One Minute Drill लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
One Minute Drill लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

24 जून 2021

SLR के कुल TsOET इस प्रकार है

 इस ब्लॉग पोस्ट में हम एसएलआर राइफल के टेस्ट्स ऑफ़ एलीमेंट्री ट्रेनिंग (TsOET)के दौरान की जाने वाली टेस्ट के बारे में जानेगे !  TsOET  का फुल फॉर्म होता है टेस्ट्स ऑफ़ एलीमेंट्री ट्रेनिंग (Tests of Elementary Training)!

1. परिचय ऐसे तो ट्रेनिंग  के दौरान TsOET एक शिक्षार्थी सभी हथियारों के TsOET देता है पर ट्रेनिंग के दौरान राइफल और LMG की TsOET का सबसे ज्यादा महत्व रहता है क्यों की एक जवान अपने ड्यूटी/नौकरी  के दौरान राइफल और LMG के साथ ही अधिकतर ड्यूटीज करता है ! इसलिए ट्रेनिंग के दौरान सिखलाई देते समय इन दो हथियारों की सिखलाई पे काफी जोर दिया जाता है इसलिए इनकी TsOET का भी ट्रेनिंग के दौरान काफी महत्व रहता है !

2.उद्देश्य: TsOET का उद्देश्य शिक्षार्थियों के हथियारों को हैंडलहैंडलिंग  के दर्जे को मालूम करना।

3.TsOET का ग्रेडिंग : ग्रेडिंग इस प्रकार होती है :

·        उत्कृष्ट-                               90 से 100 परसेंट

·        एवरेज                                80 से 89 परसेंट

·        औसत                                60 से 70 परसेंट

·        औसत से नीचे                       50 से 59 परसेंट

·        फेल                                 50 परसेंट से कम अंक


4. हासिल होने का दर्जा : बेसिक ट्रेनिंग के आखिर में शिक्षार्थी हथियार की हैंडलिंग में कम से कम एवरेज का दर्जा हासिल करे ! ट्रेंड जवान अगर एवरेज से अच्छा नहीं कर सकता है तो उसको ज्यादा सिखलाई और अभ्यास देना चाहिए !

5. TsOET चलाने का तरीका : यह पीडब्लूटी पाठ में टेस्ट  के तौर पर चलाए जा सकते हैं। टेस्ट चलाने से पहले TsOET की पूरी शर्तें बताई जाए और अगर कोई शक हो तो दूर किया जाए। एक बार टेस्ट शुरू होने के बाद कोई मदद नहीं की जाए।

TsOET रिकॉर्ड रखना : TsOET का रिकॉर्ड अच्छी तरह से प्रोग्रेस फोल्डर के अंदर रखा जाए। अधिक उचित होगा कि TsOET  का फॉर्म ऐसा हो कि कोई भी उसे देखकर एक जवान की तरक्की पता लगा सके इसका एक मिसाल इस प्रकार से है!


राइफल के कुल 8 TsOET   होते है जो की नंबर वाइज इसप्रकार से है

TsOET नंबर 1: हाथ से मैगजीन भरना

·  समान: 20 ड्रिल का कार्ट्रिज(क्लिप में फंसे हुए) ,मैगजीन, स्टॉपवॉच, और प्रोग्रेस फोल्डर!

·  शर्तें: मैगजीन भर के वर्ल्ड ऑफ कमांड पर जवान मैगजीन में 20 राउंड भरता है। गलत भरी मैगजीन के लिए कोई पॉइंट नहीं दिया जाए।

·  पॉइंट देने का तरीका

o   30 सेकंड या कम                  10 नंबर

o   31 से 34 सेकंड                     8 नंबर

o   35 से 38 सेकंड                     6 नंबर

o   39 सेकंड                             4 नंबर

TsOET नंबर -2 :फिलर से मैगजीन भरना

·  समान: 20 ड्रिल का कार्ट्रिज(क्लिप में फंसे हुए) ,मैगजीन, स्टॉपवॉच, और प्रोग्रेस फोल्डर!

