Search

25 March 2014

One Minute Drill- एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना

पिछले पोस्ट में हमने एक  मिनट ड्रिल के क्लासिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की और इस पोस्ट में हम जानेगे की की एक पैर पे खड़ा होकर जूता की लेस को बंधना वला एक मिनट ड्रिल कैसे कंडक्ट करते है !

जरुर पढ़े: ड्रेस बदलना थोड़े समय में 

जैसे की हम जानते है की एक जवान के रोजाना के ड्यूटी में  एकग्रता की बहुत ही अहम रोल होता है ! इस लिए इस तरह के एक मिनट ड्रिल के द्वारा जवान के अन्दर एकग्रता और बैलेंस कैसे कायम रखे उस का प्रैक्टिस इस एक्सरसाइज के द्वारा कराया जा सकता है !

इस one minute drill  में एक जोड़ी में जवानों को एक पैर पे सीधे खड़ा कर के उन्हें जूता या बूट लेस बंधने को कहा जाता है.

(Source of pic: 1MD Book)
  • ड्रिल का नाम:              एक पैर पे खड़ा हो कर जूता बंधना
  • Participant   :               एक या एक से ज्यादा जवान 
  • सामान :                      जूता लेस के साथ 


कैसे कराये :  इस ड्रिलके दौरान जवानों से बोले की ओ एक पैर पे सीधा खड़ा हो कर सामने देखते हुवे अपनी बैलेंस बनाते हुए अपे पैर की जीते या बूट की लेस को सही तरीके से बंधे और इस दौरान ये भी ध्यान से सुने  की और क्या क्या बोला जाता है और जब अपना जुटे का लेस बढ़ ले तो इस दौरान जो सन्देश बोला गया है!


 उसे रिपीट करे. इस ड्रिल को gradually करना चाहिए जिसमे पहले जवान तो लेस निचे देखते हु बंधने देना चाहिए उसके बाद फिर सामने देखते हुवे और अंत में सामने देखते हुवे और इस दौरान कुछ और आदेश दे और फिर ड्रिल ख़त्म होने पर उस दिए हुवे आदेश को फिर से सुने. 

फायदे: इस ड्रिल से एक जवान के अन्दर बॉडी बैलेंस बनाते हुवे क्लियर व्यू और मानसिक सजगता  की माजदा पैदा होता है. इससे जवान के अन्दर बहुमुखी (Multi tasking) होने का बढ़ावा मिलता है.यह   ड्रिल  जवान को हमेश सजग, watchful और हाई डिग्री सिक्यूरिटी कोन्सिअस  रहने का गुण पैदा  करता है. इस ड्रिल  के  फायदे उन जवानों को ज्यादा है जो सहरी क्षेत्र में सीरियस लॉ & आर्डर  या गहन CI ऑपरेशन में तैनात है.

इस प्रकार से एक पैर पे खड़ा होकर जूता बढ़ने से सम्बंधित एक मिनट ड्रिल संपत हुई !उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे  और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज  लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !

इसे भी जरुर पढ़े 

23 March 2014

BDDS Definition-I !

1.What is the bomb? : 

Any short of the container filled with explosive or incendiary material or gas to set off by impact or sparking device or chemical action. It may be fired by a gun, dropped by aircraft thrown by hand or surreptitiously planned. The Huge size of bomb called mass destruction weapon.
84grams explosive is able to kill a human being and 42 grams is capable of serious injury.



2. What is I.E.D?
 IED stands for the Improvised explosive device. It is a device designed with an unlawful intention of a terrorist group or anti-social elements. The IED could be in any shape or size. It may be operated electrically or mechanically and designed to explode while handling or by use of delay mechanism. The effect may be varied according to the type and quantity of explosive material used in it.


3.What is explosive? 

Explosive is a chemical compound or mixture which upon the application of heat or shock will undergo rapid self-propagating decomposition. These decompositions result from a sudden increase of temperature,  gasses, and pressure with a loud noise that thrust out equally in all direction.

