Riot Equipment लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Riot Equipment लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

10 फ़रवरी 2019

केन शील्ड का परिचय तथा उसे पकड़ने का तरीका

इस छोटे पोस्ट में हम केन शील्ड के बारे  में जानकारी(Caneshield ki jankari) प्राप्त करेगें !


जैसे की हम जानते है की जब कभी पुलिस फाॅर्स पर मजमे के सदस्य पथराव करते है तो पुलिस फाॅर्स उस समय अपना एडवांस जरी रखते हुए मजमे को तितर बितर करती है ! ऐसी हालत में केन शील्ड का इस्तेमाल किया जाता है ! 
इस पोस्ट में हम निम्न बातो के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !

1. केन शील्ड का बेसिक जानकारी(Caneshield ki basic jankari) 
2. केन शील्ड को पकड़ने का तरीका(caneshield ko pakdne ka tarika )

1. केन शील्ड का बेसिक जानकारी(Caneshield ki basic jankari)

केन शील्ड बेत का बना होता है ! इसके इस्तेमाल से पुलिस फाॅर्स के सदस्य पत्थर से स्वाम का बचाव कर सकते है ! आज कल तो प्लास्टिक के भी केन शील्ड आने लगे है और विदेशो में तो पत्थर के अलावा गोलियों से भी पुलिस फाॅर्स के जवान अपने आप को बचा सकते है , क्योकि विदेशो में यह केन शील्ड बुलेट प्रूफ का बनाना शुरू हो गई है !

Cane shield ka parichay
Cane shield
भारत में पुलिस फाॅर्स प्लास्टिक या केन का बना हुवा शील्ड इस्तेमाल करते है !और यहाँ पर हम केन के बने हुए शील्ड के बारे में बेसिक जानकारी शेयर करेंगे !

  • इसके  बहार से लम्बाई 965.20 मिलीमीटर  x 457.20 मिलीमीटर 
  • इसके अन्दर से 914.40 मिलीमीटर  x 418.80 मिलीमीटर है !
  • इसके अन्दर से पकड़ने के लिए एक हैंडल होता है !
  • साथ ही एक स्तरप भी होता है !
  • बेंत का बनाया हुवा त्रिभुज भी इसके अन्दर की तरफ में होता है !
  • जिस पर लाठी का फीता वाला शिरा लगाया जाता है !
  • इसकी एक शिलिंग होती है जिसकी चौड़ाई 2.5 सेमी होती है ! केन शील्ड  को लटका कर इसके मदद से ले जाते है !
  • एक हुक भी इस सीलिंग पर लगा होता है ! केन शील्ड के मध्य पुलिस लिखा रहता है !

 2. केन शील्ड को पकड़ने का तरीका(caneshield ko pakdne ka tarika ):  

केन शील्ड के फीते से बाए हाथ को अन्दर डालते हुए केन शील्ड को इस प्रकार पकड़ो की केन शील्ड जमीन के समनांतर बाए बगल में हो !और पुलिस का P लैटर निचे की तरफ हो !
Cane Shield pakadne ka tarika
Cane Shield pakadne ka tarika

लाठी को दाहिने हाथ से इसप्रकार पकड़ो की फीता वाला हिस्सा निचे की तरफ और पटल शिरा ऊपर की तरफ हो ! लाठी को कलम की तरह पकड़ो और दाहिने बगल में मिलाकर रखे इसी पोजीशन बगल केन पोजीशन भी कहते है !




इस प्रकार से यहाँ केन शील्ड का परिचय तथा उसे पकड़ने के तरीका से सम्बंधित पोस्ट समाप्त  हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !

