riot लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
riot लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

15 नवंबर 2018

लाठी ड्रिल - लाठी के साथ खुली और निकट लाइन चल की करवाई

पिछले पोस्ट में हमने लाठी के साथ सावधान , विश्राम और आराम से के बारे में जानकरी प्राप्त की इस पोस्ट में हम अब यह जानेगे की लाठी के साथ खुली लाइन , निकट लाइन और दाये से बाए दो कदम पे खुल जा ड्रिल  (Lathi ke sath Khuli line, nikat line aur dahine baye kadam lena) कैसे होता है !



पुलिस के जवान को जैसे खली हाथ या हथियार के साथ सेट ड्रिल है के की कैसे सावधान, विश्राम ,आराम और सलूट करना है उसी तरह से लाठी के साथ भी ड्रिल पैटर्न सेट है और उन्हें उसका सही तरह से पालन करना चाहिए क्यों की ड्रिल से किसी भी पुलिस महकमा का डिसिप्लिन और मोरल का पता चलता है!

जरुरपढ़े: धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !

इस पोस्ट में हम लाठी के साथ ड्रिल के निम्न कवायद के बरेर में जानेगे !

1.लाठी ड्रिल के लिए खुली लाइन चल (lathi drill ke liye khuli line chal)
2. लाठी ड्रिल के लिए निकट लाइन चल (lathi drill ke liye nikat line chal)
3. बाये से दाहिने को दो दो कदम पे खुल जा (lathi drill ke liye baye se dahine do do kadam pe khul ja)

1.लाठी ड्रिल के लिए खुली लाइन चल (lathi drill ke liye khuli line chal)

लाठी  ड्रिल के लिए खुली लाइन चल में करवाई इस प्रकार से की जाएगी :

इस आदेश पर दोनॉ लाइन सावधान हो जाएगी और सामने की लाइन समतोल लाठी से 5 कदम सीधा सामने जाकर थम जाएगी, पीछे मुड़ेगी सजेगी और बाए वाला जवान के आप बोलने पर दोनों लाइन विश्राम हो जाएगी !

जरुरपढ़े:7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका

2. लाठी ड्रिल के लिए निकट लाइन चल (lathi drill ke liye nikat line chal)

लाठी  ड्रिल के लिए निकट  लाइन चल में करवाई इस प्रकार से की जाएगी :

इस आदेश पर दोनॉ लाइन सावधान हो जाएगी और सामने की लाइन जो खुली लाइन में आगे चली हुई थी वह समतोल लाठी से 5 कदम सीधा सामने जाकर थम जाएगी, पीछे मुड़ेगी सजेगी और बाए वाला जवान के आप बोलने पर दोनों लाइन विश्राम हो जाएगी ! और अपनी पहली वाली हालत में आजायेगी !

3. बाये से दाहिने को दो दो कदम पे खुल जा (lathi drill ke liye baye se dahine do do kadam pe khul ja)

लाठी  ड्रिल के लिए बाये से दाये दो दो कदम  चल में करवाई इस प्रकार से की जाएगी :

इस आदेश पर दोनों लाइनॉ के दर्शक खड़े रहेंगे और सामने की लेने बाए तथा पिछली लाइन दाहिने मुड़ेगी सभी जवान एक दुसरे से दो दो कदम के फासले पर खुल जायेंगे और फिर अन्दर को मुड "अप" विश्राम हो जायेंगे !

ऊपर बताई गई करवाई दाहिने खुल की है ! दाहिने से बाए को खोलने के लिए सामने की लाइन दाहिने और पिछली लाइन बाए मुड़कर ऊपर की तरह करवाई करेगी ! इस ड्रिल  को पहले  तेज चाल से और फिर दौड़ चल से करवाए जाते है !
और इस ड्रिल के बाद सिमट जा का आदेश मिलता है तो खुले की उलर्ट करवाई की जायेगी और क्लास खुली लाइन की हालत में आजायेगी !

