terrorism लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
terrorism लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

29 मार्च 2018

CI ऑपरेशन के दौरान की पेट्रोलिंग करते समय ध्यान में रखनेवाली कुछ मुख्य बाते

पिछले पोस्ट में हमने CI पेट्रोलिंग कितने प्रकार के होते है उसके  के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम जानेगे की  असरदार काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग के लिए कुछ ध्यान में रखनेवाली मुख्य बातें क्या है( Asrdar CI Patrolling ke bate) !


जैसे कहा जाता है की " गस्ती पार्टी कितनी भी सिखलाई क्यों न पाई हो एक न एक दिन उसे सरप्राइज होना पड़ता है "! इस लिए पेट्रोलिंग पार्टी में ऐसे जवानों को भेजते है जो अपने काम में माहिर हो और फिजिकली पूरी तरह से फिट हो की अगर सरप्राइज हो भी गए तो भी वह दुश्मन  को अपने एक्शन से मार गिराए !

जरुर पढ़े :फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन के मुख्या बाते क्या है ?
कन्वेंशनल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से खबरे हासिल करने तथा दुश्मन को अपनी खबर हासिल करने से रोकने के लिए किया जाता है जबकि एंटी इंसरजेंसी ऑपरेशन में पेट्रोलिंग आतंकवाद को रोकने का एक मुख्य तरीका है !


इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
CI Patrolling
CI Patrolling
1. CI पेट्रोलिंग की नफरी कितनी होनी चाहिए (CI Patrolling ke Nafari kitni honi chahie)!

2. असरदार CI पेट्रोलिंग के कुछ बाते (Asrdar CI Patrolling ke bate)


1. CI पेट्रोलिंग की नफरी कितनी होनी चाहिए (CI Patrolling ke Nafari kitni honi chahie)!:पट्रोल की नफरी उसके टास्क, तय की जानेवाली दुरी, इलाके की भौगोलिक बनावट तथा उस इलाके में आतंकवादियो के काम करने के तरीके पर निर्भर करती है !

अगर पट्रोल ज्यादा बड़ी भी ठीक नहीं होती है क्यों की उसका टारगेट बहुत  बड़ा बनता है और उसका मूवमेंट दूर से ही नजर आ जाता है !और यह जरुरी नहीं की बड़ा पट्रोल जमीन को वैसे हो डोमिनेंट करे जैसे की एक छोटी पट्रोल करती है !


इसलिए अगर कोई विशेष टास्क को अचीव ना करना होतो छोटी पट्रोल जिसकी  नफरी एक सेक्शन की हो उसी को भेजना चाहिए !अगर कोई इंटेलिजेंस मिला हो तब एक सेक्शन से बड़ा पट्रोल पार्टी भेजे नहीं तो कमांड और कण्ट्रोल तथा एरिया डोमिनेंट के हिसाब से एक सेक्शन की पट्रोल कभी कारगर तरीके से कम करती है !


2. असरदार CI पेट्रोलिंग के कुछ बाते (Asrdar CI Patrolling ke bate):CI ऑपरेशन की पट्रोल को असरदार बनाने के लिए तथा पेट्रोलिंग से अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए कुछ मुख्य बाते है जैसे :
  • पेट्रोलिंग के आने और जाने के रास्ते  अलग अलग होने चाहिए !
  • पेट्रोलिंग में सभी हरकते टैक्टिकली की जाये और स्काउट हमेशा आगे रहे !
  • हरकत के दौरान रस्ते में आने  वाले सभी साक़िया  जगह की तलाशी की जाय !जैसे  पुल, रोड ट्रैक जंक्शन , रेल क्रासिंग ,बस स्टेशन यदि !
  • असमय गाडियो के मूवमेंट को शकिये निगाह से देखा जाय 
  • क्रॉस कंट्री रास्तो का ही इस्तिमाल किया जाय और पैर सूखे रखने  की आदत से परहेज किया जाय 
  • रात के समय चांस एनकाउंटर होने पे ज्यादा से ज्यादा आटोमेटिक वेपन का इस्तेमाल किया जाय !
  • पेट्रोलिंग में जाने से पहले पट्रोल कमांडर द्वारा पट्रोल की तयारी को चेक किया जाय !
  • यह पट्रोल के सभी नफरी को जान लेना चाहिए की पट्रोल की छोटी सी भिलाप्र्वाही के कारन आतंकवादी पट्रोल को भरी नुकशान पंहुचा सकते है !
  • हरकत के दौरान खेती तथा फसलो को नुकशान से बचाए !
  • पट्रोल को हमेशा अलग अलग समय पे निकलना चाहिए!
  • खासी या दमा से ग्रसित जवान को पट्रोल की पार्टी नहीं  बनना चाहिए !
  • पट्रोल के स्काउट एक अच्छा  ऑब्जरबर के साथ साथ अच्छा सूटर भी हो !
आतंकवाद  इलाके में पट्रोल सुरक्षा बालो का मुख्य ऑपरेशन है इसी के द्वारा सुरक्षा बल अतंकवादियो को फ्री मूवमेंट करने में बाधक बन उन्हें उनके उद्देश्यों के पूर्ति करने से रोकता है ! इसलिए एक पट्रोल क आतंकवादियो के अम्बुश करने में अभ्यस्त होनी चाहिए !


