इस ब्लॉग पोस्ट में हम एसएलआर राइफल के टेस्ट्स ऑफ़ एलीमेंट्री ट्रेनिंग (TsOET)के दौरान की जाने वाली टेस्ट के बारे में जानेगे ! TsOET का फुल फॉर्म होता है टेस्ट्स ऑफ़ एलीमेंट्री ट्रेनिंग (Tests of Elementary Training)!
1. परिचय ऐसे तो ट्रेनिंग के दौरान TsOET एक शिक्षार्थी सभी हथियारों के TsOET देता है पर ट्रेनिंग के दौरान राइफल और LMG की TsOET का सबसे ज्यादा महत्व रहता है क्यों की एक जवान अपने ड्यूटी/नौकरी के दौरान राइफल और LMG के साथ ही अधिकतर ड्यूटीज करता है ! इसलिए ट्रेनिंग के दौरान सिखलाई देते समय इन दो हथियारों की सिखलाई पे काफी जोर दिया जाता है इसलिए इनकी TsOET का भी ट्रेनिंग के दौरान काफी महत्व रहता है !
2.उद्देश्य: TsOET का उद्देश्य शिक्षार्थियों के हथियारों को हैंडलहैंडलिंग के दर्जे को मालूम करना।
3.TsOET का ग्रेडिंग : ग्रेडिंग इस प्रकार होती है :
· उत्कृष्ट- 90 से 100 परसेंट
· एवरेज 80 से 89 परसेंट
· औसत 60 से 70 परसेंट
· औसत से नीचे 50 से 59 परसेंट
· फेल 50 परसेंट से कम अंक
5. TsOET चलाने का तरीका : यह पीडब्लूटी पाठ में टेस्ट के तौर पर चलाए जा सकते हैं। टेस्ट चलाने से पहले TsOET की पूरी शर्तें बताई जाए और अगर कोई शक हो तो दूर किया जाए। एक बार टेस्ट शुरू होने के बाद कोई मदद नहीं की जाए।
TsOET रिकॉर्ड रखना : TsOET का रिकॉर्ड अच्छी तरह से प्रोग्रेस फोल्डर के अंदर रखा जाए। अधिक उचित होगा कि TsOET का फॉर्म ऐसा हो कि कोई भी उसे देखकर एक जवान की तरक्की पता लगा सके इसका एक मिसाल इस प्रकार से है!
राइफल के कुल 8 TsOET होते है जो की नंबर वाइज इसप्रकार से है
TsOET नंबर 1: हाथ से मैगजीन भरना
· समान: 20 ड्रिल का कार्ट्रिज(क्लिप में फंसे हुए) ,मैगजीन, स्टॉपवॉच, और प्रोग्रेस फोल्डर!
· शर्तें: मैगजीन भर के वर्ल्ड ऑफ कमांड पर जवान मैगजीन में 20 राउंड भरता है। गलत भरी मैगजीन के लिए कोई पॉइंट नहीं दिया जाए।
· पॉइंट देने का तरीका
o 30 सेकंड या कम 10 नंबर
o 31 से 34 सेकंड 8 नंबर
o 35 से 38 सेकंड 6 नंबर
o 39 सेकंड 4 नंबर
TsOET नंबर -2 :फिलर से मैगजीन भरना
· समान: 20 ड्रिल का कार्ट्रिज(क्लिप में फंसे हुए) ,मैगजीन, स्टॉपवॉच, और प्रोग्रेस फोल्डर!
