ssg-69 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ssg-69 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

20 अक्टूबर 2018

SSG-69 स्नाइपर राइफल के जीरो करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने SSG-69 राइफल के टेलेस्कोप साईट की विशेषता के बारे जानकारी प्राप्त किये और अब इस पोस्ट में हम SSG-69 राइफल को जीरो करने के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !

जरुर  पढ़े :स्निपिंग राइफल SSG -69 का एक संक्षिप्त परिचय

जैसे की हम जानते है की किसी भी हथियार को बिना जीरो किये फायर करने से गोली सही जगह यानि पॉइंट ऑफ़ एम पर  नहीं लगती है बल्कि ऊपर निचा या दाये बाये जा कर लगती है और इसी त्रुटी को दूर करने के लिए जीरो करना पड़ता है !


इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे SSG-69 राइफल के जीरो करने से सम्बंधित निम्न विषयों के बारे में जानेगे :

1. SSG-69 स्नाइपर राइफल के जीरो करने का जरुँरत क्यों पड़ता है ?(SSG-69 niper rifle ke zero karne ki jarurat)
2. SSG-69 राइफल को जीरो कब कब किया जाता है ?(SSG-69 rifle ko zero kab kiya jata hai)
3.SSG-69 राइफल को जीरो करने से पहले ध्यान में रखने वाली बाते !(SSG-69 rifle ke zero karne se pahle dhyan me rakhnewali bate)
4.SSG-69 राइफल को जीरो करते समय ध्यान में रखने वाली बाते(SSG-69 rifle ko zero karte samay dhyan rakhne wali bate)
5.SSG-69 राइफल के एलिवेशन की गलती को दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke elevation ki galti ko dur karne ka tarika)
6.SSG-69 राइफल के दाये -बाये  की गलती को दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke left-right ki galti dur karne ka tarika)

जरुर  पढ़े :SSG-69 स्नाइपर राइफल का बेसिक टेक्निकल डाटा

1. SSG-69 स्नाइपर राइफल के जीरो करने का जरुँत क्यों पड़ता है ?(SSG-69 niper rifle ke zero karne ki jarurat)

किसी हथियार को बगैर जीरो किये फायर करने से फायर सही जगह पे नहीं लगता है ! SSG-69 स्निपिंग राइफल को जीरो या साईटिंग  इन करने का मतलब रेंज के लिहाज से गोली की  एम्.पी.आई(MPI)  को ऐमिंग पॉइंट के नजदीक लेना !

इस काम के लिए SSG-69 स्निपिंग राइफल में लगी हुई टेलीस्कोपिक साईट को एडजस्ट करके ऊपर निचे और दाये -बाए की गलती को दूर किया जाता है !इसके अलावा SSG-69 राइफल में लगी हुई आयरन साईट (इमरजेंसी साईट ) को भी एडजस्ट किया जा सकता है !

जीरोइंग करते समय निम्न दो बातो पर ध्यान रखना चाहिए :
  • अक्सिक्स ऑफ़ बैरल (Axix of barrel)
  • पॉइंटर या रेक्टिकल का पोजीशन (Pointer ya Rectical ka position)
अगर एक फायरर फायरिंग के मार्कमैनशीप ट्रेनिंग के उसूल को ध्यान में रखते हुए फायर करता और गोली दुरुस्त जगह पर नहीं लगती है तो इसका मतलब हथियार में कुछ कमी है  क्यों की  पॉइंटर दुरुस्त पॉइंट ऑफ़ एम पर है  लेकिंग बैरल का अक्सिक्स पॉइंटर के सीध में न होकर दाए -बाए या उपर- निचे है जिससे गोली सही जगह पर नहीं लग रही है ! और जेरोइंग की जरुरत इन कमीयो को दूर करने के लिए पड़ता है और ज़ेरोइंग के द्वारा राइफल के ऊपर -निचे तथा दाए -बाए की गलती को दूर किया जाता है !

जरुर  पढ़े :SSG-69 राइफल की विशेषताए और सुरक्षित इस्तेमाल

2. SSG-69 राइफल को जीरो कब कब किया जाता है ?(SSG-69 rifle ko zero kab kiya jata hai)

SSG-69 राइफल को निम्न चंद  मौके पर ज़ेरोइंग किया जाता है :
  • नई राइफल आने पर 
  • हथियार में मेजर रिपेयरिंग के बाद 
  • स्नाइपर को अपने हथियार के मार पर शक होने पर 
  • किसी ऑपरेशन में जाने से पहले 
  • कम्पटीशन या क्लासिफिकेशन फायर से पहले 

3.SSG-69 राइफल को जीरो करने से पहले ध्यान में रखने वाली बाते !(SSG-69 rifle ke zero karne se pahle dhyan me rakhnewali bate)

ज़ेरोइंग करने से पहले कुछ बाते ध्यान में रखना चाहिए जैसे :
  • राइफल और टेलेस्कोप  का नम्बर एक हो 
  • टेलेस्कोप के लेंस साफ़ हो 
  • फायरर अपने कद के मुताबिक स्पेसर को हटा के राइफल की लम्बाई को एडजस्ट कर लेना चाहिए 
  • अमुनिसन साफ़ और एक ही लॉट का होना चाहिए और उसको धुप से बचाना  चाहिए 
  • मौसम साफ़ और ज्यादा हवा न हो 
  • चाहे किसी भी पोजीशन से फायर कर रहे हो पोजीशन दुरुस्त होनी चाहिए 
  • SSG-69 राइफल को 400 मीटर के रेंज से जीरो किया जाता है अगर 400 मीटर का रेंज न मिले तो 200 मीटर के रेंज से भी जीरो किया जा सकता है !
  • अगर नई SSG-69 राइफल को जीरो किया जा रहा हो तो उस हालत में पहले 10 राउंड फायर करना चाहिए  और बाद में 5 राउंड का ग्रुप फायर करके ज़ेरोइंग की करवाई करनी चाहिए !
  • फायरिंग के समय ज्यादा देर तक शिस्त नही ले कर रखना चाहिए , और अगर थकन महसूस हो तो आँखों को रेस्ट देना चाहिए !

