Patrolling लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Patrolling लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

29 मार्च 2018

CI ऑपरेशन के दौरान की पेट्रोलिंग करते समय ध्यान में रखनेवाली कुछ मुख्य बाते

पिछले पोस्ट में हमने CI पेट्रोलिंग कितने प्रकार के होते है उसके  के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम जानेगे की  असरदार काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग के लिए कुछ ध्यान में रखनेवाली मुख्य बातें क्या है( Asrdar CI Patrolling ke bate) !


जैसे कहा जाता है की " गस्ती पार्टी कितनी भी सिखलाई क्यों न पाई हो एक न एक दिन उसे सरप्राइज होना पड़ता है "! इस लिए पेट्रोलिंग पार्टी में ऐसे जवानों को भेजते है जो अपने काम में माहिर हो और फिजिकली पूरी तरह से फिट हो की अगर सरप्राइज हो भी गए तो भी वह दुश्मन  को अपने एक्शन से मार गिराए !

जरुर पढ़े :फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन के मुख्या बाते क्या है ?
कन्वेंशनल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से खबरे हासिल करने तथा दुश्मन को अपनी खबर हासिल करने से रोकने के लिए किया जाता है जबकि एंटी इंसरजेंसी ऑपरेशन में पेट्रोलिंग आतंकवाद को रोकने का एक मुख्य तरीका है !


इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
CI Patrolling
CI Patrolling
1. CI पेट्रोलिंग की नफरी कितनी होनी चाहिए (CI Patrolling ke Nafari kitni honi chahie)!

2. असरदार CI पेट्रोलिंग के कुछ बाते (Asrdar CI Patrolling ke bate)


1. CI पेट्रोलिंग की नफरी कितनी होनी चाहिए (CI Patrolling ke Nafari kitni honi chahie)!:पट्रोल की नफरी उसके टास्क, तय की जानेवाली दुरी, इलाके की भौगोलिक बनावट तथा उस इलाके में आतंकवादियो के काम करने के तरीके पर निर्भर करती है !

अगर पट्रोल ज्यादा बड़ी भी ठीक नहीं होती है क्यों की उसका टारगेट बहुत  बड़ा बनता है और उसका मूवमेंट दूर से ही नजर आ जाता है !और यह जरुरी नहीं की बड़ा पट्रोल जमीन को वैसे हो डोमिनेंट करे जैसे की एक छोटी पट्रोल करती है !


इसलिए अगर कोई विशेष टास्क को अचीव ना करना होतो छोटी पट्रोल जिसकी  नफरी एक सेक्शन की हो उसी को भेजना चाहिए !अगर कोई इंटेलिजेंस मिला हो तब एक सेक्शन से बड़ा पट्रोल पार्टी भेजे नहीं तो कमांड और कण्ट्रोल तथा एरिया डोमिनेंट के हिसाब से एक सेक्शन की पट्रोल कभी कारगर तरीके से कम करती है !


2. असरदार CI पेट्रोलिंग के कुछ बाते (Asrdar CI Patrolling ke bate):CI ऑपरेशन की पट्रोल को असरदार बनाने के लिए तथा पेट्रोलिंग से अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए कुछ मुख्य बाते है जैसे :
  • पेट्रोलिंग के आने और जाने के रास्ते  अलग अलग होने चाहिए !
  • पेट्रोलिंग में सभी हरकते टैक्टिकली की जाये और स्काउट हमेशा आगे रहे !
  • हरकत के दौरान रस्ते में आने  वाले सभी साक़िया  जगह की तलाशी की जाय !जैसे  पुल, रोड ट्रैक जंक्शन , रेल क्रासिंग ,बस स्टेशन यदि !
  • असमय गाडियो के मूवमेंट को शकिये निगाह से देखा जाय 
  • क्रॉस कंट्री रास्तो का ही इस्तिमाल किया जाय और पैर सूखे रखने  की आदत से परहेज किया जाय 
  • रात के समय चांस एनकाउंटर होने पे ज्यादा से ज्यादा आटोमेटिक वेपन का इस्तेमाल किया जाय !
  • पेट्रोलिंग में जाने से पहले पट्रोल कमांडर द्वारा पट्रोल की तयारी को चेक किया जाय !
  • यह पट्रोल के सभी नफरी को जान लेना चाहिए की पट्रोल की छोटी सी भिलाप्र्वाही के कारन आतंकवादी पट्रोल को भरी नुकशान पंहुचा सकते है !
  • हरकत के दौरान खेती तथा फसलो को नुकशान से बचाए !
  • पट्रोल को हमेशा अलग अलग समय पे निकलना चाहिए!
  • खासी या दमा से ग्रसित जवान को पट्रोल की पार्टी नहीं  बनना चाहिए !
  • पट्रोल के स्काउट एक अच्छा  ऑब्जरबर के साथ साथ अच्छा सूटर भी हो !
आतंकवाद  इलाके में पट्रोल सुरक्षा बालो का मुख्य ऑपरेशन है इसी के द्वारा सुरक्षा बल अतंकवादियो को फ्री मूवमेंट करने में बाधक बन उन्हें उनके उद्देश्यों के पूर्ति करने से रोकता है ! इसलिए एक पट्रोल क आतंकवादियो के अम्बुश करने में अभ्यस्त होनी चाहिए !