·  शर्तें :मैगजीन भर के हुक्म पर जवान 20 राउंड मैगजीन में भरता है। गलत भरी मैगजीन का कोई पॉइंट नहीं दिया जाए।

·  पॉइंट देने का तरीका

o   15 सेकंड या कम                  10 नंबर

o   16 से 19 सेकंड                     8  नंबर

o   20 से 23 सेकंड                     6 नंबर

o   24 सेकंड अधिक                   4 नंबर

 TsOET नंबर 3 : भरना स्टैंडिंग पोजिशन से

·   समान: राइफल, खाली मैगजीन, राइफल पर चढ़ी हुई, भरी मैगजीन पाउच में बंद, स्टॉपवॉच और प्रोग्रेस फोल्डर।

·   शर्तें: भर के हुकुम से टाइम लो और जब जवान राइफल को भर लेता है तब स्टॉपवॉच बंद करो। पाउच का बटन बंद हो लेकिन इसे टाइम में शामिल नहीं किया जाए।

·  पॉइंट देने का तरीका

·        12 सेकंड या कम                  10 अंक

·        13से 16 सेकंड                     8 अंक

·        17 से 20 सेकंड                    6 अंक

·        21 सेकंड या अधिक                4 अंक

·        हर गलती के लिए आधा अंक काट काटो। सुरक्षा संबंधित उपायों के खिलाफ गलती करने पर कोई अंत न दिया जाए।

TsOET नंबर 4 :स्टैंडिंग पोजिशन से खाली करना

·   समान: राइफल, खाली मैगजीन, राइफल पर चढ़ी हुई, भरी मैगजीन पाउच में बंद, स्टॉपवॉच और प्रोग्रेस फोल्डर।

·  शर्तें : TsOET  4 नंबर के  फौरन बाद खाली कर का हुक्म दिया जाए। राइफल खाली होने के बाद स्टॉपवॉच बंद किया जाए।

·   पॉइंट देने का तरीका

o   15 सेकंड या कम                  10 अंक

o   15 से 19 सेकंड                     8 अंक

o   20 से 23 सेकंड                     6 अंक

o   25 सेकंड या अधिक              4 अंक

        TsOET  नंबर 5: राइफल को खोलना और जोड़ना

·        समान: राइफल, मैगजीन, बैनेट और सीलिंग।

·        शर्तें: जवान को राइफल सफाई के लिए खोलकर फिर जोड़ने के लिए कहो। इसके लिए जवान को बताओ कि कोई समय की शर्त नहीं है। लेकिन करवाई तेजी और दुरुस्ती से की जाए।

·        पॉइंट देने का तरीका: हर छोटी गलती के लिए आधा अंक काटो। सुरक्षा संबंधी उपाय के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए 5 अंक काटो। अधिक अधिकतम 15 अंक।

    TsOET  नंबर 6: रोके।

·        समान :राइफल ,टारगेट ,ड्रिल का कार्ट्रिज और प्रोग्रेस फोल्डर

·        शर्तें:

o   लेट कर पोजीशन ,भर, रैपिड फायर का हुकूमत दो।

o   जैसे ही जवान ट्रिगर दबाता है राइफल ठीक-ठाक फायर करता रुकता हुकुम दो।

o  जवान फौरी  इलाज की कार्रवाई करके इजेक्शंस स्लॉट  के जरिए देखता है। चेंबर में लटका हुआ राउंड फायरिंग ठीक का हुक्म दो।

o इसके बाद जवान ट्रिगर दबाने वाला है तो उसे 1-2 राउंड के बाद रुकने का हुकुम दो।

o फायरर राइफल को कॉक करें सेफ्टी कैच को  S पर लगाता है और रेगुलेटर की सेटिंग बदली करता है। टेस्ट तब तक खत्म नहीं माना जाएगा जब तक कि जवान फिर सेफ्टी कैच आर पर लगा कर शिस्त  ले ट्रिगर  दबाएं !