 इन्हें भी पढ़े :

  1. मैप रीडिंग में दिशाओ के प्रकार और उत्तर दिशा का महत्व
  2. दिन के समय उत्तर दिशा मालूम करने का तरीका
  3. कन्वेंशनल सिग्न ,कन्वेंशनल सिग्न के प्रकार , कन्वेंशनल सिग्न बनाने का तरीका
  4. रात के समय उत्तर मालूम करने का तरीका
  5. सर्विस प्रोटेक्टर का परिभाषा और सर्विस प्रोटेक्टर का प्रकार
  6. सर्विस प्रोटेक्टर का उपयोग और सर्विस प्रोटेक्टर से बेक बेअरिंग पढने का तरीका
  7. 13 तरीके मैप सेट करने का !
  8. 5 तरीका मैप पे ऊपर खुद का पोजीशन को पता करने का
  9. 5 तरीको से मैप टू ग्राउंड और ग्राउंड टू माप जाने
  10. मैप रीडिंग के उद्देश्य तथा मैप रीडिंग के महत्व


06 जनवरी 2019

आसू गैस का परिभाषा और प्रकार

इस पोस्ट में हम आसू गैस का परिभाषा , तथा भिन्न प्रकार और उनमे अंतर क्या होता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !

रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के लिए आसू गैस के बहुत ही अहम् हथियार है इसलिए यह बहुत जरुरी है की आर्म्ड पुलिस के जवान आसू गैस के बारे में जानकरी रखे ताकि जरुरत पड़ने पर इसके सही इस्तेमाल कर सके !

इस पोस्ट में हम आसू गैस के निम्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :

1. आसु  गैस  का परिभाषा (Tear Smoke ka Paribhasha)

2. आसू गैस बनावट के आधार पर प्रकार (Tear gas ka banawat ke anusar prakar)

3. ठोस तथा माया गैस में अंतर (Thos aur maya gas me antar)

1. आसु  गैस  का परिभाषा (Tear Smoke ka Paribhasha): रासायनिक साधन, वह मिश्रण है जो अपने रसायनिक गुणों के कारण मनुष्य के शारीर पर विपरीत प्रभाव डालता है ! इससे बेचैनी , त्वचा पर जलन , साँस लेने में जलन , आँख से आसू आना आदि प्रक्रिया पैदा होती है !यह ठोस , तरल या गैस के रूप में पाया जाता है !

2. आसू गैस बनावट के आधार पर प्रकार (Tear gas ka banawat ke anusar prakar): टियर  स्मोक गैस बनावट के आधार पर दो प्रकार में बनता जा सकता है, जो निम्न है  :

  • ठोस गैस - यह गैस फ़ेडरल कंपनी द्वारा 1923 से बनाना शुरू किया गया !
  • माया गैस - यह गैस लिकुइक्रिया लंच द्वारा 1925 में  बनाया गया !


3. ठोस तथा माया गैस में अंतर (Thos aur maya gas me antar): इन दोनों गैस में अंतर निम्न है !

(a) ठोस गैस 

  • यह गैस ठोस रूप में पाई जाती है पाउडर के रूप में 
  • यह गैस इस्तेमाल करने पर देखि जा सकती है 
  • यह गैस धीरे धीरे निकलता है 
  • जलने योग्य पदार्थ इसके संपर्क में आने पर जल जाता है !
  • इस गैस का गर्मी में ज्यादा असर होता है !
  • यह गैस कुछ समय के लिए कपडे , दिवार आदि पर चिपक जाता है !
  • यह गैस वातावरण में 20 से 30 सेकंड तक रहती है !
  • काम असरदार होता है 
  • इसका असर बरसात होने पर होता है रहता है 
  • इस गैस को धुवे के रूप में देखा जा सकता है और अच्छी लाइन ऑफ़ रिलीज़ बना सकते है !
  • गैस दिखाई देती है इसलिए मजमा इसके धुवे को देख कर इससे अलग भाग जाता है !
(b) माया गैस 
  • यह तरल रूप में पानी की तरह होती है !
  • यह गैस इस्तेमाल करने पर नहीं देखि जाती है 
  • यह गैस जल्दी बहार निकल जाती है !
  • इस गैस से आग लगने का कोई दर नहीं है !
  • इस गैस का असर गर्मी में काम होती है !
  • यह  गैस नहीं चिपकती है !
  • इसका असर वातावरण में ठोस गैस से ज्यादा होता है !
  • इसका असर ठोस गैस की अपेक्षा ज्यादा होता है !
  • इसका असर वरसत होने पर ख़त्म हो जाता है !
  • इससे निकलने वाली गैस दिखाई नहीं देती है  जिससे लाइन ऑफ़ रिलीज़ नहीं बन पता है !
  • यह दिखाई नहीं देती है इसलिए मजमे पर इसका पूरा असर पड़ता है !

