Search

19 August 2016

ड्रिल : 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका

ड्रिल  के पिछले पोस्ट में हमने मार्च पास्ट के कमांड तथा मार्च पास्ट करने का तरीका के बारे में जाने इस पोस्ट में हम तेज चाल  से पत्र के साथ सलूट करने का तरीका(Tej Chaal se patr ke sath salute karne ka tarika) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !



पत्र के साथ सामने सलूट ड्रिल  की जरुरत : जब हमें किसी  सलूट अधिकारी को पत्र या लिखित सन्देश पेश करना हो तो उस समय पत्र के साथ सामने सलूट की करवाई की जाती है !

जरुर पढ़े :  एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है

पत्र के साथ सामने सलूट के वर्ड ऑफ़ कमांड(patr ke sath salute karne ka word of command) : ये ड्रिल सात स्टेप्स में पूरी होती है !
  • नार्मल वर्ड ऑफ़ कमांड(normal word of command) : सामने से तेज चल बढ़ो , पत्र के साथ सलूट करना सामने सलूट, सलूट 
  • गिनती से वर्ड ऑफ़ कमांड(Ginti se word of command): वर्ड ऑफ़ कमांड सामने से तेज चल, बढ़ो, गिनती से पत्र के साथ सलूट करना सामने सलूट एक, खाली  एक -दो , स्क्वाड -दो- एक-दो-तीन, स्क्वाड-तीन -एक-दो-तीन-एक ,स्क्वाड-चार  -एक-दो-तीन-एक ,स्क्वाड-पांच -एक-दो-तीन-एक, स्क्वाड-छे  -एक-दो-तीन-एक, स्क्वाड-सात- बढ़ो स्क्वाड थम खाली एक-दो 
पत्र के साथ सामने सलूट की ड्रिल करवाई(Patr ke sath salute karne ka complete drill karwai) :तेज चाल से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  गिनती से पत्र के साथ सलूट करनासामने सलूट एक खली एक-दो  !यह वर्ड ऑफ़ कमांड उसी तरह मिलता है जैसे की तेज चाल में सामने सलूट का वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है !
  1. वर्ड ऑफ़ कमांड सामने से तेज चल  बढ़ो , गिनती से पत्र के साथ सलूट करना सामने सलूट एक खली एक-दो , इस पोजीशन में देखने की बातें - पोजीशन सावधान !
  2.  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्कौड़ दो- तो सीखे हुए तरीके से एक बार सामने सलूट की करवाई करें , स्क्वाड -दो - एक-दो-तीन -एक ! इस पोजीशन में देखनेवाली बातें एक बार खड़े खड़े सामने सलूट की पूरी करवाई की हुई बाकि का पोजीशन सावधान!
  3. वर्ड फ कमांड मिलता है स्क्वाड -तीन -तो पत्र को बाएँ हाथ से दाहिने हाथ में ले , स्क्वाड तीन-एक-दो-तीन -एक ! इस पोजीशन में देखनेवाली बातें - पत्र दाहिने हाथ में लिए हुए बाकि की पोजीशन सावधान !
  4. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड -चार तो दाहिने हाथ को सीधा करके पत्र पेश करे और तीन की गिनती करते हुए  सावधान पोजीशन में ले जाएँ ! स्क्वाड -चार - एक-दो-तीन-एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बातें पत्र सलूट अधिकारी को पेश किया हुआ , पकी की पोजीशन सावधान ! 
  5. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड -पांच- तो दुबारा सलूट करें, स्क्वाड पांच -एक-दो-तीन-एक , इस पोजीशन में देखने वाली बातें दुबारा सामने  सलूट कि पूरी करवाई की हुई बाकि पोजीशन सावधान !
  6. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड -छे  तो पीछे मुड की करवाई करें ! स्क्वाड-छे , एक-दो-तीन-एक (दुबारा पीछे मुड करें )! इस पोजीशन में देखने वाली बातें ! 180 डिग्री पीछे मुड किया हुआ , बाकि का पोजीशन सावधान !
  7.  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड -सात- तो बाएँ पांव से तेज चाल की करवाई शुरू करें और शोउटिंग करें बढ़ो !स्क्वाड सात बढ़ो- थम-खाली एक-दो !

इस प्रकार से सात स्टेप्स  में पत्र के साथ सामने सलूट(7 steps me patr ke sath samne salute ki karwai) की ड्रिल करवाई की जाती है !उम्मीद है पोस्ट  पसंद आएगा! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब  करके हमलोगों को सपोर्ट करे!

इस ब्लॉग से कुछ डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड सेक्शन से जा कर उसे लिंक के ऊपर क्लिक करकेडाउनलोड कर सकते है !

इसे भी पढ़े :
  1. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
  2. खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
  3. 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
  4.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  5. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  6. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  7. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  8. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  9. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  10. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका

No comments:

Post a Comment

Add