इस प्रकार से लाठी ड्रिल के साथ खुली लाइन और निकट लाइन चल की ड्रिल सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
जरुर पढ़े:
  1. 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
  2. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
  3. खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
  4. 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
  5.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  6. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  7. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  8. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  9. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  10. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई

04 नवंबर 2018

लाठी ड्रिल - लाठी के साथ सावधान , विश्राम और आराम से

पिछले पोस्ट में हमने पुलिस लाठी से परिचय के बारे में जानकरी प्राप्त की इस पोस्ट में हम अब यह जानेगे की लाठी के साथ सावधान , विश्राम और आराम (Lathi ke sath savdhan, vishram aur aaram se)से का ड्रिल कैसे होता है !


पुलिस के जवान को जैसे खली हाथ या हथियार के साथ सेट ड्रिल है के की कैसे सावधान, विश्राम ,आराम और सलुते करना है उसी तरह से लाठी के साथ भी ड्रिल पैटर्न सेट है और उन्हें उसका सही तरह से पालन करना चाहिए क्यों की ड्रिल से किसी भी पुलिस महकमा का डिसिप्लिन और मोरल का पता चलता है!

इस पोस्ट के मध्यम से लाठी ड्रिल के निम्न कवायद के बारे में जानेगे :
1. लाठी ड्रिल में लाठी के सावधान कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath savdhan position)
2. लाठी ड्रिल - लाठी के साथ विश्राम कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath vishram position)
3. लाठी ड्रिल - लाठी के साथ आराम से कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath aaram se position)

1. लाठी ड्रिल में लाठी के सावधान कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath savdhan position)

जब लाठी के साथ ड्रिल कर रहे हो और आदेश मिले "सावधान" तो करवाई इस प्रकार से करे 
  •  लाठी के मोटे सर को ऊपर रखते हुए दाहिने हाथ से लाठी के मोटे शिरे को इस प्रकार से पकड़ो की चारो अंगुलिया बहार से 
  • और अंगूठा अन्दर से हो 
  • लाठी बदन के साथ चिपकी हुई 
  • और लाठी का निचला शिरा दाहिने बूट के टो के दाहिने तरफ हो 
  • बाकि की पोजीशन खली हाथ के सावधान की तरह से 
वर्ड ऑफ़ कमांड " लाठी के साथ सावधान " पोजीशन में देखने वाली बातें :
  • पोजीशन खाली हाथ की तरह सावधान 
  • लाठी  की पोजीशन हील बट  पर 
  • दाहिने हाथ की चारो अंगुलिया मिली हुई 
  • और लाठी के मोटे शिरे को पकड़ी हुई 
  • अंगूठा अन्दर से जमीन की तरफ पॉइंट करता हुआ 
  • कलाई लाठी  के पीछे कवर किया हुए !

2. लाठी ड्रिल - लाठी के साथ विश्राम कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath vishram position)

जब लाठी के साथ ड्रिल कर रहे हो और आदेश मिले "विश्राम" तो करवाई इस प्रकार से करे 

लाठी के साथ ड्रिल में विश्राम की करवाई राइफल ड्रिल की तरह ही होता है :

  • बाए पाँव को उठाकर 18 इंच  बाये की तरफ ले जाये 
  • साथ ही लाठी को दाहिने हाथ से आगे को धकेले 
लाठी  के साथ विश्राम पोजीशन में देखने वाली बाते 

  • बाएं पांव का पोजीशन खाली हाथ में विश्राम होते है उसी की तरह 
  • दाहिने हाथ से लाठी  पूरा आगे धकेला हुवा 
  • दाहिने हाथ का पूरा खंभ निकला हुवा 
  • बाएँ बाजु सावधान पोजीशन की तरह बदन से चिपका हुवा !
  • चेस्ट अप और निगाह सामने 
  • कोई अनावश्यक हरकत नहीं 

3. लाठी ड्रिल - लाठी के साथ आराम से कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath aaram se position)

जब लाठी के साथ ड्रिल कर रहे हो और आदेश मिले "आराम " तो करवाई इस प्रकार से करे :
  • आराम से "एक" के आदेश पर दाहिने हाथ की पकड़ को उल्टा करो ताकि हथेली का पिछला भाग लाठी के ऊपर आ जाए !
  • "दो" के आदेश पर दाहिने पैर को 30 इंच आगे लो साथी ही लाठी को भी उसी पोजीशन में आगे ले  जाए लाठी वही दाहिने पैर की बूट की तो के साथ दाहिने तरफ रहेगी !
  • बाया पैर पीछे पहले वाली जगह पर !
इस प्रकार से लाठी के साथ सावधान, विश्राम, और आराम से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट  समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !

18 सितंबर 2018

पुलिस लाठी ड्रिल- पुलिस लाठी का परिचय

पिछले पोस्ट में हमने मोब से बचाव के 4 तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त की और आब इस पोस्ट में हम जानेगे की रायट कण्ट्रोल के दौरान पुलिस के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लाठी के बारे में जानकरी(Lathi ka parichay) प्राप्त  करेंगे !


जैसे की आप पहले देखते थे की पुलिसमैन बेत की लाठी लेकर ड्यूटी करते थे जो की अभी फाइबर की लाठी लेकर करते है है ड्यूटी ! बेत की लाठी और फाइबर की लाठी के शेप और साइज़ में कोई खास फर्क नहीं है!

 लेकिंग बेत (Cane ki lathi)और फाइबर(Fiber ki lathi) दोनों लाठियो की मार में बहुत ही फर्क पड़ता है जहा फाइबर की लाठी से मारने से ज्यादा चोट भी नहीं लगता और चोट की निशान भी नहीं पड़ता है जबकि बेत की लाठी से अगर जोर से मार  दिया जाय तो  व्यक्ति की हड्डिया  टूट सकती है और धीरे से भी मारने  पर  मार के निशान पद जाते है !




इस पोस्ट में हम लाठी से सम्बंधित निम्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :

Lathi
1. पुलिस के द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली लाठियो की आम जानकारी (Police lathi ki aam jankari)
2. लाठी को लेते/खरीदते  समय ध्यान में रखने वाली बाते (Lathi khardte samay dhyan me rakhne wali baate )
3. लाठी को हिफाजत (Lathi ki hifajat)

1. पुलिस के द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली लाठियो की आम जानकारी (Police lathi ki aam jankari)

पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लाठी का आम जानकारी इस प्रकार से है :
  • इसकी लम्बाई  3 फीट और 6 इंच होता है 
  • लाठी की आम गोलाई 4 इंच 
  • लाठी की उपरी घेरा जिसे मुठिया बोलते है की गोलाई 6 इंच होती है 
  • और लाठी का निचे का टो 4.5 इंच होता है !
  • इसके दोनों सिरे पे चमड़ा लगा रहता है !

बेत या फाइबर के बने लाठियो को दोनों सिरों पर चमड़ा इस लिये लगा होता है की इसके कारण लाठी फटेगा नहीं और हाथ में खरोच भी नहीं आएगा !और  लाठी के ऊपर मजबूत पकड़ बनने में आसानी होती है!

 जिसके कारण इसे कोई आसानी से नहीं छीन सकता है ! ऊपर के चमड़ा के सिरा के साथ एक स्ट्राप भी लगा रहता है जिस के सहायता से हाथ में डाल के लाठी को मजबूत पकड़ बना सकते है !

2. लाठी को लेते/खरीदते  समय ध्यान में रखने वाली बाते (Lathi khardte samay dhyan me rakhne wali baate )

आज कल लाठिया ठेकेदार या Government e_Marketing पोर्टल Gem.gov.in के द्वारा किया जाता है ! इस लिए लाठी करते समय इन बातो का ख्य रखना चाहिए :
  • अगर बेत की लाठी खरीदी जा रही हो तो निश्चित करना चाहिए की लाठिय पकी बेत की हो !
  • अगर लाठी फाइबर की खरीदी जा रही हो तो निश्चित करना चाहिए की लाठी का फाइबर सही और सख्त हो!
  • लाठिय ऊपर बताई गई शेप और साइज़ की हो !
  • लाठी टेढ़ी नहीं होनी चाहिए !
  • फाइबर लाठी के अन्दर यह निश्चित करना चाहिए की कोई क्रैक या टूटने का निशान नहीं होना चाहिए !
  • फाइबर की लाठी में चमड़े का जो मुठिया और टो लगा होता है वह काफी कमजोर होता है उसे सही से स्क्रू के द्वारा फिट करा लेने के बाद ही खरीदना चाहिए !
  • फाइबर की लाठी ज्यादा हलकी नहीं होनी चाहिए नहीं तो उसका मार ज्यादा नहीं होता है बल्कि लाठी मारने  वाले के हाथ में ही चोट लगता है !
 जरुर पढ़े:2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका

3. लाठी को हिफाजत (Lathi ki hifajat)

लाठी को हिफाजत के साथ रखना बहुत ही जरुरी होता है नहीं तो यह काफी समय तक काम नहीं करेर्न्गी और मौका पड़ने पर धोका दे सकती है !
इसीलिए इसके हिफाजत के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए :
  • सप्ताह में लाठी को एक बार साफ जरुर करना चाहिए !
  • महीने में बेत के लाठी को तेल जरुर लगान चाहिए !
  • लाठी को खास किस्म के रैक में रखना चाहिए जिससे की लाठी टेडी न हो !
  • बेत की लाठी को नमी वाली जगहों पर ज्यादा समय के लिए नहीं रखना चाहिए!
  • फाइबर के लाठी को गर्म या आग के सीधे संपर्क में नहीं रखना चाहिए !
  • फाइबर के लाठी को ड्यूटी से आने के बाद यह जरुर चेक कर लेना चाहिए की कही क्रैक तो नहीं है !
इस प्रकार से अगर लाठी का हिफह्जत किया जाय तो इसमें कोई शक नहीं की लाठी ज्यादा दिन काम न करे !


इस प्रकार से पुलिसमैन लाठी की आम जानकारी से सम्बंधिप एक छोटा सा पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
  1. म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी
  2. लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !.
  3. 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !
  4. आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे
  5. आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है
  6. म़ोब /मज्मा कण्ट्रोल के सिद्धांत
  7. रायट कण्ट्रोल ड्रिल में गैस पार्टी का काम
  8. लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें

17 मार्च 2018

रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के दौरान राइफल पार्टी का काम

पिछले पोस्ट में हमने गैस गन पार्टी का काम  के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के दौरान लाठी  पार्टी का क्या काम होता है(Riot contro duty ke dauraan Lathi party ka kaam) उसके बारेमे जानेगे !


जैसे की हम जानते है की रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के लिए त्वरित और प्रभाविक करवाई करने के लिए पुलिस पार्टी को बहुत से ग्रुप्स  में बंटा  जाता है !

जरुर  पढ़े :लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !

 सभी ग्रुप को अलग अलग काम दे दिया जाता है ताकि सभी को मालूम रहे की कब और क्या करवाई करनी है और उसी के अनुसार वो लोग तैयार  रहे और अपने साथ उसी के अनुसार साजो सामान ले और चले  करे !


वैसे तो रायट कण्ट्रोल की बहुत से पार्टी होती है लेकिंग जो मुख्य  पार्टिया होती  है जैसे की :गैस गन पार्टी,लाठी पार्टी,राइफल पार्टी यदि!

जरुर  पढ़े : आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे 

 इस पोस्ट में हम निम्न विषयके बारे में जानेगे :

1. राइफल पार्टी काम (Rifle party ka kam)
2. राइफल पार्टी कमांडर को ब्रीफिंग में सामिल होनेवाले कुछ मुख्य  बाते  (Rifle  party ke commander ko  breifing me samil honewali kuch mukhy baten)
3.राइफल फायरिंग के बाद पार्टी कमांडर की कार्वाही (Rifle firing ke bad party commander ki karwahi)

1. राइफल पार्टी का काम (Rifle party ka kam):यदि लाठी प्रयोग के बाद भी मजमा तितर बितर नहीं  होता है और उग्र रूप धारण करके तोड़ फोड़ या आगजनी की करवाई सुरु करता हो या कर रहा होतो ऐसे हालत में गोली चलाकर मजमे को तितर बितर किया जाता है ! 


जरुर  पढ़े : 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !

मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट या उच्च अधिकारी का आदेश लिखित रूप में मिलने पे जिसे हम मजिस्ट्रेट आर्डर कहते है ! ऐसे लिखित आदेश मिलने पर कम से कम ताक़त का इस्तेमाल  करते हुए मजमे को तितर इतर किया जाये ! 

