Search

21 March 2014

एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?

पिछले पोस्ट में हमने एक मिनट ड्रिल क्या होता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त किये और अब इस पोस्ट में हम एक मिनट ड्रिल का क्या उद्देश्य होता है इसके बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे !

जरुर पढ़े :मार्च पास्ट में गलती ढूढना!

जैसे की हम कोई कार्य या कसरत करते है उस सभी के पीछे एक एम और ऑब्जेक्टिव  होता  है उसी तरह से एक मिनट ड्रिल (One Minute Drill)का भी एक अपना उदेश होता है और उस एम और ऑब्जेक्टिव को ध्यान में रखकर one minute drill कराया जाये तो  इससे एक अच्छा परिणाम  प्राप्त किया जा सकता है.


What is the aim of 1MD?




  • समय को अच्छी तरह से मैनेज करते हुए कठिन से कठिन समय को अच्छी तरह से सुलझाना (Train in the management of time and handle an unfamiliar situation better way).
  • बार बार प्रैक्टिस करने से परिपक्त्वा आने में सहायक होता है!(Help attain perfection by doing a task repetitively)
  • एक मिनट ड्रिल  से शारीरिक शक्ति के साथ कॉन्फिडेंस भी पैदा होता है( Enhance physical capacity and confidence)
  • इससे परफॉरमेंस सुधार होने के साथ साथ सुधार के तरीके भी सीखे जाते है ( Learn how to improve and improvise)
  • एक मिनट ड्रिल से आपसी अंडर स्टैंडिंग के साथ साथ आपसी कोआर्डिनेशन की कला सिखने को मिलती है ( Enhance mutual understanding and coordination).
  • इससे प्रतियोगिता के साथ साथ टीम स्प्रिट की भावना पैदा होती है (foster a sense of competition and team spirit).
  • चुकाना और तत्परता की कला सिखने को मिलते है (Train in quick response.)
  • इसके द्वारा ट्रेनिंग और ड्यूटी में फन पैदा करने का कला सिखने को मिलता है (Make training fun orientated and enjoyable)
  • Develop the skill of man & space management. 

The Objective of 1MD.

  • To alter and widen the trainees comfort zone.
इस प्रकार से एक मिनट ड्रिल के उदेश्य  से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है  पसंद आएगा अगर इस ब्लॉग या पोस्ट के बारे में कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट  लिखे ! हमे सब्सक्राइबऔर फेसबुक पे शेयर तथा लाइक  करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !

इसे भी जरुर पढ़े 
  1. 9mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
  2. 9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
  3. 9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
  4. इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
  5. जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
  6. इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
  7. 36 ग्रेनेड के बेसिक जनरल डाटा और ग्रेनेड का इस्तेमाल और पार्ट्स के नाम
  8. नॉ-36 ग्रेनेड का खोलना जोड़ना और ग्रेनेड की चाल
  9. ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !
  10. ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए
  11. राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल

No comments:

Post a Comment

Add