4.What is low explosive?

It is the chemical substance which when provided with spark or impact will undergo very rapid deflagration and produce a large quantity of gas, light, and smoke with a loud noise.
            The rapid deflagration reaching sonic speed (up to 330 meters/sec) is called low explosive. They are highly sensitive in nature.
            Low explosive releases pressure at 1,50,000PSI and temperature almost 3000-degree centigrade.

5.What is high explosive? 

A chemical compound of stable molecular structure which when given a shock wave of high pressure and high temperature it decomposed very rapidly and release tremendous amounts of energy. The decomposition rate will be above supersonic speed (greater than 330 meters/sec) are called high explosive. Generally, they are insensitive to nature.
            High explosive release pressure approx 4,00,000 PSI and temperature above 3000-degree centigrade.

6.What is ammunition? 

Any kind of explosive-filled device which is fired by a conventional weapon is called ammunition.

7.What is grenade? 
Grenade is a small explosive-filled device. It may be thrown by hand or shot from the rifle used against a human being. The killing area of the grenade is 9 square meters and effective area 32 square meters.

8.What is a mine?
 An encased explosive designed to destroy enemy personals, vehicles and ships are called mines.

9.What is Missile? 
A bomb with its own propulsion system is called missile.

10.What is fuze? Fuse is an initiating device for explosive charge or projectile. May function on impact after a short delay after specific time from discharge or when it detects the proximity of its target.

11.What is the fuse? An initiating or explosive devise in a form of a cord consisting of a flexible fabric tube and a core of low or high explosive. Used in blasting and demolition work. A fuse which black powder or low explosive cord is called safety fuse and a fuse with PETN or other high explosive core are called cortex or detonating cord.
            The burning rate of safety fuse is 60 cms/minute  and filling rate is 10 grams per meter and blasting rate of cordtext is 8400 meters per second filling rate is 5 gm to 6 gms per meters and explosive-filled in detonator is at 4000 PSI.

12.What is detonator/blasting cap?  A small explosive device used to trigger the main charge of high explosive being set off by a lighted fuse or more commonly an electric current.
            The effective range of a detonator is 20 meters and total weight is 1 gm including the weight of explosive i.e. 0.9gm filled in it.

13.What is pyrotechnics? The art of firework is called Pyro technique. A Pyro technique substance is self-sustaining energy producing chemical. The effects produced including heat, light, sound, smoke or combination of all these. It does not detonate.

14.What is Burning? It is a process which takes place slowly in the presence of atmospheric oxygen. The rate of burning is 30 feet per minutes. Burning process depends on weather condition

15.What is deflagration? It is a rapid combustion which is accompanied by flame, spark and burning particles due to self-contained oxygen of the burning materials. The reaction zones may be less than the velocity of sound.

16.What is Detonation? Detonation is a chemical reaction that propagates with such rapidity in that the rate of the reaction zone in the material exceeds the velocity of sound. The phenomena independent of oxidation and confinement.

17.What is VOD(Velocity of detonation)?: The rate of propagation in an explosive is called VOD. It measured in meter per second.

18.What is improvised Explosive? A mixture or compound or material which are not specific in the field of explosive but with proper initiation can create an explosion are called an Improvise explosive.

19.What is a booby trap? A cunning mechanism devise (mostly improvised) usually of an explosive of lethal nature designed to trap an unwary and unsuspecting enemy when he disturb an apparently harmless object or perform a presumably safe act.

20.What is RSP(Rendering safe position)? It is a method of neutralizing an IED is called RSP.