इस तरह से CI ऑपरेशन के एरिया में असर डर पेट्रोलिंग के मुख्य बातो से सम्बंधित पोस्ट यहाँ समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए 
इन्हें भी पढ़े :
  1.  सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  2. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  3. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  4. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  5. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  6. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  7. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  8. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  9. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  10. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे

27 मार्च 2018

CI पेट्रोलिंग के प्रकार और CI पेट्रोलिंग के लिए जरुरी बाते

पिछले पोस्ट में हमने काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल पेट्रोलिंग के अंतर के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम जानेगे की काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग कितने प्रकार के होता है और काउंटर इन्सेर्जेंसी में सफल पेट्रोलिंग के लिए जरुरी बाते क्या है(CI Patrolling ke type aur CI Patrolling ke bate) !


जैसे कहा जाता है की " गस्ती पार्टी कितनी भी सिखलाई क्यों न पाई हो एक न एक दिन उसे सरप्राइज होना पड़ता है "! इस लिए पेट्रोलिंग पार्टी में ऐसे जवानों को भेजते है जो अपने काम में माहिर हो और फिजिकली पूरी तरह से फिट हो की अगर सरप्राइज हो भी गए तो भी वह दुश्मन  को अपने एक्शन से मार गिराए !

जरुर पढ़े :फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?

कन्वेंशनल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से खबरे हासिल करने तथा दुश्मन को अपनी खबर हासिल करने से रोकने के लिए किया जाता है जबकि एंटी इंसरजेंसी ऑपरेशन में पेट्रोलिंग आतंकवाद को रोकने का एक मुख्य तरीका है !

इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
Patrolling in CI Ops
Patrolling in CI Ops
1. CI पेट्रोलिंग कितने प्रकार के होते है ?(CI Patrolling kitne prakar ke hote hai)!

2.CI पेट्रोलिंग को कामयाब बाने वाली बाते  (CI Patrolling ke kamyab bananewali bate)!

जरुर पढ़े :अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया

1. CI पेट्रोलिंग कितने प्रकार के होते है ?(CI Patrolling kitne prakar ke hote hai)!जैसे की हम जानते है की कन्वेंशनल पेट्रोलिंग दो प्रकार की होती है जैसे  की रेक्की पट्रोल और प्रोटेक्टिव पट्रोल उसी प्रकार से काउंटर इन्सेर्जेंसी की पट्रोल के तीन निम्न प्रकार होते है !
  • फूट पट्रोल 
  • मोबाइल पट्रोल 
  • एयर पट्रोल 

