Search

13 July 2021

खाली हाथ ड्रिल में धीरे चाल से बाए मुड

पिछले पोस्ट में हमने खाली हाथ ड्रिल जिसका विषय था धीरे चल से दाहिने मुड  उसके बारे में जानकारी प्राप्त की थी और अब इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक और खाली हाथ ड्रिल जिसका विषय में धीरे चाल से बाए मुड(Dhire chal se bayen mud) के बारे में जानेगे !  जैसे की हम जानते है कि धीरे चाल से दाहिने, बाएं और पीछे मुड़ना की करवाई की जाती है और इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे धीरे चाल से बाये  मुड़ना ।

जरूरत: जब धीरे चाल से मार्च करते हुए किसी सिम्मत(दिशा) को जा रहे हो और हमें 90 डिग्री अपनी सिम्मत की बदली बाएं तरफ करने के लिए बाएं मुड़ की कार्रवाई की जाती है। इस कार्रवाई का दुरुस्त नमूना देखें।
Dhire Chal se Baye Mud
बाये मुड 

दुरुस्त नमूना: वर्ल्ड ऑफ कमांड सामने से धीरे चल बाय मुड़ना बाएं मुड़! उस्ताद शाउटिंग करें खाली स्टाम्प सूट बढ़ो थम एक दो। जैसे थे। इसी कार्रवाई को गिनती से देखें।

गिनती से नमूना: वर्ल्ड ऑफ कमांड सामने से धीरे चल गिनती से मुड़ना बाएं मुड़ एक चेक अप ! स्क्वाड दो दो! स्क्वाड तीन तीन! स्क्वाड चार चार  बढ़ो थम  एक दो। जैसे थे। इसी कार्रवाई को गिनती और बयान से देखें और सुनें।

गिनती और बयान से नमूना: धीरे चल से वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है गिनती से मुड़ना बाय मुड  एक! यह वर्ड ऑफ कमांड उस समय मिलता है जब बाय पांव  दाहिने पांव को क्रॉस कर रहा हो या दाहिना पांव  जमीन पर लगा हो तो बाएं पांव को 15 इंच आगे जमीन पर रखें और दाहिने पांव को कदम ताल की हालात में उठाकर रुक जाए और साउटिंग  करें चेक अप।

पोजीशन में देखने की बातें: वर्ल्ड ऑफ कमांड सामने से धीरे चल गिनती से मुड़ना बाय मुड एक चेक अप। इस पोजीशन में देखने की बातें बाएं पांव पूरा जमीन पर बदन का बोझ बाएं पांव पर दाहिना पाव कदमताल की हालात में बाकी पोजीशन सावधान। वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है स्क्वाड दो  तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएं पांव की एड़ी पर बाएं तरफ 90 डिग्री पर  घूम जाएं और दाहिने पांव को सावधान पोजीशन में लगाएं और साउटिंग  करें दो। स्क्वाड  दो दो। इस पोजीशन में देखने की बातें बाएं तरफ 90 डिग्री पर सिम्मत बदली की हुई बाकी पोजीशन सावधान। वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है स्क्वाड तीन तो  इस वर्ल्ड ऑफ कमांड पर  बाएं पांव को 15 इंच आगे कदम तोल के हालात में निकालें और शाउटिंग करें तीन। स्क्वायड तीन तीन । इस पोजीशन में देखने की बातें दाहिना पांव जमीन पर लगा हुआ बदन का बोझ दाहिने पांव पर बाया पाव कदम तोल की हालात में 15 इंच आगे बाकी पोजीशन सावधान। वर्ड ऑफ़ कमांड  मिलता है स्क्वाड चार तो  बाएं पांव को 15 इंच आगे बढ़ाते हुए धीरे चाल शुरू करें! बाएं पैर का पंजा जमीन पर लगते हैं शाउटिंग करें बढ़ो स्क्वाड चार  बढ़ो थम एक दो । जैसे थे! अभी इसी करवाई का अभ्यास वर्ड ऑफ़ कमांड से गिनती से करें।

इस प्रकार धीरे चल से बाएं मुड़ने की ड्रिल कवायद की जनकारी   से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