4.SSG-69 राइफल को जीरो करते समय ध्यान में रखने वाली बाते(SSG-69 rifle ko zero karte samay dhyan rakhne wali bate)

अगर ज़ेरोइंग करते समय निम्न बातो को अमल में लाये :
जीरो करने का तरतीब
जीरो करने का तरतीब 
  • सबसे पहले 5 राउंड का एक ग्रुप फायर कराया 
  • एम् पी आई(main point of impact) मालूम करे 
  • अगर एम् पी आई(MPI) सही जगह पे बनी हो तो दूसरा चेक ग्रुप फायर कराया 
  • अगर चेक ग्रुप की एम् पी आई(MPI) सही जगह पे बनी हो तो ज़ेरोइंग ठीक है 
  • यदि चेक ग्रुप का एम् पी आई(MPI) सही जगह पे नहीं बनी हो तो टेलेस्कोप साईट को एडजस्ट  करे 
  • टेलेस्कोप साईट ठीक करने के बाद फायर एक चेक ग्रुप फायर करे और चेक ग्रुप फायर में एम् पी आई सही जगह पे बन गया तो जीरो ठीक है नहीं तो फायर से टेलेस्कोप को एडजस्ट करे और फिर पूरी प्रक्रिया अपनाये !
  • अगर शुरू में ही एम् पी आई सही जगह में नहीं बना तो चेक ग्रुप फायर नहीं करेंगे बल्कि टेलेस्कोप को एडजस्ट करेंगे उसके बाद चेक ग्रुप फायर करेंगे और चेक ग्रुप में एम् पी आई सही जगह पर बन  गई तो जीरो दुरुस्त नहीं तो फायर टेलेस्कोप को एडजस्ट करे और बाकी की प्रिक्रिया पूरी फिर से अपनाया जायेगा !

5.SSG-69 राइफल के एलिवेशन की गलती को दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke elevation ki galti ko dur karne ka tarika)

(a) ऊँचा ग्रुप (SSG-69 High Group)

एलिवेशन व्हील को 4 पर और विन्डेज व्हील को 0 पर रख के 400 मीटर से 5 राउंड का एक ग्रुप फायर करे ! गोली शिस्त के जगह से ऊपर लगी यानि उचा ग्रुप बना !अभी रेंज को कम कर के फायर दूसरा ग्रुप फायर करे अगर ग्रुप सही जगह पर बन  रहा है इसका मतलब है की टेलेस्कोप को एडजस्ट करना पड़ेगा !

अगर ग्रुप सही जगह पर नहीं बनता है तो रेंज को और कम  कर के  एक ग्रुप फायर करे यह करवाई तब तक करे जब तक की ग्रुप सही न बन जाए !

(b)निचा  ग्रुप (SSG-69 down Group)

एलिवेशन व्हील को 4 पर और विन्डेज व्हील को 0 पर रख के 400 मीटर से 5 राउंड का एक ग्रुप फायर करे ! गोली शिस्त के जगह से निचे  लगी यानि निचा ग्रुप बना !अभी रेंज को कम कर के फायर दूसरा ग्रुप फायर करे अगर ग्रुप सही जगह पर बन  रहा है इसका मतलब है की टेलेस्कोप को एडजस्ट करना पड़ेगा !

अगर ग्रुप सही जगह पर नहीं बनता है तो रेंज को और कम  कर के  एक ग्रुप फायर करे यह करवाई तब तक करे जब तक की ग्रुप सही न बन जाए ! 

6.SSG-69 राइफल के दाये -बाये  की गलती को दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke left-right ki galti dur karne ka tarika)

जैसे की हम जानते है की विन्डेज व्हील के मदद से दाये बाये की गलती को दूर किया जाता है ! विन्डेज व्हील या डिफ्लेकसन ड्रम में 0 से  बाये 16 और दाये 18 क्लिक डीटेंट का करेक्शन किया जा सकता है !

एक क्लिक या डीटेंट  100 मीटर पर 1 सेंटीमीटर का फर्क डालता है और यह फर्क अलग अलग रेंजो पर रेंज के अनुसार घटता बढ़ता जायेगा !

SSG-69 राइफल के डिफ्लेकसन
SSG-69 राइफल के डिफ्लेकसन 
चित्र से समझ सकते है की 0.1 मिल कोण जो की एक क्लिक घुमाने से बनता वो अलग अलग रेंज पर 1 सेमी का गुणक से बढ़ता है !अगर एम् पी आई को बाए ले जाना है तो लेफ्ट का करेक्शन देना चाहिए ! ऐसा करने से पॉइंटर दाए तरफ  हरकत करेगा और पॉइंटर को जब वापिस पॉइंट ऑफ़ एम पर मिलायेंगे तो बैरल बाए हरकत करेगा और एम् पी आई बाए बनेगा !

(a) बाए का ग्रुप (Left group)

एलिवेशन व्हील को 4 पर और विन्डेज व्हील को 0 पर अख के 400 मीटर से एक ग्रुप फायर करने पर अगर एम् पी आई 16 सेमी बाए  बनी तो उसे दाए ले जाने के लिए विन्डेज व्हील पर 4 क्लिक दाए की विन्डेज लगाये और दूसरा चेक ग्रुप फायर करे !एम् पी आई को चेक करे अगर एम् पी आई सही जगह पर बने तो टेलीस्कोपिक साईट को  तीनो स्क्रू लूज  करके एडजस्ट करे ! 

