Search

24 June 2017

राइफल ड्रिल में सावधान की करवाई और वर्ड ऑफ़ कमांड

पिछले पोस्ट में हमने राइफल में संगीन लगाना और संगीन उतारने के ड्रिल की जरुरत और जानकारी हमने प्राप्त की इस पोस्ट में हम राइफल के साथ सावधान होने की जरुरत और सावधान कैसे होते है(Rifle ke sath savdhan kaise hote hai aur savdhan ki jarurat kab padti hai ) राइफल के साथ उसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे !


इस पोस्ट को पूरी तरह से समझने के लिए इसे हम हम निम्न भागो में बाँट कर जानकारी देंगे :

  1. राइफल के साथ सावधान होने  की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone ki jarurat)
  2. राइफल के साथ सावधान होने के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone Word of Command)
  3. राइफल के साथ सावधान होने के  वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone Word of Command par karwai)

1.राइफल के साथ सावधान होने  की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone ki jarurat):जब हमारे पास राइफल हो और किसी सीनियर ऑफिसर से बात करनी हो या शास्त्र कवायद की कोई हरकत शुरू करनी होतो सावधान पोजीशन से शुरू की जाती है ! 
2. राइफल के साथ सावधान होने के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone Word of Command): इसका वर्ड ऑफ़ कमांड " सावधान"! इस करवाई को बयान के साथ देने के लिए उस्ताद पहले विश्राम पोजीशन में जाता है और राइफल का स्लिंग  उतरता है और राइफल के उन हिस्सों पुरजो का नाम बताता है जिनका उपयोग राइफल ड्रिल के दौरान किया जायेगा !जैसे - पिस्टल ग्रिप, बट , फ्रंट हैण्ड गार्ड, बैरल , यदि  और उस्ताद स्क्वाड के बीच और सामने आ कर खड़ा होता है और  उसके बाद "सावधान" का वर्ड ऑफ़ कमांड देता है और उसपर करवाई करता है 

3. राइफल के साथ सावधान होने के  वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone Word of Command par karwai): जब वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड "सावधान" तो करवाई इस प्रकार से करे :


  • इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर सीखे हुए तरीके से पाँव  का हरकत दे
  •  और दाहिने हाथ से राइफल को पूरा पीछे खींचते हुए हील बट सवार करे  
  • और साउट करे "एक"
  • वर्ड ऑफ़ कमांड "सावधान एक" पोजीशन में देखने वाली बातें :
  • पोजीशन खाली हाथ की तरह सावधान 
  • राइफल की पोजीशन हील बट  पर 
  • दाहिने हाथ की चारो अंगुलिया मिली हुई 
  • और फोरन्त हैण्ड गार्ड को पकड़ी हुई 
  • अंगूठा अन्दर से जमीन की तरफ पॉइंट करता हुआ 
  • कलाई राइफल के पीछे कवर किया हुए !

इस प्रकार से राइफल के साथ सावधान होने की राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी  पढ़े :
  1.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  2. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  3. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  5. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  6. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  7. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  8. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  9. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  10. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका


11 June 2017

राइफल ड्रिल में लगा संगीन और उतार संगीन की जरुरत और करवाई

पिछले पोस्ट में हमने सिविल ड्रेस कब पहने है उसके बारे में जानकरी प्राप्त की इस पोस्ट में हम राइफल ड्रिल के  सबक संगीन लगाना और संगीन उतरने की ड्रिल(Sangin laga aur utar sangin )जानेगे


इस पोस्ट को हम निम्न भागो में पूरा करंगे
राइफल  ड्रिल (प्रतीकात्मक)  
  1. संगीन लगाने   की जरुरत (Rifle drill me Sangin lagane ki jarurat)
  2. संगीन लगाने   का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me Sangin lagane ki Word of Command)
  3. संगीन लगाने   का वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me Sangin lagane ki Word of Command par krwai)
  4. संगीन  उतारने  की जरुरत  (Rifle drill me Sangin Utarne ki Jarurat)
  5. संगीन  उतारने  का वर्ड ऑफ़ कमांड  (Rifle drill me Sangin Utarne ka word of command)
  6. संगीन  उतारने  का वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Rifle drill me Sangin Utarne ki Word of command par karwai )
1.संगीन लगाने   की जरुरत (Rifle drill me Sangin lagane ki jarurat): बड़ी बड़ी परेडो में संगीन लगा के मंच से गुजरते है . इस के अलावा क्वार्टर गार्ड ड्यूटी पर सन्तरी संगीन लगाकर खड़ा होता है ! संगीन लगाने से पहले आजाद संगीन की करवाई करते है ! आजाद संगीन के वर्ड ऑफ़ कमांड पर संगीन को बोयनेटहैंडल पकड़ कर बेनेट फ्रोक के लूप से आजाद किया जाता है !