इस तरह से CI ऑपरेशन के एरिया में असर डर पेट्रोलिंग के मुख्य बातो से सम्बंधित पोस्ट यहाँ समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए 
इन्हें भी पढ़े :
  1.  सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  2. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  3. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  4. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  5. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  6. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  7. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  8. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  9. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  10. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे

27 मार्च 2018

CI पेट्रोलिंग के प्रकार और CI पेट्रोलिंग के लिए जरुरी बाते

पिछले पोस्ट में हमने काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल पेट्रोलिंग के अंतर के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम जानेगे की काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग कितने प्रकार के होता है और काउंटर इन्सेर्जेंसी में सफल पेट्रोलिंग के लिए जरुरी बाते क्या है(CI Patrolling ke type aur CI Patrolling ke bate) !


जैसे कहा जाता है की " गस्ती पार्टी कितनी भी सिखलाई क्यों न पाई हो एक न एक दिन उसे सरप्राइज होना पड़ता है "! इस लिए पेट्रोलिंग पार्टी में ऐसे जवानों को भेजते है जो अपने काम में माहिर हो और फिजिकली पूरी तरह से फिट हो की अगर सरप्राइज हो भी गए तो भी वह दुश्मन  को अपने एक्शन से मार गिराए !

जरुर पढ़े :फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?

कन्वेंशनल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से खबरे हासिल करने तथा दुश्मन को अपनी खबर हासिल करने से रोकने के लिए किया जाता है जबकि एंटी इंसरजेंसी ऑपरेशन में पेट्रोलिंग आतंकवाद को रोकने का एक मुख्य तरीका है !

इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
Patrolling in CI Ops
Patrolling in CI Ops
1. CI पेट्रोलिंग कितने प्रकार के होते है ?(CI Patrolling kitne prakar ke hote hai)!

2.CI पेट्रोलिंग को कामयाब बाने वाली बाते  (CI Patrolling ke kamyab bananewali bate)!

जरुर पढ़े :अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया

1. CI पेट्रोलिंग कितने प्रकार के होते है ?(CI Patrolling kitne prakar ke hote hai)!जैसे की हम जानते है की कन्वेंशनल पेट्रोलिंग दो प्रकार की होती है जैसे  की रेक्की पट्रोल और प्रोटेक्टिव पट्रोल उसी प्रकार से काउंटर इन्सेर्जेंसी की पट्रोल के तीन निम्न प्रकार होते है !
  • फूट पट्रोल 
  • मोबाइल पट्रोल 
  • एयर पट्रोल 

2.CI पेट्रोलिंग को कामयाब बाने वाली बाते  (CI Patrolling ke kamyab bananewali bate)!CI ऑपरेशन के पेट्रोलिंग के लिए निम्न बाते अति महत्वपूर्ण मानी जाती है और बहुत ही अहम रोल प्ले करती है CI पेट्रोलिंग को कामयाब बनाने में :
  • उच्चे दर्जे के जूनियर लीडरशिप 
  • जवानों का फिजिकल फिटनेस 
  • जमीन एवं निवासिओ के बारे में पूर्ण जानकारी 
  • लोकल जनता के साथ अच्छा एवं सद्भावपूर्ण व्यवहार 
  • ट्रूप्स की विस्तृत ब्रीफिंग 
  • सबी ट्रूप्स को पट्रोल के टास्क एवं तरीके के बारे में जानकारी होनी चाहिए !
  • पट्रोल निकलने से पहले किसी शक या सुभा के बारे में क्रोस्स्चेक कर ऐना चाहिए 
  • दिन और रत के समय क्रॉस कंट्री हरकत की काबिलियत होनी चाहिए !
  • उच्छे दर्जे की तेज और स्टिक शूटिंग की काबिलियत सभी जवानोमे होनी चाहिए !
  • अच्छा रेडियो मिलाप 
  • साधार एवं कुशल बंदोबस्त कार्वाही 
  • उच्चे दार्जे का मनोबल एवं स्तिथि क बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए !
  • किसी भ परिस्थिति से निपटने की क्षमता होनी चाहिए !
ये कुछ बाते है जिसका अगर ख्याल रखा गया तो CI ऑपरेशन के दौरान की पेट्रोलिंग काफी कामयाब रहेगी !
जरुर पढ़े :कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
इस प्रकार से यहाँ  CI ऑपरेशन के पेट्रोलिंग के प्रकार और उसे कामयाब बनाने वाली बातो से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए 
इन्हें भी पढ़े :