2.CI पेट्रोलिंग को कामयाब बाने वाली बाते  (CI Patrolling ke kamyab bananewali bate)!CI ऑपरेशन के पेट्रोलिंग के लिए निम्न बाते अति महत्वपूर्ण मानी जाती है और बहुत ही अहम रोल प्ले करती है CI पेट्रोलिंग को कामयाब बनाने में :
  • उच्चे दर्जे के जूनियर लीडरशिप 
  • जवानों का फिजिकल फिटनेस 
  • जमीन एवं निवासिओ के बारे में पूर्ण जानकारी 
  • लोकल जनता के साथ अच्छा एवं सद्भावपूर्ण व्यवहार 
  • ट्रूप्स की विस्तृत ब्रीफिंग 
  • सबी ट्रूप्स को पट्रोल के टास्क एवं तरीके के बारे में जानकारी होनी चाहिए !
  • पट्रोल निकलने से पहले किसी शक या सुभा के बारे में क्रोस्स्चेक कर ऐना चाहिए 
  • दिन और रत के समय क्रॉस कंट्री हरकत की काबिलियत होनी चाहिए !
  • उच्छे दर्जे की तेज और स्टिक शूटिंग की काबिलियत सभी जवानोमे होनी चाहिए !
  • अच्छा रेडियो मिलाप 
  • साधार एवं कुशल बंदोबस्त कार्वाही 
  • उच्चे दार्जे का मनोबल एवं स्तिथि क बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए !
  • किसी भ परिस्थिति से निपटने की क्षमता होनी चाहिए !
ये कुछ बाते है जिसका अगर ख्याल रखा गया तो CI ऑपरेशन के दौरान की पेट्रोलिंग काफी कामयाब रहेगी !
जरुर पढ़े :कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
इस प्रकार से यहाँ  CI ऑपरेशन के पेट्रोलिंग के प्रकार और उसे कामयाब बनाने वाली बातो से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए 
इन्हें भी पढ़े :


  1. सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  2. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  3. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  4. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  5. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  6. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  7. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  8. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  9. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  10. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे

काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में अंतर

पिछले पोस्ट में हमने आसानी से जमीनी निशान देने के तरीका के बारे में जानकारी प्राप्त की थिस अब इस पोस्ट में हम काउंटर इनसरजेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल पेट्रोलिंग के अंतर (conter insurgency patrolling aur conventional patrolling me antar) के बारे में जानेगे !


जैसे कहा जाता है की " गस्ती पार्टी कितनी भी सिखलाई क्यों न पाई हो एक न एक दिन उसे सरप्राइज होना पड़ता है "! इस लिए पेट्रोलिंग पार्टी में ऐसे जवानों को भेजते है जो अपने काम में माहिर हो और फिजिकली पूरी तरह से फिट हो की अगर सरप्राइज हो भी गए तो भी वह दुश्मन  को अपने एक्शन से मार गिराए !
जरुर पढ़े :सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान


कन्वेंशनल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से खबरे हासिल करने तथा दुश्मन को अपनी खबर साहिल करने से रोकने के लिए किया जाता है जबकि एंटी इंसरजेंसी ऑपरेशन में पेट्रोलिंग आतंकवाद को रोकने का एक मुख्य तरीका है !

इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
पेट्रोलिंग
1.इन्सेर्जेंसी एरिया में पेट्रोलिंग क्यों की जाती है ? (Insurgency Area me patrolling kyo ki jati hai)

2. काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल  में क्या अंतर है ?(Counter Insurgency patrolling aur conventional patrolling me antar)

जरुर पढ़े :कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी


1.इन्सेर्जेंसी एरिया में पेट्रोलिंग क्यों की जाती है ? (Insurgency Area me patrolling kyo ki jati hai):इन्सेर्जेंसी ऑपरेशन के दौरान पेट्रोलिंग इस लिए की जाती है ताकि :
  • अपने एरिया को डोमिनेट करने के लिए 
  • आतंकवादियो को पकड़ने तथा अतंकवादियो को मरने के लिए 
  • जनता के डील में सुरक्षा का भावना पैदा करने के लिए !
  • पट्रोल को ROP, VA/VP की सुरक्षा करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है !

जरुर पढ़े :पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
  • बड़े जिम्मेवारी के इलाके में डोमिनेट करके रखने के लिए !
  • मुश्किल जमीनी हालात और खराब मौसम में आतंकवादियो के खबरे हासिल करने तथा उन्हें ढूढने के लिए !
  • गहन पेट्रोलिंग कर के अतंकवादियो से सामान होने की बहुत ज्यदा सम्भावनाये होती है जो की एक एंटी इन्सेर्जेसी  ऑपरेशन के सफलता के लिए काफी जरुरी होता है !
  • ज्यादा पेट्रोलिंग करने से आतंकवादियो को अपना मूवमेंट करने में दिकत होती है और ओ अपना उद्देश्य  हासिल नहीं कर पाते  है !

जरुर पढ़े :पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?