जरुर पढ़े : खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत

2. संगीन लगाने   का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me Sangin lagane ki Word of Command): वर्ड ऑफ़ कमांड  तीन भागो में पूरा होता है  :
  • "संगीन लगाएगा लगा संगीन एक-दो-तिन-एक 
  • , स्क्वाड दो-तिन-चार - एक 
  • . स्क्वाड  सावधान"  
3. संगीन लगाने   का वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me Sangin lagane ki Word of Command par krwai):जब सावधान पोजीशन सेवर्ड  ऑफ़ कमांड मिलता है "स्क्वाड संगीन लगेगा लगा " तो करवाई इस प्रकार से करे :
  • बाये हाथ से संगीन के हैंडल को पकड़ कर अंगूठा निशे से और अंगुलिया ऊपर से ग्रिप करे 
  • और तीन की गिनती करते हुए स्काबर्ड को ऊपर की तरफ करे 
  • और संगीन को स्काबर्ड से कुछ बहार निकाले और साथ ही राइफल को विश्राम पोजीशन में ले जाये 
  • फिर अगला वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड "संगीन  लगाये लगा  एक- दो-तीन -एक " 
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते -बाएँ हाथ से बोयनेट को पकडे हुए अंगुलिया और अंगूठा जमीन की तरफ पॉइंट करते हुए और कोहनिया सीधे स्काबर्ड पीठ की तरफ किया हुवा और संगीन स्काबर्ड से  बहार कुछ निकला हुवा 
  • राइफल विश्राम और अपना पोजीशन सावधान 
  • फिर आदेश मिलता है स्क्वाड संगीन तो संगीन को निकाल चार तक गिनती करता हुए राइफल के बोयनेट स्टड पर चढाये !  स्क्वाड संगीन एक-दो-तीन-चार !
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते :- बाए हाथ की चारो अंगुलिया सीधे अंगूठा मिला हुवा , बाये बाजु सीधा. 
  • संगीन राइफल में लगा हुवा राइफल विश्राम पोजीशन में और पोजीशन सावधान 
  • आगे  आदेश मिलता है स्क्वाड सावधान तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पे करवाई  इस प्रकार से करे 
  • राइफल को पीछे खींचते हुए सावधान पोजीशन में लायें . वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड सावधान एक . इस पोजीशन में देखने वाली बाते - पोजीशन सावधान .
जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
4. संगीन  उतारने  की जरुरत  (Rifle drill me Sangin Utarne ki Jarurat):परेड समाप्त होने पर या सन्तरी ड्यूटी ख़त्म होने पर उतार संगीन की कारवाही की जाती है !

5. संगीन  उतारने  का वर्ड ऑफ़ कमांड  (Rifle drill me Sangin Utarne ka word of command):इस कर वर्ड ऑफ़ कमांड तीन  भागो में दिया जाता है 
  • वर्ड ऑफ़ कमांड "स्क्वाड संगीन उतरेगा उतार- एक-, दो -तीन-एक ,
  •  स्क्वाड संगीन - एक-दो-तीन-चार , 
  • स्क्वाड सावधान -एक-दो-तीन, जैसे थे 

6. संगीन  उतारने  का वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Rifle drill me Sangin Utarne ki Word of command par karwai ):जब सगीं लगा हो और सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड सगीं उतरेगा उतार  तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पे करवाई इस प्रकार की जाएगी !
  • दाहिने साथ से राइफल को दोनों घुटनो के बीच में पकडे
  • बाए हाथ को फ़्लैश हाईडर पर इस तरह लगायें की बाए हाथ का अंगूठा बोयनेट प्लंजर को दबा दे और दाहिने हाथ से सगीं को राइफल अलग कर के पकडे !
  • अगला वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड उतारेगा उतार , एक-दो -तीन-एक 
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते : राइफल दोनों घुटनों में सगीं राइफल से अलग किया हुवा दाहिने और बाये हाथ से बोयनेट पकड़ा हुवा !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड संगीन तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाये साथ से स्काबर्ड को पकडे और दाहिने हाथ से संगीन को एक से चार तक गिनती करते हुए स्काबर्ड में डाले !
  • स्क्वाड संगीन- एक-दो-तीन-चार !
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते : बाए हाथ स्काबर्ड पकड़ा हुवा और दाहिने हाथ से संगीन के हैंडल को पकड़ा हुवा और संगीन स्कार्बर्ड में दाखिल किया हुवा निगाह संगीन पर !
  • फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है - स्क्वाड सावधान -एक-दो-तीन -एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते उतरा हुवा संगीन लगा हुवा बाकि का पोजीशन सावधान 

