Search

21 November 2019

तोल केन से बाजु केन की ड्रिल

पिछले पोस्ट में मने बगल  केन सेतोल केन कैसे किया जाता है इस ड्रिल के बारे में जानकारी प्राप्त  की अब हम इस पोस्ट में तोल  केन से बाजु   केन की ड्रिल (Cane Drill Tol  Cane se Baju  cane )करवाई के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


जैसे की हम जानते है की केन के साथ मार्च करते समय हमे बहुत तरह की केन ड्रिल करनी  पड़ती है जिसमे एक है तोल  केन से बाजू  केन की ड्रिल !
इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से समझने के  इस ब्लॉगपोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया है !

1.तोल केन से बाजु केन ड्रिल की जरुरत ( Tol ken se Baju  ken drill ki jarurat)

2.तोल केन से बाजु केन   की वर्ड ऑफ़ कमांड (Tol ken se Baju  ken ki word of command)

3. तोल केन से बाजु केन की ड्रिल करवाई(Tol ken se Baju  ken ki drill karwai)  

1.तोल केन से बाजु केन ड्रिल की जरुरत ( Tol ken se Baju  ken drill ki jarurat)

अगर हम केन स्विंग हालत में तेज चाल से मार्च कर रहे है तो थम करने के बाद केन को तोल  केन से बाजु केन की करवाई करते है!

2.  तोल केन से बाजु केन   की वर्ड ऑफ़ कमांड (Tol ken se Baju  ken ki word of command)


जैसे ड्रिल  सिखलाई देते समय कमांड दो तरह से दिया  जाता है जो की एक गिनती से और दूसरा सामान्य तरीके से उसी तरह से इस ड्रिल में भी कमांड गिनती से और सामन्य तरीके से दिए जाते है जो इस प्रकार से है !

वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से :

वर्ड कमांड गिनती से केन क़वाइद(तोल  केन के अवस्था से ) बाजु   केन एक , स्क्वाड दो - दो स्काउड तीन - तीन  जैसे थे !
सामान्य तरीके से वर्ड ऑफ़ कमांड 
वर्ड ऑफ़ कमांड क़वाइद (तोल  केन के अवस्था से ) बाजु एक , दो तीन एक ! जैसे थे !

3. तोल केन से बाजु केन की ड्रिल करवाई(Tol ken se Baju  ken ki drill karwai)  

तोल केन से  बाजू  केन की ड्रिल करवाई इस प्रकार से की जाती है :
Baju Cane  Position
Baju Cane  Position 
  • तोल    केन  से  वर्ड ऑफ़ कमांड  मिलता है गिनती से क़वाइद बाजु   केन एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने हाथ  की कलमे वाली अंगुली से केन को दाहिने बगल में कुछ उछालें और बाए हाथ से केन को पकड़ें  और  शाउटिंग करें एक !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से केन क़वाइद बाजू  केन एक - एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बातें , दाहिने हाथ से नॉब  को पकड़ा हुवा , बाएं हाथ से केन ग्रिप की हुई बाएं हाथ कोहनी से कलाई तक कमर बेल्ट लाइन में और दाहिने हाथ से केन नॉब को पकड़ा हुवा
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो बाएं बाजु को सावधान अवस्था में ले जाएं शाउटिंग करें दो , स्काउड दो !इस पोजीशन में देखने वाली बातें , टोल केन से बाजु केन की पूरी करवाई की हुई और बाकि के पोजीशन सावधान!
जरूर पढ़े:गार्ड मौंटिंग ड्रिल  भाग -II

इस प्रकार  केन ड्रिल में  तोल    केन से बाजू  केन की क़वाइद की करवाई के  सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ लाभप्रद जानकारी प्रदान हुई होगी  !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
  1. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  2. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  3. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  5. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  6. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  7. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  8. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  9. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका
  10. गार्ड मौन्टिंग का ड्रिल भाग -I

18 November 2019

बगल केन से तोल केन की ड्रिल

पिछले पोस्ट में हमने तोल  केन से बगल केन कैसे किया जाता है इस ड्रिल के बारे में जानकारी प्राप्त  की अब हम इस पोस्ट में बगल केन से तोल  केन की ड्रिल (Cane Drill Bagal Cane se tol cane )करवाई के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


जैसे की हम जानते है की केन के साथ मार्च करते समय हमे बहुत तरह की केन ड्रिल करनी  पड़ती है जिसमे एक है बगल केन से तोल  केन की ड्रिल ! इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से समझने के  इस ब्लॉगपोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया है !