21.What is Bomb Disposal? All activities done by the bomb expert from the initial notification of bomb to the final disposal of the hazardous material are called bomb disposal.
इसे भी जरुर पढ़े  
  1. 9mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
  2. 9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
  3. 9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
  4. इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
  5. जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
  6. इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
  7. 36 ग्रेनेड के बेसिक जनरल डाटा और ग्रेनेड का इस्तेमाल और पार्ट्स के नाम
  8. नॉ-36 ग्रेनेड का खोलना जोड़ना और ग्रेनेड की चाल
  9. ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !
  10. ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए
  11. राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल

7.62 Self Loading Rifle basic data-II?

पिछले पोस्ट में हमने एसएलआर राइफल के बेसिक डाटा के बारे में जानकरी प्राप्त की उसी को आगे बढ़ाते हुए इस पोस्ट में के कुछ और बेसिक जानकारी के बारे में जानेगे 
एसएलआर राइफल
1. एसएलआर L1A1 &1A1 में क्या अंतर है?What is different between SLR L1A1 and 1A1?
Ans. निम्न अन्दर है 
L1A1-
  • i. फ़्लैश hider में 5 कटाव होता है
  • ii. फोर साईट ब्लेड टाइप होता है.
  • iii. फोर साईट पर कीपर स्क्रू होता है.
  • iv. UK का बना हुवा है




  • i. फ़्लैश hider में 3 कटाव होता है
  • ii. फोर साईट पोल टाइप होता है.
  • iii. फोर साईट पर लैकिंग नट होता है.
  • iv. भारत का बना हुवा है.

2. राइफल को इस्तेमाल करने से पहले क्या करवाई की जाती है?

Ans- निरिक्षण की करवाई(inspection)

3.राइफल का निरिक्षण कब कब किया जाता है? (when one should do the inspection of a rifle?)

Ans निम्न अवसर पर 
  • i.क्लास सुरु करने से पहले.
  • ii.रेंज पर फिरे करने से पहले और बाद में.
  • iii.ड्यूटी पे जाने से पहले और आने के बाद 
  • iv.राइफल कोत में रखने से पहले

4.राइफल खोलने से पहले क्या कारवाही की जाती है?(Before opening Rifle what one should do?)

Ans: निम्न करवाई की जाती है :
  • i.निरिक्षण
  • ii.सेफ्टी कैच S पर
  • iii.मग्जिन उतारो
  • iv.राइफल कॉक करो.

5.अगर राइफल बिना कॉक किये खोला जाये तो क्या होगा?

Ans.हैमर स्प्रिंग एवं पुर्जे गिर सकता है 

6.राइफल के अर्टिक ट्रिगर से क्या फायदा है?(what is advantage of arctic triger of rifle?)

Ans.बर्फीले इलाको में ग्लव्स लगाके फायर किया जा सकता है.

7.राइफल के सफाई किट का सामान क्या क्या होता है?(what are the equipment in cleaning kit of rifle?)

Ans: निम्न सामान होते है :
  • i.कॉम्बिनेशन टूल
  • ii.बॉडी साफ करने का ब्रश
  • iii.चैम्बर साफ करने का ब्रश
  • iv.ग्रफाइट  ग्रीश का tube
  • v. साफ करने के लिए चिंदी.

8.अगर खुली हवी राइफल का सेफ्टी कैच को S से R पर कर दिया जाये तो क्या होगा?What will be happened if safety catch of open rifle is changed from S to R?

Ans.निम्न प्रॉब्लम आ सकती है :
  • i.राइफल बंद करने में जोर लगेगा.
  • ii.कभी कभी त्रिगेर नही दबेगा और सेफ्टी कत्च हरकत नहीं करेगा

9.कॉम्बिनेशन टूल का क्या काम  होता है?what is the use of combination tool of rifle?

Ans. निम्न काम में इस्तेमाल करते है :
  • i.गैस रेगुलेटर को सेट करना.
  • ii.चैम्बर को साफ करना
  • iii. बैक साईट स्क्रू को लूज करना.
  • iv. छोटे छोटे स्क्रू को टाइट करना.

10.वायर गेज का नाप क्या होता है?What is wire gauge size

Ans.2.5 इंच x1.5 इंच

11.राइफल के बटट्रैप में क्या सामान होता है?

Ans.सिंगल पुल थ्रो एवं तेल की बोतल.

12.राइफल के सेफ्टी सियर का क्या कम होता है?what is use of safety sear of rifle?

