Search

05 March 2016

9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II

इसका कहने का मतलब है की ज्ञान एक शक्ति है लेकिंन उस शक्ति का मोल तभी है जब आप उसको इस्तमाल कर कुछ अच्छे कार्य  करते है नही तो ओ ज्ञान की शक्ति व्यर्थ है उसका कोई मोल नहीं है !



जैसे की मै अपने ब्लॉग में बहुत से बाते लिखता है अगर आप उसको केवल पढ़ते है और ग्राउंड में यूज़ नहीं करते है तो ये केवल आपका किताबी ज्ञान हुवा जब की पुलिस या आर्म्ड फ़ोर्स में किताबी ज्ञान का महत्व तभी है जब आप उसके  लडाई के दौरान या किसी ऑपरेशन में इस्तेमाल सही तरह से कर सकते है !


तो मै आपने वेपन के ब्लॉग्गिंग कड़ी को आगे बताते हुवे आज मै 9 mm  कार्बाइन मशीन 1A SAF के कुछ टेक्निकल और बेसिक डाटा तथा ऑपरेशन के बारे में बताऊंगा ! इस टॉपिक को मै दो भागो में कोशिश करूँगा पूरा करना ! ये टॉपिक उनलोगों के लिए ज्यादा फायेदेमंद है जो न्यू रेक्रुइट्स अभी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे है या उनलोग लोगो को रिफ्रेश करेगा जिनका जातीय हथियार !
SNo
Question& Answer
1.
9 mm कार्बाइन का पूरा नाम क्या है? what is the full name of Carbine machine?
A
कार्बाइन मशीन 9 mm 1A SAF (Carbine machine 9mm 1A SAF
2.
सिर्बिने मशीन का कुतर कितना होता है? what is the diameter of  9mm Carbine ‘s barrel?
A
9 mm
3.
कार्बाइन में कितने ग्रूव होते है? How many grooves there in 9mm Carbine?
A
6
4.
कार्बाइन के ग्रूव्स का घुमाव किस तरफ होता है? In which direction the turn of grooves in 9mm Carbine?
A
दिहिने की तरफ (Right side)
5.
कार्बाइन का सिटिंग रेडियस कितना होता है?What is the sighting radius of 9mm Carbine
A
16.1 inches
6.
कार्बाइन का मजल वेलोसिटी कितनी है? What is the muzzle velocity of 9mm Carbine?
A
1280 feet
7.
कार्बाइन की बैरल की लम्बाई कितनी है? What is the length of 9mm Carbine’s Barrel
A
7.8 inches(202.7 mm)
8.
कार्बाइन की लम्बाई फोल्ड बट के साथ कितनी है? What is the length of folded butt 9mm Carbine
A
19 inches (482.6 mm )
9.
कार्बाइन की लम्बाई खुले बट के साथ कितनी है?What is the length of open butt 9mm Carbine
A
27 inches (685.8 mm )
10
कार्बाइन की  बैनेट की लम्बाई कितनी होती है?What is the length of 9mm Carbine’s Boynet
A
8 inches (203 mm )
11
कार्बाइन का वजन कितना होता है? What is the weight of 9mm Carbine
A
6 pound 4 ounce
12.
कार्बाइन की खाली मागज़ीने की वजन कितना होता है?What is the weight of empty magazine of 9mm Carbine
A
10 ounce
13.
कार्बाइन का भरी मागज़ीने के साथ कितना वजन होता है? What is the weight of filled magazine of 9mm Carbine?
A
1 pound 8 ounce
14
कार्बाइन के बैनेट का वजन कितना होता है? What is the weight of 9mm Carbine’s Boynet.
A
10 ounce
15
कार्बाइन का वजन बैनेट और भरी हुवी मागज़ीने के साथ कितना होता है? What is the weight of 9mm Carbine with filled magazine and boynet?
A
8 pounds 6 ounce
16
कार्बाइन के मागज़ीने में कितने राउंड्स आते है? How any rounds a 9mm Carbine magazine can carries?
A
34 आते है लेकिंग 32 भरे जाते है !  it can hold 34 round but only 32 filled
17
कार्बाइन किस तरह के लडाई में इस्तेमाल किया जानेवाला वेपन है? 9mm Carbine  is used in which type of duty?
A
जंगल सफाई, पेट्रोलिंग, CQB roll (Jungle cleaning, Patrolling and CQB)
18
कार्बाइन से कितने किस्म के फायर किया जा सकता है? How many types of fire can be done with 9mm Carbine?