इस प्रकार से राइफल ड्रिल के लगा संगीन और उतार संगीन की ड्रिल करवाई पूरी हुई ! उम्मीद है पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पेज लिखे कर के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी  पढ़े :
  1.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  2. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  3. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  5. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  6. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  7. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  8. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  9. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  10. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका

08 June 2017

अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते

पिछले पोस्ट में हमने कुछ फौजी टैक्टिकल शब्दों का मतलब समझा ! इस पोस्ट में हम अम्बुश का जुबानी हुक्म देने का तरीका और उसमे सामिल होने वाले तथ्य के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !


मेरे पिछले पोस्ट में एक पाठक  ने यह जानकारी जानना चाह था की अम्बुश के लिए जो जुबानी हुक्म होता है उसका फोर्माते क्या होता है और उसमे सामिल होने वाले तथ्य क्या होते है उसेक बारे में जानकरी शेयर करने की अनुरोध किया था उसी अनिरोध को ध्यान में रखते हुए मई ये पोस्ट लिख रहा हु !

 जरुर पढ़े : पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी

अम्बुस कही पे लगाने से पहले बहुत सी तैयारिया की जाती है कमांडर्स के द्वारा और उस तैयारी की दौरान जुटाए गए इनफार्मेशन के अनुसार ही अम्बुश की प्लानिंग की जाती है !

अम्बुस में सामिल जितने भी नफरी है जो अम्बुश लगाने जा रही है एक सरल भाषा में ब्रीफिंग दिया जाता है जिसे अम्बुश की जुबानी हुक्म या अम्बुश की ब्रीफिंग कहा जाता है ! जो अम्बुश की जुबानी हुक्म या ब्रीफिंग दी जाती है उसका फॉर्मेट में निम्न पॉइंट सामिल किया जाता है !
अम्बुश (प्रतीकत्मक)
  1. ज़मीनी निशान (Land mark Zameeni Nishan)
  2. खबरे(अपनी और दुश्मन दोनों के बारे)(khabre- apni aur dushman ke bare me) 
  3. टास्क (Task)
  4. तरीका(Tarika-execution)
  5. बंदोबस्त(Adam aur logistics )
  6. मिलाप (Milap ke sadhan )

1. ज़मीनी निशान (Land mark Zameeni Nishan): ब्रीफिंग या जुबानी हुक्म में सामिल उन  सभी जमीनी निशान के बारे में डिटेल से बताया जायेगा जिसके मदद से हम अम्बुश पॉइंट पे पहुचेंगे या अम्बुश के दौरान इस्तेमाल करेंगे !
2. खबरे(अपनी और दुश्मन दोनों के बारे)(khabre- apni aur dushman ke bare me) :अम्बुश लगाने जा रहे है उससे सम्बंधित जो भी खबरे 
(a) दुश्मन के बारे में :
  • शत्रु  की जगह (FDLs)
  • उसकी पट्रोल या टोली की बनावट और उसका हथियार 
  • शत्रु के आने का समय और रस्ते के बारे में खबर 
  • शत्रु की आम आदत के बारे में यदि कोई खबर मालूम हो और उसकी मुमकिन जवाबी करवाई 
  • शत्रु के मुमकिन DF टास्क 
(b) अपनी फ़ौज के बारे 
  • हमरे दाए  , बाये की FDLs.
  • हमारी बहार गई पट्रोल/अम्बुश के बारे में खबर 
  • हमारा DF टास्क  यदि 

3. टास्क (Task): इस में हम संक्षिप्त जुवानी हुमक देकर टास्क के बारे में बताते है :
" हमारी पार्टी ........................ इलाका ............अम्बुश लगाकर दुश्मन को बर्बाद करेगी और पहचान की निशान हासिल करेगी "