खाली हाथ ड्रिल धीरे चाल से दाहिने मुड

पिछले पोस्ट में हमने खाली हाथ ड्रिल जिसका विषय था एक लाइन बनाना उसके बारे में जानकारी प्राप्त की थी और अब इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक और खाली हाथ ड्रिल जिसका विषय में धीरे चाल से दाहिने मुड(Dhire chal se Dahine mud) के बारे में जानेगे !  जैसे की हम जानते है कि धीरे चाल से दाहिने, बाएं और पीछे मुड़ना की करवाई की जाती है और इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे धीरे चाल से मुड़ना ।

धीरे चाल से दाहिने मुड(Dhire chal se Dahine mud)  

जरूरत: जब हम धीरे चाल से मार्च करते हुए किसी भी सीमत(दिशा) को जा रहे हो हमें 90 डिग्री अपनी सीमत की बदली दाहिनी तरफ करनी हो तो दाहिने मूड की कार्रवाई की जाती है। इसी कार्रवाई का दुरुस्त नमूना देखें।

दुरुस्त नमूना: वर्ड ऑफ़ कमांड सामने से धीरे चल बढ़ो मुड़ना दाहिने मुड ! उस्ताद शाउटिंग करेंगे खाली स्टाम्प शूट  बढ़ो थम  एक दो ! जैसे थे। इस करवाई  को गिनती से देखें

Dhire chal se dahine mud
धीरे चल से दाहिने मुड 


गिनती से नमूना: वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है सामने से धीरे चल गिनती से मुड़ना दाहिने मुड एक चेक अप ! स्क्वाड दो-दो एस्कॉर्ट तीन –तीन ,स्क्वाड चार, बढ़ो  स्क्वाड थम एक-दो । जैसे थे। इसी कार्रवाई गिनती  और बयान  देखें और सुनें

गिनती और बयान से नमूना: धीरे चल से वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है गिनती से मुड़ना दाहिने मुड एक यह वर्ल्ड ऑफ कमांड उस समय मिलता है जब दाहिने बाएं पांव को क्रॉस कर रहा हो या बाएं पांव जमीन पर लगा हो तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने पांव को 15 इंच आगे जमीन पर रखें और बाएं पांव को कदमताल की हालात में उठाकर रुक जाए और शाउटिंग करें चेक अप यहां तक के मूवमेंट को देखें!

वर्ड ऑफ़ कमांड सामने से धीरे चल बढ़ो गिनती से मुड़ना दाहिने मोड़ एक चेक अप । इस पोजीशन में देखने की बातें दाहिने पांव जमीन पर बदन का बोझ दाहिने पांव पर, बाएं पांव कदमताल की हालात में बाकी पोजीशन सावधान। वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो इस वर्ल्ड ऑफ कमांड पर दाहिने पांव की एड़ी पर दाहिने तरफ 90 डिग्री पर घूम जाएं और बाएं पांव को सावधान पोजीशन में लगाएं और शाउटिंग करें दो। स्क्वायड दो दो। इस पोजीशन में देखने की बातें दाहिने तरफ 90 डिग्री पर सिमत बदली की हुई बाकी पोजीशन सावधान।

जरुर पढ़े : 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई

वर्ल्ड कमांड मिलता है स्क्वाड तीन  तो इस वर्ल्ड ऑफ कमांड पर दाहिने पांव को 15 इंच आगे कदमताल की हालात में निकालें और शाउटिंग करें तीन। स्क्वाड तीन  तीन। इस पोजीशन में देखने की बातें बाय पांव  पूरा जमीन पर लगा हुआ बदन का बोझ बाएं पांव पर दाहिना पांव कदम ताल  की हालात में 15 इंच आगे बाकी पोजीशन सावधान। वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है स्क्वाड 4 तो दाहिने पांव को 15 इंच आगे बढ़ाते हुए धीरे चाल शुरू करें !दाहिने पांव का पंजा जमीन पर लगता ही शाउटिंग करें बढ़ो। स्क्वाड 4 पढ़ो स्क्वाड एक –दो । जैसे थे! इसी करवाई का अभ्यास  मेरे वर्ड ऑफ़ कमांड से गिनती से करेंगे।

इस प्रकार धीरे चल से दाहिने मुड़ने की ड्रिल कवायद की जनकारी   से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

08 July 2021

फूट ड्रिल: एक लाइन बनाना कितने तरह का होता है और एक लाइन बनाने का तरीका

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने कद्वार के प्रकार तथा होने का तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस पोस्ट में हम लाइन बनाना कितने तरह का होता है और एक लाइन बनाने का तरीका के बारे में जनकारी प्राप्त करेंगे !