जरुर  पढ़े : पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी

मजिस्ट्रेट लिखित आदेश देते समय गोलिओ की संख्या नहीं बता सकते की कितनी गोली फायर किया जायेगा !

रायट कण्ट्रोल के दौरान गोली चलाना अंतिम उपाय है रायट कण्ट्रोल का! इसी लिए इसे बहुत सोच विचार करके ही इसे अमल में लाया जाये ! क्यों की बहुत बार देखा गया है की फायरिंग के बाद मजमा और विकराल रूप धारण कर लेता है और बहुत से कस्बो और शहरो में फ़ैल जाता है !


जरुर  पढ़े : रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट

जहा तक हो सके गोली चलने से पहले मजमे को चेतावनी दे दी जाये! जो कुछ  इस प्रकार  से होनी चाहिए :

" आप को दुबारा हुकुम दिया जाता है की आप यहाँ से जल्दी तितर -बितर हो जाएँ वर्ना आप पर गोली चलाई जाएगी !" 


 यह चेतावनी बिगुल बजा के दी जाये साथ में समय बता के यनी 10 मिनट में तितर बितर हो जाये नहीं तो करवाई की जाएगी! हालत के अनुसार समय दिया जाए  और करवाई की जाय !


जरुर  पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I

चेतावनी  के बाद भी मजमा अगर तितर बितर नहीं होता है और तोड़ फोड़ या आग जनि की करवाई करता है तो पार्टी कमांडर, राइफल पार्टी कमांडर को गोली चलने का आदेश देता है ! जो इस प्रकार से होगा :

"राइफल  पार्टी कमांडर करवाई शुरू कर "


यह आदेश मिलते ही राइफल पार्टी  कमांडर फायरिंग पार्टी को फुल फायरिंग आर्डर देगा जो इस प्रकार से होगा 


जरुर  पढ़े :  रायट कण्ट्रोल ड्यूटी पे जाने वक्त इन सामानों को ले जाना चाहिए

"राइफल पार्टी सावधान ,  सामने / दाहिने /बाएं मजमा टेक पोजीशन " - इस आदेश पर राइफल पार्टी सावधान होगी और राइफल के मग्जिन में पहले से ही राउंड भरे रहते! अगर नहीं भरे है तो भरे है तो मग्जिन में राउंड भरेगे और स्टैंडिंग पोजीशन अख्तियार करते हुए  राइफल को रेडी  पोजीशन लेलेंगे !
जरुर  पढ़े :  एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
मजमे पर कभी भी अँधा धुंध फायरिंग नहीं किया जाता है इस लिए यह फायरिंग पार्टी कमांडर की जिम्मेवारी है की फायरिंग को कण्ट्रोल में रखते हुए कम से कम जन माल का नुकशान हो इसका ख्याल रखते हुए फायर खोलने का आदेश देगा !

सिखलाई  के दौरान यह कभी भी नहीं बताया जाता है की मजमे को कण्ट्रोल करने के लिए हवाई फायर किया जाय ! लेकिन आज कल देखा गया है की हवाई फायर भी किया जाता है मजमे को डरा ने के लिए ! यह फायरिंग पार्टी और मौके पे उपस्तिथ कमांडर के ऊपर निर्भर है की मजमे को शांत करने और कम से कम नुकशान  के लिए कैसी करवाई करनी है वह परिस्थित  और अपने ताज्बिच के अनुसार  करवाई  करेंगे !


जरुर  पढ़े :लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !

फायरिंग शूरु  करते समय फायरिंग पार्टी कमांडर को फायरिंग उस ग्रुप या आदमी के ऊपर सबसे पहले करनी चाहिए जो मजमे को भड़का राह हो या जिसके आदेश पे मजमा उग्र हो रहा हो  !इस लिए पॉइंटेड फायरिंग आर्डर देकर  उस पार्टी या व्यक्ति को फायर से  निष्क्रिय करे !
जरुर  पढ़े : रायट कण्ट्रोल ड्रिल में गैस पार्टी का काम
2. राइफल पार्टी कमांडर को ब्रीफिंग में सामिल होनेवाले कुछ मुख्य  बाते  (Rifle  party ke commander ko  breifing me samil honewali kuch mukhy baten) फायरिंग पार्टी को ड्यूटी पे जाने से पहले निम्न पॉइंट पे ब्रीफिंग देनी चाहिए :

जरुर  पढ़े : लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें
  • अँधा धुंध फायर नहीं किया जाए गा 
  • फायरिंग टोली के सभी फायरर का नम्बर दे दिया जाना चाहिए 
  • फायरिंग पोजीशन सभी लेंगे लेकिन जिसे फायरर को बला जाये  वही बताये हुए संख्या में ही गोली फायर करे !
  • भागते हुए लोगो पे गोली नहीं चलाई जाएगी 
  • जब तक अपने खुद या किस और के  जान  का खतरा ना हो तब तक गोली किसी को मरने के इरादे से नहीं  चलाया जाये बल्कि घायल करने के इरादे से चलाया  जाय !
  • मजमे के भागने के रस्ते बंद करके गोली नहीं चलाया जाय 
  • ब्रीफिंग में यह भी बाते जाय  की फायरिंग बंद करने आदेश या सिग्नल क्या होगा !
  • और फायरिंग बंद होने के बाद की क्या करवाई होगी ! 
 जरुर  पढ़े :म़ोब /मज्मा कण्ट्रोल के सिद्धांत
3.राइफल फायरिंग के बाद पार्टी कमांडर की कार्वाही (Rifle firing ke bad party commander ki karwahi): फायरिंग के बाद मजमे को तितर बितर हो गया हो और फायरिंग बंद कर डी गई हो यनी फायरिंग के बाद फायरिंग कमांडर को  एक छोटी सी रिपोर्ट तैयार कर लेनी चाहिए और कुछ निम्न बातो सुनिस्चित्कर लेनी चाहिए:

जरुर  पढ़े :आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है
  •  मजिस्ट्रेट का नाम और रैंक जिसने मजमे को विधि विरुद्ध घोषित किया और फायरिंग का आदेस दिया !
  • कौन से हालत थे जिसके कारन मजमा गैर क़ानूनी घोषित किया गया !
  • यह सुनिश्चित करे की मजिस्ट्रेट ने फायरिंग का जो आदेश दिया था वह लिखित में है की नहीं अगर नहीं हो तो मजिस्ट्रेट के वह से जाने पे पहले उस आदेश को लिखित में ले और उसपर मजिस्ट्रेट का हस्ताक्षर सुनिश्चित कर ले !
  • मजमे का रवैया कैसा था कमांडर अपना सोच विचार से लिखे !
  • अगर विधि विरुद्ध मजमे ने किसी सरकारी या निजी  सम्पति का नुकशान किया हो तो उसका भी संक्षिप्त विवरण लिखे !
  • अगर गोली चलने से पहले किसी और ताकत का इस्तेमाल किया गया तो उसका क्या असर रहा उसके बारे में लिखे !
  • किन वजह से फायर करने की जरुरत पड़ी !
  • फायर करने की जरुरत पे कितनी राउंड फायर किये गए गोलिओ की संख्या लिखे  !
  • अगर कुछ चास्मदिद  मिले तो उनकी बयाँ भी नोट करले जो आप की करवाई के बारे में अपना समर्थन और बक्तव्य देता हो !
  • जनता , पुलिस या किसी सरकारी कर्मचारी को कोई नुकशान हुवा हो उसका विवरण लिखले !
  • अगर फायर नहीकिया जाता तो क्या हो जाता इसके बारे में भी अपना विचार लिख ले !