4. तरीका(Tarika-execution): इसमें RV तक जाने ,अम्बुश साईट पकड़ने और वापसी कैसे करेगी उसके बारे में बताया जाता है !
(a)डिसपर्सल पॉइंट् से RV तक का हरकत (Despersal point se RV tak ka harkat):
  • अम्बुश पार्टी की बनावट और कमांडर 
  • पार्टी की बाँट और उनके काम (Ambush ki party kaun kaun si hoti hai?)
  1. स्काउट - नफरी , काम और जगह 
  2. कावेरी पार्टी - नफरी , कमांडर काम और जगह 
  3. स्टॉप - नफरी , काम और जगह 
  4. रिज़र्व पार्टी- नफरी कमांडर , काम और जगह 
  • समय बहार जाने का 
  • रस्ते बहार जाने का 
  • बाउंड और RV
  • हरकत के समय आर्डर ऑफ़ मार्च और फार्मेशन
  • रुकावट पर करवाई 
  • रस्ते में अम्बुश हो जाने पर करवाई 
  • RV/डिसपर्सल पॉइंट 
(b) अम्बुश साईट पकड़ने और अम्बुश की करवाई (Ambush sight pakadne ka karwai):
  • अम्बुश कि जगाह की आखरी रेकी (पार्टी की बनावट और करवाई )
  • अम्बुश साईट पर सर्वेलांस पार्टी को लगाना 
  • अम्बुश साईट को हरकत और पार्टी का जामें पर लगाना 
  • अम्बुश पार्टी कमांडर द्वारा फायर के इलाका की बनावट 
  • सिक्यूरिटी के लिए हिदायते 
  • दुश्मन का अम्बुश साईट में फसने पर करवाई(डिटेल में समझाया जाय )
  • रात के समय मारने के इलाके में रौशनी का प्रबंध  
  • शत्रु द्वारा अम्बुश का पता लगालेने पर करवाई 
  • अल्टरनेटिव म्बुश साईट और वह तक जाने का रास्ता 
  • डिसेपेसन  प्लान यदि कोई बने गई है तो 
  • इशारे फायर(Ambush ke samay ishare ka sanket) 
  1. फायर खोलने का 
  2. फायर बंद करने का 
  3. हमला का 
  4. विथ्द्रवल 
  5. शत्रु आ रहा है 
  6. कोई और ज़रूरी इशारा 
  • रुकावट यदि भाग निकलने के रास्तो पर लगनी हो 
(c) वापसी :(Ambush se return hone ki tarteeb)
  • RV
  • RV तक जाने के रस्ते 
  • RV से आर्डर ऑफ़ मार्च 
  • वापसी का रास्ता 
5. बंदोबस्त(Adam aur logistics ): इस अम्बुश को सफल बनाए के लिए किये गए ऐडम बंदोबस्त की करवाई का डिटेल देना 

6.मिलाप (Milap ke sadhan ): अपने मिलाप के लिए जितने भी रेडियो वल्कि तलकी लिए है उसकी मिलाप टेस्ट करते है वर समय का मिलाप किया जाता है  तथा कोई शक और सवाल है उसका जवाब कोम्मादर द्वारा देके उस शक को दूर किया जाता है !

इस प्रकार से अम्बुश का जुबानी हुक्म कैसे दी जाती है और उसमे क्या क्या सामिल किआ जाता है उससे सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव हो तो निशे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को लाइक कर के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे और अच्छा करने के लिए !
इसे भी पढ़े :
  1. सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
  2. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
  3. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
  4. कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
  5. पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
  6. पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
  7. अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
  8. अम्बुश  की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
  9. फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?
  10. सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  11. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए


06 June 2017

फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब

पिछले पोस्ट में हमने फील्ड फोर्टीफिकेसन से सम्बंधित कुछ टैक्टिकल शब्द जैसे  फायर ट्रेंच , वेपन पिट  और शेल्टर ट्रेंच के बारे में जानकारी शेयर किया इस पोस्ट में हम कुछ और फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लेंक गार्ड (Fauji tactical word jaise first light , flank guard etc)यदि के बारे में जानेगे !


फौजी टेक्टिकल शब्दों हम बहुत बार आर्म्ड फ़ोर्स के सीनियर ऑफिसर के ब्रीफिंग अक्सर सुना करते है उन शब्दों में से कुछ शब्दों  का मतलब क्या  होता उसी के बारे में हम यहाँ जानेगे !

इस पोस्ट में हम निम्न फौजी टैक्टिकल शब्दों के बारे में जानेगे:
फॉरवर्ड ऑब्जरवेशन ऑफिसर (प्रतीकात्मक फोटो)