उद्देश्य: इस पाठ में स्क्वाड ड्रिल का एक और सबक जिसमें काम होगा एक, दो और तीन लाइन बनाना।

एक लाइन बनाना

जरूरत: जब नफरी एक से पांच तक होती है तो एक लाइन बनाते हैं! स्क्वाड किसी भी फॉरमेशन में 210 कदम पर खड़ा होगा! स्क्वाड का पोजीशन सावधान। 

जरुर पढ़े : 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई

बयान और करवाई : जब वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है नंबर एक  लाइन बना तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर नंबर एक सावधान होगा और मार्च करते 15 कदम आगे आकर थम करेगा और विश्राम करके खड़ा हो जाएगा। जब वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है नंबर दो लाइन बंद तो नंबर एक और नंबर दो दोनों सावधान होंगे और नंबर दो वहां से मार्च करते हुए नंबर एक  के बाएं तरफ आकर बाजू भर के फैसले पर थम करेगा और अप बोलेगा नंबर एक और नंबर दो दोनों विश्राम करेंगे।

वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है नंबर तीन लाइन बन  तो नंबर एक दो और तीन सावधान होंगे और नंबर तीन नंबर दो की तरह कार्रवाई करेगा और अप  बोलने पर तीनों मिलकर विश्राम होंगे।

जब वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है नंबर चार लाइन बंद तो जैसे नंबर एक, दो  तीन ने करवाई की उसी तरह नंबर 4 भी कार्रवाई करेगा और अप बोलने पर विश्राम करेंगे।

नंबर पांच लाइन बंद तो जैसे नंबर चार लाइन बंद पर सभी नंबर ने करवाई की थी उसी तरह नंबर पांच लाइन बन पर कार्रवाई करेंगे। नंबर पांच लाइन बन! उस्ताद का वर्ड ऑफ़ कमांड सावधान !

जरूर पढ़े: परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !

अभी स्क्वाड  को दाहिनी तरफ मुंह करने के लिए वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड एक फाइल में दाहिने चलेगा दाहिने मुड ! जब एक जवान आगे हो और बाकी उसके कवर किए हो उससे एक फाइल कहते हैं ! अभी यहां से स्क्वाड को पीछे की तरफ मुह कराने के लिए वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड पीछे लौटेगा दाहिने मुड । इसके बाद अगर यहां से दाहिने बाएं स्क्वाड  का मुंह करना हो तो वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड दाहिने/बाएं चलेगा दाहिने/ बाएं मुड !अगर यहां से आगे की तरफ मुंह करना हो तो वर्ड ऑफ़ कमांड आगे बढ़ेगा स्क्वाड  दाहिने/बाये मुड ! यहां से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड लाइन तोड़ तो स्क्वाड दाहिने मुड कर के  अपनी जगह चला जाएगा ! 

इस प्रकार से लाइन बनाना और लाइन कितने प्रकार के होते है उससे  से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल




कद्वार कितने प्रकार का होता है ,और कब कब किया जाता है?

 पिछले ड्रिल के ब्लॉग पोस्ट में हमने विश्राम और विश्राम पोजीशन में देखनेवाली बाते के बारे में जानकारी प्राप्त की थी और अब इस पोस्ट में हम फूट ड्रिल के एक और सबक कद्वार के बारे में जानेगे की कद्वार कितने प्रकार का होता है और कब कब किया जाता है !

