Search

30 July 2019

सेक्शन कमांडर के कर्तव्य

इस ब्लॉग पोस्ट में हम सेक्शन कमांडर के कर्तव्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेंगे !

सेक्शन कमांडर अपनी सेक्शन के जवानों के अनुशासन और व्यवस्था के लिए प्लाटून कमांडर के प्रति उत्तरदायी है उसके काम अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को हमने निम्न लिखित भागो में बाँट देते है :
ट्रेनिंग देते हुए 

  1. ऑपरेशन से सम्बंधित (Operation se sambandhit)
  2. ट्रेनिंग से सम्बंधित (Training se sambandhit)
  3. व्यवस्था से  सम्बंधित (Adm se sambandhit)

1. ऑपरेशन सम्बंधित :
  •  सेक्शन पोस्ट/पिकेट पर कब्ज़ा रखना
  •  ओपी में सुरक्षात्मक करवाई का रोज अभ्यास करना
  •  इलाके और वातावरण की जानकारी रखना
  •   आउट पोस्ट  के आस पास रहने वाले लोंगो में अपराधी/बुरे आचरण वाले लोगों की सूचि बनाना !
  • ओपी/जिम्मेवारी के इलाके में होने वाले तस्करी और अवैधानिक प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखना !
  •   फील्ड डिफेन्स का कामोफ्लाज और कांसिल्मेंट करना
  •    संतरियो को तैनात करना तथा उन्हें काम समझाना !
  •    पेट्रोल का नेतृत्व करना और अम्बुश लगाना
  •     गार्ड /एस्कॉर्ट कमांडर का ड्यूटी करना
जरुर  पढ़े :7.62 Self Loading Rifle basic data-III?

2. ट्रेनिंग सम्बंधित : निचे लिखी हुई बैटन के लिए ट्रेनिंग का यकींन करेगा  :
  •       जवान जिस्मानी तौर से चुस्त और जीवत वाले है !
  •      फील्ड डिफेन्स और वायर ओब्सटक्ल के बारे में में जानते है 
  •       बारूदी सुरंग बिछाना  जानते है !
  •       पट्रोलिंग लगाना जानते है
  •       फील्ड क्राफ्ट में माहिर है
  •       अम्बुश लगाना जानते है
  •       फर्स्ट ऐड जानते हो !
3.व्यवस्था सम्बंधित : वह निचे लिखित बैटन का यकींन करेगा !
  •  अनुशासन
  •  ऊँचे दर्जे के स्वस्थ
  •  जवानों की शिक्षा और प्रोफेशनल प्रोफेनसी सम्बंधित जानकारी में सुधार  
  •  जवानों के लिए अच्छा भोजन और जिस्मानी आराम का प्रबंध करना !
  •   हथियारों और अमुनिसन का साफ सफाई करके हमेश तैयार रखना !
जरुर  पढ़े : 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?

ऐसे तो एक सेक्शन कमांडर किसी भी प्लाटून का बैक  बोन और सबसे ज्यादा जिम्मेवारी उसके ऊपर होती है ! एक प्लाटून के ऑपरेशन के दौरान ऊपर बताये गए कुछ कर्तव्य केवल जानकारी के लिहाज से है नहीं तो और बहुत सारी ड्यूटी  एक सेक्शन कमांडर करता है !

 इस प्रकार से यहाँ सेक्शन कमांडर के कर्तव्य से   सम्बंधित यह पोस्ट समाप्त  हुई उम्मीद है की आप को पसंद आएगी !इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े : 
  1. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  2. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  3. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  4. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  5. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  6. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  7. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
  8. कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
  9. कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें
  10. रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती करने का तरीका तथा ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचा के लिए ध्यान में रखनेवाली बाते


23 July 2019

गुरिल्ला लड़ाई से सम्बंधित कुछ हिदायते

पिछले पोस्ट में हमने गुरिल्ला लड़ाई और सिविक एक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस ब्लॉग पोस्ट  के द्वारा हम जानेगे की गुरिल्ला ऑपरेशन करते समय क्या क्या अहम बाते है जिसे हमेशा ध्यान में रखना चाहिए यानि गुरिल्ला लड़ाई से सम्बंधित करो और मत करो (Do and Don't do) के बारे में हम जानेगे !


गुरिल्ला के ऊपर विजय पाने के लिए हर जवान को जमीन तथा टैक्हटिकल हाथियार , मैप यदि के साथ साथ परिचालन की सीक्रेसी, साइलेंस और सरप्राइज को ध्यान में रख कर ड्यूटी करनी चाहिए ! और जनता के भावना को ठेस पहुचाये बिना करना चाहिए !

जरुर  पढ़े :7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
इस पोस्ट को बेहतर समझने के लिए हमने इस पोस्ट को दो  भागो में बाँट दिया है :

1. गुरिल्ला ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान क्या करे ?(Gurilla  Operation  duty  ke  dauran  kya  kare ?)

2. गुरिल्ला ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान क्या न  करे ?(Gurilla  Operation  duty  ke  dauran  kya na   kare ?)