  1. सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  2. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  3. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  4. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  5. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  6. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  7. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  8. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  9. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  10. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे

काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में अंतर

पिछले पोस्ट में हमने आसानी से जमीनी निशान देने के तरीका के बारे में जानकारी प्राप्त की थिस अब इस पोस्ट में हम काउंटर इनसरजेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल पेट्रोलिंग के अंतर (conter insurgency patrolling aur conventional patrolling me antar) के बारे में जानेगे !


जैसे कहा जाता है की " गस्ती पार्टी कितनी भी सिखलाई क्यों न पाई हो एक न एक दिन उसे सरप्राइज होना पड़ता है "! इस लिए पेट्रोलिंग पार्टी में ऐसे जवानों को भेजते है जो अपने काम में माहिर हो और फिजिकली पूरी तरह से फिट हो की अगर सरप्राइज हो भी गए तो भी वह दुश्मन  को अपने एक्शन से मार गिराए !
जरुर पढ़े :सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान


कन्वेंशनल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से खबरे हासिल करने तथा दुश्मन को अपनी खबर साहिल करने से रोकने के लिए किया जाता है जबकि एंटी इंसरजेंसी ऑपरेशन में पेट्रोलिंग आतंकवाद को रोकने का एक मुख्य तरीका है !

इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
पेट्रोलिंग
1.इन्सेर्जेंसी एरिया में पेट्रोलिंग क्यों की जाती है ? (Insurgency Area me patrolling kyo ki jati hai)

2. काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल  में क्या अंतर है ?(Counter Insurgency patrolling aur conventional patrolling me antar)

जरुर पढ़े :कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी


1.इन्सेर्जेंसी एरिया में पेट्रोलिंग क्यों की जाती है ? (Insurgency Area me patrolling kyo ki jati hai):इन्सेर्जेंसी ऑपरेशन के दौरान पेट्रोलिंग इस लिए की जाती है ताकि :
  • अपने एरिया को डोमिनेट करने के लिए 
  • आतंकवादियो को पकड़ने तथा अतंकवादियो को मरने के लिए 
  • जनता के डील में सुरक्षा का भावना पैदा करने के लिए !
  • पट्रोल को ROP, VA/VP की सुरक्षा करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है !

जरुर पढ़े :पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
  • बड़े जिम्मेवारी के इलाके में डोमिनेट करके रखने के लिए !
  • मुश्किल जमीनी हालात और खराब मौसम में आतंकवादियो के खबरे हासिल करने तथा उन्हें ढूढने के लिए !
  • गहन पेट्रोलिंग कर के अतंकवादियो से सामान होने की बहुत ज्यदा सम्भावनाये होती है जो की एक एंटी इन्सेर्जेसी  ऑपरेशन के सफलता के लिए काफी जरुरी होता है !
  • ज्यादा पेट्रोलिंग करने से आतंकवादियो को अपना मूवमेंट करने में दिकत होती है और ओ अपना उद्देश्य  हासिल नहीं कर पाते  है !

जरुर पढ़े :पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?


कंटर इन्सेर्जेंसी ऑपरेशन को सफलता में पेट्रोलिंग एक बहुत ही अहम् किरदार प्ले करता है !
2. काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल  में क्या अंतर है ?(Counter Insurgency patrolling aur conventional patrolling me antar):इन दोनों पेट्रोलिंग के उद्देश्य और कार्य में बहुत ही अंतर है क्यों की ये दोनों पेट्रोलिंग दो बहुत ही अलग माहौल में ऑपरेट करते है !कुछ मुख्य अंतर निम्न है :
  • CI पेट्रोलिंग आतंकवादियो को पकड़ने या मरने के लिए और एरिया को डोमिनेट करने के लिए किया जाता है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग दुश्मन की खबरे हासिल करना तथा उष्मन को अपनी खबर  हासिल करने से रोकने के लिए किया जाता है !
  • CI पेट्रोलिंग अपने इलाके में की जाती है जैसे आतंकवाद ग्रस्त गाँव और शहर जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग ज्यादातर नो मैनलैंड (No Man Land) में की जाती है !

