Rifle drill लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Rifle drill लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

28 मार्च 2019

निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र से बाजु शास्त्र

पिछले पोस्ट में हमने  बाजु शास्त्र से निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र की ड्रिल  करवाई के बारे में हम जानकारी प्राप्त की और अब हम इस ब्लॉग पोस्ट में निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र से बाजु शास्त्र (NIRIKSHAN KE LIYE JANCH SHASTR SE BAJU SHASTR) की ड्रिल करवाई के बारे में जानेगे !


1.जरुरत :  इस ड्रिल का जरुरत राइफल के निरिक्षण हो जाने के बाद राइफल को निचे लाने  के लिए जाँच शास्त्र से बाजु शास्त्र की करवाई की जाती है !

2.वर्ड ऑफ़ कमांड : बाजु शास्त्र एक-दो-तीन-एक , दो-एक 


3.गिनती से वर्ड ऑफ़ कमांड : वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से शास्त्र क़वैद बाजु शास्त्र  एक-एक , स्क्वाड  दो-दो, स्क्वाड तीन-तीन, जैसे थे ! इसी करवाई को गिनती और बयाँ से करवाई इस प्रकार से है !
NIRIKSHAN KE LIYE JANCH SHASTR SE BAJU SHASTR
जाँच शास्त्र से बाजु शास्त्र 
4.गिनती और बयाँ से करवाई
  • निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से शास्त्र क़वैद बाजु शास्त्र एक, इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने हाथ  को फोरहैंड गार्ड पर स्ट्राइक करे ! साथ ही बाएँ पाँव को सावधान पोजीशन में लायें !शाउट करे एक !(राइफल पहले  की पोजीशन में ही रहेगी )
  • वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से शस्त्र क़वैद बाजु शास्त्र एक-एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते , दाहिने हाथ से फोरहैंड गार्ड पकड़ा हुवा और बाकि का पोजीशन सावधान !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो , इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने हाथ से राइफल को बाजु  शास्त्र नॉ-2 हालत में निचे लाये और बाएँ  हाथ से राइफल को फ़्लैश हाईडर पर स्ट्राइक करते हुए पकडे और शाउट करे दो !
  • इस पोजीशन में देखने वाली बातें बाजू शास्त्र के नॉ -2 हरकत की तरह !

  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड तीन - इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई इस प्रकार से होगी बाएँ हाथ को सावधान पोजीशन में ले जाये और दाहिने हाथ से राइफल को हील बट पर सवार करे  और शाउटिंग करे तीन !
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते :पोजीशन सावधान !
इस प्रकार से  यहा निरिक्षण के लिए जाँच शस्त्र से बाजु शास्त्र की ड्रिल से सम्बन्धी ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है किया यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी !अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
  1. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बनाने का ड्रिल करवाई
  2. म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी
  3. लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !.
  4. 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !
  5. आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे
  6. आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है
  7. म़ोब /मज्मा कण्ट्रोल के सिद्धांत
  8. रायट कण्ट्रोल ड्रिल में गैस पार्टी का काम
  9. लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें
  10. दिशा बदल की ड्रिल कमांड और करवाई

26 मार्च 2019

बाजु शास्त्र से निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र की ड्रिल करवाई

पिछले पोस्ट में हमने राइफल के साथ पत्र के साथ सामने सलूट के बारे में जानकारी प्राप्त की अब इस पोस्ट में हम राइफल ड्रिल के एक और सबक बाजु शस्त्र से निरिक्षण के लिए जाँच शाश्त्र (nirikshan ke lie janch shastr ki drill karwai) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


1. जरुरत : जब राइफल के साथ ड्यूटी के दौरान मगज़ीन और चैम्बर को चेक करना हो उस समय निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र की करवाई की जाती है और कोटे में राइफल रखने से पहले भी निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र की करवाई की जाती है !और राइफल का कोई सबक सुरु करने से पहले भी निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र की करवाई की जाती है !
Nirikshan ke lie janch shastr
निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र 
2. दुरुस्त नमूना :वर्ड ऑफ़ कमांड शास्त्र क़वैद निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र एक, दो-तिन -एक, दो-तिन -एक, दो-तिन-एक , 


3. गिनती से नमूना : वर्ड ऑफ़ कमांड  गिनती से शास्त्र क़वैद निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र एक, स्क्वाड -दो, स्क्वाड -तीन , स्क्वाड-चार , स्क्वाड-पांच , जैसे थे !