सरमोनियल कद्वार –I जब समय अधिक हो

उद्देश्य: इस पोस्मेंट में  स्क्वाड ड्रिल का एक और सबक जिसमें काम होगा कद्वार कद्वार तीन प्रकार के होते हैं। जब समय काफी हो तो सेरेमोनियल  कद्वार नंबर 1 किया जाता है। जब समय कम हो तो सेरेमोनियल कद्वार -2 किया जाता है। नंबर -3 प्रकार का कद्वार, स्क्वाड कद्वार होता है।

सेरेमोनियल के द्वार नंबर -1

जरूरत: सेरेमोनियल कद्वार नंबर 1 की हुई परेड और स्क्वाड दूर से देखने में अच्छी और सुंदर लगती है। इस कार्रवाई का बयान और करवाई !

बयान: किसी भी फॉरमेशन में खड़े स्क्वाड को सेरेमोनियल कद्वार नंबर- 1 करने के लिए वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है लंबा दाहिने छोटा बाय एक लाइन में कद्वार तो पूरा स्क्वाड लाइन तोड़कर के सबसे लंबा जवान दाहिने बाकी उसके बाय खड़े हो जाएंगे। वर्ल्ड ऑफ कमांड स्क्वाड  लंबा दाहिने छोटा बाय एक लाइन में कद्वार । वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है गिनती कर तो एक दो तीन चार इस तरह गिनती करें। वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है विषम एक कदम आगे  और एक कदम पीछे चल ।वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है अगली लाइन नम्बर एक खड़ा रहे बाकि अगली लाइन दाहिने और पिछली लाइन बाये दाहिने बाये मुड  तेज चल तो बारी बारी से जवान नंबर एक के पीछे मिलेंगे और आगे मध्य और पिछले लाइन फायर अगली लाइन मध्य लाइन तथा पिछली लाइन बनाते जायेंगे ! उस्ताद जवान को बारी-बारी खड़ा करेंगे इस कार्रवाई का अभ्यास वर्ड ऑफ़ कमांड  से करेंगे

सेरेमोनियल कद्वार-2

उद्देश्य: सेरेमोनियल कद्वार जब समय कम हो !

बयान: किसी भी फॉरमेशन में खड़ी कॉय को वर्ल्ड ऑफ कमांड मिलता है परेड  लंबा दाहिने बाएं और छोटा मध्य में 3 लाइन बना! इस वर्ल्ड ऑफ कमांड पर परेड अपने आप कद्वार होकर 3 लाइन में खड़ी हो जाती है ! वर्ल्ड ऑफ कमांड लंबा दाहिने बाएं और छोटा मध्य में 3 लाइन बन ।

नोट: उस्ताद जवान की खूबियों से स्क्वाड  को एडजस्ट करें

जरूर पढ़े: परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !

भाग-3 स्क्वाड कद्वार

किसी भी फॉरमेशन में खड़े स्क्वाड को स्क्वाड  कद्वार करने के लिए वर्ड ऑफ़ कमांड  मिलता है लंबा दाहिने छोटा बाय एक लाइन में कद्वार  तो स्क्वायड एक लाइन में कद्वार खड़ा हो जाए ! फिर वर्ड ऑफ़  कमांड मिलता है नंबर एक खड़ा रहे बाकी दाहिने बाएं मुड़ तेज चल उस्ताद जवान को बारी-बारी मध्य पिछले और आगे करते जाएंगे! इस तरह स्क्वाड  का कद्वार फॉलिंग हो जाता है!

नोट: अगर हमें इन मेसे किसी स्क्वाड या  टोली को एक कदम से दूसरे एक स्थान ले जाना हो तो स्क्वायड कद्वार से ही ले जाते हैं! इसमें छोटे जवान आगे की तरफ और लंबे जवान पीछे की तरफ रखेंने चाहिए !

इस प्रकार से कद्वर  से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल



03 July 2021

LMG के कुल TsOET इस प्रकार है

पिछले पोस्ट में हमने एसएलआर के TsOET के बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस पोस्ट में हम LMG के TsOET के बारे में जानेगे ! जैसे की हम जन चुके है की एसएलआर में कुल आठ TsOET होते है उसी प्रकार से LMG के भी कुल 8 TsOET होते है जिसको क्रमशः निचे दी गई है !

