Search

16 February 2018

आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है

पिछले पोस्ट में हमने आश्रू गैस फायरकारने के फायदे तथा फायर करते समय की सावधानियो के बारे में जनकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम आश्रू गैस फायर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते (tear smoke ko istemal karte samay dhyan me rakhne wali kuchh bate) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


लॉ & आर्डर के ड्यूटी के दौरान आश्रू गैस एक काफी अहम रोल प्ले करता है स्तिथि को सामान्य बनाने में ! इस लिए आश्रू गैस को इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानिय बरतनी चाहिए ! नहीं तो देखा गया है की आश्रू गैस से सामान्यत:कोई घायल या मौत नहीं होती है इसलिए इसको फायर करते समय अँधा धुंध फायर कर देते है और जहा की उतनी आवश्यकता नहीं रहती है !
जरुर  पढ़े :आश्रू गैस का इतिहास और इसका इस्तेमाल
इस लिए यह फायर और उसके कमांडर का कर्तव्य है की वह आश्रू गैस को अवयस्कता के अनुसार ही इस्तेमाल करे !
इस पोस्ट को समझने के लिए हमने इसे निम्न दो हिस्सों में बाँट दिया है :


1. आश्रू गैस को फायर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते !(Tear smoke fire karte samay kya kare)
2. आश्रू गैस फायर करते समय यह सब नहीं करना चाहिए !(Tear smoke fire karte samay kya nahi kare)

जरुर  पढ़े :आश्रू गैस के प्रकार तथा उपयोग

1. आश्रू गैस को फायर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते !(Tear smoke fire karte samay kya kare): आश्रू गैस फायर करते समय इन निम्न  बातो का ख्याल रखना चाहिए (Do)!

  • मजमे के  रवैया , हालत और जगह को देखते हुए आश्रू (आंसू) गैस का इस्तेमाल करे !
  • जरुरत के मुताबिक ही गैस का इस्तेमाल करे !गैस को अँधा धुंध फायर न करे !
  • गैस इस्तेमाल करते समय गैस स्क्वाड की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें !
  • जिन जगह पर ठोस गैस के ग्रेनेड/ शैल से आग लगने का अंदेशा हो वहां माया गैस का इस्तेमाल करें या फायर गैस टोर्च का प्रयोग करें !
  • सार्वजनिक स्थान पर गैस के इस्तेमाल से पहले वह के निवासियों को सूचित करें !
  • मौसम हवा का ध्यान रखते हुए गैस का इस्तेमाल करे !
  • लाइन ऑफ़ रिलीज़ ऐसे जगह बनाये जहा से मजमे पर उसका पूरा असर हो !
  • जहाँ ग्रेनेड/शेल का इस्तेमाल करना संभव हो वहां गैस टोर्च का इस्तेमाल करे !
  • जहा तक हो सके औरतों और बच्चो के मजमे पर गैस टोर्च का इस्तेमाल करें !
  • ग्रेनेड तथा शेल के इस्तेमाल से पहले इस बाट का यकीं करो की कहीं इनकी बॉडी टूटी फूटी तो नहीं है !
  • शेल को एंगल से फी फायर करना चाहिए !

2. आश्रू गैस फायर करते समय यह सब नहीं करना चाहिए !(Tear smoke fire karte samay kya nahi kare):आंसू गैस फायर करते समय in चीजो को नहीं करना चाहिए (Don't do):
  • गैस का इस्तेमाल करते हुए ढिल्ली करवाई न करे !
  • ब्लास्ट कार्ट्रिज को किसी के चेहरे पर फायर न करे !
  • शेल को किसी आदमी पर शिस्त लेकर फायर नहीं करना चाहिए !
  • फलित रायट शेल को खुले मजमे पर इस्तेमाल नही करे !
  • शेलो को किसी सकत दिवार पर डायरेक्ट फायर नही करे !
  • रायट ड्रिल पार्टी के कमांडर के आदेश के बिना C.S तथा D.N. गैस का इस्तेमाल नही करे !
  • बहुत तेज हवा के आंसू गैस का इस्तेमाल न करे !
  • बिना जरुरत के गैस स्क्वाड को रेपिअटर न पहनाये !
  • ढलवान जमीन तथा चटानो पर ग्रेनेड तहत शेलो का इस्तेमाल न करे !
  • गैस पार्टी को मजमा तितर बितर होने के तुरंत बाद अपने स्थान से नही हटाये !

यह पूर्ण सूचि नहीं है बल्कि कुछ मुख्य मुख्य बाते है जिसे हमे आंसू गैस के इस्तेमाल के समय ध्यान में रखना चाहिए ! इसके साथ ही आंसू गैस को इस्तेमाल करते ध्यान में रखने वाली बातो से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई! उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :

  1. पुलिस को क्राउड के साथ कैसे ब्यवहार करना चाहिए ?
  2. रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल ड्रिल पार्टी का बनावट
  3. एल.एम्.जी के TsOET और TsOET के टाइमिंग
  4. रायट कण्ट्रोल ड्यूटी पे जाने वक्त इन सामानों को ले जाना चाहिए
  5. विध्वंसक स्नाइपर राइफल का परिचय
  6. ग्लोक्क मार्क-43 पिस्तौल का परिचय और टेक्निकल डाटा
  7. नम्बर 77 ग्रेनेड के बेसिक डाटा तथा उसका इस्तेमाल
  8. म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी
  9. लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !.
  10. 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !
  11. आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे


No comments:

Post a Comment

Add