Search

24 November 2017

रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट

पिछले पोस्ट में हमने पुलिस को मजमे के साथ डील करते समय क्या करे और क्या न करे के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम रायट को कण्ट्रोल करने के लिए रायट कण्ट्रोल पार्टी और उसके बनावट(Riot control parties aur mob control parties ka banawat)  के बारे में जानेगे !


रायट ड्रिल /मोब कण्ट्रोल के लिए पार्टी की बनावट संख्या आम तौर पर मोब पर निर्भर होती है , मगर अनुभव से मालूम हुआ है की पूरी पार्टी को तीन टोलियोमें बनता जाये ताकि हर समय कम से कम ताकत का सिधांत ध्यान में रखते हुए करवाई की जा सके !

रायट ड्रिल/मोब कण्ट्रोल पार्टीज : रायट ड्रिल /मोब कण्ट्रोल ड्रिल का पनावत और पार्टिया निम्न लिखित प्रकार की होती है :
Mob Control Drill
Mob Control Drill
  1. गैस गन पार्टी (Riot control gas gun party ) 
  2. लाठी पार्टी (Riot control Lathi party )
  3. राइफल पार्टी (Riot control Rifle party )
सदस्य (Members of Riot drill party): पार्टियों की नफरी आम हालातों में एक प्लाटून की होती है , जिसकी बाँट अलग अलग पार्टियों में की जाती है ! वैसे जरुरत पड़ने पर अधिकतर समय और हालात को देखते हुए इसमें जो तबदीली करना चाहे कर सकते है  क्यों की हालत से निपने के लिए तमाम करवाई कमांडर की अपनी सूझ बुझ पर निर्भर करता है !

जरुर  पढ़े :पुलिस और क्राउड तथा पुलिस का क्राउड के साथ ब्यवहार


पार्टी की बनावट :(Mob Control Party ka Banawat) 
  • पार्टी कमांडर Mob Control Party Commander: सब  इंस्पेक्टर /इंस्पेक्टर  अगर नफरी प्लाटून से ज्यादा है तो पार्टी कमांडर गजेटेड ऑफिसर भी हो सकता है !यह बात सीनियर ऑफिसर पर निर्भर करता है की वह किसे भेजता है !
  • पार्टी का दूसरा कमांडर (2 i/c ): प्लाटून हवलदार 
1. गैस पार्टी का बनावट(Riot control gas gun party )
  • पार्टी कमांडर - 1 हवलदार 
  • पार्टी 2 i/c - हवलदार 
  • कांस्टेबल - 11 
2. लाठी पार्टी :(Riot control Lathi party )
  • पार्टी कमांडर - 1 हवलदार 
  • पार्टी 2 i/c - हवलदार 
  • कांस्टेबल - 11 
अगर मोब कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी की नफरी एक पलटन है तो लाठी पार्टी ऊपर बताये गए के अनुसार ही होगी . इसके अलावा अगर मजमे की नफरी ज्यादा होगी तो लाठी पार्टी की नफरी बढाई जा सकती है ! कमांडर  मौके के लिहाज से जैसा मुनासिब समझे गा वैसे ही तैनाती करेगा. इस प्रकार  हो सकता है की लाठी पार्टी की नफरी एक पलटन या कंपनी भी हो मगर जब लाठी पार्टी की नफरी बाधा दी गई हो तो उसकी छोटी छोटी तोलिया बने जाने पर नफरी ऊपर बताये गए से कम न हो !
3. राइफल पार्टी :(Riot control Rifle party )
  • पार्टी कमांडर - 1 हवलदार 
  • पार्टी 2 i/c - हवलदार 
  • कांस्टेबल - 11 
इसके अलावा करवाई को पूरा करने के लिए कुछ नफरी की जरुरत पड़ती है जो इस प्रकार से है 
  • बैनर पार्टी - 2 कांस्टेबल 
  • फर्स्ट ऐड पार्टी - 2 कांस्टेबल जिन्हें फर्स्ट ऐड के बारे में जानकारी हो 
  • नर्सिंग असिस्टेंट ;- 1 कांस्टेबल 
  • बिगुलर : 1 कांस्टेबल 
इस प्रकार से मोब कण्ट्रोल के लिए पार्टियो का बाँट किया जाता है ! यह एक स्टैण्डर्ड बाँट है लेकिंग फील्ड में काम करते समय हो सकता है की इतने आदमी और सामान हमे नहीं मिले लेकिन एक कमांडर को हमे इन चीजो के बारे में ध्यान रखना चाहिए की कम आदमी में भी बिना घबराये हुए मोब कण्ट्रोल कैसे किया जा सकता है !.
इस प्रकार से यहाँ की मोब कण्ट्रोल की पार्टी तथा उसका बनावट  से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुआ !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे 
इसे भी पढ़े  :

  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल



No comments:

Post a Comment

Add