 परिचय :एक शिक्षार्थी के लिए एसएलआर की ड्यूटी की जितना महत्व होता है उतना ही महत्व एलएमजी के ड्यूटीज का भी होता है क्योंकि एक जवान अपना ड्यूटी राइफल के साथ भी करता है और जरूरत पड़ने पर एलएमजी के साथ ही करता है इसीलिए उसे इन दोनों हथियारों के हैंडलिंग में माहिर होना चाहिए और उसका समय-समय पर टेस्ट भी होना चाहिए की वह कितने तत्परता और निपुणता से इन हथियारों को हैंडल कर सकता है और उस टेस्ट के लिए समय समय पे TsOET का होना जरूरी है तो अब इस पाठ में हम एलएमजी के ड्यूटी के बारे में जानेंगे।

उद्देश्य: जवानों की एलएमजी की बुनियादी हैंडलिंग का दर्जा मालूम हो  जिससे जरूरत के मुताबिक उस में और सुधार किया जा सके। इसके लिए निम्न स्तर निर्धारित किए गए हैं।।

o   अद्वितीय          -        91 परसेंट से ऊपर

o   औसत से ऊपर   -        81 से 90 परसेंट

o   औसत             -        61 से 80 परसेंट

o   औसत से नीचे   -        51 से 60 परसेंट

o   फ़ैल                -        51 परसेंट से कम

जो दर्जा हासिल करना चाहिए :शुरू शुरू की सिखलाई के बाद एक रिक्रूट को कम से कम औसत  दर्जा और से हासिल करना चाहिए। सिखलाई पाए हुए शिक्षार्थी जो औसत से ऊपर का दर्जा हासिल नहीं करते उनको ज्यादा अभ्यास और सिखलाई देना चाहिए! लेकिन टेस्ट शुरू होने पर कोई मदद नहीं देना चाहिए। जवान को हमेशा टेस्ट का नतीजा बताओ और यह भी कि उन्हें कहां गलती की है।

रिकॉर्ड रखना :TsOET का नतीजा अच्छी तरह बनाकर प्रोग्रेस फोल्डर में कायम रखना चाहिए। जवान को हैंडिंग के पता लगाने का यह एक बेहतर तरीका है।

1. TsOET नंबर 1: मैगजीन का भरना।

समान:

o   मैगजीन

o   खुले कार्ट्रिज

o   और स्टॉपवॉच।

शर्तें: शुरू कर के हुकुम पर जवान मैगजीन में 28 राउंड भरते हैं। शुरू करने से लेकर मैगजीन में आखिरी राउंड जाने तक समय लो। जवान को दो मौके दो। जब तक मग्जिन ठीक से ना भरा हो तो कोई पॉइंट ना दो।

पॉइंट नीचे अनुसार दो:

o   32 सेकंड -      10 पॉइंट

o   35 सेकंड -      पॉइंट

o   40 सेकंड -      पॉइंट

o   45 सेकंड  से ऊपर कोई पॉइंट नहीं

2. TsOET नंबर दो: एलएमजी का भरना।

शर्तें:

o   जवान एलएमजी के पीछे खड़ा हो।

o   मैगजीन यूटिलिटी पाउच में हो।

o   चेंज लीवर ए पर लगा हुआ हो !

कार्रवाई: भर के हुक्म पर जवान पोजीशन लेता है और भर की कार्रवाई करता है। भर से लेकर जवान के दोनों हाथों को एलएमजी के ऊपर मुनासिब  स्थान पर लाने तक समय लो।

पॉइंट नीचे अनुसार दो:

o   सेकंड           -        10 पॉइंट

o   सेकंड           -        पॉइंट

o   सेकंड           -        पॉइंट्स

o   10 सेकंड         -        पॉइंट्स

o   11 सेकंड के ऊपर -      कोई पॉइंट नहीं

o   हर गलती का पॉइंट कम करो

 3. TsOET नंबर 3 :खाली करना

शर्तें :पहले रेंज दो और फिर खाली कर का हुकुम दो

कार्रवाई: खाली करके हुकुम पर जवान खाली करता है और खड़ा होकर रिपोर्ट देता है।

पॉइंट देने का तरीका

o   10 सेकंड         -        10 पॉइंट

o   11 सेकंड         -        पॉइंट 

o   9 सेकंड           -        6 पॉइंट

o   10 सेकंड         -        4 पॉइंट

o   11 सेकंड के ऊपर        कोई पॉइंट नहीं

o   हर गलती पर एक पॉइंट कम करो

4. TsOET नंबर 4: फौरी  इलाज

करवाई :फायर का हुकुम दो एलएमजी ठीक फायर करता रुकता से लेकर फायर करने का समय लो!

