Search

25 March 2019

राइफल के साथ तेज चल से पत्र के साथ सामने सलूट

पिछले पोस्ट में हमने राइफल के साथ तेज चल से सलूट करने के बारे में हम जाने और अब इस पोस्ट में हम जानेगे की राइफल के साथ तेज चल से पत्र के साथ सामने सलूट (RIFLE KE SATH  PATR KE SATH SAMNE SALUTE  KARNA) कैसे किया जाता है !

इस  ड्रिल के लिए   जो कमांड दिया जाता है उसमे  पत्र के साथ सलूट करना पुकारा जाता है लेकिन इसी प्रकार की ड्रिल अगर पत्र के अलावा कोई और बस्तु उच्च अधिकारी के देते समय भी किया जाता है अगर उस समय आप के बगल में राइफल हो तो !
 
पत्र के साथ सलूट
पत्र के साथ सलूट
जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके

उद्देश्य : इस ड्रिल का उद्देश्य शास्त्र क़वैद का एक और सबक जिसमे काम होगा राइफल के साथ तेज चाल से पार्ट के साथ सामने सलूट करना !

जरुरत : अगर हमारे पास राइफल हो और हमें किसी सलूट पदाधिकारी को कोई लिखित सन्देश देना हो तो राइफल के साथ तेज चाल से पत्र के साथ सामने सलूट की करवाई की जानी है ! इसी करवाई का दुरुस्त नमूना के साथ सीखेगे !

करवाई : पूरी करवाई राइफल के साथ तेज चाल से सामने सलूट की करवाई की तरह ही होगा पत्र बाएँ जेब में होता है !

जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका

राइफल के साथ तेज चाल से पत्र के साथ सामने सलूट के सात मूवमेंट होते है !

इस प्रकार से राइफल  के साथ तेज चल से पत्र के साथ सामने सलूट की करवाई से सम्बंधित एक छोटा पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
  1. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  2. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  3. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  5. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  6. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  7. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  8. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  9. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका
  10. गार्ड मौन्टिंग का ड्रिल भाग -I


No comments:

Post a Comment

Add