(a) दाये  का ग्रुप (Right group)

एलिवेशन व्हील को 4 पर और विन्डेज व्हील को 0 पर अख के 400 मीटर से एक ग्रुप फायर करने पर अगर एम् पी आई 16 सेमी दाये   बनी तो उसे बाए  ले जाने के लिए विन्डेज व्हील पर 4 क्लिक दाए की विन्डेज लगाये और दूसरा चेक ग्रुप फायर करे !एम् पी आई को चेक करे अगर एम् पी आई सही जगह पर बने तो टेलीस्कोपिक साईट को  तीनो स्क्रू लूज  करके एडजस्ट करे !

एडजस्ट में के बाद एक चेक ग्रुप फायर करना चाहिए ! विन्डेज की गलती को दूर करते समय यह ध्यान में रखना चाहिए की जिधर एम्.पी.आई ले जानी है उधर की करेक्शन लगाना चाहिए !

इस प्रकार से यहाँ SSG-69 स्नाइपर राइफल के जीरो से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े : 
  1. SSG-69 राइफल को भरना और खाली करने का तरीका
  2. SSG-69 राइफल को रेडी, मेक सेफ और खाली कर का तरीक...
  3. 7.62 mm MMG के माउंट ट्राई पोड की करवाई के समय ध्...
  4. 7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा के दौरा
  5. 7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले र...
  6. 7.62 mm MMG को फायर के लिए तैयार करते समय ध्यान मे...
  7. 6 महत्वपूर्ण बाते 84 mm मोर्टार के बारे में
  8. 5 जरुर जाननेवाली बाते 81 mm मोर्टार के बारे में ?...
  9. 81 mm मोर्टार के 10 छोटी छोटी बेसिक बाते
  10. 5 मुख्य बाते 81 mm मोर्टार के फायर कण्ट्रोल से सम

18 अक्टूबर 2018

SSG-69 राइफल के टेलेस्कोप के विशेषताए और मिल (MIL)का उपयोग

पिछले पोस्ट में हमने SSG-69 राइफल के फायरिंग पोजीशन के चुनाव के बारे में जानकारी प्राप्त  की और अब इस पोस्ट में हम SSG-69 के टेलिस्कोप साईट  की विशेषताए और टेलेस्कोप में मील का प्रयोग के बारे में जानेगे !
amazon.com
ऑस्ट्रिया की स्वरोवाक्सी कंपनी द्वारा बनाये गए टेलिस्कोप को अगर हम फासला नापने का एक यंत्र कहे तो यह कोई अनुचित नहीं होगा ! TS No. 32 इस्तेमाल के दौरान हमने देखा की इसका प्रयोग सिर्फ शिस्त लेने तक ही सिमित था लेकिन  SSG-69 स्निपिंग राइफल में इस्तेमाल की जाने वाली टेलिस्कोप साईट न केवल शिस्त लेने में ही काम आता है बल्कि दुरी का अंदाज लगाने में भी मदद देता है :

जरुर  पढ़े :स्नाइपर राइफल के अन्दर क्या क्या खूबिया होनी

इस पोस्ट में हम SSG के के टेलेस्कोप साईट से सम्बंधित निम्न बातो के बारे में जानेगे :
1.मिल (MIL) का क्या है ?(MIL kya hai)
2. मिल (MIL) और डिग्री में सम्बन्ध( MIL to degree me convert karne ka tarika ) 
3.टेलिस्कोप साईट का विशेषताए(Teliscope ka visheshtaye) 

1.मिल (MIL) का क्या है ?(MIL kya hai) 



मिल को हम ऐसे परिभाषित कर सकते है " अगर हम एक बिंदु से एक हजार इकाई के बराबर एक रेखा खींचे और उस रेखा के दुसरे सिरे पर उसी की एक इकाई की लाइन खिचे तो लम्बाई के ऊपर वाले सिरे को जब पहले वाले बिंदु से मिलाये तो पहले वाले बिंदु पर जो कोण बनता है वह एक मिल का कोण होता है !

Mil ka kon
मिल का कोण 
उदहारण के तौर पर ऊपर के पिक्चर में एक रेखा AB 1000 मीटर लम्बी है ! बिंदु B पर एक मीटर लम्बी एक लाइन खिचो अभी A बिंदु और C को मिला दो इस प्रकार A बिंदु पर जो कोण बनती है वह एक मिल की कोण होगी !

जरुर  पढ़े :SSG-69 स्नाइपर राइफल का बेसिक टेक्निकल डाटा

2. मिल (MIL) और डिग्री में सम्बन्ध( MIL to degree me convert karne ka tarika ) 

मिल और डिग्री का सम्बन्ध को हम इस प्रकार से जाहिर कर सकते है ! अगर  आप किसी स्थान पर खड़े हो कर चारो तरफ घूमते है तो आपने 360 डिग्री का चक्कर  लगाया है ! अगर मिल के भाषा में बोले तो आपने एक चाकर में 6400 मिल घूम चुके  है !

इस प्रकार  से हम कह सकते है कि:

360 डिग्री = 6400 मिल 

इसलिए 1 डिग्री = 6400/360 = 17.78 मिल 

इस प्रकार  हम डिग्री को मिल में बदल सकते है ! मिशाल के तौर पर हाथ से 3 डिग्री नाप को मिल में हम 3 x 17.78 मिल यानि 53.4 मिल भी कह सकते है !