  1. फर्स्ट लाइट क्या होता है?(Fauji tactical word First light ka kya matlab hota hai )
  2. फ्लैंक गार्ड  क्या होता है?(Fauji tactical word flank guard ka kya matlab hota hai )
  3. फोर्मिंग उप प्लेस क्या होता है?(Fauji tactical word forming up place ka kya matlab hota hai )
  4. फॉरवर्ड ऑब्जरवेशन ऑफिसर क्या होता है?(Fauji tactical word Forward observation officer ka kya matlab hota hai )
  5. फॉरवर्ड रैली क्या होता है?(Fauji tactical word forward rally ka kya matlab hota hai )
  6. ग्राउंड ऑफ़ टैक्टिकल इम्पोर्टेंस क्या होता है ?(Fauji tactical word Ground of tactical importance (GTI) ka kya matlab hota hai )
  7. ग्रुपिंग क्या है ?(Fauji tactical word Grouping ka kya matlab hota hai )
1. फर्स्ट लाइट क्या होता है?(Fauji tactical word First light ka kya matlab hota hai ): आर्डर में दिया हुवा वह वक्त जब की सूरज की रौशनी होने से पहले कुछ हद तक दिखाई देना सुरु हो जाता है! मुख्तलिफ आर्म्स जो की ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे हो उसे दिखा देने की जरुरत को देखते हुए फर्स्ट लाइट का वक्त मुकर्र किया जाता है! 

फर्स्ट लाइट का वक्त mukarrमुकर्र करते वक्त सुबह की धुंध , कोहरा और मौसम की दूसरी हालातो पर भी ध्यान रखा जाता हैं ! इस शब्द को अकेले कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि इसके साथ वक्त भी मेंशन होना चाहिए !

2.फ्लैंक गार्ड  क्या होता है?(Fauji tactical word flank guard ka kya matlab hota hai ): किसी ऑपरेशन में सामिल होने वाले कॉलम का वह हिस्सा जो हरकत के दौरान किसी फ्लैंक की हफाजत के लिए मुकर्र किया जाये उसे फ्लैंक गार्ड कहलाता है !

3. फोर्मिंग उप प्लेस क्या होता है?(Fauji tactical word forming up place ka kya matlab hota hai ): वह जगह जहा यूनिटेअसेंबली एरिया छोड़ने के बाद पहुचती है फोर्मिंग उप प्लेस या शोर्ट में ऍफ़ उ पि (FUP) कहलाता है ! इस पर हमलावर ट्रूप्स को उस फार्मेशन में लगाया जाता है जिसमे उसेमला करना होता है !

4. फॉरवर्ड ऑब्जरवेशन ऑफिसर क्या होता है?(Fauji tactical word Forward observation officer ka kya matlab hota hai ):आर्टिलरी का वह ऑफिसर जो की हमला करने वालीउजो को देखभाल से आर्टिलरी फायर की मदद देता है ! यह फौजी दस्तो के साथ हरकत करता है या किसी ऑब्जरवेशन पोस्ट में रहकर तोपखाने का फायर का देखभाल करता है !

5. फॉरवर्ड रैली क्या होता है?(Fauji tactical word forward rally ka kya matlab hota hai ): ऑब्जेक्टिव के आस पास का इलाका जिस पर  हमला ख़त्म होने पर टैंक चले जाते है ! टैंक बैटल  न में रहते है और जरुरत पड़ने पर फ़ौरन आगे आते है ! इस जगह पर जरुरत पड़ने पर टैंक अपना ईधन और अमुनिसन पूरारते है !

6. ग्राउंड ऑफ़ टैक्टिकल इम्पोर्टेंस क्या होता है ?(Fauji tactical word Ground of tactical importance (GTI) ka kya matlab hota hai ): यह वह जरुरी जमीन का टुकड़ा है जिसे हाथ से निकल जाने पर डिवीज़न से छोटे दर्जे के डिफेन्स पर बहुत बुरा असर पड़ता है ! जैसे कील जाने से डिवीज़न या बड़े दर्जे पर पड़ता है ! यह जमीन ब्रिगेड डिफेनडेड  सेक्टर , बटालियन डिफेन्स एरिया या कंपनी डिफेंडेड लोकेलिटी के डिफेन्स के लिए कब्ज़ा में रखना बहुत जरुरी है !

7.ग्रुपिंग क्या है ?(Fauji tactical word Grouping ka kya matlab hota hai ):किसी फोर्म्तिओं , यूनिट या सबन  लिए अपनी बुनियादी बनावट के अलावा और ज्यादा फ़ौज हथियार देने के बाद जो बनावट बन जाती है उसे ग्रुप कहते है जैसे कीe बटालियन या कंपनी ग्रुप ! यह लफ्ज केवलइगदे लेवल तक ही इस्तेमाल होता है ! इसकी बनावट जमीन , दुशमन और दी हुए टास्क पर निर्भर करता है !!

इस प्रकार से कुछ दिए हुए फौजी शब्दों के मतलब से सम्बंधित पोस्ट यहाँ समाप्त हुए ! उम्मीद है पोस्ट पसंद आएगा ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :

  1. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
  2. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
  3. कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
  4. पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
  5. पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
  6. अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
  7. अम्बुश  की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
  8. फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?
  9. सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  10. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए

Add