Search

03 March 2017

पुलिस फाॅर्स में सिविल ड्रेस के बारे गाइड लाइन है?

 पिछले पोस्ट मैंने ड्रिल के उद्देश्य  के बारे में जानकारी हासिल किये इसपोस्ट में हम  जानने की कोशिश करेंगे की आम जवान ऑफिस यूनिफार्म में आते है लेकिंन अफसर अधिकांशतः सिविल ड्रेस में ही ऑफिस अटेंड करते है इस सिविल ड्रेस  के बारे  गाइड लाइन(Police me civil dress pahnne ke guideline)है   ?


इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इन सवालो का जवाब हासिल कर चुकेगे
  • ऑफिसर सिविल ड्रेस क्यों पहनते है ?(Police Officer civil dress kyo pahnte hai?
  • पुलिसमैन को यूनिफार्म में कब कब  चाहिए (Policeman ko uniform me jarur rahna chahiye ? 
  • कब यूनिफार्म के साथ हेड गियर यानि कैप लगनी चाहिए(Bina cap ka uniform kab aur kaha pahna jata hai )?
  • कब यूनिफार्म का इस्तेमाल  नहीं  चाहिए ?(Police man ko uniform kaha nahi pahan kar jana chahiye)

भारत में पुलिस फाॅर्स की ड्रिल और ड्रेस की पहनावा के बारे में  पूरी गाइड लाइन BPR&D के द्वारा ही पुलिस ड्रिल मैन्युअल के तहत जारी किया जाता है और उसी को बेस बना के भारत के सभी राज्यो की पुलिस अपने कार्य और वातावरण के अनुसार थोड़ा बहुत चेंज कर के ड्रिल और ड्रेस कोड बनाते है और अमल में लाते है !

पुलिस ड्रिल मैन्युअल के पेज नम्बर 44  के ऊपर यह बताया गया है की पुलिस के जवानों को यूनिफार्म  कब कब पहनना जरुरी होता है:

जवानों को यूनिफार्म  कब कब पहनना जरुरी होता है(Police ke jawano ka uniform me kab kab rahna chahiye):
  • जब ड्यूटी पे हो 
  • जब पुलिस के सर्विस व्हीकल में जा रहे हो 
  • जब कूरियर या एस्कॉर्ट ड्यूटी कर रहे हो!
  • जब ट्रुप्स के साथ यात्रा कर रहे हो 
  • जब सेरेमोनियल फंक्शन अटेंड कर रहे है 
  • इन सभी मौको पर अपने आर्गेनाईजेशन के प्रेसक्राइब्ड ड्रेस ही पहनना चाहिए 
यह जिम्मेवारी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस और कमांडेंट की है की वह सुनिश्चित करे के उनके अंदर काम करने वाले अफसर को छोड़ सभी जवानों के पास प्रेसक्राइब्ड यूनिफार्म है !

BPR&D के ड्रिल मैन्युअल (BPR&D Drill Manual)के पेज नम्बर  45 के ऊपर , यह साफ लिखा हुवा है की एक पुलिस अफसर सिविल यूनिफार्म कब कब पहन सकता है !

जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके

 सिविल यूनिफार्म पहनने के लिए जो गाइड लाइन दिया है वह निम्न है (Police officer ko Civil uniform pahnne ke guideleine):
  • जब किसी खेल खुद या  recreational activities को देखने या पार्टिसिपेट करने  में जाते या आते समय एक पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में हो सकता है बसर्ते के ड्रेस में आने का निर्देश न दिए गए हो !
  • दोपहर या छुट्टी के दिन   ऑफिस अटेंड करते समय 
  • और उन सभी दिनों पर जिन पे पुलिस सुपरिटेंडेंट या कमांडेंट का सहमति हो !
  • जब सरकारी या प्राइवेट गाड़ी से ड्यूटी के लिए जा रहे हो !
  • या जब किसी  गाड़ी को हायर किये हो किसी amenity purposes के लिए !
यह सभी को को सुनिश्चित करना चाहिए की जब कभी  भी पुलिस यूनिफार्म पहनते है उसके साथ हेड गियर यानि कैप जरूर पहनना चाहिए  लेकिंग 
इन जगहों पे बिना  हेड गियर या कैप  के यूनिफार्म में रहा जायेगा (uniform head gear ke bina)
  • मेस (Mess)
  • कॉन्फ्रेंस अटेंड करते वक्त(While attending conference) 
  • क्लास रूम में लेक्चर अटेंड करते समय (Attending class room lecture)
  • और मीटिंग अटेंड करते वक्त  (When  attending meeting)

इन सब काम के समय आमतौर पर यूनिफार्म नहीं पहनना चाहिए(In sab kam ke samay ek police karmi ko uniform nahi pahnana chahiye) :
  • रेजिमेंटल या ऑफिसियल फंक्शन को छोड़ कर कही भी अगर नाच गाने का आनंद ले रहे है  जैसे होटल , क्लब या दूसरा कोई भी पब्लिक प्लेस तो वह यूनिफार्म पहनकर नहीं जाना चाहिए !
  • ऑफिसियल परपज  को छोड़ कर अगर काफी शॉपिंग के लिए जा रहे है तो सामान्यतः यूनिफार्म में  जाना नहीं  चाहिए !

इस प्रकार से सिविल यूनिफार्म पहनने और कहा पहनने से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगी ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे  में लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और  फेसबुक पर लाइक तथा शेयर कर  हमलोगों को प्रोतोसाहित करे और अच्छा करने के लिए !

इन्हें भी  पढ़े :
  1.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  2. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  3. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  5. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  6. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  7. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  8. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  9. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  10. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका

No comments:

Post a Comment

Add