3.टेलिस्कोप साईट का विशेषताए(Teliscope ka visheshtaye)

SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप की विशेषता को हम निम्न तरह से व्याख्या कर सकते है :

(a) शिस्त लेना आसन है : जब हम नार्मल साईट  से शिस्त लेते है तो फायर की आँख के सेंटर तथा फोरे साईट की नोक को जब एक सीध में करते है तो दुरुस्त एलाईमेंट  मिलती है ! फिर दुरुस्त साईट एलाईमेंट को पॉइंट ऑफ़ एम पर मिलते है तो दुरुस्त साईट पिक्चर हासिल होता है !
SAR se shist lene par
SAR se shist lene par
फायरर आम तौर पर साईट एलाईमेंट में ज्यादा गलती करता है क्यों की ओपेराचेर  का सही सेंटर  फर्जी तौर पे बना पड़ता है ! इस गलती से गोली लम्बे रेंज पर टारगेट मिस कर सकती है !  
Telescope Sight ka use
Telescope Sight ka use
लेकिन टेलीस्कोपिक साईट में पॉइंटर और होरिजेंटल लाइन सेंटर को ऐमिंग पॉइंट से मिलाने से ही दुरुस्त शिस्त हासिल हो जाता है इसमें गलती बहुत ही कम होने की चांस होती है !


(b) टारगेट बड़ा दिखाई देता है :इस टेलिस्कोप में लेन्से के दो सेट होते है  
  • ऑब्जेक्टिव लेन्स(Objective lence) : इसका काम टारगेट से आने वाली लाइट को अपनी फोकस लेन्से पर टारगेट का खाका बनता है !
  • ऑय लेन्स(Eye lence): इसका काम बने हुए खाके को बड़ा करके आँख के परदे पर लाना 
इस टेलिस्कोप का मैग्नीफिकेसन पॉवर 6 गुना है ! इस प्रकार से टारगेट बड़ा और साफ नजर आता है जिससे शिस्त लेना आसन हो जाता है !

(c) ब्राइटनेस इफ़ेक्ट(Bright Effect) :यह टेलेस्कोप ऐसा बना होता है की कम  रौशनी या  धुंध  में भी टारगेट एक दम साफ दिखाई देता है ! लेकिन एक दम अँधेरा में यह काम नहीं करता है !


(d)फील्ड ऑफ़ व्यू(Field of view) : इस का फील्ड व्यू काफी स्टिक है  यानी इसका दिखाई देना का इलाका टेलेस्कोप नम्बर 32 से आधा है ! इसका फील्ड ऑफ़ व्यू केवल 72 मिल यानि 4 डिग्री है जिसके कारण फायरर का ध्यान इधर उधर नहीं भटकता है !

(e) डिग्री का छोटा इकाई माप सकते है : अगर कोई निशान 1 डिग्री से कम चौड़ा हो तो उसको नापने के लिए मिल मदद दे सकता है क्यों की मिल डिग्री से छोटी इकाई है !


इस प्रकार से हम यहाँ हम टेलिस्कोप की विशेषता और मिल का उपयोग से सम्बंधित पोस्ट संपत हुवा !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इसे भी पढ़े : 
  1. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  2. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  3. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  4. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  5. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  6. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  7. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
  8. कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
  9. कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें
  10. रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती करने का तरीका तथा ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचा के लिए ध्यान में रखनेवाली बाते

17 अक्टूबर 2018

एक स्नाइपर द्वारा फायरिंग पोजीशन का चुनाव करना

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने स्नाइपर राइफल के टेलेस्कोप स्काउट रेजिमेंट का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी प्राप्त किये और अब इस पोस्ट में हम जानेगे की एक स्नाइपर फायर पोजीशन के चुनाव करते समय किस बात को ध्यान में रखता है !(Sniper dwara firing position chunna)


जैसे की हम जानते है की स्नाइपर को स्टैकिंग करते समय फायरिंग पोजीशन का चुनाव करना पड़ता है !और साथ ही साथ उन आडो तक पहुचने के लिए उसको सभी हरकत टैक्टिकली  करनी पड़ती है ! रास्ते में उसके साथ कभी कभी दुश्मन का सामना भी हो सकता ऐसी हालत में उसकी तुरंत फायरिंग पोजीशन का चुनाव करना होगा !

जरुर पढ़े :स्निपिंग राइफल SSG -69 का एक संक्षिप्त परिचय

इस लिए यह जरुरी है की  स्नाइपर को फायरिंग पोजीशन चुनने में माहिर होना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर जल्द से जल्द फायरिंग पोजीशन अख्तियार कर सके !

एक स्नाइपर को फायरिंग पोजीशन चुनते वक्त निम्न कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए 
  • आड़ गोली की हो और छुपाव वाली हो 
  • देखभाल और फायर करने के लिए फील्ड ऑफ़ फायर साफ होहथियार दुरुस्त इस्तेमाल के लिए जगह हो 
  • आड़ तक जाने का रास्ता छुपाव वाला हो 
  • आड़ के आगे जाने का रास्ता हो 
  • आड़ मशहुर न हो और न ही मशहुर निशान के पास हो 
  • आल्टरनेट आब मौजूद हो या चुन ली जाए 
  • आड़ हवाई रैकी से बचाव में हो 
आड़ पकडे न का प्रैक्टिस करते रहना चाहिए और आड़ को चुनने के बाद उसके ऊपर ग्रुप में नुक्ता चीनी करना चाहिए जिससे की आड़ के खूबिया  और कमिया  अलग अलग दृष्टिकोण से पटाया लगाया जा सके !

इस पराक्र से एक स्नाइपर द्वारा फायरिंग पोजीशन चुनते समय ध्यान में रखने वाली बातो से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इसे भी पढ़े : 
  1. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  2. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  3. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  4. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  5. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  6. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  7. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
  8. कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
  9. कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें
  10. रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती करने का तरीका तथा ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचा के लिए ध्यान में रखनेवाली बाते

SSG-69 के टेलेस्कोप स्काउट रेजिमेंट का इस्तेमाल करने तरीका

पिछले पोस्ट में हमन स्नाइपर राइफल के बिनाकुलर के इस्तेमाल करने के बरे में जानकारी प्राप्त किए और अब इस पोस्ट में हम SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप में इस्तेमाल होने वाला टेलिस्कोप स्काउट रेजिमेंट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है उसके बारे में जानेगे !