·        पॉइंट  देने का तरीका:

·         सब करवाई ठीक -               20 अंक

·        फौरी इलाज और गैस की रोक की हर गलती के लिए 1 पॉइंट काटो।

·        सुरक्षा संबंधी उपाय के विरुद कार्रवाई करने पर एक पॉइंट काटो

TsOET नंबर 7: ऐमिंग बॉक्स एक्सरसाइज

·  समान: राइफल, छोटा राइफल रेस्ट, ऐमिंग नबॉक्स और उसका सामान प्रोग्रेस फोल्डर।

·  शर्तें :पांच बार साइड पिक्चर का ग्रुप बनाओ। पास होने के लिए 8 एमएम का ग्रुप बनाना चाहिए।

·   पॉइंट देने का तरीका :

        ·        सब ठीक                    15 अंक।

        ·        चार बार ठीक               12 अंक।

        ·        तीन बार ठीक               9 अंक

        ·        दो बार ठीक                 7 अंक

        ·        एक बार ठीक               3 अंक


TsOET  नंबर 8 :साइटों में तब्दील करना और हटकर सिस्त  लेना

·   समान: फिगर टारगेट और ऐमिंग रेस्ट पर राइफल लगी हुई!

·  शर्तें : 4 तरह की हालात दें अगर जवान दुरुस्त पॉइंट ऑफ एम से 3 इंच तक बाहर तो उसे पूरा पॉइंट दे

          ·  पॉइंट देना हर एक ठीक हालत के लिए ढाई पॉइंट! अधिकतम अंक  10 पॉइंट  

इसके साथ ही राइफल के 8 TsOET से सम्बंधित ब्लोग्पोस्त समाप्त हुवा उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल
      

21 सितंबर 2016

एक मिनट ड्रिल - एक हाथ से मगज़ीन को भरना

पिछले पोस्ट में हमने एक मिनट  ड्रिल - एक हाथ से AK-47 को खलना और जोड़ना के बारे में जानकारी शेयर किये इस पोस्ट में हम  एक और एक मिनट ड्रिल - एक हाथ से मागज़ीने को भरना(Ek hath Rifle se magzine ko bharna)  के बारे में जानकारी शेयर करेगे !


जैसे हम जानते है की पुलिस और आर्म्ड फाॅर्स के जवानों का जो प्राइम टास्क(Primary Task) है वह है लॉ & आर्डर(Law & Order) को बनाये रखना तथा अपराध को होने से रोखना ! इस अपराध को रोकने के लिए उन्हें बहुत बार ऐसा होता है की अपने जान को भी जोखिम में डालना पड़ता है और और अपराधियो से हथियार का सामना करना पड जाता है जिसे बदले में अपनी बचाव या आप जनता के बचाव में पुलिस को भी फायरिंग करनी  पड़ती है ! 


एक हाथ से मगज़ीन को भरना 
फायरिंग के दौरान अगर कभी भी एक हाथ में चोट लग जाये तब  मागज़ीन  को  जल्दी से जल्दी भरना पड़े  जब अगर एक मगज़ीन किसी कारन बस काम नहीं करती है तो राउंड्स को दूसरी खाली पड़ी मगज़ीन में जल्दी से जल्दी  भर कर फायर में सामिल करना पड़ता है !

जरुर  पढ़े : एक हाथ से राइफल के मगज़ीन को भरना




ड्रिल के सामान(Drill ke saman) : 
  1. AK-47 के मगज़ीन और 20 राउंड्स (AK-47 ke magzin aur 20 rounds ) 
  2. एसएलआर के दो मगज़ीन और 20 राउंड्स(SLR  ke  do magzin aur 20 rounds )
  3. 9 mm पिस्तौल दो मगज़ीन और 20 राउंड्स ((9 mm pistok ke  do magzin aur 20 rounds )
ड्रिल करने की तरतीब(Drill karne ki tartib) : 
  1. इस ड्रिल में ट्रेनीज को एक मिनट में 20 राउंड्स को AK-47 के मगज़ीन में भरना रहता है !
  2. उसके बाद एक मिनट में एसएलआर के दो मगज़ीन में 10-10 राउंड्स भरना रहता है !
  3. और फिर एक मिनट में 9 mm पिस्तौल का दो मगज़ीन में 10-10 राउंड्स भरना है !
इस ड्रिल को किसी भी सीक्वेंस में कराया जा सकता है और बार बार प्रैक्टिस करने से जवान इन मग्ज़िनो को कम से कम समय में भरने के कबी हो सकते है जो की जरुरत पड़ने पे ऑपरेशन के दौरान बहुत काम आएगा ! 
जरुर  पढ़े : राइफल को तेजी के साथ सफाई करना