इस प्रकार से यहाँ टियर स्मोक गैस के परिभाषा और प्रकार तथा ठोस और माया गैस में अंतर से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !


 इन्हें भी पढ़े :


  1.   विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  2. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  3. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  4. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  5. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  6. खुली लाइन और निकट लाइन चल
  7. परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
  8. पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
  9. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
  10. सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका

आसू गैस का परिभाषा और प्रकार

इस पोस्ट में हम आसू गैस का परिभाषा , तथा भिन्न प्रकार और उनमे अंतर क्या होता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !

रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के लिए आसू गैस के बहुत ही अहम् हथियार है इसलिए यह बहुत जरुरी है की आर्म्ड पुलिस के जवान आसू गैस के बारे में जानकरी रखे ताकि जरुरत पड़ने पर इसके सही इस्तेमाल कर सके !

इस पोस्ट में हम आसू गैस के निम्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :

1. आसु  गैस  का परिभाषा (Tear Smoke ka Paribhasha)

2. आसू गैस बनावट के आधार पर प्रकार (Tear gas ka banawat ke anusar prakar)

3. ठोस तथा माया गैस में अंतर (Thos aur maya gas me antar)

1. आसु  गैस  का परिभाषा (Tear Smoke ka Paribhasha): रासायनिक साधन, वह मिश्रण है जो अपने रसायनिक गुणों के कारण मनुष्य के शारीर पर विपरीत प्रभाव डालता है ! इससे बेचैनी , त्वचा पर जलन , साँस लेने में जलन , आँख से आसू आना आदि प्रक्रिया पैदा होती है !यह ठोस , तरल या गैस के रूप में पाया जाता है !

2. आसू गैस बनावट के आधार पर प्रकार (Tear gas ka banawat ke anusar prakar): टियर  स्मोक गैस बनावट के आधार पर दो प्रकार में बनता जा सकता है, जो निम्न है  :

  • ठोस गैस - यह गैस फ़ेडरल कंपनी द्वारा 1923 से बनाना शुरू किया गया !
  • माया गैस - यह गैस लिकुइक्रिया लंच द्वारा 1925 में  बनाया गया !


3. ठोस तथा माया गैस में अंतर (Thos aur maya gas me antar): इन दोनों गैस में अंतर निम्न है !

(a) ठोस गैस 

  • यह गैस ठोस रूप में पाई जाती है पाउडर के रूप में 
  • यह गैस इस्तेमाल करने पर देखि जा सकती है 
  • यह गैस धीरे धीरे निकलता है 
  • जलने योग्य पदार्थ इसके संपर्क में आने पर जल जाता है !
  • इस गैस का गर्मी में ज्यादा असर होता है !
  • यह गैस कुछ समय के लिए कपडे , दिवार आदि पर चिपक जाता है !
  • यह गैस वातावरण में 20 से 30 सेकंड तक रहती है !
  • काम असरदार होता है 
  • इसका असर बरसात होने पर होता है रहता है 
  • इस गैस को धुवे के रूप में देखा जा सकता है और अच्छी लाइन ऑफ़ रिलीज़ बना सकते है !
  • गैस दिखाई देती है इसलिए मजमा इसके धुवे को देख कर इससे अलग भाग जाता है !
(b) माया गैस 
  • यह तरल रूप में पानी की तरह होती है !
  • यह गैस इस्तेमाल करने पर नहीं देखि जाती है 
  • यह गैस जल्दी बहार निकल जाती है !
  • इस गैस से आग लगने का कोई दर नहीं है !
  • इस गैस का असर गर्मी में काम होती है !
  • यह  गैस नहीं चिपकती है !
  • इसका असर वातावरण में ठोस गैस से ज्यादा होता है !
  • इसका असर ठोस गैस की अपेक्षा ज्यादा होता है !
  • इसका असर वरसत होने पर ख़त्म हो जाता है !
  • इससे निकलने वाली गैस दिखाई नहीं देती है  जिससे लाइन ऑफ़ रिलीज़ नहीं बन पता है !
  • यह दिखाई नहीं देती है इसलिए मजमे पर इसका पूरा असर पड़ता है !