जैसे की हम जानते है की SSG-69 राइफल के साथ आने वाला टेलिस्कोप का मग्निफीकेसन पॉवर 20 गुना होता है , जो की आम दूरबीन से अधिक है !इस से देखने पर स्नाइपर क्मैफ्लाज किया हुवा टारगेट यहाँ तक की उसका छाया भी आसानी से पकड़ सकता है जो की दूरबीन से शायद न नजर आये ! इसको  ले जाते वक्त स्लिंग आर्म करके ले जाना चाहिए और ऐसे स्लिंग आर्म करना चाहिए की इसका केस हमेशा सामने की तरफ आना चाहिए !
ऑब्जरवेशन के दौरान इस को मजबूती से पकड़ना चाहिए जिससे की यह गिर न जाये और देखते समय हिलने न पाए !

इस ब्लॉग पोस्ट के दौरान हम  SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप निम्न विषयों के बारे में जानेगे :
1.  SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप को पकड़ने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope ko pakdne ka tarika)
2.  SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप को फोकस करने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope ko focus karne ka tarika)
3.  SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप से देखभाल करने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope se dekhbhal karne ka tarika)

1.  SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप को पकड़ने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope ko pakdne ka tarika)

(a) स्टैंड इंस्ट्रूमेंट नम्बर -21की मदद से  (Stand Instrument No-21 ke help se)

स्टैंड का इस्तेमाल निम्न तरह से करते है :

  • स्टैंड को खोले 
  • एक टांग को टारगेट की तरफ और बाकि दोनों टांगो को दोनों तरफ रखे 
  • टेलेस्कोप को पूरी तरह से खोलते हुए पहले द्रुज को U में रखे और 
  • क्लाम्पिंग नट को कस दे 
  • आराम से बैठते हुए दाये हाथ की कलमेवाली अंगुली और बिच वाली अंगुली से ऑय पिस को पकडे 

(b) एक पहलु  के बल लेट कर 

  • टारगेट की तरफ पाँव करते हुए एक पहलु के बल लेट जाए !
  • और टांग को फोल्ड करे 
  • आगे वाले हाथ का सहारा घुटने से ले 
  • और हैण्ड गार्ड से टेलेस्कोप को पकडे 
  • पीछे वाले हाथ से टेलेस्कोप के ऑय पिस को पकडे 
  • टेलेस्कोप नहीं हिलना चाहिए 

(c) स्टैंडिंग पोजीशन से 

  • स्टैंडिंग पोजीशन अख्तियार करे  और ऊपर बताये हुए तरीके से टेलेस्कोप को दरख़्त या राइफल के सहारे से टेलेस्कोप को पकडे 
  • आगे वाला पाँव से थोडा सा खम्म डाले !
  • राइफल के बट को रान पर टिकाये !
  • बाए हाथ से राइफल की बैरल और टेलेस्कोप को पकडे 
  • और दाहिने हाथ से ऑय पिस को बताये हुए तरीके से पकडे 

(d) निलिंग पोजीशन से 

  • आड़ वाला जगह देखते हुए निलिंग पोजीशन अख्तियार करे
  • दोनों कोहनियो को घुटने पर टिकाते  हुए टेलेस्कोप को पकडे 

(e) आड़ की मदद से 

  • लायिंग पोजीशन अख्तियार करे 
  • टेलेस्कोप को आड़ या सैंड बंग के ऊपर रखे 
  • और बताये हुए तरीके सी देखभाल करने के लिए इस्तेमाल करे 

(f) Y शेप या फोर्केड स्टिक के मदद से 

  • Y शेप के एक लकड़ी ले और जमीन में गाड दे 
  • टेलेस्कोप के हैण्ड गार्ड को Y में रखे और 
  • बताये हुए तरीके से देखभाल करे 
यह ध्यान रखना चाहिए की टेलेस्कोप को कैसे भी इस्तेमाल किया जाय रहा हो टेलेस्कोप हिलना नहीं चाहिए !

जरुर पढ़े :7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले 

2.  SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप को फोकस करने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope ko focus karne ka tarika)

टेलेस्कोप को फोकस करने का तरीका निम्न है :
  • फोकस करने के लिए तमाम ड्रुज को पुरे तौर पे निकले और 
  • टेलेस्कोप को लम्बा करे 
  • अब  पीछे वाली ड्रुज धीरे धीरे आगे करे और सामने का इलाका को देखे 
  • टेलेस्कोप दुरुस्त फोकस होने जाने के बाद सामने का इलाका साफ दिखाई देगा 
  • अगर गलत फोकस होगा तो आँखों पर जोर पड़ेगा और दर्द महसूस होगा !
  • सही फोकस हो जाने के बाद पीछे वाले ड्रुज के ऊपर पेंसिल से मार्क कर दे जिससे आप को बार बार सेट नहीं करना पड़ेगा !
इस प्रकार से टेलेस्कोप दुरुस्त सेट हो जायेगा 

जरुर पढ़े :7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा के दौरा

3.  SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप से देखभाल करने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope se dekhbhal karne ka tarika)

देखभाल करने का तरीका 
  • ऊपर बताये हुए तरीके से फोकस किया हुवा  ले 
  •  टेलेस्कोप को ऑय पिस और रे शेड को टारगेट की सीध में लाये 
  • और फिर उसमे से टारगेट को देखे , टारगेट साफ दिखाई देगा 
आमतौर पर यह देखा गया है की हम टारगेट को देख कर टेलेस्कोप को उसके सीध से नहीं लाते है जिससे टारगेट जल्दी नहीं मिलता है !