जरूर पढ़े : खुली लाइन और निकट लाइन चल

1. बगल केन से तोल  केन ड्रिल की जरुरत ( bagal  ken se Tol ken drill ki jarurat)

2.  बगल केन से तोल  केन की वर्ड ऑफ़ कमांड (bagal  ken se Tol ken ki word of command)

3.  बगल केन से तोल  केनकी ड्रिल करवाई(bagal  ken se Tol ken ki drill karwai)  

1. बगल केन से तोल  केन ड्रिल की जरुरत ( bagal  ken se Tol ken drill ki jarurat)

जब हमें बगल केन के बाद अगर हमें केन स्विंग हालत से मार्च करना हो तो केन को बगल केन से तोल केन की करवाई करते है!

2.  बगल केन से तोल  केन की वर्ड ऑफ़ कमांड (bagal  ken se Tol ken ki word of command)


जैसे ड्रिल  सिखलाई देते समय कमांड दो तरह से दिया  जाता है जो की एक गिनती से और दूसरा सामान्य तरीके से उसी तरह से इस ड्रिल में भी कमांड गिनती से और सामन्य तरीके से दिए जाते है जो इस प्रकार से है !

जरूर पढ़े :परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !

वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से :
वर्ड कमांड गिनती से केन क़वाइद तोल  केन एक - एक , स्क्वाड दो - दो जैसे थे !
सामान्य तरीके से वर्ड ऑफ़ कमांड 
वर्ड ऑफ़ कमांड क़वाइद तोल  केन एक , दो तीन एक ! जैसे थे !

3.बगल केन से तोल  केनकी ड्रिल करवाई(bagal  ken se Tol ken ki drill karwai)  

तोल केन से   बगल केन की ड्रिल करवाई इस प्रकार से की जाती है :
  • बगल   केन  से  वर्ड ऑफ़ कमांड  मिलता है गिनती से क़वाइद तोल  केन एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने हाथ  से केन को  बाएं बगल में तोल  वाली जगह पर ग्रिप करें और शाउटिंग करें एक !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से केन क़वाइद तोल केन एक - एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बातें , तोल केन से   बगल केन को नंबर 1मूवमेंट  कीतरह  !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो दाहिने हाथ से केन को तोल केन हालत में लाये और शाउटिंग करे दो , स्क्वाड -दो-दो ! इस पोजीशन में देखनेवाली बातें केन तोल  केन की हालत में बाकि के पसोशन सावधान 
इस प्रकार  केन ड्रिल में  बगल   केन से तोल  केन की क़वाइद की करवाई के  सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ लाभप्रद जानकारी प्रदान हुई होगी  !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :

  1. पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
  2. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
  3. सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका
  4. एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
  5. 222 इंग्लिश - हिंदी परेड कमांड का संकलन 
  6. फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
  7. 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
  9. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
  10. खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत

06 November 2019

केन ड्रिल-तोल केन से बगल केन

पिछले पोस्ट में हमने बाजू केन से तोल केन की ड्रिल करवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस पोस्ट में हम तोल केन से बगल केन ड्रिल  की जानकारी प्राप्त करेंगे !


जैसे की हम जानते है की केन के साथ मार्च करते समय हमे बहुत तरह की केन ड्रिल करनी  पड़ती है जिसमे एक है तोल  केन से बगल  केन की ड्रिल ! इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से समझने के  इस ब्लॉगपोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया है !

जरुर पढ़े : सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका

1.तोल  केन से बगल केन ड्रिल की जरुरत (Tol ken se bagal ken drill ki jarurat)

2. तोल  केन से बगल केन  की वर्ड ऑफ़ कमांड (Tol ken se bagal ken ki word of command)
3. तोल  केन से बगल केन की ड्रिल करवाई(tol ken se bagal ken ki drill karwai)  

1.तोल  केन से बगल केन ड्रिल की जरुरत (Tol ken se bagal ken drill ki jarurat): 

तोल  केन से बगल केन की जरुरत उस समय पड़ती है जब केन के साथ स्विंग हालत से हमें किसी सलूट अधिकारी के पास जाना हो तो उन्हें सलूट करने से पहले तोल  केन से बगल केन की करवाई  है !

2. तोल  केन से बगल केन  की वर्ड ऑफ़ कमांड (Tol ken se bagal ken ki word of command)

  जैसे ड्रिल  सिखलाई देते समय कमांड दो तरह से दिया  जाता है जो की एक गिनती से और दूसरा सामान्य तरीके से उसी तरह से इस ड्रिल में भी कमांड गिनती से और सामन्य तरीके से दिए जाते है जो इस प्रकार से है !

वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से :
वर्ड कमांड गिनती से केन क़वाइद बगल केन एक - एक , स्क्वाड दो - दो जैसे थे !
सामान्य तरीके से वर्ड ऑफ़ कमांड 
वर्ड ऑफ़ कमांड क़वाइद बगल केन एक , दो तीन एक ! जैसे थे !

3. तोल  केन से बगल केन की ड्रिल करवाई(tol ken se bagal ken ki drill karwai)  

तोल केन से   बगल केन की ड्रिल करवाई इस प्रकार से की जाती है :
Tol  Cane  Position
Tol  Cane  Position 
  • तोल  केन  से  वर्ड ऑफ़ कमांड  मिलता है गिनती से क़वाइद बगल केन एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने हाथ के मदद से केन को ऊपर बाएं बगल में ले जाये और शाउटिंग करें एक !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से केन क़वाइद केन एक - एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बातें , केन बाएं बगल में जमीं  समनांतर , छम पीछे नॉब आगे , दाहिने हाथ से केन को तोल  की जगह ग्रिप किया हुवा , दाहिनी  कोहनी बदन के साथ लगी हुई ! 
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता स्कड दो तो दाहिने बाजु को सावधान अवस्था में ले जाएँ  शाउटिंग करें दो , स्कड दो-दो ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते केन बाएं बगल में बगल केन की हालत में बाकि पोजीशन सावधान ! जैसे थे !

इस प्रकार  केन ड्रिल में  तोल  केन बगल  केन की क़वाइद की करवाई के  सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ लाभप्रद जानकारी प्रदान हुई होगी  !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
  1. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  2. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  3. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  4. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  5. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  6. खुली लाइन और निकट लाइन चल
  7. परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
  8. पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
  9. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें

26 October 2019

बाजु केन से तोल केन की ड्रिल करवाई

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने केन  ड्रिल में विश्राम और आराम से के ड्रिल की बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस  हम एक और केन ड्रिल के सबक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो है बाजु केन से तोल  केन की ड्रिल करवाई !


जैसे की हम जानते है की केन के साथ मार्च करते समय हमे बहुत तरह की केन  पड़ती है जिसमे एक है बाजु केन से टोल केन की ड्रिल ! इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से समझने के  इस ब्लॉगपोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया है जो निम्न प्रकार से है !

1. केन ड्रिल में बाजु केन  से तोल  केन की जरुरत (Cane Drill me baju ken se tol ken ki jarurat)
2 . केन ड्रिल में बाजु केन  से तोल केन वर्ड ऑफ़ कमांड (Cane drill me baju ken se tol ken ke word of command)
3. केन ड्रिल में बाजु केन से तोल  की ड्रिल करवाई Cane drill me baju ken se tol ken ki drill karwai)
1. केन ड्रिल में बाजु केन  से तोल  केन की जरुरत (Cane Drill me baju ken se tol ken ki jarurat)

जब केन के साथ  केन  स्विंग हालत मार्च करना हो तो  बाजु केन से तोल  केन की करवाई की जाती है !

2 . केन ड्रिल में बाजु केन  से तोल केन वर्ड ऑफ़ कमांड (Cane drill me baju ken se tol ken ke word of command)

बाजु केन से टोल केन की  करवाई दो  भागो में पूरा होती है और उसका वर्ड ऑफ़ कमांड होता है " केन क़वाइद टोल केन एक-दो-तीन -एक ". वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से केन क़वाइद तोल  केन एक-एक स्क्वाड दो-दो- स्क्वाड तीन -तीन ! जैसे थे !

3. केन ड्रिल में बाजु केन से तोल  की ड्रिल करवाई Cane drill me baju ken se tol ken ki drill karwai)

Baju Cane se Tol Cane
Baju Cane se Tol Cane
केन ड्रिल में बाजु केन से तोल  केन की ड्रिल करवाई इस प्रकार से की जाती है : जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से केन क़वाइद तोल केन एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने हाथ से केन को थोड़ा ऊपर उछालते हुए दोनों हाथों तोल वाली जगह पर ग्रिप  करें और साउट करे एक !

इस एक की पोजीशन में देखने वाली बाते केन को दोनों हाथों से टोल वाली जगह ग्रिप  किया हुवा , दोनों बाजु कोहनी से काली तक बेल्ट के समनांतर !


