Search

11 April 2017

7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने 7.62 mm MMG के टेक्निकल डाटा के बारे में जानकारी हासिल किये इस पोस्ट में हम 7.62 mm MMG को कैसे खोला और जोड़ा जाता(7.62 mm Gn Machin Mag ko kholna aur jodna) है उसके बारे में जानेगे !


जैसे की हम जानते है की सभी लेते देते या फायरिंग से पहले निरिक्षण की करवाई की जाती है उसी प्रकार से इन गन को भी लेते  या देते समय खोल कर के निरिक्षण की करवाई की जाती है !! यह हथियार एक लम्बी दुरी तक मार करने वाला हथियार है! MMG का कारगर रेंज 1800 मीटर होता है  ! इसका साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर ज्यादा है ! 

इस पोस्ट को पढने के बाद इन विषयों की जानकारी प्राप्त होगी :
  1. 7.62 mm MMG को तरतीब से  खोलने का तरीका और(7.62 mm MMG ko kholne ka tarika) 
  2. 7.62 mm MMG को तरतीब से जोड़ने का तरीका(7.62 mm MMG ko Jodne ka tarika)  
1. 7.62 mm MMG को तरतीब से  खोलने का तरीका और(7.62 mm MMG ko kholne ka tarika) : देखा जाये तो MMG को तीन भागो के ऊपर खोलते है जो इस प्रकार से है :
7.62 mm Gun Machin Mag
7.62 mm Gun Machin Mag
(a)MMG के बैरेल ग्रुप को खोलने का तरीका(MMG ke barrel group ko kholne ka tarika ) :
  •  MMG को कॉक करे और बैरेल कैच को दबाये
  •  कैरिंग हैंडल को ऊपर उठाये 
  • अब बैरेल को आगे धकेले और बहार निकाल ले 

(b) MMG के रेकॉइल बफर को खोलने का तरीका(MMG ke recoil buffer ko kholne ka tarika ) : रेकॉइल बफर को खोलने से पहले यकीन करे की रेकॉइल मैकेनिज्म आगे हो ! उसके बाद करवाई इस प्रकार से करे :
  • बाए हाथ से पिस्टन ग्रिप को पकडे 
  • और दाहिने हाथ से रेकॉइल बफर को गन के नजदीक से नजदीक पकडे 
  • आब दाहिने हाथ की कलामे वाली अंगुली से कैच को ऊपर की और दबाये 
  • रेकॉइल बफर को तब तक ऊपर उठाओ जब तक रेकॉइल बफर गन से अलग न हो जाये !
(c) MMG के  रेकॉइल पुरजो को खोलने का तरीका(MMG ke recoil parts ko kholne ka tarika ) : 
  • दाहिने हाथ के अंगूठे से टेलीस्कोपिक रॉड के निचे वाले शिरे को थोडा आगे और ऊपर को उठाये ऐसा करने से रॉड के ऊपर लगा हुआ स्टड बॉडी के निचे वाले की स्लीट से आजाद हो जायेगा !
  • आब रॉड के रीटर्निंग स्प्रिंग को पीछे खीचते हुए बहार निकले !
  • पिस्टन और ब्रिज ब्लाक  को खोलने के लिए  बाएँ हाथ को बॉडी के पीछे व निचे लगाओ और कोक्किंग हैंडल को पीछे खिचे 
  • ब्रिज ब्लाक और पिस्टन आसानी से बॉडी के बहार आ जायेगा !
  • कोक्किंग हैंडल को आगे धकेले पिस्टन और ब्रीच ब्लाक को बॉडी से अलग करे 

इस प्रकार से 7.62 mm MMG खुल जायेगा


2. 7.62 mm MMG को तरतीब से  जोड़ने  का तरीका और(7.62 mm MMG ko jodne ka tarika) : जोड़ते समय ध्यान में रखे की पिस्टन ब्रीच ब्लाक और गन का नम्बर एक हो ! और निम्न तरतीब से जोड़ना चाहिए :

(a)पिस्टन और ब्रीच ब्लाक को जोड़ने का तरीका(MMG ke piston aur bridge block ko jodne ka tarika ) :पिस्टन और ब्रीच ब्लाक को जोड़ने के लिए निम्न करवाई करे 
  • पिस्टन को गन की निचे वाली बॉडी के हिस्से में दाखिल करे !
  • अब ब्रीच ब्लाक को ऊपर और आगे की और दबाते हुए पकडे और बॉडी के ऊपर वाले हिस्से में दाखिल करे 
  • ट्रिगर को दबावे और पिस्टन को पूरा आगे जाने दे!
  • रीटर्निंग  स्प्रिंग और रॉड को लगाने के लिए रिटर्निंग रॉड की आगे वाली हमवार सतह पिस्टन के सुराख़ में डाले , और आगे की और तब तक दबाओ जब तक की रॉड के पीछे  वाला स्टड बॉडी के स्लॉट की सीध में आ जाती है 
  • जब  स्टड बॉडी के स्लॉट की सीध में आ जाती है तो टेलीस्कोपिक रॉड को थोडा निचे की और दबाओ ताकि स्टड स्लीट में फस जाए !


(b) रेकॉइल बफर को जोड़ने का तरीका(MMG ke recoil buffer ko jodne ka tarika ): रेकॉइल बफर को जोड़ने के लिए रेकॉइल बफर को आगे वाले शिरे को गुइड के अन्दर कवर करते हुए तब तक निचे दबाओ तक की कैच पूरा न लग जाये! कैच पूरा लगने के बाद रेकॉइल बफर जुड़ जायेगा !

(c) बैरेल ग्रुप को जोड़ने का तरीका(MMG ke barrel group ko jodne ka tarika ) : इसको जोड़ने का तरीका निम्न है !
  • बैरल ग्रुप को जोड़ने से पहले गुण को कॉक करे !
  • गैस रेगुलेटर को निचे और कैरिंग हैंडल को ऊपर रखते हुए बैरेल को बैरल सुप्पोर्टर रखते हुए बैरल को पीछे की ओर दबाये और कोक्किंग हैंडल को दाहिने ओरे बैठाओ
  • यदि गन को उठा कर ले जाना हो तो कैरिंग हैंडल  को रेसेज से अलग करते हुए उसको ऊपर उठाओ 
  • जब गन जोड़ दी जाती है तो चाल वाले पुरजो को आगे जाने दे 
  • हमेश गन जोड़ने के बाद उसे कॉक करे के यकींन कर लेना चाहिए की गन अच्छी तरह से जुड़ गई है 
  • ट्रिगर को दबाये और चाल वाले पुरजो को कण्ट्रोल करते हुए आगे जाने दे !
  • इजेक्शन ओपनिंग कवर को बंद करे !

इस प्रकार से 7.62 mm गन मचिन मैग (MMG) अच्छी तरह से जुड़ जायेगा !

यहाँ 7.62 mm MMG को खोलने और जोड़ने से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को लाइक करे के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !

इसे भी पढ़े :
  1. 51 mm मोर्टार तथा इसके डायल साईट के बेसिक टेक्निकल जानकारी
  2. 51mm मोर्टार को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स के नाम
  3. 51mm मोर्टार की साफ सफाई का तरीका
  4. 51mm मोर्टार के हाई एक्सप्लोसिव बम की चाल और पहचान
  5. स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
  6. 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
  7. 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
  8. 51 mm मोर्टार डिटैचमेंट का काम, बनावट और फायर कण्ट्रोल करने का तरीका
  9. 51 mm मोर्टार के भरना और खली करने का तरीका तथा बम को तैयार करना
  10. 51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई

No comments:

Post a Comment

Add