Ans जब तक चैम्बर में राउंड बैठ नहीं जाता और ब्रीच ब्लाक लौक नहीं हो जाता तब तक फायर  नहीं होने देता है.

13. एक्सट्रैक्टर को खोलने के लिए किस इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल होता है ?

Ans.एक्सट्रैक्टर रेमोविंग की या कॉम्बिनेशन टूल

14.फायरिंग पिन एवं एक्सट्रैक्टर किन-किन हालातो में खोला जाता है?

Ans.खास हालत या बदली करने के लिए.

15.राइफल को जोड़ते समय किन किन बातो पे ध्यान रखना चाहिए?

Ans. सेफ्टी कैच S पे हो और रिटर्निंग रड बट कैप की सिद्ध में.
इसके साथ ही 

इस प्रकार से यहाँ 7.62 mm राइफल के बेसिक डाटा पार्ट -ii से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
 इन्हें भी पढ़े :

  1. पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी
  2. अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट
  3. सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
  4. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
  5. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
  6. कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
  7. पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
  8. पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
  9. अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
  10. अम्बुश  की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका

26 महत्वपूर्ण बेसिक डाटा 7.62 mm सेल्फ लोडिंग राइफल के बारे

7.62mm SLR1A1(7.62 mm Self Loading Rifle 1A1)


7.62mm एसएलआर पैदल सेना का एक बहुत ही उत्तम और कारगर हथियार है ये पैदल सेना के जवानों को एक जातीय हथियार के तौर पे दी जाती है! यह एक सेमी आटोमेटिक और गैस से चलने और खुद लोड होने वाला हथियार है जिससे कम समयमे ज्यादा तदाद में गोली डाली जा सकती है!


एसएलआर की उत्पत्ति (SLR ki utpati) 

बेल्जियम के  डी जे सेवे (DJ Saive) नामक व्यक्ति ने दुसरे विश्व युद्ध के उपरांत Rasf En-Field England में एक सेमी आटोमेटिक  राइफल का  निर्माण किया जिसे ABL(आर्म बेल्गिकुए लेग्रे ) या SAFN (SAIVE AUTOMATIQUE FN) कहा जाता है ! इसे ABL या SAFN राइफल का एक विकशित रूप है जिसे फन कंपनी ने बनायीं जिसमे पहले 7.92mm ammunition का प्रयोग किया! इसके बाद इसमें और सुधार किया और उसके बट और ट्रिगर में बहुत बदलाव किया गया और उसमे अमेरिकन ammunition 7.62mm इस्तेमाल और इसका नया नाम FAL(Fusil Automatic Legere)  इस हथियार  से बाद में  एसएलआर का उत्पत्ति हुई जिसे इंडिया ने सं 1965 में सर्व प्रथम बनाया

जरुर पढ़े : 5.56 mm INSAS राइफल के मग्जिन को भरना खाली करना और रेंज लगाना

अमेज़न पर 
एसएलआर की कुछ मुख्य मुख्य डाटा(SLR ka Basic Data) :
1. SLR  की लम्बाई?(what is the length of 7.62mm SLR?)?
  •  Small Butt:   44.35 inches(1126.5mm)
  • Medium Butt:    44.85 inch(1139.2mm)
  • Long Butt:    45.35 inches(1151.9 mm)
2. भरी मग्जिन का वजन what is the weight of filled magazine?
Ans. 1 lbs 9 ounce

3.SLR के बेनेट लम्बाई  what is the length of SLR bonnet?
Ans:10 inches (22.5mm)
4. SLR का साईट रेडियस what is the radius of SLR?
Ans:21.77 inch(55.3cm)

5.SLR का वजन: what is the weight of SLR?
Ans:9 lbs 11 ounce 

6. खाली मग्जिन का वजन what is the weight of empty magazine?
Ans:9 ounce


7.  भरी मग्जिन के साथ राइफलका वजन weight of loaded 7.62 mm rifle with a filled magazine?
Ans: 11 lbs 04 ounce