जब वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो दाहिने हाथ से केन को जमीन के समनांतर निचे लाये और बाएं हाथ सावधान अवस्था में ले जाये , और साउट  करे स्क्वाड दो ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते दाहिने हाथ से केन तोल हालत में पहुंची हुई, छम आगे , नॉब पीछे , जमीन के समनांतर , बाकि पोजीशन सावधान !

इस प्रकार  केन ड्रिल में बाजु केन तोल केन की क़वाइद की करवाई कसे सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ लाभप्रद जानकारी प्रदान हुई होगी  !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :


  1. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बनाने का ड्रिल करवाई
  2. म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी
  3. लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !.
  4. 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !
  5. आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे
  6. आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है
  7. म़ोब /मज्मा कण्ट्रोल के सिद्धांत
  8. रायट कण्ट्रोल ड्रिल में गैस पार्टी का काम
  9. लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें
  10. दिशा बदल की ड्रिल कमांड और करवाई

25 October 2019

केन के साथ विश्राम तथा आराम से कैसे हुवा जाता है

पिछले ब्लॉग  केन के बेसिक जानकारी तथा केन के साथ सावधान के तरीका के  जानकारी प्राप्त  किये हमलोग!  और इस ब्लॉग पोस्ट में  हम केन के साथ विश्राम तथा आराम से कैसे हुवा जाता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


जैसे की हम जानते है की केन के साथ सावधान होने के बाद विश्राम  की करवाई की जाती है और जब ज्यादा समय तक विश्राम है तो आराम से की करवाई  है !

इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए  हमने पोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया है :

1 केन के साथ विश्राम होने के लिए दुरुस्त कमांड (Cane ke sath vishram ka command)
2.  केन के साथ विश्राम होने की दुरुस्त ड्रिल करवाई (Cane ke sath vishram ki drill karwai)
3.केन ड्रिल में  विश्राम और आराम से का जरुरत ( ken ke sath vishram ki jarurat)

1 केन के साथ विश्राम होने के लिए दुरुस्त कमांड (Cane ke sath vishram ka command)

केन के साथ विश्राम  के लिए  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  विश्राम एक 

2.  केन के साथ विश्राम होने की दुरुस्त ड्रिल करवाई (Cane ke sath vishram ki drill karwai)

केन के साथ विश्राम होने की दुरुस्त करवाई  की ड्रिल इस प्रकार है :
Cane ke  sath  vishram
Cane ke  sath  vishram 
  • जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है विश्राम तो सीखे हुए तरिके से पाँव  को बाएं तरफ ले जाएँ और  दाहिने हाथ से केन को पीठ के पीछे ले जाये 
  • वर्ड ऑफ़ कमांड विश्राम एक।  इस पोजीशन में देखने की बातें खाली  हाथ विश्राम की तरह , फर्क केवल यह है की दाहिने हाथ से केन पकडे हुए और बाएं हाथ से दाहिने हाथ की कलाई के साथ बाएं हाथ के अंगूठे से केन पकड़ी हुई , छम दाहिने बगल से आगे कंधे के साथ लगा हुए !
  • आराम से के वर्ड ऑफ़ कमांड पर बदन को थोड़ा ढीला करन है  

3 .केन ड्रिल में  विश्राम और आराम से का जरुरत ( ken ke sath vishram ki jarurat)

जैसे की हम जानते है की केन के साथ सावधान होने के बाद विश्राम  की करवाई की जाती है और जब ज्यादा समय तक विश्राम है तो आराम से की करवाई  है !

इस प्रकार ड्रिल केन के साथ विश्राम  और आराम से  होने का तरीका से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :

  1. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बनाने का ड्रिल करवाई
  2. म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी
  3. लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !.
  4. 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !
  5. आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे
  6. आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है
  7. म़ोब /मज्मा कण्ट्रोल के सिद्धांत
  8. रायट कण्ट्रोल ड्रिल में गैस पार्टी का काम
  9. लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें
  10. दिशा बदल की ड्रिल कमांड और करवाई


24 October 2019

ड्रिल केन के प्रकार और केन के साथ सावधान होने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमें निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र के ड्रिल के बारे   इस  अब हम ड्रिल केन के प्रकार  और केन के साथ सावधान होने का तरीका के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


जैसे की हम जानते है और देखे भी है की जब कभी कोई बड़ी सेरेमोनियल परेड  में गाइड तथा ड्रिल के सिखलाई देते समय ड्रिल उस्ताद हमेशा ड्रिल  ही परेड ग्राउंड में ड्रिल के सिखाई देने आते है ! केन सेना में सैनिक का सम्मान है ! इसीलिए हर सैनिक को केन के बारे में जानकारी होनी चाहिए !