· शर्तें :मैगजीन भर के हुक्म पर जवान 20 राउंड मैगजीन में भरता है। गलत भरी मैगजीन का कोई पॉइंट नहीं दिया जाए।
· पॉइंट देने का तरीका
o 15 सेकंड या कम 10 नंबर
o 16 से 19 सेकंड 8 नंबर
o 20 से 23 सेकंड 6 नंबर
o 24 सेकंड अधिक 4 नंबर
· समान: राइफल, खाली मैगजीन, राइफल पर चढ़ी हुई, भरी मैगजीन पाउच में बंद, स्टॉपवॉच और प्रोग्रेस फोल्डर।
· शर्तें: भर के हुकुम से टाइम लो और जब जवान राइफल को भर लेता है तब स्टॉपवॉच बंद करो। पाउच का बटन बंद हो लेकिन इसे टाइम में शामिल नहीं किया जाए।
· पॉइंट देने का तरीका
· 12 सेकंड या कम 10 अंक
· 13से 16 सेकंड 8 अंक
· 17 से 20 सेकंड 6 अंक
· 21 सेकंड या अधिक 4 अंक
· हर गलती के लिए आधा अंक काट काटो। सुरक्षा संबंधित उपायों के खिलाफ गलती करने पर कोई अंत न दिया जाए।
TsOET नंबर 4 :स्टैंडिंग पोजिशन से खाली करना
· समान: राइफल, खाली मैगजीन, राइफल पर चढ़ी हुई, भरी मैगजीन पाउच में बंद, स्टॉपवॉच और प्रोग्रेस फोल्डर।
· शर्तें : TsOET 4 नंबर के फौरन बाद खाली कर का हुक्म दिया जाए। राइफल खाली होने के बाद स्टॉपवॉच बंद किया जाए।
· पॉइंट देने का तरीका
o 15 सेकंड या कम 10 अंक
o 15 से 19 सेकंड 8 अंक
o 20 से 23 सेकंड 6 अंक
o 25 सेकंड या अधिक 4 अंक
· समान: राइफल, मैगजीन, बैनेट और सीलिंग।
· शर्तें: जवान को राइफल सफाई के लिए खोलकर फिर जोड़ने के लिए कहो। इसके लिए जवान को बताओ कि कोई समय की शर्त नहीं है। लेकिन करवाई तेजी और दुरुस्ती से की जाए।
· पॉइंट देने का तरीका: हर छोटी गलती के लिए आधा अंक काटो। सुरक्षा संबंधी उपाय के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए 5 अंक काटो। अधिक अधिकतम 15 अंक।
TsOET नंबर 6: रोके।
· समान :राइफल ,टारगेट ,ड्रिल का कार्ट्रिज और प्रोग्रेस फोल्डर
· शर्तें:
o लेट कर पोजीशन ,भर, रैपिड फायर का हुकूमत दो।
o जैसे ही जवान ट्रिगर दबाता है राइफल ठीक-ठाक करता रुकता हुकुम दो।
o जवान फौरी इलाज की कार्रवाई करके इजेक्शंस स्लॉट के जरिए देखता है। चेंबर में लटका हुआ राउंड फायरिंग ठीक का हुक्म दो।
o इसके बाद जवान ट्रिगर दबाने वाला है तो उसे 1-2 राउंड के बाद रुकने का हुकुम दो।
o फायरर राइफल को कॉक करें सेफ्टी कैच को S पर लगाता है और रेगुलेटर की सेटिंग बदली करता है। टेस्ट तब तक खत्म नहीं माना जाएगा जब तक कि जवान फिर सेफ्टी कैच आर पर लगा कर शिस्त ले ट्रिगर दबाएं !
· पॉइंट देने का तरीका:
· सब करवाई ठीक - 20 अंक
· फौरी इलाज और गैस की रोक की हर गलती के लिए 1 पॉइंट काटो।
· सुरक्षा संबंधी उपाय के विरुद कार्रवाई करने पर एक पॉइंट काटो
TsOET नंबर 7: ऐमिंग बॉक्स एक्सरसाइज
· समान: राइफल, छोटा राइफल रेस्ट, ऐमिंग नबॉक्स और उसका सामान प्रोग्रेस फोल्डर।
· शर्तें :पांच बार साइड पिक्चर का ग्रुप बनाओ। पास होने के लिए 8 एमएम का ग्रुप बनाना चाहिए।
· पॉइंट देने का तरीका :
· सब ठीक 15 अंक।
· चार बार ठीक 12 अंक।
· तीन बार ठीक 9 अंक
· दो बार ठीक 7 अंक
· एक बार ठीक 3 अंक
TsOET नंबर 8 :साइटों में तब्दील करना और हटकर सिस्त लेना
· समान: फिगर टारगेट और ऐमिंग रेस्ट पर राइफल लगी हुई!
· शर्तें : 4 तरह की हालात दें अगर जवान दुरुस्त पॉइंट ऑफ एम से 3 इंच तक बाहर तो उसे पूरा पॉइंट दे
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
- खुली लाइन और निकट लाइन चल