इस प्रकार से यहाँ रायट कण्ट्रोल के दौरान राइफल पार्टी का काम क्या होता है से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे ! 
इन्हें भी पढ़े :
  1. पुलिस और क्राउड तथा पुलिस का क्राउड के साथ ब्यवहार
  2. पुलिस को क्राउड के साथ कैसे ब्यवहार करना चाहिए ?
  3. रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट
  4. टियर स्मोक गैस का सिद्धांत और इसके इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बाते !
  5. आश्रू गैस को स्टोर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते
  6. टियर स्मोक स्क्वाड पार्टी के लिए करने और न करने वाली बाते और सावधानिया
  7. टियर स्मोक ग्रेनेड के भूषण तथा सिंगल वे टियर स्मोक ग्रेनेड के चाल और पार्ट्स का नाम
  8. आश्रू गैस का इतिहास और इसका इस्तेमाल
  9. आश्रू गैस के प्रकार तथा उपयोग
  10. आसू गैस के फायर के ऊपर असर डालने वाले तत्व और उसका निदान

11 मार्च 2018

लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें

पिछले पोस्ट में हमने गैस गन पार्टी का काम  के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के दौरान लाठी  पार्टी का क्या काम होता है(Riot contro duty ke dauraan Lathi party ka kaam) उसके बारेमे जानेगे !


जैसे की हम जानते है की रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के लिए त्वरित और प्रभाविक करवाई करने के लिए पुलिस पार्टी को बहुत से ग्रुप्स  में बंटा  जाता है !

जरुर  पढ़े :लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !

 सभी ग्रुप को अलग अलग काम दे दिया जाता है ताकि सभी को मालूम रहे की कब और क्या करवाई करनी है और उसी के अनुसार वो लोग तैयार  रहे और अपने साथ उसी के अनुसार साजो सामान ले और चले  करे !


जरुर  पढ़े :  रायट कण्ट्रोल ड्यूटी पे जाने वक्त इन सामानों को ले जाना चाहिए

वैसे तो रायट कण्ट्रोल की बहुत से पार्टी होती है लेकिंग जो मुख्य  पार्टिया होती  है जैसे की :गैस गन पार्टी,लाठी पार्टी,राइफल पार्टी यदि
 इस पोस्ट में हम निम्न विषयके बारे में जानेगे :
Lathi Party
Lathi Party
1.  लाठी  पार्टी के काम(Lathi Party ka kaam) 
2.  लाठी प्रहार करते समय ध्यान में रखनेवाली बाते(Lathi prahar karte samay dhyan me rakhne wali baten)

1.रायट कण्ट्रोल में लाठी पार्टी का काम(Riot Control duty ke dauran lathi party kaam) : अगर चेतावनी के बाद भी मज़म तितर बितर नहीं होता है और अपना रूप उग्र कर लेता है  ऐसे में मौके  पे उपस्थित एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट  पुलिस को आदेश दे सकता है की मजमे के ऊपर गैस गन का प्रयोग किया !

जरुर  पढ़े : रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट

लिखित आदेश मिलने पर मौके पे मौजुद पुलिस का  पार्टी कमांडर, गैस  गन पार्टी कमांडर को आदेश देगा की गैस पार्टी कमांडर करवाई शुरू कर ! अगर मजमा गैस गन पार्टी की करवाई पर भी तितर बितर नहीं हो रहा हो तब मजिस्ट्रेट के आदेश पे लाठी पार्टी को मजमे को तितर बितर करने का आदेश दिया जाता है !

जैसे  मजिस्ट्रेट का आदेश हुवा मौके पे मौजूद पार्टी कमांडर  अपने लाठी  पार्टी कमांडर को आदेश लाठी इस्तेमाल करने का इस प्रकार से  देता है " लाठी पार्टी कमांडर लाठी प्रहार सुरु कराओ(Lathi party commander prahar suru karao) "  

जरुर  पढ़े : 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !

इस आदेश पर लाठी पार्टी कमांडर अपनी पार्टी को आदेश देगा "लाठी पार्टी (Lathi Party)" इस आदेश पर लाठी पार्टी सावधान हो जाएगी ! "तान केन शील्ड(Tan Cane shield)" आदेश पर लाठी पार्टी जो दो लाइन में खड़ी  है  उसमे सामने की लाइन आधा दाहिने और पीछे की लाइन आधा बाएँ मुड़ेगी ! "लाठी प्रहार के लिए आगे बढ़ (Lathi prahar ke lie aage badh)" इस आदेश पर लाठी को तैयार की हालत में लेते हुए मजमा की तरफ तेजी से आगे बढ़ेगी !

