Search

NCC QA

For A, B, C Certificate Examination objective Question and Answer

Drill

1. Q.  ड्रिल किसे कहते हैं?

उत्तर:  किसी भी कार्रवाई की उचित तरीके से करने की कार्रवाई को ड्रिल कहते हैं।।

2. Q.ड्रिल का उद्देश्य क्या होता है 

उत्तर: 

  • टर्नआउट और वेयरिंग ठीक करना 
  • टीम भावना का विकास करना 
  • नेतृत्व की भावना जागृत करना 
  • अनुशासन की भावना का विकास करना 
  • कैडर में देश प्रेम की भावना और मिलजुल कर कार्य करने की क्षमता का विकास करना। 

3. खाली जगह को भरें

Q. तेज के चाल में 1 मिनट में कदम की संख्या________ होती है

उत्तर : 120 कदम/ मिनट 

Q. धीमी चाल में 1 मिनट में कदम की संख्या ______होती है? 

उत्तर: 70 कदम/ मिनट। 

Q. राष्ट्रपति के सम्मान गार्ड   के लिए कैडेटों की संख्या होती है?

उत्तर: 150 कैडेट्स 

Q..ड्रिल वर्ष में शुरू हुआ ?

उत्तर: 1666 में। 

Q.मार्चिंग करते हुए पीछे मुड वर्ड ऑफ़ कमान _____पैर पर दी जाती है। 

उत्तर: बाएं पैर पर। 

Q.राष्ट्रपति को______ और________ मुख्यमंत्री को अधिकृत है। 

उत्तर:  राष्ट्रीय सैलूट और जनरल सैलूट। 

4.Q.वर्ल्ड ऑफ कमांड की क्या विशेषताएं हैं? 

उत्तर:

  •  जोर से और साफ साफ बोला जाए 
  • साधारण तथा ऊँचे  आवाज में बोलें 
  • लंबा फैला कर शीघ्र बोलें 
  • दो भागों के बोलने के बीच कुछ अंतर हो
5.Q. रैंक और फाइल में क्या अंतर है? 

उत्तर :इसमें कैडेट्स  सीधी लाइन में साइड बाय साइड खड़े होते हैं उसे रैंक और जिसमें कैडेट्स  सीधी लाइन में सामने से कवर करते हुए एक दसरे के पीछे खड़े होते हैं उसे फाइल कहते हैं!


Go to Drill Section



No comments:

Post a Comment

Add