1. गुरिल्ला ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान क्या करे ?(Gurilla  Operation  duty  ke  dauran  kya  kare ?):

  • हर समय गुरिल्ला की तरह कार्य करे और प्रक्रिया तथा  सोचे हमेशा गुरिल्ला की तरह ही करे !
  • एक अच्छा ख़ुफ़िया तंत्र विकसित करे !
  • मिलने वाले सभी  ख़ुफ़िया सुचानो को चेक , री चेक  और क्रॉस चेक के विधि अपनाये और उसके बाद ही उसके ऊपर अमल करे !
  • ऑपरेशन के दौरान अपने कार्य और टैक्टिस से दुश्मन को धोखा दे !

  • कोई भी गलतीऐसा न करे की दुश्मन के चाल में फंस जाये !
  • ऑपरेशन के दौरान साइलेंस सरप्राइज  और सीक्रेसी को बरकरार रखे !
  • ऑपरेशन के दौरान सभी मूवमेंट को टैक्टिकल मूव और विथ ड्रा वाल  को अनुसार ही करे !
  • हथियार , साजोसामान , तथा फाॅर्स का सही उपयोग करे !
  • मैप और जीपीएस तथा अरिएअल वेपन का सही उपयोग करे !
  • ऑपरेशन में जाने से पहले  तथा आने के बाद ब्रीफिंग और डी ब्रीफिंग जरुर करे !
  • ऑपरेशन के दौरान होने वाली े गलतीससिख ले और दुबारा न दोहराए 
  • ऑपरेशन के दौरान हर प्लाटून , सेक्शन तथा जवान को अपनी जिम्मेवारी भली बहती मालूम होनी चाहिए !
  • स्थानीय लोगो के रीती रिवाज, भाषा , संस्कृति  और विश्वास को सम्मान दे !
  • स्थानीय लोगो तथा उनके मुखिया अदि से संपर्क में रहे और सिविक एक्शन समय समय पे करते रहे !
  • स्थानीय जवान लडको को बल में सामिल होने के लिए उत्प्रेरित करे और बल के बारे में बखान करते रहे !
जरुर  पढ़े : 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?

2. गुरिल्ला ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान क्या न  करे ?(Gurilla  Operation  duty  ke  dauran  kya na   kare ?)

  • ऑपरेशन के दौरान बीटन ट्रैक रस्ते का इस्तेमाल न करे !
  • कच्चे रास्तो पे गाडी का इस्तेमाल बिलकुल न करे !
  • ऑपरेशन का समय और रास्ता हमेश एक न रखे !
  • अपने पीछे कोई भी निशान न छोड़े नहीं तो दुश्मन आपको ट्रैक कर सकता है !
  • अँधा धुंध फायरिंग न करे !
  • ऑपरेशन के दौरान जनता को परेशान न करे !
  • *जंगल में प्रकृति को न छेड़े और अंजन फल या फुल को न इस्तेमाल करे !
  • -ज्यादातर सुरक्षा बल ऑपरेशन से लौटते समय लापरवाह हो* +जाते है और उसी दौरान उनके ऊपर अत्त्च्क होता है इसीलिए ऑपरेशन से लौटते समय लापरवाह न हो !
  • एक जगह पर ज्यादा देर तक न ठहरे !
  • जंगल ऑपरेशन के दौरान बड़े ग्रुप में मूवमेंट न करे !
  • ऑपरेशन के दौरान शोर न किया जाय और इशारो से कमांड दिया जाय !
जरुर  पढ़े :7.62 Self Loading Rifle basic data-III?

ये रही कुछ हिदायते जिन्हें ऑपरेशन के दौरान में सभी को ध्यान में रखना चाहिए जिससे ऑपरेशन में सफलता के साथ साथ जान माल की हनी से बचा जा सकता है !  इस प्रकार से यहाँ गुरिल्ला ऑपरेशन से सम्मबंधित कुछ हिदायते   से सम्बंधित यह पोस्ट समाप्त  हुई उम्मीद है की आप को पसंद आएगी !इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े : 
  1. ऑपरेशनलन आर्डर क्या होता है और ऑपरेशनल आर्डर पास करने के तरीके
  2. वर्बल आर्डर देनेका तरतीब और तरीका क्या होता है ?
  3. वर्बल आर्डर में जमीनी निशान देने का तरीका क्या होना चाहिए ?
  4. फौजी टैक्टिकल वर्ड गुरिल्ला बैंड और गुरिल्ला बेस क्या होता है ?
  5. काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में अंतर
  6. CI पेट्रोलिंग के प्रकार और CI पेट्रोलिंग के लिए जरुरी बाते
  7. CI ऑपरेशन के दौरान की पेट्रोलिंग करते समय ध्यान में रखनेवाली कुछ मुख्य बाते
  8. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन क्या होता है ?
  9. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन की पहले स्टेज में की जानेवाल...
  10. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन के स्टेज-2 की करवाई और पार्...


Add