8.  बेनेट और भरी हुई मग्जिन के साथ एसएलआर का वजन weight of loaded 7.62 mm rifle with filled magazine and bonnet.?
Ans: 11 lbs 14 ounce

9. एसएलआर के बैरेल की लम्बाई What is the length of SLR Barrel?
Ans:11 inches(533.4mm)

10. एसएलआर बैरेल में कुल ग्रूज How many grooves are in SLR?
Ans:6 grooves

11. एसएलआर के बैरेल की ग्रूज की घुमाव Turn of SLR barrel grooves?
Ans: Right-hand side

12. ग्रूज का घुमाव कितने दुरी पर पूरा होता है.?
Ans:12 inch
13. बैरेल के अंदर ग्रूज कितने चक्कर में घुमाव पूरा करता है?
Ans:1.75 turns
14. लैंड एवं ग्रूज में क्या फर्क है?difference between land & Grooves?
Ans:बैरल में कटाव वाले हिस्से को ग्रूव्स एवं दो ग्रूव्स के बिच उठे हुवे भाग को लैंड कहते है.
15. एसएलआर की muzzle वेलोसिटी क्या ह ै?Muzzle velocity of SLR?
Ans:2700 feet(+30 feet)/second


16.बैरल की लम्बाई फ़्लैश hider के साथ कितनी है?length of the barrel with flash hider?
Ans.Approx 24.25 inches(616mm)

17. एसएलआर का फ़्लैश hider की लम्बाई कितनी है ?length of SLR’s flash hider?
Ans.3.25 inches(82.55mm)
18. फ़्लैश हाईडर में कितने कटाव होते है How many cuts in the flash hider?
Ans:L1A1- 5 and 1A1- 3
19. एसएलआर का पूरा नाम क्या है?Full name of SLR?
Ans:7.62 Self Loading  Rifle 1A1

20.एसएलआर का का कलिबेर कितना है?Calibre of SLR?
Ans:7.62mm
21.एसएलआर मग्जिन में कितना राउंड भरा जाता है?How many rounds can be filled in SLR Magazine?
Ans:20 rounds
22.एसएलआर के मग्जिन में रेतीले इलाके में राउंड भरे?
Ans:15 rounds
23.एसएलआर की फायर  करने का गति कितनी है? What is the Rate of fire of SLR?
Ans: Nominal rounds- 5 rounds/minute
         Rapid fire rate: 20 to 30 rounds/minute 



24. एसएलआर के बैक साईट पे कितना से कितना रेंज है? SLR back site range?
Ans:200 yards to 600 yards

25.SLR किस उसूल पे कम करता है?SLR works on which principle?

Ans: Short stroke piston operated gas operation system

26. राइफल का कारगर रेंज कितना होता है?what is the effective range of SLR?

Ans:300 yards.

इस प्रकार से 7.62 mm राइफल के 26 महत्वपूर्ण बेसिक डाटा से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए !


इन्हें भी पढ़े :

  1. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  2. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  3. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  4. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  5. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  6. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
  7. AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
  8. हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
  9. 2" मोर्टार का पार्ट्स और टेक्निकल डाटा
  10. AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?



कम से कम समय में साधारण ड्रेस से यूनिफार्म पहनना

      इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक मिनट  ड्रिल  के एक और ड्रिल के बारे में जानेगे जिसके  के दौरान जवानों को एक ड्रेस से दूसरी ड्रेस में जल्दी जल्दी बदली करते है.
Amazon

इस ड्रिल के लिए टूल्स :
  •     ड्रील का नाम:                         ड्रेस बदलन
  •     स्ट्रेंथ           :                          इंडिविजुअल
  •    आवश्क सामान :                 uniforms, वेपन, जूता, शॉक्स , बेल्ट, हेडगियर ,  कॉम्बैट ड्रेस इक्विपमेंट 