A
दो किस्म के सिंगल शॉट, और आटोमेटिक . 2 type –Single shot and automatic
19
कार्बाइन का साइकिल रेट ऑफ़ फायर क्या है? What is the rate of fire of 9mm Carbine?
A
500-600 round/minute
20
कार्बिन का बैटल रेंज कितना है? What is the battle range of 9mm Carbine?
A
100 yard
21
कार्बाइन का कारगर रेंज क्या है?What is effective range of 9mm Carbine?
A
100 yard
22
कार्बाइन की बैक साईट पे कितने का रेंज लिखा रहता है?What ranges are mentioned on back sight of  9mm Carbine?
A
100 yards and 200 yards
23
कार्बाइन कौन से सिधान्त पे कम करता है? 9mm Carbine works on which principle?
A
 blow back with API
24
कार्बाइन का एजेक्टोर कहा होता है? Where 9mm Carbine’s ejector located?
A
ejection slot के सामने कार्बाइन केबॉडी  में ( on the body of 9mm Carbine  just opposite of ejection slot)
25
कार्बाइन के साथ कितने मागज़ीने होते है? How many magazines are authorised with 9mm Carbine
A
6
27
कार्बाइन को साफ करने की चिंदी का नाप क्या होता है? What is the size of cleaning chindi for 9mm Carbine?
A
4 inches  X 3 inches
28
कार्बाइन के क्लीनिंग बॉक्स में कौन कौन से सामान होता है? What are the materials a 9mm Carbine cleaning box has?
A
Pull-threw, oil cane, Chindi, Gauses, small brush
29
कार्बाइन के Change लीवर की कितनी पोजीशन होती है? What are the positions  of 9mm Carbine Change lever?
A
3 पोजीशन होती है –A, R और S ( 3 positions –A, R, and S )
30
दूर दुश्मन होने पे कार्बाइन को किस पोजीशन से फायर किया जाता है? For far target which position is adopted for 9mm Carbine firing?
A
स्टैंडिंग पोजीशन, (Standing position)
31
नजदीक दुश्मन होने पे कार्बाइन को किस पोजीशन से फायर किया जाता है?  For close target which position is adopted for 9mm Carbine firing?
A
 बैटल क्राउच (Battle crouch)
32
फायर के दौरान अगर  कार्बाइन राउंड ख़त्म हो जाता है तो  चल वाले पुर्जे कहा रुकते है?What is the position of Chal wale purje of carbine when all the rounds fired?
A
आगे की ओर( Forward)
33
रोको को दूर करने के लिए सबसे पहले क्या करवाई की जाती है? To rectify the stoppage what action we take?
A
 तुरंत करवाई की जाती है रोको का पता लगाया जाता है! Quick action to identify the kind of stoppages.


अगर आपको लगता है की इसके अलावा भी कुछ और इस पोस्ट में  लिखा जाना चाहिए तो  तो कृपया निचे कमेंट बॉक्स में लिखे  की दुसरे लोग पढ़ कर जानकारी हासिल कर सके और इस तरह से आप दुसरे को मदद कर सकते है.और अगर आप इस पोस्ट को लाइक करते है तो कृपया शेयर करेwww. twitter.com, www.facebook.com या google plus पे और Email address enter कर सब्सक्राइब भी कर सकते , जिससे की आपको, मेरे हर नयी पोस्ट की जानकारी आपके ईमेल के द्वारा मिल जाएगी .
इन्हें भी पढ़े :
  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.


21 comments:

  1. Carbine machine 9mm may chamber hota had?

    ReplyDelete
  2. Isme 2 round kam kyo bhare jate hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैगजीन के स्प्रिंग की ताकत को बनाये रखने के लिए ।

      Delete
  3. 9mm CMG ko mashin Gun kio kaha jata he...
    Yeh to sirf autoWPN he

    ReplyDelete
  4. Karbain के सबक लिख के भेजो

    ReplyDelete
  5. 9mm cb kitne bhago mai khulta hai

    ReplyDelete

Add