प्वाइंट देने का तरीका

o   सेकंड           -        20 पॉइंट

o    सेकंड          -        16 पॉइंट

o   सेकंड           -        12 पॉइंट

o   10 सेकंड         -        पॉइंट

o   11 सेकंड के ऊपर कोई पॉइंट नहीं

o   हर गलती पर पॉइंट कम करो

5. TsOET नंबर 5: गैस की कमी की रोक

करवाई :फायर का हो हुक्म देने के बाद एलएमजी फायर करता रुकता का हुक्म दो। जब जवान फौरी इलाज   की कार्रवाई पूरी कर लेता है तो एलएम्जी एक-दो  राउंड के बाद रुकता का हुक्म दो। दोबारा फायर करने का समय लो!

 पॉइंट देने का तरीका :

o   18 सेकंड         -        20 पॉइंट

o   20 सेकंड         -        16 पॉइंट

o   22 सेकंड         -        12 पॉइंट

o   26 सेकंड         -        पॉइंट

o   26  सेकंड के ऊपर       कोई पॉइंट नहीं

o    हर गलती का पॉइंट कम करो

6. TsOET नंबर 6: एल एम् जी खोलना और जोड़ना

करवाई :टेस्ट शुरू होने से पहले एलएमजी जुड़ी हुई होनी चाहिए और तरकीब के मुताबिक खोलकर जोड़ना है !

पॉइंट देने का तरीका :दुरुस्त खोलना और जोड़ने के 10 पॉइंट  दो ! हर एक गलती के लिए 1 पॉइंट कम करो। अगर सुरक्षा के खिलाफ जवान कार्रवाई करता है तो कोई पॉइंट नहीं दिया जाएगा !

7. TsOET नंबर 7: नंबर दो का काम बैरल बंद करना है।

करवाई :एलएम्जी नंबर वन फायरिंग पोजीशन में हो! एलएमजी कॉक  और खाली मैगजीन चढ़ी हो। नंबर 2 एक  स्पेयर और भरी मैगजीन के साथ एलएम्जी के बाएं हो !

खाली कर का हुकुम दो! नंबर 1 एलएम्  कॉक करेगा। मैगजीन उतरेगा  और मगज़ीन ओपनिंग कावर बंद करेगा और पुकारेगा बैरल बदलो ! नंबर दो बैरल को बदली करेगा और भरी हुई मैगजीन चढ़ाएगा । बैरेल बदली  से लेकर भरी हुई मैगजीन एलएमजी  पर चढ़ाने का समय लो ।

पॉइंट देने का तरीका :

·        सेकंड -         10 पॉइंट

·        10 सेकंड -       पॉइंट

·        14 सेकंड -       6 पॉइंट

·        18 सेकंड         -        पॉइंट

·        18  सेकंड से ऊपर कोई पॉइंट नहीं

·        अगर नंबर -1 की ढिलाई से नंबर -2 फेल हो जाता है तो दोबारा टेस्ट ले  हो जाता है तो दोबारा

8. TsOET नंबर 8:  हैंडलिंग एलएमजी!

करवाई : भर से शुरू करो। हरकत के लिए तैयार। नंबर 1 को फिर आगे बढ़ का हुकुम दो तरतीब के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए।

पॉइंट देने का तरीका: दुरुस्त हैंडलिंग के लिए 10 पॉइंट दो !अगर ऐसी गलती करते हैं जिसे फायर दुरुस्त नहीं हो सकता एलएनजी खतरनाक हो सकती है ! उदहारण के तौर पे मेक सेफ गलत करता है 2 पॉइंट कम करो! दूसरी गलतियों के लिए 1 पॉइंट कम करो!

इस प्रकार से यहाँ LMG के TsOET से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की ए पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम

 


Add