बिनाकुलर के कब्जे के ऊपर जो लकीर खिंची होती है वह आब्जर्वर को दोनों आँखों के बिच की दुरी को मिली मीटर में जाहिर करती है !और अगर दुरुस्त फोकस और स्थिर टेलेस्कोप से 200 यार्ड्स की दुरी पर अगर एक  लैटर का बैकग्राउंड सफ़ेद हो तो 1 " ऊँचा और 1/4" चौड़ा अक्षर हो तो उसे  एक  फायरर आसानी से पढ़ सकता है !

जरुर पढ़े :7.62 mm MMG के माउंट ट्राई पोड की करवाई के समय

इस प्रकार से यहाँ SSG-69 राइफल के टेलेस्कोप स्काउट रेजिमेंट के इस्तेमाल करने से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इसे भी पढ़े : 

  1. स्निपिंग राइफल SSG -69 का एक संक्षिप्त परिचय
  2. स्नाइपर राइफल के अन्दर क्या क्या खूबिया होनी चाहि...
  3. SSG-69 स्नाइपर राइफल का बेसिक टेक्निकल डाटा
  4. SSG-69 राइफल की विशेषताए और सुरक्षित इस्तेमाल के ल...
  5. SSG-69 राइफल को खोलना और जोड़ने का तरीका
  6. SSG-69 राइफल के टेलीस्कोपिक साईट की बेसिक जानकारी ...
  7. SSG-69 राइफल का इस्तेमाल और रख रखाव में ध्यान में ...
  8. SSG-69 राइफल की रख रखाव और सफाई का तरीका
  9. SSG-69 राइफल को भरना और खाली करने का तरीका
  10. SSG-69 राइफल को रेडी, मेक सेफ और खाली कर का तरीक...

14 अक्टूबर 2018

स्नाइपर बिनाकुलर को कैसे इस्तेमाल करने का दुरुस्त तरीका

पिछले पोस्ट में हमने स्नाइपर राइफल से हरकती टारगेट के ऊपर दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और अब हम इस पोस्ट में जानेगे की स्नाइपर दूरबीन  यानि बिनाकुलर को इस्तेमाल करने का दुरुस्त तरीका! 



स्नाइपर को अपने जिमेवारी के इलाके में अच्छी तरह से देखभाल करने केलिए दूरबीन और टेलिस्कोप स्काउट के रेजिमेंट दिया जाता है ! स्नाइपर इसके मदद से अपनी जिमेवारी के इलाके को गौर से देखता है और दुश्मन की हरकतों का पता लगता है ! 

इस लिए टेलिस्कोप एक स्नाइपर के लिए बहुत ही अहम इक्विपमेंट है इस लिए यह जरुरी है की इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए उसको सही तरीके से इस्तेमाल करे ! इस पोस्ट में हम केवल बैनाकुलर यानि टेलिस्कोप  के दुरुस्त इस्तेमाल के बारे में जानेगे और टेलिस्कोप स्काउट को बारे में हम अगले पोस्ट में जानेगे !

इस पोस्ट में हम टेलिस्कोप के बारे में निम्न बाते जानेगे :
Binacular se durust focus ka tarika
Binacular

1.टेलिस्कोप की आम जानकारी और हिदायेते(Sniper Binacular ke bare me basic jankari aur hidayete)
2.टेलिस्कोप  को दुरुस्त फोकस करने  का तरीका (Sniper teliscope ko durust focus karne ka tarika)
3.टेलिस्कोप के डिग्री और मील का इस्तेमाल करने का तरीका (Teliscop ke dgree aur mil ka istemal karne ka tarika)

1.टेलिस्कोप की आम जानकारी और हिदायेते(Sniper Binacular ke bare me basic jankari aur hidayete)

ऐसे तो भिन्न भिन्न कंपनी का बना हुवा टेलिस्कोप स्नाइपर इस्तेमाल करते है इस लिए उनके बेसिक डाटा जैसे लम्बाई चौड़ाई या वजन भी भिन्न होता है इस लिए उसे यहाँ स्टिक बताना असान  नहीं होगा क्यों की सभी का मापदंड अलग अलग होता है और टेक्नोलॉजी के उन्तिकरण के साथ बदलते रहता है ! यहाँ पर हम टेलिस्कोप के  कुछ विशेषताओ के बारे में जानेगे :
  • यह हल्का होता है और इसे ले जाना आसन होता है !
  • इसकी मग्निफीकेसन पॉवर 6 से 10 गुना तक होती है !
  • इससे बहुत सरे इलाके को आसानी से देखा जाता है !
  • रात को देखभाल में दूरबीन का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित होता है !
इसकी रख रखाव से सम्बंधित कुछ हिदयेते :
  • दूरबीन को हमेशा गले में लटका कर ले जाना चाहिए !
  • इसको साफ रखा जाए 
  • लेन्से को कभी भी खोला न जाये 
  • दूरबीन कोई कभी गिरना नहीं चाहिए 
  • इसे पानी और तेल से दूर रखना चाहिए ! यदि 

2.टेलिस्कोप  को दुरुस्त फोकस करने  का तरीका (Sniper teliscope ko durust focus karne ka tarika)

दूरबीन का इस्तेमाल से पहले फोकस करना पड़ता है ! अगर सिर्फ ऑयपिस एडजस्ट वाली बईनाकुलर है तो सबसे पहले उसके सामने के इलाके को देखे , एक हाथ से एक लेन्से को बंद करे और दुसरे हाथ से ऑय पिस को घुमाकर सेट करे ! यह करवाई दुसरे वाले लेन्से के साथ करे ! 