इस प्रकार से यहाँ टियर स्मोक गैस के परिभाषा और प्रकार तथा ठोस और माया गैस में अंतर से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !


 इन्हें भी पढ़े :


  1.   विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  2. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  3. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  4. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  5. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  6. खुली लाइन और निकट लाइन चल
  7. परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
  8. पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
  9. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
  10. सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका

11 मार्च 2018

लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें

पिछले पोस्ट में हमने गैस गन पार्टी का काम  के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के दौरान लाठी  पार्टी का क्या काम होता है(Riot contro duty ke dauraan Lathi party ka kaam) उसके बारेमे जानेगे !


जैसे की हम जानते है की रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के लिए त्वरित और प्रभाविक करवाई करने के लिए पुलिस पार्टी को बहुत से ग्रुप्स  में बंटा  जाता है !

जरुर  पढ़े :लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !

 सभी ग्रुप को अलग अलग काम दे दिया जाता है ताकि सभी को मालूम रहे की कब और क्या करवाई करनी है और उसी के अनुसार वो लोग तैयार  रहे और अपने साथ उसी के अनुसार साजो सामान ले और चले  करे !


जरुर  पढ़े :  रायट कण्ट्रोल ड्यूटी पे जाने वक्त इन सामानों को ले जाना चाहिए

वैसे तो रायट कण्ट्रोल की बहुत से पार्टी होती है लेकिंग जो मुख्य  पार्टिया होती  है जैसे की :गैस गन पार्टी,लाठी पार्टी,राइफल पार्टी यदि
 इस पोस्ट में हम निम्न विषयके बारे में जानेगे :
Lathi Party
Lathi Party
1.  लाठी  पार्टी के काम(Lathi Party ka kaam) 
2.  लाठी प्रहार करते समय ध्यान में रखनेवाली बाते(Lathi prahar karte samay dhyan me rakhne wali baten)

1.रायट कण्ट्रोल में लाठी पार्टी का काम(Riot Control duty ke dauran lathi party kaam) : अगर चेतावनी के बाद भी मज़म तितर बितर नहीं होता है और अपना रूप उग्र कर लेता है  ऐसे में मौके  पे उपस्थित एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट  पुलिस को आदेश दे सकता है की मजमे के ऊपर गैस गन का प्रयोग किया !

जरुर  पढ़े : रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट

लिखित आदेश मिलने पर मौके पे मौजुद पुलिस का  पार्टी कमांडर, गैस  गन पार्टी कमांडर को आदेश देगा की गैस पार्टी कमांडर करवाई शुरू कर ! अगर मजमा गैस गन पार्टी की करवाई पर भी तितर बितर नहीं हो रहा हो तब मजिस्ट्रेट के आदेश पे लाठी पार्टी को मजमे को तितर बितर करने का आदेश दिया जाता है !

जैसे  मजिस्ट्रेट का आदेश हुवा मौके पे मौजूद पार्टी कमांडर  अपने लाठी  पार्टी कमांडर को आदेश लाठी इस्तेमाल करने का इस प्रकार से  देता है " लाठी पार्टी कमांडर लाठी प्रहार सुरु कराओ(Lathi party commander prahar suru karao) "  

जरुर  पढ़े : 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !

इस आदेश पर लाठी पार्टी कमांडर अपनी पार्टी को आदेश देगा "लाठी पार्टी (Lathi Party)" इस आदेश पर लाठी पार्टी सावधान हो जाएगी ! "तान केन शील्ड(Tan Cane shield)" आदेश पर लाठी पार्टी जो दो लाइन में खड़ी  है  उसमे सामने की लाइन आधा दाहिने और पीछे की लाइन आधा बाएँ मुड़ेगी ! "लाठी प्रहार के लिए आगे बढ़ (Lathi prahar ke lie aage badh)" इस आदेश पर लाठी को तैयार की हालत में लेते हुए मजमा की तरफ तेजी से आगे बढ़ेगी !

