Search

21 March 2014

One Minute Drill training को कैसे कराये?

पिछले पोस्ट में हमने एक मिनट ड्रिल  क्या होता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त किये इस पोस्ट में हम जानेगे की एक मिनट ड्रिल कैसे कराया जाता है !

जरुर पढ़े : एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना

एक ट्रेनर  ही अच्छी तरह से निर्णय  कर सकता है की वह 1MD को कैसे कराये  और वह चाहे तो इस ड्रिल को किसी भी स्तर से शुरू करा सकता है.लेकिन यह अच्छा होगा की इस ड्रिल को निचले स्तर से सुरु कर कठिन स्तर की ओर बढ़ा जाय.


एक ट्रेनर  को यह ध्यान में रखना चाहिए की अगर एक एक्टिविटी समूह एक्टिविटी  है तो उसका परफॉरमेंस का  पूरा ग्रुप के परफॉरमेंस  पे जज  करे न की एक जवान या एक सदस्य के परफॉरमेंस  के ऊपर! 

अगर एक टीम किसी रेस  में भाग ले रही है और उसका एक सदस्य फर्स्ट पोजीशन  पे आजाता है लेकिंग उसके टीम का कोई सदस्य अगर गिर जाता है और लास्ट आता है तो उस टीम का पोजीशन  भी लास्ट होगा!

जरुर पढ़े :सुई धागे से एक बटन को लगाना 

यानि बताने का मतलब ये है की जहा टीम एक्शन है वह पूरा  टीम का परफॉरमेंस  का अहमियत होता है. इसी तरह अगर किसी ग्रुप  जैसे की QRT या अम्बुश  या काउंटर अम्बुश  का प्रैक्टिस है वह तत्परता  के साथ साथ कामोफ्लाज और कांसिल्मेंट  का भी बड़ा अहमियत होती है तो ट्रेनर  को इस बातो को भी ध्यान रखना चाहिए की जोश में होश न गवाया जाये!

जरुर पढ़े : सही तरह से यूनिफार्म पहनना

और ये भी देखना चाहिए की एक वेपन  या किसी और इंस्ट्रूमेंट को उसे करते समय जितना सेफ्टी और सावधानिय है सब बरती  जाये!

इस प्रकार से यहाँ एक मिनट ड्रिल कैसे कराया जाए से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है  पसंद आएगा अगर इस ब्लॉग या पोस्ट के बारे में कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट  लिखे ! हमे सब्सक्राइबऔर फेसबुक पे शेयर तथा लाइक  करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इसे भी जरुर पढ़े 
  1. 9mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
  2. 9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
  3. 9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
  4. इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
  5. जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
  6. इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
  7. 36 ग्रेनेड के बेसिक जनरल डाटा और ग्रेनेड का इस्तेमाल और पार्ट्स के नाम
  8. नॉ-36 ग्रेनेड का खोलना जोड़ना और ग्रेनेड की चाल
  9. ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !
  10. ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए
  11. राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल

No comments:

Post a Comment

Add