Search

20 May 2018

SSG-69 राइफल की रख रखाव और सफाई का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने SSG-69 राइफल के इस्तेमाल और रख रखाव के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम SSG-69 राइफल के सफाई और रख रखाव के बारे में तरतीब वाइज जानकारी प्राप्त करेगे !


SSG-69 राइफल के फायरिंग में ज्यादा से ज्यादा फायदे के लिए जरुरी है की हथियार को शुरू से ही सही ढंग से इस्तेमाल किया जाय और उसके साफ सफाई के ऊपर उचित ध्यान दिया जाय ताकि वह समय पड़ने पे साफ सफाई के कारन कोई रोके न पड़े ! इस लिए इसकी हरेक पार्ट्स की साफ सफाई तरतीब वाइज इस प्रकार से की जाये !
इस पोस्ट में हम निम्न बातो की जानकारी प्राप्त करे गे :
SSG-69 Rifle
SSG-69 Rifle
1.SSS-69 राइफल के क्लीनिंग किट बॉक्स के सामान(SSG-69 rifle ke cleaning kit box ka saman)
2 SSG-69 राइफल के पार्ट्स की साफ - सफाई(SSG-69 rifle ke parts ki saf safai)
3. SSG-69 राइफल के फायर से पहले और बाद की सफाई(SSG-69 rifle ko fire se pahle aur bad ki safai)  
4. SSG-69 राइफल की रोजाना की सफाई (SSG-69 rifle ki rojana ki safai)
5. टेलीस्कोपिक साईट की देखभाल और सफाई (Telescopic sight ki dekhbhal aur safai)

रख रखाव और साफ सफाई के लिए हरेक SSG-69 राइफल के साथ एक क्लीनिंग किट बॉक्स आता है ! उस क्लीनिंग किट बॉक्स में निम्न सामान रहता है !

जरुर पढ़े:इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !

1. SSS-69 राइफल के क्लीनिंग किट बॉक्स के सामान इस प्रकार से रहता है (SSG-69 rifle ke cleaning kit box ka saman)

  • टिश्यू पेपर 
  • पुल थ्रू जिसमे दोनों तरह मैटल लगा रहता है !
  • वायर ब्रश 
  • नायलॉन ब्रश 
  • आयल बोतल
  • विक लूप या चिंदी अटैचमेंट 
  • अलग से  में एक चैम्बर क्लीनिंग स्टिक भी मिलता है ! 
2 SSG-69 राइफल के पार्ट्स की साफ - सफाई (SSG-69 rifle ke parts ki saf safai)
(a)SSG-69 राइफल के  बैरल (SSG-69 Rifle ki ki safai)   - राइफल खुली हुई हो ! बैरल को साफ करने के लिए पुल थ्रू में वायर ब्रश को लगाये और उसमे तेल लगाये ब्रश को बैरल के चैम्बर से कई बार गुजरे और बैरल को थोड़ी देर के लिए रख दे !

अभी चिंदी अटैचमेंट को पुल थ्रू में लगाये और उसमे मुनासिब चिंदी लगाये ! पुल थ्रू को बैरल के अन्दर से तब तक गुजरे जब तक की बैरल साफ न हो जाये ! बैरल को कार्ड वेअर से बचाए !

आखिर में नायलॉन ब्रश को लगाये और इसकी मदद से बैरल में तेल लगा दे ! चैम्बर को चैम्बर स्टिक की मदद से साफ करे , ध्यान रखे की चैम्बर में खरोच नहीं पड़े !सुविधा के लिए अगर चिंदी से ही तेल लगाना हो तो 4x.5 की चिंदी का इस्तेमाल किया जाय !

(b) SSG-69 राइफल के बोल्ट (SSG-69 Rifle ke bolt ki safai) : बोल्ट को सीखे हुए तरीके से खोल दे ! बोल्ट के सभी पुरजो के साफ कपडे से साफ करे ! ध्यान रखे की इसकी सफाई के लिए कोई भी ब्रश का इस्तेमाल न किया जाय ! साफ़ करने के बाद सभी पुरजो में तेल लगा दे ! आखिर में बोल्ट को जोड़ दे !

(c) अन्य मेटल पार्ट्स की सफाई Metal parts ki safai) : राइफल के सभी मेटल के पार्ट्स को साफ करके तेल लगा दे !

(d) (  मगज़ीन की सफाई  (SSG-69 rifle ke magzine ki safai): मगज़ीन को सूखे कपडे और पतली लकड़ी के मदद से साफ किया जाए ! अगर मगज़ीन के अन्दर बहुत ज्यादा धुल या मिटटी है तो अर्मोरेर को साफ करने को दिया जाए ! स्नाइपर खुद मागज़ीने को खोल के साफ नहीं करेगा !

3. SSG-69 राइफल के फायर से पहले और बाद की सफाई (SSG-69 rifle ko fire se pahle aur bad ki safai)  : फायर शुरू करने से पहले बैरल को सुखी चिंदी से साफ कर लिया जाय ! रिफे में तेल लगा हुवा नहीं होना चाहिए !

ज्यादा सर्द वाले इलाके में सभी  स्लाइडिंग पार्ट्स को पोछकर उसमे मामूली तेल लगा दे  जिससे चाल वाले पुर्जे हरकत कर सके ! फायरिंग के बाद बैरल में तेल लगाये , जिसमे पाउडर फौलिंग नरम हो जायेगा ! बैरल को साफ करने के बाद तेल लगा देना चाहिए ! बैरल में गरम पानी डालने की जरुरत नहीं है !

4. SSG-69 राइफल की रोजाना की सफाई(SSG-69 rifle ki rojana ki safai): रोजाना के इस्तेमाल और ट्रेनिंग के कारणअगर राइफल के ऊपर धुल और नमी का असर पड़ता है इसलिए राइफल को अच्छी तरह से साफ करके मेटल वाले पार्ट्स के ऊपर तेल लगा देनी चाहिए !


5. टेलीस्कोपिक साईट की देखभाल और सफाई(Telescopic sight ki dekhbhal aur safai): टेलीस्कोप के शिसे को धक्का , धमाका , झटका और स्केच से बचाए ! और सफाई के समय निम्न बातो को ध्यान में रखे :
  • टेलेस्कोप को साफ कपडे से साफ करे 
  • एलिवेटेड और विंटेज व्हील को गैर जरुरत न घुमाये 
  • मेटल पार्ट्स को साफ कपडे से साफ करके मामूली तेल लगा दे !
  • लेंस को बिना जोर डाले साफ कपडे से साफ करे ! ध्यान रखे की लेंस के ऊपर कभी तेल नहीं लगाना चाहिए !
  • टेलेस्कोप को साफ करने के बाद प्रोटेक्टिव कैप को चढ़ा देना चाहिए !
इस प्रकार से SSG-69 राइफल के रख रखाव और सफाई से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह आप लोगो को पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !

इन्हें भी  पढ़े :
  1. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  2. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  3. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  4. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  5. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
  6. AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
  7. हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
  8. 2" मोर्टार का पार्ट्स और टेक्निकल डाटा
  9. AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?
  10. 5.56 mm INSAS राइफल के मग्जिन को भरना खाली करना और रेंज लगाना

No comments:

Post a Comment

Add