जरुर पढ़े :अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
  • CI पेट्रोलिंग में डीफेनडेड  लोकेलिटी(Defended Locality) या  डीफेनडेड एरिया(Defended Area) नहीं होता है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में यह दोनों होता  है !
  • CI पेट्रोलिंग में माइन फील्ड का खतरा बहुत कम होता है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में माइन फील्ड का बहुत ही खतरा रहता है !
  • आतंकवादियो के पास ज्यादातर घातक हथियार नहीं होते है इसलिए CI पेट्रोलिंग में घातक हथियारों का खतरा उतना नहीं रहता है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग के दौरान  हर तरह के घातक हथियार होता है !
  • CI पेट्रोलिंग तीन प्रकार की होती है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग दो प्रकार  की होती है !
  • CI पेट्रोलिंग के लिए नो मैन लैंड या कोई मार्क की हुई सीमा नहीं होती है जबकि कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में नो मैन लैंड और मार्क की हुई सीमा होती है !

जरुर पढ़े :फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?


इस प्रकार से काउंटर इसेर्जेंसी पेट्रोलिंग तथा कन्वेंशनल पेट्रोलिंग के अंतर से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए 

इन्हें भी पढ़े :

  1. सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  2. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  3. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  4. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  5. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  6. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  7. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  8. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  9. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  10. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे

12 फ़रवरी 2017

पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?

पिछले पोस्ट में हमने पेट्रोलिंग क्या होता है और पेट्रोलिंग के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते  के बारे में जानकारी  था इस पोस्ट में हम पेट्रोलिंग पे जाने वाले पार्टी को पेट्रोलिंग  कमांडर  ब्रीफिंग देता है पेट्रोलिंग  परफॉर्म क्या होता है (Patrol commander ka briefing dene ka tarika ttha briefing ka performa)इसके बारे में जानकारी शेयर करे!



किसी भी आपरेशन को शुरू करने और खंत होने पे एक ब्रीइफिंग दी जाती है ! पार्टी को  शुरू में दी जाने वाली जानकारी को को ब्रीफिंग तथा आपरेशन समाप्त होने के बाद देने वाली ब्रीफिंग को डी -ब्रीफिंग कहते है !

जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I

ब्रीफिंग की जरुरत क्यों पड़ती है(kisi operation ke liye briefing ki jaruat kyo padti hai) :किसी भी आपरेशन को अंजाम देने से पहले बहुत से कमांडर स्तर पर ब्रीफिंग दी जाती है उस ब्रीइफिंग के दौरान बहुत सी बातो को बताया जाता है ! इसलिए ये जरुरी है की कमांडर उन महत्वपूर्ण बातो और हिदायतों को अपने पार्टी जो उस  आपरेशन में वास्तव में सामिल हो रही  है उसके साथ शेयर करे ! उसी बातो और हिदायतों को हम ब्रीफिंग कहते  है !
Armed Force Briefing before a operation
Armed Force Briefing before a operation-(प्रतीकात्मक)
आम तौर से ब्रीफिंग को एक तारितीब में दी जाती है जिससे की कोई पॉइंट छूट न पाए और ब्रीफिंग का परफोर्म फॉलो करने से जवानों को समझने में आसानी होती है क्यों की उसकी ओ ट्रेनिंग के दौरान सिखलाई पाए हुए होते है !

पेट्रोल कमांडर के ब्रीफिंग का नमूना (Patrol Commander ka briefing ka performa):

1.  जमीनी निशान(Land Mark ) :: जमीनी निशान जो हुकुम के साथ तालुक रखते है

2.  खबर (Situation)-
     (i ) शत्रु के नफरी, हथियार, डिसपोसिशन जिन के बारे में मालूम हो और पैट्रॉल के बारे में खबरे कोई खास          आदत !

     (ii )अपनी फ़ौज: डिसपोसिशन, अपनी पैट्रॉल के बारे में खबर, तोपखाना, मोर के डीएफ टास्क                          और तंग करने वाले फायर टास्क !
3.  टास्क(Task ) : टास्क को सवाल के तौर पे बताया जाय