4. गिनती और बयाँ से नमूना :जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से शास्त्र क़वैद निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र तो करवाई इस प्रकार से करे :
  • स्क्वाड - एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर राइफल को दाहिने हाथ से बाएँ और सामने उछाले और दाहिने हाथ से पिस्तौल ग्रिप को और बाएँ हाथ से फोरहैंड गार्ड को एक साथ पकडे ! 
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते :बाएँ पाँव 12 इंच बाएँ तरफ 4 इंच आगे लिए हुए , दाहिने हाथ से पिस्तौल ग्रिप को पकड़ा हुवा और चरों अगुलिया बहार  और अंगूठा अन्दर से , बाएँ हाथ से फोरेगुअर्द को पकड़ा हुवा चारो अंगुलिया निचे और अंगूठा ऊपर से , बैरल 45 डिग्री पर राइफल बट दाहिने थाई से लगा हुवा ! बाकि की पोजीशन विश्राम की हालत में !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड -दो ! इस पोजीशन में देखने की बातें हाथ से कोच्किंग हैंडल को पाकर हुवा , बाकि पोजीशन पहले की तरह !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड -तीन इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर होल्डिंग ओपनिंग कैच लगाये  और पुकारे तीन !
  • इस पोजीशन  में देखने वाली बाते होल्डिंग ओपनिंग कैच लगा हुवा बाकि की पोजीशन पहले की तरह !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड-चार तो बाएँ हाथ से कोच्किंग हैंडल को आगे करे और पुँकारे स्क्वाड - चार ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते कोच्किंग हैंडल आगे किया हुवा और बाकि के पोजीशन पहले जैसा !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड - पांच  तो बाएँ हाथ से फोरहैंड गार्ड को पकडे और राइफल को थोडा घुमाये की चैम्बर आपके सामने हो जाये !  इस पोजीशन में देखने वाली बाते : राइफल को फोरहैंड गुरद बाएँ हाथसे और और पिस्तौल ग्रिप दाहिने हाथ से पकड़ा हुवा राइफल थोडा घुमाया हुवा की चैम्बर में आसानी से देख सके और निगाहे चैम्बर के ऊपर ! 

इस प्रकार यहाँ बाजु शास्त्र से निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र  की ड्रिल करवाई सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है किया यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी !अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !


इन्हें भी पढ़े :

  1. 222 इंग्लिश - हिंदी परेड कमांड का संकलन 
  2. फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
  3. 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
  4. 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
  5. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
  6. खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
  7. 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
  8.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  9. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  10. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  11. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत

25 मार्च 2019

राइफल के साथ तेज चल से पत्र के साथ सामने सलूट

पिछले पोस्ट में हमने राइफल के साथ तेज चल से सलूट करने के बारे में हम जाने और अब इस पोस्ट में हम जानेगे की राइफल के साथ तेज चल से पत्र के साथ सामने सलूट (RIFLE KE SATH  PATR KE SATH SAMNE SALUTE  KARNA) कैसे किया जाता है !

इस  ड्रिल के लिए   जो कमांड दिया जाता है उसमे  पत्र के साथ सलूट करना पुकारा जाता है लेकिन इसी प्रकार की ड्रिल अगर पत्र के अलावा कोई और बस्तु उच्च अधिकारी के देते समय भी किया जाता है अगर उस समय आप के बगल में राइफल हो तो !
 
पत्र के साथ सलूट
पत्र के साथ सलूट
जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके

उद्देश्य : इस ड्रिल का उद्देश्य शास्त्र क़वैद का एक और सबक जिसमे काम होगा राइफल के साथ तेज चाल से पार्ट के साथ सामने सलूट करना !

