Search

23 August 2017

राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने बाएँ सलूट करने का कमांड और करवाई

पिछले पोस्ट में हमने राइफल के साथ सामने सलूट की ड्रिल करवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में इस पोस्ट में हम  राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने बाये की सलूट के बारे में जानेगें.


इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हम इस निम्न भागो में बंटा है
Samne salute
Samne salute 

  1. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट की जरुरत (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ki jarurat)
  2. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ka word of command)
  3. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट की करवाई (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ki karwai)
जरुर पढ़े : खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत

1.राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ  सलूट की जरुरत (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ki jarurat): राइफल के साथ तेज चाल से दाहिने/बाएँ सलूट की हरकतों को चेक और दुरुस्त करने के लिए राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने /बाएँ सलूट की करवाई की जाती है !
2. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ka word of command):  वर्ड ऑफ़ कमांड इस प्रकार से दी जाती है :
सलूट करना दाहिने/बाएँ सलूट : एक-दो-तीन -एक 

जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके


3. राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ सलूट की करवाई (Rifle ke sath khade khade dahine/baen salute ki karwai):इस ड्रिल की करवाई बगल सज करा कर की जाती है ! राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने बाएँ सलूट की करवाई में गर्दने दाहिने/बाएँ तरफ रखने के अलावा बाकि सभी करवाई समने  सलूट की तरह ही की जाती है !


 जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका


इस प्रकार से राइफल के साथ खड़े खड़े दाहिने/बाएँ  सलूट  राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :

  1. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  2. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  3. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  5. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  6. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  7. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  8. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  9. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका
  10. गार्ड मौन्टिंग का ड्रिल भाग -I

No comments:

Post a Comment

Add