4 . तरीका (Execution):टास्क तीन हिंस्सों में पूरा करेंगे !
     (i) हिस्सा नो-I - 
  • एफडीएल(FDL) से पैट्रॉल बेस(Patrol base) तक हरकत
  • नफरी पैट्रॉल की बनावट 
  • रॉउट आउट 
  • बॉन्ड्स और आरवी(RV)
  • फार्मेशन , रफ़्तार और कण्ट्रोल के लिए इशारे 
  • टाइम आउट और टाइम इन 
  • हालत या रुकावट पर करवाई 
  • सरप्राइज होने पर और वैरी लाइट या फलते फायर होने पर करवाई 
  • दुश्मन देखने पर करवाई 
  • अम्बुश होने पर करवाई 
  • फायर खोलने के बारे में हिदायते 
  • पैट्रॉल बेस 
  • नेविगेशन(रात के समय )
  • रिहेर्सल  के लिए , हथियारों के मुलाहिजा के लिए और ज़मीन  देखने के लिए वक्त 
  • आखरी इंस्पेक्शन 
जरुर पढ़े : सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान

 (ii ) हिस्सा नो-II  - पैट्रॉल बेस पकड़ने के तरतीब और खबरे हासिल करना
  • पैट्रॉल बेस पकड़ने की तरतीब 
  • पार्टीज की बाँट और टास्क 
  • खबर हासिल करने का तरीका 
  • अल्टरनेटिव पैट्रॉल बेस(Alternative Patrol Base) 
  • अल्टरनेटिव पैट्रॉल बेस पकड़ने का तरीका 
  • पैट्रॉल बेस को वापिसी 
  • छोटा दी- ब्रीफिंग 
  • गेट अवे मन (Get away man)
      (iii ) हिस्सा नो-III  - एफडीएल को वापसी 
  •  पैट्रॉल बेस छोड़ना 
  • रॉउट इन 
  • शैडो पैट्रॉल 
  • एफडीएल में दाखिल होना 
5 . बंदोबस्त(Adm  & Logistics )
  • ड्रेस, इक्विपमेंट और कैमोफ्लाज 
  • हथियार 
  • अम्मुनिशन 
  • राशन अगर ज़रूरत हो तो 
  • पानी और पानी साफ करने की दावा 
  • कैदियो के बारे में बंदोबस्त 
  • खान और आराम करने का समय 
जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II

6 . मिलाप (Command  aur  Electronics )
  • मिलाप का जरिया 
  • पासवर्ड 
7 . घडी मिलाओ 

8 . पूरी ब्रीफिंग में कोई शक या सवाल ?

इस प्रकार से यहाँ पेट्रोलिंग  की ब्रीफिंग कैसे दी जाती है और उसका परफॉर्म क्या होता है उससे सम्बंधित ए क छोटा ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद हैकि ये पोस्ट आपको पसंद आएगी ! अगर कोई कमेंट में तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! हमे सब्सक्राइब और फेसबुक पे लाइक  तथा शेयर करके हमलोगों  प्रोतोसाहित करे !


 इन्हें भी पढ़े :

  1. पुलिस ड्यूटी
  2. फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
  3. 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
  4. क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
  5. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  6. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  7. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
  8. अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका

पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार

टैक्टिस के पिछले पोस्ट में हमने कैमोफ्लाज और कंसलमेन्ट के ऊपर संक्षिप्त जानकारी  शेयर किया था ! इस पोस्ट में हम पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग के प्रकार तथा पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी शेयर करेंगे !



पेट्रोलिंग का परिभाषा क्या होता है(Patrolling ka paribhasha) ? : पट्रोलिंग  एक हथियार बंद गस्ती टुकड़ी है जो दिए हुए इलाके में गस्त करके , दिए हुए टास्क को पूरा करती है !

पेट्रोलिंग की जरुरी बातें(Patrolling ke liye Jaruri bate) : पेट्रोलिंग की निम्नलिखित महत्वपूर्ण बाते  है!
Patrolling by  Armed force
Patrolling by  Armed force 

  • हरकत के लिए ऊँचे दर्जे के फील्डक्राफ्ट की जरुरत 
  • ज़मींन , मैप    एयर फोटो की दिन स्टडी और रात  में सही इस्तेमाल 
  • ऊँचे दर्जे की फिजिकल फिटनेस और मेन्टल अलर्टनेस 
  • हथियारों और दूसरे  इक्विपमेंट का सही इस्तेमाल 
  • उच्चे दर्जे की लीडरशिप और टीम वर्क 


पट्रोलिंग कितने प्रकार के होता है(Type of Patrolling) ?: पेट्रोलिंग तीन प्रकार का होता है!
  1. रेकी पेट्रोल (Reccee Patrolling)
  2. हिफाजती पेट्रोल (Protective Patrolling)
  3. स्पेशल पेट्रोल (Special Patrolling)