कंटर इन्सेर्जेंसी ऑपरेशन को सफलता में पेट्रोलिंग एक बहुत ही अहम् किरदार प्ले करता है !
2. काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल  में क्या अंतर है ?(Counter Insurgency patrolling aur conventional patrolling me antar):इन दोनों पेट्रोलिंग के उद्देश्य और कार्य में बहुत ही अंतर है क्यों की ये दोनों पेट्रोलिंग दो बहुत ही अलग माहौल में ऑपरेट करते है !कुछ मुख्य अंतर निम्न है :
  • CI पेट्रोलिंग आतंकवादियो को पकड़ने या मरने के लिए और एरिया को डोमिनेट करने के लिए किया जाता है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग दुश्मन की खबरे हासिल करना तथा उष्मन को अपनी खबर  हासिल करने से रोकने के लिए किया जाता है !
  • CI पेट्रोलिंग अपने इलाके में की जाती है जैसे आतंकवाद ग्रस्त गाँव और शहर जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग ज्यादातर नो मैनलैंड (No Man Land) में की जाती है !

जरुर पढ़े :अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
  • CI पेट्रोलिंग में डीफेनडेड  लोकेलिटी(Defended Locality) या  डीफेनडेड एरिया(Defended Area) नहीं होता है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में यह दोनों होता  है !
  • CI पेट्रोलिंग में माइन फील्ड का खतरा बहुत कम होता है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में माइन फील्ड का बहुत ही खतरा रहता है !
  • आतंकवादियो के पास ज्यादातर घातक हथियार नहीं होते है इसलिए CI पेट्रोलिंग में घातक हथियारों का खतरा उतना नहीं रहता है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग के दौरान  हर तरह के घातक हथियार होता है !
  • CI पेट्रोलिंग तीन प्रकार की होती है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग दो प्रकार  की होती है !
  • CI पेट्रोलिंग के लिए नो मैन लैंड या कोई मार्क की हुई सीमा नहीं होती है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में नो मैन लैंड और मार्क की हुई सीमा होती है !

जरुर पढ़े :फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?


इस प्रकार से काउंटर इसेर्जेंसी पेट्रोलिंग तथा कन्वेंशनल पेट्रोलिंग के अंतर से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए 

इन्हें भी पढ़े :

  1. सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  2. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  3. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  4. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  5. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  6. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  7. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  8. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  9. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  10. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे

24 अप्रैल 2017

आतंकवाद और आतंकवादियो के विशेषताए

पिछले पोस्ट में हमने आतंकवाद, आतंकवाद के कारन और उसका लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त किये ! यह पोस्ट उसी की अगली कड़ी है जिसमे हम जानेगे आतंकवाद और आतंकवादियो की विशेषताए(Characterstics of terrorists and terrorism) !


आतंकवाद में क्या होता है इसकी क्या पहचान है इसे जानने के लिए हमे आतंकवाद की विशेषताओ के बारे जानकारी होनी चाहिए ! ये सब जानकारिया उस समय बहुत काम आती है जब एक जवान आतंकवाद प्रभावित एरिया में तैनात रहता है या होता है ! इस प्रकार की जानकारियो के द्वारा वह अपने आप को मेंटली तैयार करता है की इस एरिया में क्या क्या खतरा हो सकता है !

इस पोस्ट में हम निम्न विषयों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे :
Terrorist(प्रतीकात्मक)
  1. आतंकवादी कौन कहलाता है ?(Define Terrorist)
  2. आतंकवाद की विशेषताए (aatankwad ki visheshtaye kya hai)
  3. आतंकवादियो की विशेषताए  (aatankwadio ki visheshtaye kya hai)
  4. आतंकवादियो की कार्वाहिया (Aatankwadio ki karwahiya kya hai)
  5. आतंकवादियो के टारगेट (aatankwadio ke target kya hota hai)





1.आतंकवादी कौन कहलाता है ?(Define Terrorist):एक आतंकवादी को परिभाषित इस प्रकार से किया जा सकता है " ऐसा व्यक्ति जो मनमाने या बेरोकटोक लोगो का हत्याए करताi या हिंसा अथवा आतंक फैलता है या फिरm आदमी के लिए जरुरी सेवाओ को नष्ट करने की कोशिश करता है आतंकवादी कहलाता है !" इनका उद्देश्य जनता में भय पैदा करना और विभिन्न धर्मोर जातियो के बीच भाई चारे को ख़त्म करना होताi ! यह सरकार की नीतियो का विरोध करता है !

