Search

20 August 2016

ड्रिल : धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !

पिछले पोस्ट में हमने पत्र के साथ सामने सलूट के बारे में जानकारी शेयर किये ! इस पोस्ट में धीरे कदम ताल और थम के(Dhire kadam tal karne ka tarika ) बारे में  जानकारी शेयर करेगे !



धीरे कदम ताल की जरुरत(dhire kadam tal ki jarurat) : कवरिंग , ड्रेसिंग और फासले को पूरा करने के लिए खड़े खड़े धीरे कदमताल और थम की करवाई की जाती है !

धीरे कदम ताल और थम का वर्ड ऑफ़ कमांड(dhire kadam talki word of command) :
  • वर्ड ऑफ़ कमांड धीरे कदमताल लेफ्ट स्क्वाड थम उप - लेफ्ट -राईट !
  • धीरे कदम ताल  से आगे बढ़ की वर्ड ऑफ़ कमांड : धीरे कदम ताल लेफ्ट राईट आगे बढ़ स्टाम्प शूट ! स्क्वाड - थम - एक -दो !
  •  धीरे चाल से कदम ताल का वर्ड ऑफ़ कमांड : सामने से धीरे चल, बढ़ो , स्क्वाड धीरे कदम ताल - चेक उप लेफ्ट -राईट -लेफ्ट - थम उप !

धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़  की ड्रिल करवाई(Dhire kadam taal ka word of command ki drill karwai) :
  1. जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है धीरे कदम ताल तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड  पर बाएँ पांव को तेजी से आगे ऊपर उठाएं और तेजी से पहले पंजा जमीं पर टीकाएँ और आहिस्ता से एडी जमीं पर सावधान पोजीशन में लायें जब एडी जमीं पर लग जाती है तो दाहिने पांव को तेजी से  ऊपर 12 इंच उठाते हुए बाएँ पांव की तरह जमीन पर लगाएं!
  2. इसी तरह  पांव की आपस में बदली करते जाएँ ! जैसे की धीरे चाल की रफ़्तार में किया जाता है 
  3. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड थम ! यह वर्ड ऑफ़ कमांड उस समय मिलता है जब बाएँ पांव जमीं पर लग रहा हो या दाहिना पाँव पूरा उठा हुआ हो तो दाहिने पाँव  को तेजी से सावधान पोजीशन में दबाएँ और शोउटिंग करे उप ! इस पोजीशन  में देखने वाली बाते  पोजीशन सावधान !
  4. धीरे कदम ताल से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है आगे बढ़ ! यह वर्ड ऑफ़ कमांड उस समय मिलता है जब बाएँ पांव जमीन पर हो या दाहिने पाँव  पूरा ऊपर उठा हुआ हो तो दाहिने पांव को तेजी से पूरा जमीं पर लगें और बाएँ पाँव  से धीरे चाल की करवाई शुरू करें ! शोउटिंग करें स्टाम्प शूट और  मार्च शुरू करें 
धीरे चाल से  कदम ताल , थम और आगे बढ़(Dhire chaal se kadam tal , tham , aur aage badh)
  • धीरे चाल से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता  है स्क्वाड कदम  ताल , यह वर्ड ऑफ़ कमांड उस समय मिलता है जब बाएँ पांव जमीन पर हो या दाहिना पांव बाएँ पांव को क्रॉस कर रहा हो ! दाहिने पाँव  को 15 इंच आगे रखे और बाएँ पांव से कदम ताल की करवाई शुरू करें ! 
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  थम या आगे बाढ तो इसकी करवाई ऊपर धीरे कदम ताल थम और आगे बढ़ की तरह करे !
  • इस पोजीशन में देखने वाली बातें , पोजीशन सावधान ,

इस प्रकार  यहाँ धीरे कदम ताल, थम आगे बढ़ तथा धीरे चल से कदम ताल आगे बढ़ और थम की करवाई के बारे में जानकारी हमने हासिल की ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगी ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब  करके हमलोगों को सपोर्ट करे!

इस ब्लॉग से कुछ डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड सेक्शन से जा कर उसे लिंक के ऊपर क्लिक करकेडाउनलोड कर सकते है !

इसे भी जरुर पढ़े :
  1. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  2. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  3. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  4. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  5. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  6. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  7. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  8. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  9. खुली लाइन और निकट लाइन चल
  10. परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !

3 comments:

Add