रेकी पेट्रोल का काम (Reki patrolling kyo kiya jata hai): 
  • दुश्मन के डिसपोसिशन और इरादे का पता लगाना !
  • ज़मीन और रुकावटों के बारे खबर हासिल करना 
  • दुश्मन पर हमला करने  उसके डिफेन्स तक मुमकिन रास्तो की रेक्की  करना 
  • शत्रु के रिज़र्व की जगह और तादाद का पता लगाना !
हिफाजती पेट्रोल  का काम (Protective patrolling  kyo kia jata hai):
  • दुश्मन को अपनी खबरे हासिल करने से रोकना 
  • नो मैनस(No Man's) पर छाये रहना 
  • अर्ली वार्निंग का काम करना 
  • एडवांस और विथड्रावल आपरेशन में गाड़ियो  में हरकत करके कॉलम की फ्लेंक से हिफाजत करना !

स्पेशल मिशन पैट्रॉल का काम (Special Patrolling kyo kia jata hai):
  • दुश्मन के इंस्टालेशन , गन एरिया , हेड क्वार्टर राडार अदि राइड करके बर्बाद करना 
  • रोड ब्लॉक लगाना 
  • अम्बुश करना 
  • ब्रिज और डफिल्स पर कब्ज़ा करना 
  • दुश्मन के विथड्रावल के रास्तों को कट करना 
  • स्टे बिहाइंड पार्टी के तौर दुश्मन को तंग करना !
पेट्रोल लीडर का सोच विचार में किन किन बातो को शामिल करना चाहिए(Patroll leader ka soch vichar kya hota hai) !
  • टास्क 
  • खबर -शत्रु और ज़मीन के बारे में 
  • अपनी ऍफ़ डी एलस और दूसरी पैट्रॉल के बारे में 
  • फायर सपोर्ट अगर  और अपने डी ऍफ़ टास्क 
  •  रास्ता  जाने और आने के 
  • समय जाने का और वापस आने का 
  • पासवर्ड और पहचान इशारे 

पैट्रॉल की नफरी किन किन बातो के  ऊपर निर्भर करती है ?(Patroll ki nafri kin kin bato ke upar nirbhar karti hai?)
  • टास्क (Task)
  • ज़मीन (Ground)
  • वक्त (Time)
  • कण्ट्रोल (Control)
  • शत्रु की कार्रवाइयां (Enemy)
पैट्रॉल लीडर की जिम्मेवारिया (Patroll leader ki jimmewaria kaun kaun si hoti hai?)
  • टैक्टिकल 
  • छोटा सोच विचार 
  • पैट्रॉल टू आईसी  को  देना 
  • ज़मीन स्टडी करना 
  • दिए हुए समय पर ब्रीफिंग के लिए जाना 
  • खबरे हासिल करना 
  • तफ्सील में रेक्की   बनाना 
  बंदोबस्ती करवाई करनी चाहिए(Patrolling ke liye bandobasti karwai kya kya karna chahiye?) :
  • पैट्रॉल की बनावट और ट्रुप्स का चुनाव करना 
  • हथियार  अम्मुनिसन का चुनाव करना 
  •  ड्रेस और इक्विपमेंट चेक करना 
  • सिक्योरिटी  बारे में जानकारी शेयर करना 
  • पैट्रॉल में जाने वाले ट्रुप्स के आराम और खाना  के बारे में 
  • मेडिकल इंतेजाम 
  • आखरी इंस्पेक्शन 

पेट्रोलिंग के दौरान  ध्यान में  बाते  कौन सी है ?(Patrolling ke daurant formation aur movement ke samy kya dhyan rakhna chhaiye?)
  • फार्मेशन - कण्ट्रोल ,ज़मीन , हिफाजती और छुपाव के लिखज से अख्तियार करे 
  • हरकत- रत  हरकत करते समय स्पीड और ठहराव में तालमेल रखे !
पैट्रॉल को कंडक्ट  करने की तरतीब क्या है ?(Patrol Conduct karne ke tartib kya hona chahiye?)
  • दिए हुए समय पे मूव होना 
  • पैट्रॉल बेस की रिक्की और उससे पकड़ना 
  • सब्सिडियरी पैट्रॉल भेजना 
  • छोटा डीब्रीफिंग करना 
  • पैट्रॉल बेस छोड़ना और एफडीएल में वापिस आना 
  • टास्क की रिपोर्ट सीनियर  और डीब्रीफिंग के लिए तैयार रहना 
  • पैट्रॉल रिपोर्ट सबमिट करना 
पेट्रोलिंग के लिए तज़ुर्बे की बातें(Patrolling ke samay ki vishesh bate) :

