Search

07 October 2018

SSG-69स्नाइपर राइफल से हरकती टारगेट के ऊपर दुरुस्त शिस्त कैसे लेते है?

पिछले पोस्ट में हमने SSG-69  स्नाइपर राइफल के फायरिंग पोजीशन के बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस पोस्ट में हम SSG-69  स्नाइपर राइफल से हरकती टारगेट के ऊपर दुरुस्त शिस्त कैसे लेते है(SSG-69 sniper rifle se harkati target par durust shist kaise lete hai?) इसके बारे में जानेगे !


जैसे की हम जानते है की स्नाइपर को कभी कभी हरकती टारगेट पर फायर करना पड़ता है , जैसे की दुश्मन के कमांडर या कोई खास नुमाइंदे ! इसके  अलावा अगर दुश्मन एडवांस  कर रहा हो तो उस हालत में दुश्मन के आगे वाला आर्मर्ड व्हीकल के क्रू या मोटर साइकिल पर सवार डिस्पैच राइडर के ऊपर भी फायर करना पड़ सकता है !


इन सभी हालत में स्नाइपर को अपनी सूझबूझ से टारगेट की रफ़्तार को अंदाज लगाते हुए फायर करना पड़ेगा !इस पोस्ट में हम SSG-69  स्नाइपर राइफल के निम्न विषय के बारे में जानेगे :

Harkati  Target  ka lead
Harkati  Target  ka lead 
1.  SSG-69  स्नाइपर राइफल हरकती टारगेट पर फायर करते समय लीड का व्यान (harkati target par fire karte samay lead ka vyan)
2 . हरकती टारगेट पर फायर करने का तरीका (Harkati target par fire karne ka tarika)

1.  SSG-69  स्नाइपर राइफल हरकती टारगेट पर फायर करते समय लीड का व्यान (harkati target par fire karte samay lead ka vyan)

हरकती टारगेट पर कारगर फायर डालने के लिए उसकी रफ़्तार के लिहाज से शिस्तों में तबदीली करनी पड़ती है ! इसके लिए टारगेट के आगे एक फर्जी टारगेट बनाकर/सोचकर  शिस्त लेनी पड़ती है !शिस्तों में इस तबदीली को लीड कहते है !

हरकती टारगेट का लीड का कैलकुलेशन कैसे करते है ?

टेलेस्कोप से देखते समय एक आदमी की चौड़ाई साइड में 12  इंच  या 30  सेमी मानी जाती है !चलते हुए टारगेट के लिए लीड निम्न होगा :
  • 100  मीटर पर आदमी का आगे वाला किनारा 
  • 200  मीटर पर आदमी के आगे वाला किनारा से 15  सेमी  या 6  इंच आगे 
  • 300  मीटर पर आदमी का आगे वाला किनारा से 30  सेमी  या 12  इंच आगे 
भागते हुए टारगेट का लीड रेंज के हिसाब से दुगुना हो जायेगा ! अपने से दूर या दूर से नजदीक अपनी तरफ आने वाला टारगेट के ऊपर लीड लेने की जरुरत नहीं होती है !

अगर दुश्मन 3 या 9  बजे की लाइन में क्राउल कर रहा है तो उसकी लम्बाई और रफ़्तार के अनुसार सूझबूझ से  लीड  हासिल करना चाहिए ! ऊपर बताया गया लीड से सम्बंधित पूरी जानकारी तजुर्बे और सोच विचार कर बनाई गई एक गाइड लाइन है !

2 . हरकती टारगेट पर फायर करने का तरीका (Harkati target par fire karne ka tarika)

हरकती टारगेट पर  फायर करने का तरीका इस प्रकार से है :
  • हरकती टारगेट पर शिस्त लेने और उसके साथ साथ राइफल की हरकत दे !
  • टारगेट के सामने रेंज और रफ़्तार के लिहाज से जरुरी लीड हासिल करे !
  • शिस्त ले और यकींन करे की कारगर फायर होगा !
  • अगर फायर कारगर होगा तो वही जरुरी लीड दुबारा हासिल करते हुए घुमाव को जारी रखते हुए फायर करे !
  • अगर घुमाव नहीं रखेंगे तो टारगेट मिस  रहता है क्यों की टारगेट हरकती होने के वजह से गोली टारगेट के पीछे लगेगी !
  • हरकती टारगेट के फायरिंग का प्रैक्टिस करते रहे इससे फायरिंग में निखार आएगी !

ऑपरेशन में स्नाइपर को एक गोली, एक  दुश्मन के  सिद्धांत  रखने के लिए ऊपर वाली बातो को अम्ल में लेना जरुरी होगा ! अगर संभव हो तो स्नाइपर लीड के लिए डेफ्लेक्शन ड्रम का प्रयोग भी  कर सकते है ! इसके लिए रेंज के हिसाब से टारगेट जिस तरफ हरकत कर रहा है उस तरफ विन्डेज  लगाया जाय जैसे 300  गज पर बाए से दाए चलने वाले टारगेट के लिए 10  क्लिक दाए लगाया जाय ! ऐसा करने पर शिस्त टारगेट के सेण्टर में लेनी पड़ेगी लेकिन बैरल दाहिने होने के वजह से लीड के मुताबिक गोली  टारगेट को हिट करेगी !


इस प्रकार से यहाँ SSG -69  स्नाइपर राइफल से हरकती टारगेट पर फायर करने से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इसे भी पढ़े : 
  1. 7.62mm SLR सफाई करने का सामान और सफाई करने का तरीके
  2. 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
  3. 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
  4. 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना , 
  5. कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
  6. 5.56 mm INSAS Rifle के सिंगल शॉट ट्रिगर मेचानिज्म और पार्ट्स के नाम
  7. इंसास राइफल से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और शिस्त लेते समय होने वाले कुछ कॉमन गलतिया
  8. इंसास एलेमजी को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स का नाम
  9. INSAS LMG को फिक्स्ड लाइन पे लगाने का तरीका तथा एलेमजी के साथ आने वाले सामान
  10. 5.56 MM INSAS LMG के ऊपर दुरुस्त पकड़ बनाने का तरीका


No comments:

Post a Comment

Add