जब कमांडर देखता है की दोनो  लाइन(अगली और पिछली )  एक लाइन में आ गयी है तो वहा अप(UP) बोले आर इस प्रकार दोनों लाइन आधा दाहिने और बाएँ मुड कर सीधी हो जाएगी ! जैसे ही पार्टी मजमा के नजदीक पहुचती है कमांडर हुकुम देगा "प्रहार सुरु कर(prahar Suru Kar) "! इस आदेश पर लाठी पार्टी के जवान जोर से "भाग जाओ - भाग जाओ (Bhag Jao- Bhag Jao)" पुकारते हुए मजमे पर लाठी का प्रहार अपने लाठी से करेंगे  जैसा की समय इजाजत देता है या सिखलाया गया है !
जरुर  पढ़े : आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे लाठी प्रहार कारगर साबित हो तो पार्टी कमांडर लाठी पार्टी को मुकरर किये हुए इशारे की मदद से (जो बिगुल या विस्सल हो ) वापस बुलाएगा साथ आदेश देगा "लाठी पार्टी वापस (Lathi Party Wapas)" पार्टी कमांडर का आदश मिलते ही लाठी पार्टी उसी हालत में रहते हुए इतना पीछे हटेगी की दंगाई अचानक उनके ऊपर हमला ना कर सकें ! साथ मजमा से लगाव टूट जाये ! सामने की लाइन दाहिने व पीछे की लाइन बाएँ मुड़कर दाहिने बाये घूमते हुए गैस पार्टी के पीछे आकर पहले जैसे खड़ी हो जाएगी ! 
जरुर  पढ़े :आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है 2.लाठी प्रहार करते समय ध्यान में रखनेवाली बाते(Lathi prahar karte samay dhyan me rakhne wali baten) :लाठी पार्टी को अपने ड्यूटी के दौरान इन बाते को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए !

  • जहा तक हो सके लाठी का असर मजमे के ज्यादा से ज्यादा हिस्से पर होना चाहिए !
  • लाठी को लाठी के तौर पे इस्तेमाल किया जाये उसकी लम्बाई का पूरा फैयदा उठाया जाये !
  • भागते हुए मजमे पर लाठी का प्रहार  ना करे !
  • लाठी प्रहार करते हुए अकेला जवान मजमे की बिच में नहीं जाये इसका ख्याल रखना चाहिए !
  • लाठी पार्टी के द्वारा की गई तमाम हरकते तेज दुरुस्त और जोशीला होना चाहिए !
  • आम हालातों में कमांडर को खुद लाठी का प्रयोग नहीं करना चाहिए बल्कि पार्टी पर नियंत्रण करना चाहिए !
  • लाठी पार्टी के पीछे हट्टे समय कमांडर यह यकीं करे की कोई भी जवान मजमे की बिच में तो नहीं आगया है ! अगर कभी ऐसा हो जाये तो लाठी पार्टी कमांडर की जिम्मेवारी होगी की वह अपने जवान को छुड़ाकर लेन की पूरी कोशिश करे !

इस प्रकार से रायट कण्ट्रोल के दौरान लाठी परी का काम और लाठी इस्तेमाल करते वक्त ध्यान में रखने वाली  बातो से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे ! 
इन्हें भी पढ़े :
  1. पुलिस और क्राउड तथा पुलिस का क्राउड के साथ ब्यवहार
  2. पुलिस को क्राउड के साथ कैसे ब्यवहार करना चाहिए ?
  3. रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट
  4. टियर स्मोक गैस का सिद्धांत और इसके इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बाते !
  5. आश्रू गैस को स्टोर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते
  6. टियर स्मोक स्क्वाड पार्टी के लिए करने और न करने वाली बाते और सावधानिया
  7. टियर स्मोक ग्रेनेड के भूषण तथा सिंगल वे टियर स्मोक ग्रेनेड के चाल और पार्ट्स का नाम
  8. आश्रू गैस का इतिहास और इसका इस्तेमाल
  9. आश्रू गैस के प्रकार तथा उपयोग
  10. आसू गैस के फायर के ऊपर असर डालने वाले तत्व और उसका निदान







07 मार्च 2018

मजमे को डिस्पेर्स करने का तरतीब और करवाई l

पिछले पोस्ट में हमने मजमा को कण्ट्रोल करने के  सिद्धांत बारेमे जानकारी शेयर किये थे ! इस पोस्ट में मजमा को डिस्पेर्स करने की ड्रिल(Majme ko disperse karne ka drill procedure) करवाई का स्कुएंस के बारे में जानेगे !