जब कमांडर देखता है की दोनो  लाइन(अगली और पिछली )  एक लाइन में आ गयी है तो वहा अप(UP) बोले आर इस प्रकार दोनों लाइन आधा दाहिने और बाएँ मुड कर सीधी हो जाएगी ! जैसे ही पार्टी मजमा के नजदीक पहुचती है कमांडर हुकुम देगा "प्रहार सुरु कर(prahar Suru Kar) "! इस आदेश पर लाठी पार्टी के जवान जोर से "भाग जाओ - भाग जाओ (Bhag Jao- Bhag Jao)" पुकारते हुए मजमे पर लाठी का प्रहार अपने लाठी से करेंगे  जैसा की समय इजाजत देता है या सिखलाया गया है !
जरुर  पढ़े : आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे लाठी प्रहार कारगर साबित हो तो पार्टी कमांडर लाठी पार्टी को मुकरर किये हुए इशारे की मदद से (जो बिगुल या विस्सल हो ) वापस बुलाएगा साथ आदेश देगा "लाठी पार्टी वापस (Lathi Party Wapas)" पार्टी कमांडर का आदश मिलते ही लाठी पार्टी उसी हालत में रहते हुए इतना पीछे हटेगी की दंगाई अचानक उनके ऊपर हमला ना कर सकें ! साथ मजमा से लगाव टूट जाये ! सामने की लाइन दाहिने व पीछे की लाइन बाएँ मुड़कर दाहिने बाये घूमते हुए गैस पार्टी के पीछे आकर पहले जैसे खड़ी हो जाएगी ! 
जरुर  पढ़े :आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है 2.लाठी प्रहार करते समय ध्यान में रखनेवाली बाते(Lathi prahar karte samay dhyan me rakhne wali baten) :लाठी पार्टी को अपने ड्यूटी के दौरान इन बाते को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए !

  • जहा तक हो सके लाठी का असर मजमे के ज्यादा से ज्यादा हिस्से पर होना चाहिए !
  • लाठी को लाठी के तौर पे इस्तेमाल किया जाये उसकी लम्बाई का पूरा फैयदा उठाया जाये !
  • भागते हुए मजमे पर लाठी का प्रहार  ना करे !
  • लाठी प्रहार करते हुए अकेला जवान मजमे की बिच में नहीं जाये इसका ख्याल रखना चाहिए !
  • लाठी पार्टी के द्वारा की गई तमाम हरकते तेज दुरुस्त और जोशीला होना चाहिए !
  • आम हालातों में कमांडर को खुद लाठी का प्रयोग नहीं करना चाहिए बल्कि पार्टी पर नियंत्रण करना चाहिए !
  • लाठी पार्टी के पीछे हट्टे समय कमांडर यह यकीं करे की कोई भी जवान मजमे की बिच में तो नहीं आगया है ! अगर कभी ऐसा हो जाये तो लाठी पार्टी कमांडर की जिम्मेवारी होगी की वह अपने जवान को छुड़ाकर लेन की पूरी कोशिश करे !

इस प्रकार से रायट कण्ट्रोल के दौरान लाठी परी का काम और लाठी इस्तेमाल करते वक्त ध्यान में रखने वाली  बातो से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे ! 
इन्हें भी पढ़े :
  1. पुलिस और क्राउड तथा पुलिस का क्राउड के साथ ब्यवहार
  2. पुलिस को क्राउड के साथ कैसे ब्यवहार करना चाहिए ?
  3. रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट
  4. टियर स्मोक गैस का सिद्धांत और इसके इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बाते !
  5. आश्रू गैस को स्टोर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते
  6. टियर स्मोक स्क्वाड पार्टी के लिए करने और न करने वाली बाते और सावधानिया
  7. टियर स्मोक ग्रेनेड के भूषण तथा सिंगल वे टियर स्मोक ग्रेनेड के चाल और पार्ट्स का नाम
  8. आश्रू गैस का इतिहास और इसका इस्तेमाल
  9. आश्रू गैस के प्रकार तथा उपयोग
  10. आसू गैस के फायर के ऊपर असर डालने वाले तत्व और उसका निदान







Add