इस प्रकार से एक हाथ से मगज़ीन भरने से सम्बंधित  ड्रिल समाप्त हुवा !उम्मीद  है की ये पोस्ट पसंद आएगा! अगर की कमेंट होतो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे 

इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है !
इन्हें भी पढ़े :
  1. एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
  2. एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
  3. One Minute Drill training करने का तरीका 
  4. एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
  5.  ड्रेस बदलना थोड़े समय में 
  6. एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
  7. सुई धागे से एक बटन को लगाना 
  8. सही तरह से यूनिफार्म पहनना
  9. मार्च पास्ट में गलती ढूढना!
  10.  वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास




एक मिनट ड्रिल - एक हाथ से AK-47 राइफल को खोलना और जोड़ना

पिछले पोस्ट में हमने एक मिनट ड्रिल मेडिसिन बॉल को पास ऑन करना और उसके फायदे के बारे में जानकारी शेयर किए इस पोस्ट में  हम एक मिनट ड्रिल ; एक हाथ से AK-47 राइफल को खोलना और जोड़ना (Ek hath se AK-47 ko kholna jodna)का ड्रिल के बारे में जानकरी शेयर करेंगे !




जैसे की हम जानते है की आर्म्ड फाॅर्स के जवान तरह तरह के काम करते है लेकिंग उनका प्राइमरी काम(Primary duty) है सुरक्षा व्वस्था को कायम रखना और उसके लिए उन्हें वेपन हैंडलिंग(Weapon handling)  में माहिर होना चाहिए जिससे की ओ कैसी भी परिस्थिति हो ओ अपना प्राइमरी टास्क को पूरा कर सके !
एक मिनट ड्रिल-एक हाथ से  हैंडलिंग ऑफ़ AK-47 राइफल 
इस लिए आज जिस एक मिनट ड्रिल  के बारे में मै बात कर रहा हु उसे वेपन ट्रेनिंग तथा ऐसे भी समय समय पे जवानों के बिच कॉम्पिटीसन  के तौर पे करा जाय सकता है !

इसके लिए जरुरी सामान(is drill ke liye saman) : AK-47 राइफल और ग्राउंड सिट

एक हाथ से राइफल खोलने जोड़ने का ड्रिल की तरीका(AK-47 ko ek hath se khone jodne ka drill ka tarika) : इस  ड्रिल के दौरान एक जवान की हाथ को  हम ऐसे ट्रीट करते है जैसे की उसके एक हाथ में चोट लग गई हो या टूट गया हो यानि ओ एक हाथ से ही कार्य कर सकता है दूसरा हाथ को इस्तेमाल् नहीं करेगा !
जरुर  पढ़े: राइफल को तेजी के साथ सफाई करना
हाथ को निश्चित  करने के बाद पूरी टीम जो इस ड्रिल में सामिल होने वाली है उन्हें ग्राउंड सिट के ऊपर अपने हथियार के साथ खड़ा करा दिया जाता है और उसके बाद एक छोटी सिटी बजाई जाती है जिसके ऊपर ओ हथियार को खोलना चालू करते है !  दिए हुए समय होने के बाद जब सबी अपना अपना हथियार को खोल देते है तो उस्ताद उन के खोले हुए हथियार को देखता है की ओ तरतीब से खुला हा की नहीं अगर कोई गलती रहती है तो वही पे बताता है !

जब सभी की खुली हुई हथियार चेक कर ली गई  हो तो उसके बाद फिर से एक हाथ से जोड़ने को बोला जाता है और जुड़ने के बाद फिर उस्ताद हथियारों को चेक करता है और कोई गलती है उसको बताता है !

इस ड्रिल को करते समय ये ध्यान रखना चाहिए की जोश में होस न खोए और गलती न करे ! जोड़ते समय की गई गलती के कारन हो सकता है कि हथियर जरुरत के समय फायर न करे ! बार बार इस ड्रिल को दोहराने से जवानों के बिच एक आत्मविश्वास पैदा होता है !