जरुरत : अगर हमारे पास राइफल हो और हमें किसी सलूट पदाधिकारी को कोई लिखित सन्देश देना हो तो राइफल के साथ तेज चाल से पत्र के साथ सामने सलूट की करवाई की जानी है ! इसी करवाई का दुरुस्त नमूना के साथ सीखेगे !

करवाई : पूरी करवाई राइफल के साथ तेज चाल से सामने सलूट की करवाई की तरह ही होगा पत्र बाएँ जेब में होता है !

जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका

राइफल के साथ तेज चाल से पत्र के साथ सामने सलूट के सात मूवमेंट होते है !

इस प्रकार से राइफल  के साथ तेज चल से पत्र के साथ सामने सलूट की करवाई से सम्बंधित एक छोटा पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
  1. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  2. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  3. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  5. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  6. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  7. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  8. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  9. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका
  10. गार्ड मौन्टिंग का ड्रिल भाग -I


23 अगस्त 2017

राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने बाएँ सलूट करने का कमांड और करवाई

पिछले पोस्ट में हमने राइफल के साथ सामने सलूट की ड्रिल करवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में इस पोस्ट में हम  राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने बाये की सलूट के बारे में जानेगें.


इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हम इस निम्न भागो में बंटा है
Samne salute
Samne salute 

  1. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट की जरुरत (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ki jarurat)
  2. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ka word of command)
  3. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट की करवाई (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ki karwai)
जरुर पढ़े : खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत

1.राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ  सलूट की जरुरत (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ki jarurat): राइफल के साथ तेज चाल से दाहिने/बाएँ सलूट की हरकतों को चेक और दुरुस्त करने के लिए राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने /बाएँ सलूट की करवाई की जाती है !
2. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ka word of command):  वर्ड ऑफ़ कमांड इस प्रकार से दी जाती है :
सलूट करना दाहिने/बाएँ सलूट : एक-दो-तीन -एक 

जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके


3. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट की करवाई (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ki karwai):इस ड्रिल की करवाई बगल सज करा कर की जाती है ! राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने बाएँ सलूट की करवाई में गर्दने दाहिने/बाएँ तरफ रखने के अलावा बाकि सभी करवाई समने  सलूट की तरह ही की जाती है !


 जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका


इस प्रकार से राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ  सलूट  राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :

  1. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  2. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  3. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  5. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  6. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  7. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  8. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  9. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका
  10. गार्ड मौन्टिंग का ड्रिल भाग -I

19 अगस्त 2017

राइफल के साथ सामने सलूट करने की जरुरत और ड्रिल करवाई

पिछले पोस्ट में हमने ड्रिल की बुरी आदते के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम शास्त्र क्वाद के एक और सबक जिसमे राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट(Rifle ke sath khade khade samne salute) के बारे में जनकारी प्राप्त करेंगे !





इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
Rrifle ke sath samne salute
Rrifle ke sath samne salute


  1. राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट की जरुरत (Rifle ke sath khade khade samne salute ki jarurat)
  2. राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle ke sath khade khade samne salute ka word of command)
  3. राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट की करवाई (Rifle ke sath khade khade samne salute ki karwai)

1.राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट की जरुरत (Rifle ke sath khade khade samne salute ki jarurat): क्वार्टर गार्ड में खड़ा नम्बर एक संतरी सब-इंस्पेक्टर/न्येब सूबेदार  से असिस्टेंट कमांडेंट/डिस्पी/कैप्टेन रैंक तक के अधिकारी को राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट से समानित करता है ! इसके अलावा राइफल के साथ तेज चाल से सामने सलूट के मूवमेंट को चेक और दुरुस्त करने के लिए राइफल के साथ सामने सलूट करते है !

2.राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle ke sath khade khade samne salute ka word of command): अगर संतरी बगल शास्त्र पोजीशन में न हो तो सबसे पहले बगल शास्त्र का कमांड दे और बगल शास्त्र होने के बाद  कमांड देंगे " सलूट करना सामने सलूट - एक दो तीन एक "! एक दो तीन की गिनती मन में की जाती है बशर्ते की गिनती से न बोला गया हो !

जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके



3.राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट की करवाई (Rifle ke sath khade khade samne salute ki karwai):  राइफल के साथ सामने सलूट के की करवाई  इस प्रकार से की जाती है !

  •  बगल से शास्त्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से सलूट करना  सामने सलूट एक - इस वर्ड ऑफ़ कमांड पे करवाई इस प्रकार से करे - बाएँ साथ को कोहनी से मोड़ते हुए बाएँ हाथ की पंचों अंगुलिओ को मिलते हुए राइफल के फोरहैंड गार्ड पर ले जाए  और साउटिंग करे एक (अगर साउटिंग करने का नहीं बोला गया हो तो साउटिंग मन में करे )! 
  • राइफल के साथ सामने सलूट की पोजीशन एक में देखने वाली बाते : बाएँ  हाथ कोहनी से कलाई तक बेल्ट लाइन में पांचो अंगुलिय राइफल के फोरहैंड गार्ड पर ! बाकि पोजीशन दुरुस्त बगल शास्त्र की तरह !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो - इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ हाथ को चटकी से बाएँ बगल में सावधान पोजीशन में ले जाये और साउटिंग करे दो(अगर साउटिंग करने का नहीं बोला गया हो तो साउटिंग मन में करे )! 
  • राइफल के साथ सामने सलूट की पोजीशन दो में देखने वाली बाते: बाएँ  बाएँ हाथ बाएँ पोजीशन में बदन के साथ चिपकी हुई और दुरुस्त बगल शास्त्र की पोजीशन अख्तियार किया हुवा !


इस प्रकार से राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट  की करवाई की जाती है !
इस प्रकार से राइफल के साथ खड़े खड़े सामने सलूट  राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :


  1. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  2. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  3. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  5. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  6. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  7. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  8. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  9. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका
  10. गार्ड मौन्टिंग का ड्रिल भाग -I


15 जुलाई 2017

भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र और उठाव शास्त्र पोजीशन में देखनेवाली बातें

पिछले पोस्ट में हमने भूमि शास्त्र की करवाई और भूमि शास्त्र पोजीशन में देखनेवाली बातें के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र की करवाई तथा उठाव शास्त्र की पोजीशन में देखनेवाली बाते(Bhumi shastr se uthaw shastr aur uthaw shastr position me dekhnewali baten ) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !





इस ड्रिल  को अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को हमने निम्न भागो में बंटा है :


  1. राइफल के भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र   की जरुरत (Bhumi shashtr se  ki jarurat)
  2. राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड (Bhumi shashtr  ke Word of Command)
  3. राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Bhumi shashtr  ke Word of Command par karwai)
1.राइफल के भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र   की जरुरत (Bhumi shashtr se  ki jarurat):जब खली हाथ ड्रिल के बाद दुबारा राइफल को वापस लेना हो तो उठाव डशास्त्र की करवाई की जाती है !

जरुर पढ़े :फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
2.राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड (Bhumi shashtr  ke Word of Command) इस ड्रिल की करवाई भी दो भागो में पूरा होती है और इसका वर्ड ऑफ़ कमांड इस प्रकार से है :

"शास्त्र क्वाद उठाव शास्त्र एक , दो-तीन -एक "

3. राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई(Bhumi shashtr  ke Word of Command par karwai): जब भूमि शास्त्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है , गिनती से शास्त्र क्वाद उठाओ शास्त्र एक इस इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर  भूमि शास्त्र एक की हरकत में राइफल को उठाकर रुक जाये और सा उट करे एक !

शास्त्र क्वाद उठाव शास्त्र एक पोजीशन में देखनेवाली बातें ;
  • बदन कमर से झुकाया हुआ, 
  • बाएँ हाथ सीधा 
  • दाहिने हाथ  राइफल पर 
  • मगज़ीन बहार और आगे बैरल जमीन से 1 इंच या 1/2 इंच ऊपर 
  • निगाह सामने 

फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो दहिने हाथ से राइफल को तेजी से सावधान पोजीशन में ले के खड़ा हो जाये !
शास्त्र क्वाद उठाव शास्त्र दो पोजीशन में देखनेवाली बातें - 
  • राइफल सावधान पोजीशन में पकड़ी हुई 
  • निगाह सामने  
इस प्रकार से उठा शास्त्र की करवाई पूरी हुई !

