प्रिये दोस्त , मुझे बहुत पाठको से अनुरोध आता है जिसमे ओ पूछते है की क्या ओ भी अगर कोई पोस्ट यहाँ लिखना चाहे तो लिख सकते क्या ?
तो उन पाठको को मै यही बताना चाहूँगा की हा वह अपना पोस्ट यहाँ भेज सकते है जिसको जाँच करने के बाद अगर वह पोस्ट हमारे ब्लॉग के अनुरूप रहा तो उसे उस पाठक जिसने लिखी है उसको पूरा श्रेय देते हुए पोस्ट कीया जायेगा ! लेकिन पोस्ट भेजते समय निम्न बातो का ख्याल रखे :
तो उन पाठको को मै यही बताना चाहूँगा की हा वह अपना पोस्ट यहाँ भेज सकते है जिसको जाँच करने के बाद अगर वह पोस्ट हमारे ब्लॉग के अनुरूप रहा तो उसे उस पाठक जिसने लिखी है उसको पूरा श्रेय देते हुए पोस्ट कीया जायेगा ! लेकिन पोस्ट भेजते समय निम्न बातो का ख्याल रखे :
- आप का पोस्ट में कोई ऐसी मटेरियल न हो जिसे किसी को शेयर नहीं कर सकते है यानि कोई प्रतिबंधित या गोपनीय समग्रिः जिसे की किसी के साथ शेयर करना गुनाह हो ओ न भेजे!
- कोई एडल्ट मैटेरियल्स न हो !
- पहले वह कही प्रकाशित न हो
- पोस्ट आपका कृति होनी चाहिए आप किसी के पोस्ट को कॉपी और पेस्ट नहीं भेज सकते है अगर ऐसा करते है तो उसके लिए आप जवाब देह होंगे
- आपका पोस्ट कम से कम 500 शब्दों में हो और अगर पोस्ट के साथ कोई सम्बंधित फोटो हो उसे भी भेज सकते है !पोस्ट में इस्तेमाल किया गया सभी फैक्ट के लिए लेखक जिम्मेवार होंगे न की ब्लॉग एडमिन
- पोस्ट भेजने वाला अपना पूरा नाम या वह जिस नाम से पोस्ट पब्लिश करना चाहता है उसके साथ भेजे
- आपका पोस्ट हिंदी में होनी चाहिए और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट होनी चाहिए पीडीऍफ़ नहीं चलेगा
- ये सब होने के बाद आप अपना पोस्ट "पोस्ट फॉर ब्लॉग के ऊपर पोस्ट करने हेतु " के सब्जेक्ट के साथ forpoliceman@gmail.com ईमेल पर मेल करे ! अगर आपका पोस्ट हमारे ब्लॉग के गाइडलाइन के अनुसार पाया गया तो उसे जरुर पोस्ट किया जायेगा
- प्रकाशित करना और न करने के लिए पिटिम PTM एडमिन का फैसला अंतिम होगा
धन्यवाद
एडमिन ,
5.56 INSAS RIFLE KI CHAL DOWNLOAD LINK NEHI ARAHA HAI ?
ReplyDeleteSir fig 11 or fir 12 target ke baare me bata do
ReplyDeletesir m Rpf ki tranning kr rhi hu abi 24 nov se suru hui h..
ReplyDeletemujhe basic drill k bare m janna h kyu krte h...ur kaise plz mujhe pdf k bare m btay