  • ड्रिल:  कम से कम समय में एक ड्रेस से दुसरे ड्रेस में तैयार होना. इस drill के दौरान ये सुनिश्चित करना चाहिए की टर्न आउट अच्छा हो और एक यूनिफार्म के साथ जितना इक्विपमेंट आता है सब अच्छी तरफ से फिट किया गया हो.अगर इस drill को  समय समय पे कराया जाय तो जवानों के अन्दर एक हैबिट बन जाएगी और वे इमरजेंसी के समय में जल्द से जल्द सही तरीके और सभी जरुरी इक्विपमेंट के साथ तैयार हो कर अगले ऑपरेशन के लिए मार्च कर जायेंगे..
इस के साथ ही एक एक मिनट ड्रिल के कम से कम समय में एक ड्रेस से दुसरे ड्रेस में आने से सम्बंधित पोस्ट के बारे में हम जान चुके !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी जरुर पढ़े 
  1. 9mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
  2. 9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
  3. 9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
  4. इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
  5. जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
  6. इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
  7. 36 ग्रेनेड के बेसिक जनरल डाटा और ग्रेनेड का इस्तेमाल और पार्ट्स के नाम
  8. नॉ-36 ग्रेनेड का खोलना जोड़ना और ग्रेनेड की चाल
  9. ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !
  10. ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए
  11. राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल

21 March 2014

एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन

पिछले पोस्ट में हम ने एक मिनट ड्रिल क्या होता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त किये इस पोस्ट में हम एक मिनट ड्रिल को कैसे क्लासिफिकेशन किया जाता है(Classification ek minut drill) उसके बारे में हम जानेगे !

एक सही पुलिसमैन से सभी की अपेक्षा रहती है की वह हमेशा शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्त रहे और चौकस तथा चौकना रहे जो की जरुरत पड़ने पे हमेशा तैयार रहे किसी भी तरह की पुलिस ड्यूटी करने के लिए ! इन सब को एक पुलिसमैंन  के अन्दर उसके ट्रेनिंग के दौरान तरह तरह के टास्क देकर कराया जाता है ! 

जरुर पढ़े :  ड्रेस बदलना थोड़े समय में 

और उसी के समय समय पे चेक करने के लिए एक मिनट ड्रिल करा कर चेक किया जाता है की एक जवान अपने काम के लिए कितना फिट और तत्पर है ! 

एक मिनट ड्रिल को एक किताब के रूप में  संकलित करने की कोशिश की गई और उस बुक के अनुसार i मिनट drill को हम क्लासिफिकेशन निम्न प्रकार से की जा सकती है :

जरुर पढ़े : हेवर सेक को जल्दिबाज के साथ भरना और दौड़ लगाना 

यूनिफार्म ड्रिल :

  •  एक प्रोफेस्सिनल पुलिसमैन वही भी जो किसी विशेष टास्क में सामिल है उसके लिए यूनिफार्म उसके के साथी से भी ज्यादा अहमियत का सामान है साथी साथ छोड़ सकता है लेकिंग यूनिफार्म किट आपका अंतिम समय तक साथ देगा.इसलिए इस ड्रिल में इसबात की विशेष ख्याल रखना चाहिए की इक्विपमेंट का सही इस्तेमाल कैसे करे और दुसरे उपलब्ध  रिसोर्स का उपयोग करके कैसे दिए हुए टास्क को पूरा किया जाय.

Strengthening drill:

  •  इस ड्रिल को नित्य होने वाली PT और परेड में सामिल करना चाहिए जिससे नित्य करने वाले PT or drill से बोरियत को दूर किया जा सके और साथ ही साथ इससे जवानों को एक strengthen भी किया जा सके..


Weapon Drill: 

  • एक पुलिसमैन के लिए हथियार उसका एक मजबूत हाथ  है जो दूर रह कर भी उसका बचाव कर सकता है या उसको दिया गया टास्क पूरा कर सकता है इसलिए सभी पुलिसवालों को weapon चलने में महारथ हासिल होना चाहिए जो की नित्य अभ्यास से ही प्राप्त किया जा सकता है.