(i) जाने वक्त ध्यान में रखने वाली बाते (Ptrolling jate samay dhyan me rakhne wali bate )
  • पैट्रॉल जाने वाले जवानों का चुनाव एहतियात से और हर बार एक ही जवान को न भेजें 
  • ब्रेइफिंग यदि मुमकिन हो तो वंटेज पॉइंट से की जाय 
  • मुख़्तलिफ़ हालात का सामान करने के लिए मुकर्रर सूद ड्रिल का इस्तेमाल करे 
  • पैट्रॉल के साथ ले जाने वाले हथियार का एहतियात से चुनाव करे ! ज्यादा ऑटोमैटिक्स पैट्रॉल में ले जाने से एफडीएल की फायर पावर कमजोर होगा !
  • जिन जवानों को ठण्डक या खांसी हो उन्हें नहीं लेजाना चाहिए 
  • रात की पैट्रॉल जाने से पहले तक़रीबन १५ मिनट तक अँधेरा अपनाना

जरुर पढ़े : पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी

(i) पेट्रोलिंग के वक्त ध्यान में रखने वाली बाते (Patrolling ke samay dhyan me rakhne wali bate )
  • पैट्रॉल की हरकत धीमी और रुक कर देखने और सुनने की करवाई करने की जरुरत पड़ती है , करोव्लिंग से जवान तक जाते है !
  • हरकत पे काबू पाने के लिए चांदनी रात में हाथ और अँधेरी रात में आवाज से इशारा किया जाता है !
  • हाल्ट  होने पे सभी जवान को बहार की तरफ मुख करनी चाहिए ताकि चारो तरफ की देखभाल की जा सके 
  • पैट्रॉल लीडर की पैट्रॉल खुद अलग नहीं होना चाहिए नहीं किसी जवान को अलग करना चाहिए 
  • रुकावट पार  करते समय इकठ्ठा नहीं 
  •  सरप्राइज टूट जाने पर पहल करना चाहिए 
  • अँधेरी रात में नजदीक शत्रु की आवाज सुनने पर ग्रनेड का इस्तेमाल करना चाहिए 
  • पैट्रॉल को वापस आने तक चौकना रहना चाहिए !
  • रास्तों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए !दिशा कायम रखने के  रस्ते के नजदीक चले और बाकि जवान रस्ते से दूर रहें !
  • घने इलाके में , खुली जगह को हमेशा एहतियात से पर करना चाहिए 
  • पानी के नजदीक ठहरना खतरनाक होता है खास कर जहा पानी काम मिलता हो !
इस प्रकार से पैट्रॉल , पैट्रॉल के  प्रकार और पेट्रोलिंग से संबंधी बाकि जानकारियो के बारे में संक्षिप्त अवगत हुए  इस पोस्ट के द्वारा ! उम्मीद है  पसंद आएगा अगर इस ब्लॉग या पोस्ट के बारे में कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट  लिखे ! हमे सब्सक्राइब और फेसबुक पे शेयर तथा लाइक  करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !

Download pdf version of  Patrolling ,Type of patrolling PDF

इन्हें भी पढ़े :
  1. पुलिस ड्यूटी
  2. फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
  3. 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
  4. क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
  5. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  6. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  7. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
  8. अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका

07 अप्रैल 2016

पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी

इस पोस्ट में रेकी   पेट्रोलिंग के बारे में इन इन पॉइंट को कवर करेंगे , पेट्रोलिंग का टास्क(Task of Patrolling), पेट्रोलिंग का टाइप्स(Types of Patrolling), पेट्रोलिंग पार्टी की नफरी(Strength of Patrolling party) एंड पेट्रोलिंग की तैयारी(Preparation for Patrolling) इतियादी  के बारे में !


पेट्रोलिंग जिसको हिंदी में गस्ती  बोलते है ! पेट्रोलिंग लोकल पुलिस भी करती और आर्म्ड फ़ोर्स  BSF, CRPF, CISF, IR Battalion और आर्मी, नेवी और वायु सेना भी करती है ! लेकिंग उनकी पेट्रोलिंग का उद्देश्य अलग आलग होता है इसलिए उनके पट्रोल करने का तरीका भी अलग होता ! जैसे की सिविल पुलिस के जवान अपने इलाके में क्राइम रोकने और क्रिमनल को पकड़ने के लिए करते है उसी तरह आर्म्ड फ़ोर्स के जवान आपने अपने एरिया में आपने टास्क को पूरा करने के लिए करते है !

पेट्रोलिंग के प्रकार (Type of Patrol)
ऐसे तो पेट्रोलिंग दो प्रकार की होती है (i) रेकी पट्रोल  (ii) हिफाजती पट्रोल  ! इस पोस्ट में  केवल रेकी पेट्रोल के बारेमे बाते करेंगे !