दोनों हाथ हटाये और सामने के इलाके को देखे ! फोकस करने के बाद बईनाकुलर को दो तीन बार मोड़ो और आँखों की दुरी के लिहाज से सेट करो !

अगर बड़ी वाली दूरबीन है तो इसके बीच मेसे घुमाव जिससे दोनों ऑय पिस एक साथ हरकत करेंगे ! आँखों के लिहाज से दूरबीन को सेट करे !

3.टेलिस्कोप के डिग्री और मील का इस्तेमाल करने का तरीका (Teliscop ke dgree aur mil ka istemal karne ka tarika)

दूरबीन के फील्ड ग्लास में डिग्री की लकीरे डी हुई होती है जिसका इस्तेमाल स्नाइपर डिग्री निकलने के लिए करता है ! लेकिन किसी किसी दूरबीन में मिल की लकीरे भी खंची होती है ! अगर ऐसी  कोई दूरबीन है तो इससे दुरी का अंदाज भी आसानी से लगाया जा सकता है ! और दुरी अंदाज लगाने के लिए एक फार्मूला है !

जैसे हम जानते है 360  डिग्री में 6400  मिल होता है !

जरुर पढ़े :81 mm मोर्टार के 10 छोटी छोटी बेसिक बाते

इस प्रकार  से यहाँ बईनाकुलर के इस्तेमाल  से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इसे भी पढ़े : 
  1. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  2. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  3. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  4. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  5. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  6. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  7. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
  8. कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
  9. कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें
  10. रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती करने का तरीका तथा ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचा के लिए ध्यान में रखनेवाली बाते

13 अक्टूबर 2018

हथियार के साथ चलने वाली चाले और उसे चलने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने खाली  हाथ चलने वाली चाले और चलने का तरीके के बारे में जाने और अब हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेगे की हथियार के साथ चलने वाला कौन कौन से चाले  है और उसके चलने का तरीका क्या है ?(Hathiyar ke sath kaun kaun se chale ahi aur use chalne ka trika kya hai)


जैसे की हम जानते है की ऑपरेशन के दौरान यह जरुरी नहीं है की एक स्नाइपर की हरकत को छुपाने के लिए कवरिंग फायर  या धुएं का पर्दा मिल ही जाए और उसी के आड़ में स्नाइपर मूव करे बल्कि ज्यादातर समय स्नाइपर को अपना स्टैक को पूरा करने के लिए उसे दुश्मन की नजर और फायर से बच कर हरकत करनी पड़ती  है और उस हरकत के दौरान हथियार को धुल और मिटटी से बचाना बहुत जरुरी है ताकि हथियार को जल्दी से इस्तेमाल करने में किसी किस्म की दिक्कत न आये !


इस पोस्ट के माध्यम से हम निम्न चालो  के बारे में हम जानेगे जो हथियार के साथ चला जाता है :

Hathiyar ke sath cheeta chaal
Hathiyar ke sath cheeta chaal
1.भुत चाल और उसे चलने का तरीका (Bhut chal aur chalne ka tarika)
2. बन्दर चाल और उसे चलने का तरीका(Bandar chaal aur chalne ka tarika) 
3.चीता चाल और उसे चलने का तरीका (Cheeta chal aur chalne ka tarika)
4.पेट के बल रेगना और रेगने का तरीका(Pet ke bal regna/croaling karna aur karne ka tarika) 
5.आड़ छोड़ना  और छोड़ने का तरीका (Aad chhodna ttha chhodne ka tarika)
6. हथियार के साथ हरकत करते समय ध्यान देने वाली बाते (Hathiyar ke sath harkat karte samay dhyan me rakhne wali bate)

1.भुत चाल और उसे चलने का तरीका (Bhut chal aur chalne ka tarika)

यह चाल बड़े बड़े घास के बीच चलने के लिए फायदेमंद होता है ! इसमें राइफल को दो तरीके से ले जाया जाता है :

(a) भुत चाल -I का तरीका (Bhut Chal-I ka tarika)

बाए हाथ में राइफल को तोलवाली जगह से स्लिंग के साथ पकडे ताकि स्लिंग किसी चीज में उलझे नहीं ! चलने के लिए पहले बाए पाँव को बहार आधा दायरा में घुमाते हुए सामने जमीन पर पहले टोए को रखे फिर धीरे धीरे पुरे पाँव पर बदन का वजन डाले और साथ ही साथ दाहिने हाथ से आगे की रुकावट को हटाये !

यह काम दाए टांग के साथ भी करे और आगे की हरकत जारी  रखे ऐसे करने से आवाज़ कम से कम होता है !

(b) भुत चाल -II का तरीका (Bhut Chal-II ka tarika)

राइफल को ऊँचे बाये शास्त्र की पोजीशन में पकडे और पकड़ ऐसे बनाये की राइफल का स्लिंग ढीला न झूटे नहीं तो वह चलने के वक्त घास में उलझ सकता है ! चलने के लिए पहले बाए पाँव को बहार आधा दायरा में घुमाते हुए सामने जमीन पर पहले टोए को रखे फिर धीरे धीरे पुरे पाँव पर बदन का वजन डाले और साथ ही साथ दाहिने हाथ से आगे की रुकावट को हटाये !

यह काम दाए टांग के साथ भी करे और आगे की हरकत जारी  रखे ऐसे करने आवाज़ कम से कम होता है !

2. बन्दर चाल और उसे चलने का तरीका(Bandar chaal aur chalne ka tarika) 

इस चाल में राइफल और स्लिंग को बाए हाथ से तोलवाली जगह से पकडे और घुटने और हाथ के बल जमीन पर बैठ जाए ! राइफल जमीन के समनांतर और बट दाए बगल में हो ! और चाल चलने का बाकि तरीका खाली  हाथ की हरकत की  तरह चाल  को जारी  रखे !