इस पोस्ट के दौरान हम केन ड्रिल  के निम्न विषयो के बारेमे जानकारी प्राप्त करेंगे !

 1. केन के हिस्सों का नाम (Cane ke parts ka name )
2. केन को पकड़ने का तरीका (Cane ko pakdne ka tarika )
3. केन का प्रकार (Cane ka Prkar)
4. केन की बुरी आदते (Cane ki buri aadate)
5. केन के साथ सावधान होने का तरीका (Cane ke sath savdhan hone ka tarika)

1. केन के हिस्सों का नाम (Cane ke parts ka name )
केन के तीन मुख्य हिस्से  इसप्रकार से है :
Cane ke sath Savdhan
Cane ke sath Savdhan

  • छाम 
  • पॉइंट ऑफ़ बैलेंस 
  • नोब 

2. केन को पकड़ने का तरीका (Cane ko pakdne ka tarika )

केन को पकड़ने का तरीका केन ड्रिल का एक मुख्य हिस्सा है ! केन को केन ड्रिल में पकड़ने का तरीका !  केन को दाहिने  हाथ की कलमे वाली अंगुली के ऊपर नॉब को टिकाएं , अंगूठा दाहिने तरफ सीधा और अंगुलिअ केन के साथ मिली हुई इस तरह की नॉब आगे से नजर नाही आये और काम दाहिने बाजू के साथ लगा हुवा ऊपर की तरफ हो 

3. केन का प्रकार (Cane ka Prkar)

केन तीन प्रकार के होते है जो किन निम्न लिखित है :
  • वेटरन केन : इसकी लम्बाई 21  इंच से 24  इंच तक  और इसका इस्तेमाल मेजर और उससे ऊपर के अधिकारी करते है !
  • वेब केन : इसकी लम्बाई 24  से 27  इंच तक होती है और इसका इस्तेमाल घुडसवार और कवलेरी अफसर करते है 
  • नार्मल केन : इसकी लम्बाई 27  से 30  इंच तक होता है इसका इस्तेमाल सिपाही से लेकर कैप्टेन तक के अधिकारी करते है 
  केन का एक और प्रकार  का  जिसे रेजीमेंटल केन कहते है ! इसकी लम्बाई 30  से 33  इंच तक होता है ! यह केन स्टिक ऑर्डरली  या भी आई पी पायलट या आर पी हवलदार के पास होती है ! इस प्रकार कह सकते   है की केन चार प्रकार के होते है !

4. केन की बुरी आदते (Cane ki buri aadate)

केन  की कुछ बुरी आदते कुछ इस प्रकार से है :
  • केन को हाथ में घूमना 
  • केन को पैंट या टैंगो पर मरना 
  • केन से किसी को पॉइंट करना 
  • केन से जमीन पर लिखना 
  • केन से किसी की मरना 
5. केन के साथ सावधान होने का तरीका (Cane ke sath savdhan hone ka tarika)
केन के साथ सावधान होने की जरुरत उसी तरह है जैसे की आप हाथ ड्रिल में सिख चुके है !  केन के साथ सावधान की करवाई इस प्रकार से की जाती है :

जब विश्राम पोजीशन वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता  सावधान  सीखे हुए तरीके से पाओ  को मिलाएं और दाहिने हाथ से केन को दाहिने ली जाए शॉट करे एक !

वर्ड ऑफ़ कमांड  सावधान एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बातें खाली हाथ सावधान की तरह , लेकिन दाहिने हाथ में केन नॉब से पकड़ा हुवा और छाम दाहिने कंधे के आगे बदन के साथ 90  डिग्री पर  लगा हुवा !

इस प्रकार ड्रिल केन का प्रकार और केन के साथ सावधान होने का तरीका से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !

इन्हें भी पढ़े :
  1. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बनाने का ड्रिल करवाई
  2. म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी
  3. लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !.
  4. 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !
  5. आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे
  6. आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है
  7. म़ोब /मज्मा कण्ट्रोल के सिद्धांत
  8. रायट कण्ट्रोल ड्रिल में गैस पार्टी का काम
  9. लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें
  10. दिशा बदल की ड्रिल कमांड और करवाई


Add