जरुर पढ़े : 51mm मोर्टार के हाई एक्सप्लोसिव बम की चाल और पहचान

2. आतंकवाद की विशेषताए (aatankwad ki visheshtaye kya hai):इसकी निम्न गुण होते है :
  • सिलसिलेवार तरीके से हिंसा को फैलाना 
  • कोई भी इनका टारगेट बन सकता है 
  • इनका कोई धर्म या सिद्धांत नहीं होता है 
  • किसी भी कानून को नहीं मानता है 
  • जनता में भय की भावना पैदा होना 
  • स्वेक्षचारी होता है इसके बारे में अनुमान लगाना बहुत मुस्किल होता है 
  • इसका तरीका और प्रभाव स्वाभाविक तौर पर अत्य्वस्तित होता है ! इसके लिए कुछ भी पवित्र नहीं होता है !
  • पहल सदा आतंकवाद के हाथ में होता है !
  • यह अपने हर कार्य को समर्थन करता है !
  • तेजी से अफवाह फैलता है 
  • यह कैंसर की तरह फैलता है !

3. आतंकवादियो की विशेषताए  (aatankwadio ki visheshtaye kya hai): इनकी विश्श्ताये निम्न है :
  • अदृश्य होते है या दिखाई नहीं देते है ! इन्हें आसानी से पहचाना नहीं जाता है !
  • लगता है हर जगह मौजूद है 
  • बगैर दिखे दुसरो को देखते है 
  • इनका अगला टारगेट कौन होगा इसका पता नहीं होता है !
  • अपनी मांग मनवाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल करते है !
  • सरकार के खिलाफ होते है !
  • छोटे छोटे ग्रुपो के करवाई करते है 
  • चतुर , चालक, अच्छी सिखाली पाए हुए तथा जमीन की अच्छी जानकारी रखते है !
  • अपनी छोटी छोटी कामयाबियो को बढ़ा चढ़ाकर बताते है !
  • अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसी सीमा तक जा सकते है 
  • अपने इरादे के पक्के होते है 
  • जनता में भय पैदा करते है !

4. आतंकवादियो की कार्वाहिया (Aatankwadio ki karwahiya kya hai): आतंकवादी निम्न करवाई करते है 
  • बॉम्बिंग
  • आगजनी 
  • अपहरण 
  • हिजैकिंग 
  • हत्याए करना 
  • महत्वपूर्ण व्यक्तिओ की हत्या 
  • अम्बुश करना 
  • ग्रेनेड फेकना 
  • निर्दोष व्यक्तिओ को धमकी देना एवं यातनाये देना 
  • बैंक डकैती और जबरदस्ती पैसा छिनना 
  • माइन तथा आई डी ब्लास्ट करना 
  • फायरिंग करना यदि 

5.आतंकवादियो के टारगेट (aatankwadio ke target kya hota hai): आतंकवदियो जो टारगेट चुनते है उसे हम 4 ग्रुप में बाँट सकते है :
(a)हिंसा फ़ैलाने वाले टारगेट : जब अतावादी हिंसा फैलाना चाहते है तो ऐसा टारगेट चुनते है ! जिसको बर्बाद करने से जनता भड़क जाये और जुलुश और तोड़ फोड़ करने को तैय हो जाये  जैसे की 
  • महत्वपूर्ण धार्मिक नेता 
  • सताधारी पार्टी के नेता या मददगार 
  • आतंकवादियो का कोई नेता जिसे जनताका समर्थन हासिल हो 
  • स्कूल अथवा कॉलेज या किसी संस्था के प्रधान 

(b) जनता को भयभीत करने वाले टारगेट : जनता अतंकवादियो के खिलाफ मुह न खोले और उसे जरुरी मदद देती रहे ! इसके लिए जनता में भय की भावना पैदा करना तथा बनाये रखने के लिए आतंकवादी ऐसे टारगेट चुनकर बर्बाद करते है जिससे जनता भयभीत हो उठे ! उसके लिए निम्न टारगेट चुनते है जैसे की 
  • सरकारी कर्मचारी/ अधिकारी 
  • सरकारी के मुखबिर /सोर्स 
  • सरकार के मददगार 
  • लोकप्रिय नेता 
  • बड़े उद्योगपति 
  • इमाम या पुजारी 
  • बसे, रेलवे लाइन , रेल यदि 
  • बड़े संसथान 