विधि विरुद्ध सम्मेलन को तितर बितर करने की ड्रिल सिखलाई के तौर पे  बताई जाती ! जिसका मतलब हुवा की ट्रेनिंग आप को ट्रेनिंग में  बेसिक तौर तरीके बताया जाता जो की उसके मेरिट और डी मेरिट के साथ बताया जाता है ! यह सिर्फ मश्बरे के तौर पर है !

जरुर  पढ़े : म़ोब /मज्मा कण्ट्रोल के सिद्धांत

यह जरुरी नहीं की इस ड्रिल का शक्ति से अनुसरण किया जाय  लेकिंग ट्रेनिंग के दौरान बताई और सिखलाई गई बातो को वास्तविक ड्यूटी के दौरान अमल में  लाया जाया तो खुद के बचाव तथा कानूनी पचड़ो से काफी हदतक बचा जा सकता है ! फिर भी समय  और हालत को देखते हुए जो कमांडर जगह पर मौजूद है वह किसी भी किस्म की तबदीली अपनी मर्जी से कर सकता है जिससे की जान माल और अपनी सुरक्षा को परम ध्यान  रखते हुए करवाई में बदलाव करना चाहिए !

जरुर  पढ़े :आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है

इस पोस्ट को समझने के लिए हम निम्न भागो में बाँट दिए है !
मजमा कण्ट्रोल ड्रिल
मजमा कण्ट्रोल ड्रिल 
1. मजमे के जगह पे पहुचने पे करवाई (Majme ki jagah pe pahuchne pe karwai)
2. मजमे को तितर बितर करने के लिए इस्तेमाल में आने वाला बैनर (Majme ko titar bitar karne ka banner )
3. चेतावनी के बाद की करवाई (Majme ko warning dene ke bad ki karwai)

1. मजमे के जगह पे पहुचने पे करवाई (Majme ki jagah pe pahuchne pe karwai):मजमे के बारे में कहा जाता है जब ओ उग्र हो जाता है तो उसके पास केवल हेड रहता है लेकिंग बिना दिमांग का ! इसलिए मजमे के जगह पे पहुचने के बाद  करवाई त्वरित और अनुशासन के साथ करना चाहिए जिससे की मजमे के अन्दर आप को देख कर  एक डर पैदा हो जाये और वह कोई गलत करवाई करने से पहले बहुत सोचे  ! 

जरुर  पढ़े : आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे

जल्दी से करवाई करते हुवे अपने जरुरी सामान और हथियार के साथ मजमे से फासला को ध्यानमे रखते हुए गाड़ी से उतर कर दो लाइन में खड़े हो जाये ! तरतीब खड़ा होने का इस प्रकार से होगा :
  • गैस पार्टी 
  • लाठी पार्टी 
  • राइफल पार्टी और बाकि बचे  राइफल पार्टी  के पीछे खड़े होंगे !
करवाई जितनी फुर्ती और दुरुस्ती से की जाएगी मजमा के ऊपर उतना ही असरदार प्रभाव  पड़ेगा !
जरुर  पढ़े : 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !

2. मजमे को तितर बितर करने के लिए इस्तेमाल में आने वाला बैनर (Majme ko titar bitar karne ka banner ): मजमा को डिस्पेर्स करने के लिए पहले मजिस्ट्रेट एक चेतवानी देता है ! वह चेतावनी लिखित में एक बैनर के रूप में होती है जिसे हम दिखाते भी है और उसे लाउडहेलेर के सहारे जोर से पढ़ कर सुनते भी है ! जहा तक हो सके बैनर वहा के लोकल भाषा में होनी चाहिए !
बैनर का प्रारूप इस प्रकार का होता है :

"आपका मजमा गैर कानूनी करार दिया गया है ! आप को हुकुम दिया जाता है की आप यहाँ से जल्दी से जल्दी (5 मिनट) तितर बितर हो जाये वर्ना आप पर बल प्रयोग किया जायेगा !"
 जरुर  पढ़े :लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !

3. चेतावनी के बाद की करवाई (Majme ko warning dene ke bad ki karwai): मजमे को तितर बितर करने के लिए मजिस्ट्रेट मजमे को वही तितर बितर करने का चेतवानी देगा , चेतावनी देने से पहले चेतावनी वाला बैनर को गैस पार्टी के दाहिने ले जाकर खोल देते है जहा से मजमे सामिल लोग देख सके ! और  अगर बिगुलर है तो वह बिगुल बजा बजा के ध्यान  बैनर की तरफ करेगा !और उसके बाद मेगाफोन से मजिस्ट्रेट पार्टी कमांडर या उच्च अधिकारी चेतावनी देंगे मजमा को तितर  वितर होने की ! 
जरुर  पढ़े :म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी

अगर मजमे को पहले से ही चेतवानी दी जा चुकी हो और सिविल अधिकारी द्वारा मजमे को अगर गैर कानूनी घोषित कर दिया गया हो और मजमा अगर उग्र रूप धारण कर चूका हो तो दुबारा चेतावनी दिए बिना भी मजिस्ट्रेट के आदेश पर  करवाई  कर सकते है !

अगर पहली बार चेतवनी दी जा रही हो तो चेतावनी के बाद कमांडर थोड़ी देर इन्तेजार करे और मजमा तितर बितर नहीं हो रहा हो तो आगे की करवाई के लिए उपस्थित सक्षम अधिकारी से आदेश ले ! अगर समय हो और मजिस्ट्रेट वह उपस्थित हो तो यह बेहतर होगा की आदेश लिखत में लिया जाए  !

इस बात की ख्याल रखे की मजमा के साथ कभी भी जज्बाती हो के करवाई नहीं करे !

इस प्रकार से मजमा को तितर बितर करने के लिए शुरू शुरू की करवाई यहाँ समाप्त  हुई ! उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !

इन्हें भी पढ़े :

  1. पुलिस और क्राउड तथा पुलिस का क्राउड के साथ ब्यवहार
  2. पुलिस को क्राउड के साथ कैसे ब्यवहार करना चाहिए ?
  3. रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट
  4. टियर स्मोक गैस का सिद्धांत और इसके इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बाते !
  5. आश्रू गैस को स्टोर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते
  6. टियर स्मोक स्क्वाड पार्टी के लिए करने और न करने वाली बाते और सावधानिया
  7. टियर स्मोक ग्रेनेड के भूषण तथा सिंगल वे टियर स्मोक ग्रेनेड के चाल और पार्ट्स का नाम
  8. आश्रू गैस का इतिहास और इसका इस्तेमाल
  9. आश्रू गैस के प्रकार तथा उपयोग
  10. आसू गैस के फायर के ऊपर असर डालने वाले तत्व और उसका निदान

16 फ़रवरी 2018

आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है

पिछले पोस्ट में हमने आश्रू गैस फायरकारने के फायदे तथा फायर करते समय की सावधानियो के बारे में जनकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम आश्रू गैस फायर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते (tear smoke ko istemal karte samay dhyan me rakhne wali kuchh bate) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


लॉ & आर्डर के ड्यूटी के दौरान आश्रू गैस एक काफी अहम रोल प्ले करता है स्तिथि को सामान्य बनाने में ! इस लिए आश्रू गैस को इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानिय बरतनी चाहिए ! नहीं तो देखा गया है की आश्रू गैस से सामान्यत:कोई घायल या मौत नहीं होती है इसलिए इसको फायर करते समय अँधा धुंध फायर कर देते है और जहा की उतनी आवश्यकता नहीं रहती है !
जरुर  पढ़े :आश्रू गैस का इतिहास और इसका इस्तेमाल
इस लिए यह फायर और उसके कमांडर का कर्तव्य है की वह आश्रू गैस को अवयस्कता के अनुसार ही इस्तेमाल करे !
इस पोस्ट को समझने के लिए हमने इसे निम्न दो हिस्सों में बाँट दिया है :


1. आश्रू गैस को फायर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते !(Tear smoke fire karte samay kya kare)
2. आश्रू गैस फायर करते समय यह सब नहीं करना चाहिए !(Tear smoke fire karte samay kya nahi kare)

जरुर  पढ़े :आश्रू गैस के प्रकार तथा उपयोग

1. आश्रू गैस को फायर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते !(Tear smoke fire karte samay kya kare): आश्रू गैस फायर करते समय इन निम्न  बातो का ख्याल रखना चाहिए (Do)!