पट्रोल के टास्क क्या क्या हो सकता ?(Task of Patrol)

  • आपराधियो के बिच भय पैदा करने ,
  • आम जनता के मन में सुरक्षा की भवन पैदा करना !
  • क्रिमिनल को पकड़ना !
  • क्राइम होने से रोकना !
  • दुश्मन का पोजीशन और ईंटेंसन का को पता करना 
  • दुश्मन की पेट्रोलिंग को अपनी खबर हासिल करने से रोकना !
  • नॉ-मैन्स लैंड पे छाये रहना ,
  • डेड ग्राउंड का देखभाल करना ,
  • पहचान के निशान को हासिल करना और मुमकिन आने जाने वाले रस्ते की देखभाल करना !
  • जमीनी अवरोध और जमीनी खबर हासिल करना !
  • आपराधियो के आवागमन को रोकना इतियादी 

ये तो जस्ट एक लिस्ट है नहीं तो पेट्रोलिंग का बहुत  ही टास्क है  जो की पट्रोल के उद्देश्य पर उसका टास्क निर्भर करता है !
पट्रोल में कितनी नफरी होनी चाहिए(Strength of Patrol)

पट्रोल में कितनी नफरी होनी चाहिए ये भी फिक्स्ड नहीं है इसलिए पट्रोल की नफरी  पट्रोल की टास्क , एरिया में  या टास्क को पूरा करने में  खतरा , जमीनी बनावट, दुरी , समय और कण्ट्रोल पर निर्भर करता है

पेट्रोल की प्लानिंग करते हुवे हमे  कुछ  बातो को ध्यान में रखना चाहिए(Patrol preparation)

इसलिए पेट्रोल की प्लानिंग करते हुवे हमे  कुछ  बातो को ध्यान में रखना चाहिए  जैसे की  पट्रोल का  टास्क, खतरा(दुश्मन) के बारे में खबर, जमीन के बारे में खबर ,नफरी कितनी होगी , जाने और आने  का समय क्या होगा और रूट क्या होंगे !सुरक्षा और डिसेप्सन क्या होगा  और पेट्रोल नफरी के अलावा स्पोर्टिंग  फायर,सिग्नल या कोई ऑपरेटर की जरुरत तो नहीं है ! उस एरिया में दूसरी  यूनिट और सब यूनिट कौन कौन सी है और कहा है !

पेट्रोलिंग पार्टी के क्या क्या गुण होने चाहिए !(Characteristic of Patrolling Party)
 ऐसे तो आर्म्ड फ़ोर्स के सभी जवानों में या गुण होने चाहिए की किसी भी माहौल से निपट सके लेकिंन फिर भी जब एक पेट्रोलिंग पार्टी को चुनने  समय इन गुणों वाले जवान को अहमियत दी जाती है !

  • बढ़ चढ़ कर काम करने की काबिलियत ,
  • पहल करने वाला हो ,
  • डिसिप्लिन वाला हो,
  • अच्छी ट्रेनिंग पाया हुवा हो,
  • शारीरिक तौर  पे फिट हो,
  • अच्छी देखभाल और यादास्त वाला हो,
  • अवरोध पर करना चांटा हो ! इतियादी 
पट्रोल की हरकत(Movement of Patrol)

पट्रोल की हरकत के दौरान जल्दी रिएक्शन के लीए फार्मेशन अख्तियार करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए !

  • सरप्राइज बनी रहनी चाहिए ,
  • ग्राउंड को ध्यान में रखना चाहिए ,
  • कॉनसिलमेंट और 
  • कमांड एंड कण्ट्रोल 
डिफेनडेड  पोस्ट और पट्रोल बेस में क्या फर्क है :Difference between Defended Post and patrol Base 
(अ) डिफेनडेड  पोस्ट(Defended Post): आखरी गोली और आखरी जवान तक कब्ज़ा रखा जाता है और बैगर हुक्म के छोड़ा नहीं जाता !
(ब) पट्रोल बेस(Patrol Base) : शत्रु के मजबूर करने पर पोजीशन बदली या छोड़ी जा सकती है ! खबर लेकर या टास्क पूरा हो जानेके बाद विथड्रा किया जा सकता है !

ये कुछ बाते रही रेकी पट्रोल की ऐसे तो रेकी पट्रोल और  हिफाजती पेट्रोल के उसूल तो एक ही जैसे होते है ! अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया तो जरुर सब्सक्राइब करे और कुछ सजेसन है तो निचे के कमेंट बॉक्स में लिखे !


Add