(c) अपनी मांग मनवाने वाले टारगेट : आतंकवादी सरकार को मजबूर कर अपनी मांग मनवाने के लिए निम्न टारगेट चुनते है जैसे 
  • महत्वपूर्ण धार्मिक नेता , उनके परिवार के सदस्य 
  • सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी 
  • अति महत्वपूर्ण व्यक्ति 
  • संस्थानों के प्रधान 
  • महत्वपूर्ण प्रशाशनिक अधिकारी 
  • जज 
(d) ध्यान आकर्षित करने वाले टारगेट : दुनिया के दुसरे देशो का ध्यान अपने ओर आकर्षित करने के लिए तथा अपने संगठन का नाम और लक्ष्य को अन्तराष्ट्रीय मुद्दा बनाने के लिए आतंकवादी जिस प्रकार के टारगेट चुनते है वे इस प्रकार से है !
  • दुसरे देश के राजनयिक 
  • दुस्रेदेश के टूरिस्ट 
  • दुसरे देश के कर्मचारी 
  • मीडिया के लोग जैसे प्रेस, रेडिओ टीवी 
  • अति विशिष्ट व्यक्ति 
  • विशिष्ट राजनेता  यदि 

आतंकवाद और आतंकवादियो के बारे में जितने ज्यादा से ज्यादा जानकारी ट्रूप्स को बताई जाएगी वह उतने ही आत्मबल के साथ आतंक प्रभावित इलाको में प्रभाकरी टेक्टिस बनके उच्चे मनोबल के साथ काम करेंगे ! और अतंकवादियो के द्वारा उठाये जाने वाले हथकंडो को अच्छी तरह से समझ सके गे और उचित करवाई कर सकते है जो की अतंकवादियो को पराजित करने में सहयोगी होगी !

इस प्रकार से आतंकवाद की विश्श्ताये, आतंकवादी की विशेषताओ से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !

इसे भी पढ़े :
  1. स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
  2. 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
  3. 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
  4. 51 mm मोर्टार डिटैचमेंट का काम, बनावट और फायर कण्ट्रोल करने का तरीका
  5. 51 mm मोर्टार के भरना और खली करने का तरीका तथा बम को तैयार करना
  6. 51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई
  7. 7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?
  8. 7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका
  9. 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने का तरीका


आतंकवाद, आतंकवाद के कारन और उसका लक्ष्य

पिछले पोस्ट में हमने 84 mm राकेट लांचर के विशेषताए के बारे में जानकारी हासिल किये लेकिंग इस पोस्ट से मै एक नया टॉपिक शुरू कर रहा है "आतंकवाद , आतंकवाद का परिभाषा(Definition of terrorism) , आतंकवाद का कारन(Cause of terrorism) और आतंकवाद का लक्ष्य(Target of terrorism)"


आतंकवाद एक ऐसा कैंसर है जिसका की समय रहते इलाज नहीं किया जाये यानि समय रहते दबाया नहीं जाय तो ओ धीरे धीरे सम्पूर्ण देश को अपने गिरफ्त में ले लेता है ! आज भारत के कई राज्यों में आतंकवाद अपनी पव पसार चूका है !

आतंकवाद को दबाने केलिए , सुरक्षा बालो को आतंकवादियो के काम करने के तौर तरीको के बारे में ध्यान रख कर खास प्रकार के अभियान चलाने होगे जो की परम्परिक करवाई से अलग होंगे !

इस लिए ये जरुरी होता है की आतंकवाद के ऑपरेशन में सामिल होने वाले सुरक्षा बालो को विशेष ट्रेनिंग दी जाय जिससे की ओ आतंकवाद का परिभाषा, आतंकवाद  के कारन  और आतंकवाद के लक्ष्य के बारे में जाने  यदि जो की उसे आतंकवाद की लड़ाई लड़ने में सहायक हो !

जरुर पढ़े :हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !

इस पोस्ट में हम निम्न विषयों के बारे में जानेगे :
  1. आतंकवाद का परिभाषा(Terrorism ka paribhasha ) 
  2. आतंकवाद के कारण(Terrorism ka karan)
  3. आतंकवाद का लक्ष्य(Terrorism ka target) 
1.आतंकवाद का परिभाषा(Terrorism ka paribhasha ) : जब देश के कुछ गुमराह लोग दुसरे देश की मदद लेकर अपने तथा दुसरे देशो के नापाक इरादों को पूरा करने के लिए हिंसात्मक कार्वाहिया जैसे की तोड़ फोड़ , लूट पात विशिष्ट व्यक्तिओ का अपहरण अथवा जान से मार कर जनता में भयष में अराजकता तथा अशांति का माहौल पैदा करते है तो उसे आतंकवाद  कहते है ! अथवा दुसरे शब्दों में कहे तो 

"आतंकवाद किसी देश के हाथ में एक ऐसा हथियार है जो दुसरे देशो में बगैर लड़ाई छेड़े उसको आर्थिक तथा सैनिक रूप  से कमजोर बना सकता है "

जरुर पढ़े :AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?

2.आतंकवाद के कारण(Terrorism ka karan): आतंकवाद का पहले एक लिखित कारन के द्वारा विवरण किया जा सकता तथा लेकिंग आजकल छोटे छोटे उद्देश्यों के लिए या आर्थिक उगाही के लिए भी आतंकवाद को एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ! लेकिंग फिर भी उसके लिए कुछ एक कारन होते है जो की निम्न है 
  • किसी वर्ग में अन्याय होने की भवन पैदा होना तथा उन्हें उनके हक़ से बंचित रखने की भावना पैदा होना 
  • राजनैतिक, आर्थिक एवं अर्थ व्यवस्था से जुड़े कारन 
  • जातीय कुंठाए 
  • घरेलु तानाशाही/दमनात्मक शासन 
  • अप्रभावी लोकतान्त्रिक सरकार का तख्ता पलटने के लिए आदि 

3.आतंकवाद का लक्ष्य(Terrorism ka target) : जैसे की परिभाषा से ही ज्ञात होता है की यह एक  गुमराह लोगो का हुजूम है और हुजूम का कोई नियत उदेश्य नहीं होता है और उनके उदेश्य बहुत बार बदलते रहते है ! लेकिन कुछ निम्न उदेश्य होते है जिसके लिए आतंवादी अपनी कार्वाहिया करते है :
  • अपने समूह एवं अपनी  मांगो को पूरा करवाना और उसका प्रचार करना !
  • जनता में सरकार के विरुद्ध अविश्वास पैदा करना !
  • पुरे विश्व का ध्यान आकर्षित करना और अपने उदेश्य का प्रचार करना तथा उस उदेश्य की पूर्ति के लिए जनता का सहानुभूति प्राप्त करना !
  • अपने आतंकवादी साथियो को छुड़वाना !
  • जनता के दिल में डर पैदा करना 
  • जनता के दिलो में धर्म, जाती आदि के नाम पर आपस में घृणा पैदा करना और आक्रोश फैलाना 
  • अपने संगठन को चलने के लिए एवं हथियार आदि  खरीदने के लिए पैसा छिनना !
  • सरकार की आर्थिक एवं सैन्य  शक्ति को कमजोर करने की कोशिश करना 
  • आतंकवाद विरुद्ध उठाये गए कदमो की खिलाफ करवाई करना 
  • सुरक्षा बालो को नुकशान पहुचना 
  • सुरक्षा बालो को मदद करने वालो को मरना था आतंकवाद के दुश्मनों को मरना !

इस प्रकार से आतंकवाद के कारन और लक्ष्य से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसन् आएगा अगर कोई  निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब  और फेसबुक पे लाइक कर के हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !

इसे भी पढ़े :
  1. इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !
  2. 7.62mm SLR का निरिक्षण के लिए जाँच शाश्त्र की करवाई और अहमियत
  3. 7.62 mm एसएलआर को खोलना , जोड़ना और मग्जिन को खोलना जोड़ना !
  4. 7.62mm SLR सफाई करने का सामान और सफाई करने का तरीके
  5. 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
  6. 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
  7. 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना , 
  8. कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
  9. 5.56 mm INSAS Rifle के सिंगल शॉट ट्रिगर मेचानिज्म और पार्ट्स के नाम
  10. इंसास राइफल से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और शिस्त लेते समय होने वाले कुछ कॉमन गलतिया

Add