इस प्रकार से राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र   की राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी  पढ़े :

  1. खुली लाइन और निकट लाइन चल
  2. परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
  3. पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
  4. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
  5. सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका
  6. एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
  7. 222 इंग्लिश - हिंदी परेड कमांड का संकलन 
  8. फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
  9. 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
  10. 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
  11. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई

भूमि शास्त्र की करवाई और भूमि शास्त्र पोजीशन में देखनेवाली बाते

पिछले पोस्ट में हमने सलामी शास्त्र से बाजु शास्त्र के बारे में जानकारी शेयर किये इस पोस्ट में हम भूमि शास्त्र और भूमि शास्त्र पोजीशन में देखनेवाली(Bhumi shastr aur Bhumi shastr position me dekhnewali baten) बातें के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !




इस ड्रिल  को अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को हमने निम्न भागो में बंटा है :
Bhumi shastr
  1. राइफल के भूमि शास्त्र   की जरुरत (Bhumi shashtr  ki jarurat)
  2. राइफल के साथ भूमि शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड (Bhumi shashtr  ke Word of Command)
  3. राइफल के साथ भूमि शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Bhumi shashtr  ke Word of Command par karwai)
जरुर पढ़े :विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
1. 
राइफल के भूमि शास्त्र   की जरुरत (Bhumi shashtr se baju shastr  ki jarurat):जब राइफल के साथ ड्रिल कर रहे हो और उसके बाद खली हाथ ड्रिल करना हो तो भूमि शास्त्र की करवाई की जाती है !

2.  राइफल के साथ भूमि शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड (Bhumi shashtr  ke Word of Command):भूमि शास्त्र की करवाई दो हिस्सों में पूरी होती है और उसका वर्ड ऑफ़ कमांड इस प्रकार से है :

"शास्त्र क्वाद भूमि शास्त्र एक , दो-तीन -एक "

3.राइफल के साथ भूमि शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Bhumi shashtr  ke Word of Command par karwai):जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से शस्त्र क्वाद भूमि शास्त्र एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड  पर दाहिने हाथ से राइफल को जमीन पर बट पीछे की तरफ बैरल आगे की तरफ से 1 या 1/2 इंच ऊपर  रखें और सा उटिंग करे एक 

शास्त्र क्वाद भूमि शास्त्र एक की पोजीशन में देखनेवाली बाते :
  • बदन कमर से झुकाया हुआ, 
  • बाएँ हाथ सीधा 
  • दाहिने हाथ  राइफल पर 
  • मगज़ीन बहार और आगे बैरल जमीन से 1 इंच या 1/2 इंच ऊपर 
  • निगाह सामने 
फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो  इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर राइफल को ज़मीन पर चटकी से रखते हुए एक साथ सावधान पोजीशन में खड़ा हो जाये !

जरुर पढ़े :4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई

शास्त्र क्वाद भूमि शास्त्र दो की पोजीशन में देखनेवाली बाते : 
  • राइफल जमीन पर सीधा और फोर साईट बूट के टो के बराबर  रखा हुवा 
  • कैर्रिंग हैंडल ऊपर की और 
  • बाकि के पोजीशन  सावधान 
इस प्रकार से भूमि शास्त्र की दोनों करवाई पूरी हुई 

इस प्रकार से राइफल के साथ भूमि शास्त्र   की राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे ! 
इन्हें भी  पढ़े :

  1. खुली लाइन और निकट लाइन चल
  2. परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
  3. पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
  4. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
  5. सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका
  6. एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
  7. 222 इंग्लिश - हिंदी परेड कमांड का संकलन 
  8. फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
  9. 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
  10. 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
  11. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई

Add