Search

20 September 2016

आश्रू गैस को स्टोर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते

पिछले पोस्ट में हमने टियर स्मोक के सिद्धांत तथा इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बाते इसके बारे में जानकारी शेयर किये इस पोस्ट में हम टियर स्मोक के स्टोरेज करते समय ध्यान में रखने वाली बाते(Tear smoke ko store karte samay dhyan me rakhnewali bate) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !



जैसे की हम जानते है की टियर स्मोक गैस में आंसू गैस पैदा करने वाला बहुत से केमिकल का मिश्रण रहता है और उसके साथ उसमे प्रोपोल्लेंट(Propellant) तथा .22 कैप यदि भी होते है ! 

आश्रू गैस के सही तथा प्रभावकारी उपयोग के लिए ये जरुरी है की इसका रख रखाव(Storge) सही प्रकार से किया जाय नहीं तो ये मौके पे फायर करते समय काम नहीं करगा और मिस फायर(mis fire) या ब्लास्ट(Blast) हो सकता है  ! इसी लिए ये जरुरी है की इसका रख रखाव के बारे में सभी जवानों को जानकारी हो ! 

जरुर  पढ़े :आश्रू गैस के इतिहास तथा प्रभाव

टियर स्मोक के रख रखा से सम्बंधित कुछ विशेष ध्यान देने वाली बाते इस प्रकार से है(Tear smoke ko store karte samay dhyan me rakhne wali bate) !

  1. आसू गैस(tear Smoke) अमुनिसन का स्टोर आम बैरैक से दूर और अलग होना चाहिए !
  2. जिस बिल्डिंग में स्टोरेज करनी हो उसमे अच्छी अर्थिंग(Good earthing) तथा बिजली गिरने से बचने के लिए लाइटिंग कंडक्टर(godd Lighting conductor) होना चाहिए !
  3. सभी प्राकर के बिजली की वायरिंग(Electric wiring) अमुनिसन से कम से कम 6 फीट के दुरी पे हो !
  4. स्टोर में हवा आने जाने तथा  लाइट की अच्छी प्रबंध होना चाहिये !
  5. स्टोर में वायु का संचार नियमित हना चाहिए ! दिन में स्टोर का दरवाजा कुछ  समय के लिए खोल के रखना चाहिए जिससे की स्टोर के अन्दर के गैस बहार निकल सके !
  6. हथियार (Weapon), गैस गन(gas Gun) , रेस्पिराटर(respirator) इतियादी को गैस अमुनिसन के साथ नहीं रखना चाहिए !
  7. गैस अमुनिसन के साथ और किसी प्रकार के अमुनिसन नहीं रखना चाहिए !
  8. आग बुझाने(Fire extinguisher) का समुजित व्वस्था होना चाहिए !
  9. नो स्मोकिंग(No Smoking) का बोर्ड लगा होना चाहिए !
  10. अमुनिसन को जमीन पर तथा दीवाल से लगा के नहीं रखना चाहिए ! इस को जमीन से कम से कम 12 इंच ऊपर रखना चाहिए  तथा चेक करते रहना चाहिए की फर्श के जरिए नमी अमुनिसन तक तो नहीं पहुच रही है !
  11. अमुनिसन दिवार से कम से कम 4 या 5 फीट दूर रखना चाहिए !
  12. अमुनिसन का सेल्फ लाइफ 3 साल का है इसलिए जो अमुनिसन 3 साल से पुराने है उन्हें अलग रखना चाहिए !
  13. अमुनिसन का स्टोर बनाने के तरीके के अनुसार करना चाहिए , अलग अलग प्रकार के अमुनिसन अलग अलग जगह रखना चाहिए !
  14. अमुनिसन को इस प्रकार से रखना चाहिए की जो अमुनिसन पहले बने है वह पहले इस्तेमाल हो जाये !
  15. जिस अमुनिसन का लाइफ ख़तम(Life expire) हो गया हो उसे समुचित करवाई करते हुए जला देना चाहिए !
  16. जिस अमुनिसन का डेट ख़त्म(Expiry date) हो गया हो उसे कभी भी मोब कण्ट्रोल(Mob Control) में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए 
  17. जिस अमुनिसन के ऊपर उसका लाइफ लिखा हुवा है और लगता है की ओ कुछ दिनों में मिट जायेगा तो उसके ऊपर मरकर से उसकी लाइफ  को लिख देना चाहिए !
  18.  अमुनिसन को हमेशा पैक हालत में ही रखना चाहिए और पैक को इस्तेमाल करने के वक्त ही खोलना चाहिए !
  19. अगर किसी अमुनिसन को खो दिया गया है लेकिंग इस्तेमाल नहीं हुवा हो उसे अलग रखना चाहिए !
  20. अमुनिसन के हर तीन महीने बाद लिक (leak)और जंग(rust) के लिए चेक करते रहना चाहिए ! अगर कोई लिक या जंग लगा मिले तो उसे अलग कर देना चाहिए !
  21.  मरम्त किये या सुधर किये गए अमुनिसन को अलग रखे !
  22. अमुन्सन को स्टोर से निकलते तथा जमा करने का पूरा रिकॉर्ड रखा जाय !
  23. पुराने गैर इस्तेमाल अमुनिसन जिनका लाइफ ख़त्म होगया हो उनको तय विधि से करवाई करते हसे राईट ऑफ(write off) कर देना चाहिए क्यों की ओ स्टोर में जगह घेरे हुए रहते है !

राईट अमुनिसन में केमिकल के साथ साथ इसके प्रोपोल्लेंट में पाईरोटेक्निक बारूद भरे रहते है जो की काफी ज्वलनशील होते है  इसीलिए राईट कण्ट्रोल अमुनिसन(Riot control ammunisan) के स्टोर को भी काफी अहमियत और सावधानिय बरतनी चाहिए क्यों की सावधानी हटेगी तो दुर्घटना घटने की काफी संभावना होती है !


इस प्रकार से यहाँ टियर स्मोक को स्टोर करने सम्बंधित ध्यान में रखने वली बातो के बारे में संक्षिप्त विबरण समाप्त हुई !और उम्मीद  है की ये पोस्ट पसंद आएगा! अगर की कमेंट होतो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे 

इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है !   
इन्हें भी पढ़े :
  1. 7.62mm LMG का दुरुस्त शिस्त , दुरुस्त पकड़ और दुरुस्त फायर का तरीका
  2. LMG के चाल तथा फौरी इलाज से दूर होने वाले 4 LMG के रोके l
  3. ट्राईपोड़ और LMG को माउंट और डिसमाउंट करने का तरीका
  4. 7.62 LMG को फिक्स्ड लाइन पर लगाने और फायर करने का तरीका
  5. 51 mm मोर्टार तथा इसके डायल साईट के बेसिक टेक्निकल जानकारी
  6. 51mm मोर्टार को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स के नाम
  7. 51mm मोर्टार की साफ सफाई का तरीका
  8. 51mm मोर्टार के हाई एक्सप्लोसिव बम की चाल और पहचान
  9. स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
  10. 30mm AGL के बेसिक टेक्नीकल डाटा , विशेषताए और पार्ट्स का नाम

No comments:

Post a Comment

Add