3.चीता चाल और उसे चलने का तरीका (Cheeta chal aur chalne ka tarika)

इस चाल में राइफल को दो तरीको से ले कर चलते है 

(a)चीता चाल-I का तरीका 

इस चाल के लिए पेट के बल लेट जाए ! दोनों हाथ आगे , बाए हाथ से राइफल को फोरहैंड गार्ड से और दाए हाथ से राइफल के स्माल बट के निचे पकडे की डीफ्लेक्सन ऊपर की तरफ हो ! स्लिंग को हाथ में दबा कर रखा जाये की स्लिंग कही उलझे नहीं !

यह चाल को हम दो फीट से कम उचाई वाले आड़ के अन्दर छुपाव हासिल करते हुए हरकत करने के लिए चलते है !इस चाल चल ने के लिए पेट के बल लेट जाये ! और आगे बढ़ने के लिए कोई भी घुटना मोड़ दे और उसके बर खिलाफ हाथ को मोड़ दे और आगे बढे ! यह करवाई दुसरे हाथ और घुटने के साथ करे और आगे बढ़ते रहे !इस पोजीशन में ध्यान देने की बात सर और बॉडी  के पिछले वाले हिस्से को ऊपर न उठाये ! 

(b)चीता चाल-II का तरीका 

यह चाल रूस की सेना इस्तेमाल करती है इसलिए इसको रुसी चीता चाल  भी कहते है ! इस चाल  के लिए राइफल की आगेवाली स्लिंग कड़ी को दाहिने हाथ से पकडे दाहिने हाथ को पूरा लम्बा करे और राइफल को बाजू के ऊपर बाए पहलु के बल टिकाये , ताकि हरकत के दौरान राइफल में रगड़ न लगे ! 

यह चाल हम उस समय अख्तियार करते है जब दुश्मन कभी करीब हो ! इस चाल में भी जमीन के ऊपर पूरी तरह लेट जाए और दोनों  हाथ पूरी लम्बाई में आगे फैलाये !और बूट की टोए और दोनों  घुटने  के ताकत से आगे बढे ! इस चाल में सर को निचे रखना चाहिए और बिच बिच में ऑब्जरवेशन करते रहना चाहिए ! हरकत आहिस्ता से की जाए और अवाजा बिलकुल न हो !

4.पेट के बल रेगना और रेगने का तरीका(Pet ke bal regna/croaling karna aur karne ka tarika) 

इस चाल के लिए पेट के बल लेट जाए और राइफल को बाए हाथ से तोलवाली जगह और दाए  हाथ से स्माल बट से पकडे , जब बहुत नीची आड़ के पीछे से गुजरना हो या खुले में हरकत करने के दौरान इस्तेमाल किया जाता है ! उसके लिए दोनों हाथो और रान से दबाव डाले और आगे बढे ! हरकत के दौरान टोए जमीन पर मिली हुई हो और बदन का कोई हिस्सा जमीन  से उठे नहीं ! गर्दन निचे हो , लेकिन बीच बीच में ऑब्जरवेशन करने के लिए दाये बाये आगे और पीछे देखते रहना चाहिए !

5.आड़ छोड़ना  और छोड़ने का तरीका (Aad chhodna ttha chhodne ka tarika)

स्नाइपर आड़ को उसी समय छोड़ता  है जब उसे  उस आड़ को इस्तेमाल नहीं करना हो ! इसलिए जरुरी है की आड़ को छोड़ते समय उतनी ही सावधानिय बरती जाए जितना की आड़ को पकड़ते समय सावधानिया  बरती गई हो !  क्यों की जब एक स्नाइपर आड़ को छोड़ता है उस समय  वह फायर नहीं कर रहा होता है इसलिए दुश्मन को ऑब्जरवेशन करने का बहुत ही मौका मिल जाता है और दुश्मन स्नाइपर को नजरो से ढूढने का कोसिस बहुत सटीकता से करता है और अगर स्नाइपर थोडा भी गलत मूव किया तो दुश्मन के नजरो में आ जाएगा और उसके ऊपर गोलिओ का ब्योछार हो जायेगा !

इस्लिएय स्नाइपर को आड़ छोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है की वह पेट के बल लेट कर ही पीछे का हरकत करे और ऐसी हरकत करते समय बहुत ही सावधानी बरती जाये कोई जल्दी बजी नहीं दिखाई जाए और आवाज कम  से कम करे !

6. हथियार के साथ हरकत करते समय ध्यान देने वाली बाते (Hathiyar ke sath harkat karte samay dhyan me rakhne wali bate)

हथियार के साथ हरकत करते समय निम्न बातो का ख्याल रखना चाहिए :
  • हथियार को टूट फुट से बचाए क्यों की हथियार को इस्तेमाल भी करनी है आगे !
  • हथियार के साथ हरकत करते समय ये ध्यान रखे की हथियार के कारण आप का शारीर थोडा बड़ा दिखाई देता है जो की चीता चाल और क्रोअलिंग के दौरान दूर से दिखलाई देने का  संभावना रहता है इस लिए कोसिस करे की पोजीशन आड़ के अनुसार छोटा से छोटा बने !
  • चाल आड़ के अनुसार चाले न की सुविधा के अनुसार !
इस प्रकार  से यहाँ हथियार के साथ हरकत करने से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इसे भी पढ़े : 
  1. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  2. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  3. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  4. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  5. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  6. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  7. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
  8. कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
  9. कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें
  10. रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती करने का तरीका तथा ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचा के लिए ध्यान में रखनेवाली बाते

Add