  • मजमे के  रवैया , हालत और जगह को देखते हुए आश्रू (आंसू) गैस का इस्तेमाल करे !
  • जरुरत के मुताबिक ही गैस का इस्तेमाल करे !गैस को अँधा धुंध फायर न करे !
  • गैस इस्तेमाल करते समय गैस स्क्वाड की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें !
  • जिन जगह पर ठोस गैस के ग्रेनेड/ शैल से आग लगने का अंदेशा हो वहां माया गैस का इस्तेमाल करें या फायर गैस टोर्च का प्रयोग करें !
  • सार्वजनिक स्थान पर गैस के इस्तेमाल से पहले वह के निवासियों को सूचित करें !
  • मौसम हवा का ध्यान रखते हुए गैस का इस्तेमाल करे !
  • लाइन ऑफ़ रिलीज़ ऐसे जगह बनाये जहा से मजमे पर उसका पूरा असर हो !
  • जहाँ ग्रेनेड/शेल का इस्तेमाल करना संभव हो वहां गैस टोर्च का इस्तेमाल करे !
  • जहा तक हो सके औरतों और बच्चो के मजमे पर गैस टोर्च का इस्तेमाल करें !
  • ग्रेनेड तथा शेल के इस्तेमाल से पहले इस बाट का यकीं करो की कहीं इनकी बॉडी टूटी फूटी तो नहीं है !
  • शेल को एंगल से फी फायर करना चाहिए !

2. आश्रू गैस फायर करते समय यह सब नहीं करना चाहिए !(Tear smoke fire karte samay kya nahi kare):आंसू गैस फायर करते समय in चीजो को नहीं करना चाहिए (Don't do):
  • गैस का इस्तेमाल करते हुए ढिल्ली करवाई न करे !
  • ब्लास्ट कार्ट्रिज को किसी के चेहरे पर फायर न करे !
  • शेल को किसी आदमी पर शिस्त लेकर फायर नहीं करना चाहिए !
  • फलित रायट शेल को खुले मजमे पर इस्तेमाल नही करे !
  • शेलो को किसी सकत दिवार पर डायरेक्ट फायर नही करे !
  • रायट ड्रिल पार्टी के कमांडर के आदेश के बिना C.S तथा D.N. गैस का इस्तेमाल नही करे !
  • बहुत तेज हवा के आंसू गैस का इस्तेमाल न करे !
  • बिना जरुरत के गैस स्क्वाड को रेपिअटर न पहनाये !
  • ढलवान जमीन तथा चटानो पर ग्रेनेड तहत शेलो का इस्तेमाल न करे !
  • गैस पार्टी को मजमा तितर बितर होने के तुरंत बाद अपने स्थान से नही हटाये !

यह पूर्ण सूचि नहीं है बल्कि कुछ मुख्य मुख्य बाते है जिसे हमे आंसू गैस के इस्तेमाल के समय ध्यान में रखना चाहिए ! इसके साथ ही आंसू गैस को इस्तेमाल करते ध्यान में रखने वाली बातो से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई! उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :

  1. पुलिस को क्राउड के साथ कैसे ब्यवहार करना चाहिए ?
  2. रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट
  3. एल.एम्.जी के TsOET और TsOET के टाइमिंग
  4. रायट कण्ट्रोल ड्यूटी पे जाने वक्त इन सामानों को ले जाना चाहिए
  5. विध्वंसक स्नाइपर राइफल का परिचय
  6. ग्लोक्क मार्क-43 पिस्तौल का परिचय और टेक्निकल डाटा
  7. नम्बर 77 ग्रेनेड के बेसिक डाटा तथा उसका इस्तेमाल
  8. म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी
  9. लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !.
  10. 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !
  11. आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे


Add