जरुर  पढ़े: एक हाथ से राइफल के मगज़ीन को भरना

इस प्रकार से एक हाथ से AK-47 राइफल खोलने और जोड़ने का एक मिनट ड्रिल समाप्त हुवा !उम्मीद  है की ये पोस्ट पसंद आएगा! अगर की कमेंट होतो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे 

इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है !
इन्हें भी पढ़े :
  1. एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
  2. एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
  3. One Minute Drill training करने का तरीका 
  4. एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
  5.  ड्रेस बदलना थोड़े समय में 
  6. एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
  7. सुई धागे से एक बटन को लगाना 
  8. सही तरह से यूनिफार्म पहनना
  9. मार्च पास्ट में गलती ढूढना!
  10.  वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास

मेडिसिन बॉल को एक दुसरे के बिच में पास ऑन करना

पिछले एक मिनट ड्रिल के पोस्ट में हमने एक लें में दौड्ना और रंगीन बॉल के उठाना और इस एक मिनट ड्रिल के पोस्ट में मेडिसिन बॉल को एक दुसरो को पास करना(Medicine Ballke pass on karna) है !



सुबह के पीटी के ट्रेनिंग  के एकरूपता(monotonous) और बोरियत(Boring) को कम करने तथा ट्रेनीज को और एकाग्र  रहने तथा उनके अन्दर खेल खेल में ही ट्रेनिंग देने तरह तरह के नुक्शे आजमाए जाते है और उसी कड़ी में एक है मेडिसिन बल के एक दुसरे के बिच पास ऑन करना !

जरुरी सामान:  3 मेडिसिन बल  और 20-30 ट्रेनीज 

करवाई(Medicine ball pass on ki karwai) : ये खेल ज्यदातर पीटी के लास्ट के 10-15 मिनट के दौरान कराया जाता है जब ट्रेनीज पूरी तरह से वार्म उप रहते है !  पुरे ट्रेनीज को एक सर्किल में खड़ा करा दिया जाता है और उसके बाद गेम से सम्बंधित नियम बताया जाता है जो इस प्रकार से है !

जरुर  पढ़े: राइफल को तेजी के साथ सफाई करना

  • सिटी बजने के बाद मेडिसिन बॉल्स को इक दुसरे के बिच पास ऑन करना है !
  • मेडिसिन बॉल पास ऑन के दौरान कभी भी फिर से सिटी बज सकती है और उस सिटी के समय मेडिसिन बॉल जिन लोगो के पास होगा उनको ग्रुप द्वारा  उस समय निर्धारित सजा मिलेगी जैसे की फ्रॉग जम्प , डक चाल  या फ्रंट रोल ,कुछ इंटरटेनिंग  एक्ट की भी सजा मिलेगी !
  • एक्ट के बाद फिर से गेम को चालू किआ जायेगा !
इस गेम को और इंटरटेनिंग बनाने या थोडा और कठिन बनाने के लिए मेडिसिन बॉल की संख्या बधाई या घटी जा सकती है !

इस ड्रिल के फायदे(Medicine ball passon karne ke fayde) :
  • फिजिकल स्ट्रेंग्थ को बढ़ता है 
  • आपसी कोर्डिनेसन क बढ़ता है 
  • ट्रेनीज के अन्दर के स्ट्रेस को कम करता है
  • ट्रेनीज के अलर्टनेस  को बढ़ता है 

इस प्रकार से यहाँ पासिंग ऑफ़ मेडिसिन बॉल से सम्बंधित एक मिनट ड्रिल  की जानकारी समाप्त हुई !और उम्मीद  है की ये पोस्ट पसंद आएगा! अगर की कमेंट होतो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे 


इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है !
इन्हें भी पढ़े :
  1. एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
  2. एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
  3. One Minute Drill training करने का तरीका 
  4. एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
  5.  ड्रेस बदलना थोड़े समय में 
  6. एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
  7. सुई धागे से एक बटन को लगाना 
  8. सही तरह से यूनिफार्म पहनना
  9. मार्च पास्ट में गलती ढूढना!
  10.  वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास


Add