Vehicle drill:

  • हथियार अगर एक मजबूत हाथ है तो वेह्सिले एक पुलिस मैन का तेज गति से चलने वाला पैर है और उसका घर भी है क्यों की कभी कभी ऐसा भी समय आता है की पुलिसवालों को अपने टास्क पूरा करने में इतना व्यस्त रहते है की सोने और खाने का न तो समय मिलता है न जगह और ओ सब कुछ एक vehicle के अंदर ही करते है इसलिए वहां उनके लिए एक घर के सामान है जो की उनकी रक्षा करता ही है साथ में उनके काम करने में गति और एक्स्ट्रा स्फूर्ति प्रदान करता है इसलिए वहां पे माउंट एवं डिस माउंट की प्रैक्टिस समय समय पे करना चाहिए.

Reflex drill :

  • यह drill पुलिसमैन के reflexes को इमप्रोवे करता है और क्विक रिफ्लेक्स एक्शन  एक पुलिसमैन के लिए एसेट है जो थोड़े समय के लिए दिखाई देनेवालो दुसमन को रिफ्लेक्स शूट के द्वारा मर गिरा सकता है और  ऑपरेशन के दौरान अमुनिसन  को बिना बर्बाद किये. इसलिए रिफ्लेक्स drill की प्रैक्टिस जरुर करनी चाहिए. 
जरुर पढ़े : मार्च पास्ट में गलती ढूढना

Operational drill:

  •  एक पुलिसमैन का बहुत से कम होता है जैसे की investigation, arrest , सीजर, तलाशी इत्यादी तो in सभी ऑपरेशन का 1MD प्रैक्टिस किया जाय तो इससे in operation के दौरान आने वाले कठिनयियो को जाना जा सकता है और उसे दूर भी क्या जय सकता है और जोलोग in ऑपरेशन में उतना निपुण नहीं होंगे ओ यहाँ देख कर सिख सकते है जिससे एक ग्रुप of professional तैयार किया जा सकता है. 
जरुर पढ़े :सही  तरह से यूनिफार्म पहनना

जंगल  कैंप ड्रिल: 

  • इस ड्रिल से मतलब है जंगले ऑपरेशन करने के लिए कैंप लगाना और  आपने दुश्मनों को सरप्राइज देते हुए अपने टास्क को पूरा करना. इस ड्रिल में ज्यादा तर कम से कम रिसोर्सेज को इस्तेमाल करते हुए चुपके चुपके और छुपाव हासिल कर के अपना टास्क पूरा करने पे ध्यान देना 
Survival drill: 
  • इस ड्रिल में इस बात की अभ्यास किया जाता है की दुर्गम से दुर्गम परिस्थिति में कैसे अपने आप के जीवित रखे और दिए हुवे टास्क को पूरा करे.

  • Night Drill: 

  • पुलिसमैन का कम हर एक परिस्थिति में होती है जाहे वो दिन हो रत हो, बारिश हो या ठंढा पड़े , ऐसे तो दिन के समय में हम किसी कम को आसानी से कर सकते है लें रात्रि के समय करने के लिए हमे ज्यादा से ज्यादा अभ्यास का जरुरत होता है. इसलिए रात के ड्रिल में जो भय होता है उसे हम मोरे एंड  मोरे प्रैक्टिस से ही दूर कर सकते है.
              जरुर पढ़े : एक मिनट ड्रिल: दौड़ और कूद
इस प्रकार से एक मिनट ड्रिल  का क्लासिफिकेशन से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी जरुर पढ़े :
  1. 9mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
  2. 9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
  3. 9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
  4. इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
  5. जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
  6. इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
  7. 36 ग्रेनेड के बेसिक जनरल डाटा और ग्रेनेड का इस्तेमाल और पार्ट्स के नाम
  8. नॉ-36 ग्रेनेड का खोलना जोड़ना और ग्रेनेड की चाल
  9. ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !
  10. ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए
  11. राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल

Add