Search

03 July 2021

LMG के कुल TsOET इस प्रकार है

पिछले पोस्ट में हमने एसएलआर के TsOET के बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस पोस्ट में हम LMG के TsOET के बारे में जानेगे ! जैसे की हम जन चुके है की एसएलआर में कुल आठ TsOET होते है उसी प्रकार से LMG के भी कुल 8 TsOET होते है जिसको क्रमशः निचे दी गई है !

 परिचय :एक शिक्षार्थी के लिए एसएलआर की ड्यूटी की जितना महत्व होता है उतना ही महत्व एलएमजी के ड्यूटीज का भी होता है क्योंकि एक जवान अपना ड्यूटी राइफल के साथ भी करता है और जरूरत पड़ने पर एलएमजी के साथ ही करता है इसीलिए उसे इन दोनों हथियारों के हैंडलिंग में माहिर होना चाहिए और उसका समय-समय पर टेस्ट भी होना चाहिए की वह कितने तत्परता और निपुणता से इन हथियारों को हैंडल कर सकता है और उस टेस्ट के लिए समय समय पे TsOET का होना जरूरी है तो अब इस पाठ में हम एलएमजी के ड्यूटी के बारे में जानेंगे।

उद्देश्य: जवानों की एलएमजी की बुनियादी हैंडलिंग का दर्जा मालूम हो  जिससे जरूरत के मुताबिक उस में और सुधार किया जा सके। इसके लिए निम्न स्तर निर्धारित किए गए हैं।।

o   अद्वितीय          -        91 परसेंट से ऊपर

o   औसत से ऊपर   -        81 से 90 परसेंट

o   औसत             -        61 से 80 परसेंट

o   औसत से नीचे   -        51 से 60 परसेंट

o   फ़ैल                -        51 परसेंट से कम

जो दर्जा हासिल करना चाहिए :शुरू शुरू की सिखलाई के बाद एक रिक्रूट को कम से कम औसत  दर्जा और से हासिल करना चाहिए। सिखलाई पाए हुए शिक्षार्थी जो औसत से ऊपर का दर्जा हासिल नहीं करते उनको ज्यादा अभ्यास और सिखलाई देना चाहिए! लेकिन टेस्ट शुरू होने पर कोई मदद नहीं देना चाहिए। जवान को हमेशा टेस्ट का नतीजा बताओ और यह भी कि उन्हें कहां गलती की है।

रिकॉर्ड रखना :TsOET का नतीजा अच्छी तरह बनाकर प्रोग्रेस फोल्डर में कायम रखना चाहिए। जवान को हैंडिंग के पता लगाने का यह एक बेहतर तरीका है।

1. TsOET नंबर 1: मैगजीन का भरना।

समान:

o   मैगजीन

o   खुले कार्ट्रिज

o   और स्टॉपवॉच।

शर्तें: शुरू कर के हुकुम पर जवान मैगजीन में 28 राउंड भरते हैं। शुरू करने से लेकर मैगजीन में आखिरी राउंड जाने तक समय लो। जवान को दो मौके दो। जब तक मग्जिन ठीक से ना भरा हो तो कोई पॉइंट ना दो।

पॉइंट नीचे अनुसार दो:

o   32 सेकंड -      10 पॉइंट

o   35 सेकंड -      पॉइंट

o   40 सेकंड -      पॉइंट

o   45 सेकंड  से ऊपर कोई पॉइंट नहीं

2. TsOET नंबर दो: एलएमजी का भरना।

शर्तें:

o   जवान एलएमजी के पीछे खड़ा हो।

o   मैगजीन यूटिलिटी पाउच में हो।

o   चेंज लीवर ए पर लगा हुआ हो !

कार्रवाई: भर के हुक्म पर जवान पोजीशन लेता है और भर की कार्रवाई करता है। भर से लेकर जवान के दोनों हाथों को एलएमजी के ऊपर मुनासिब  स्थान पर लाने तक समय लो।

पॉइंट नीचे अनुसार दो:

o   सेकंड           -        10 पॉइंट

o   सेकंड           -        पॉइंट

o   सेकंड           -        पॉइंट्स

o   10 सेकंड         -        पॉइंट्स

o   11 सेकंड के ऊपर -      कोई पॉइंट नहीं

o   हर गलती का पॉइंट कम करो

 3. TsOET नंबर 3 :खाली करना

शर्तें :पहले रेंज दो और फिर खाली कर का हुकुम दो

कार्रवाई: खाली करके हुकुम पर जवान खाली करता है और खड़ा होकर रिपोर्ट देता है।

पॉइंट देने का तरीका

o   10 सेकंड         -        10 पॉइंट

o   11 सेकंड         -        पॉइंट 

o   9 सेकंड           -        6 पॉइंट

o   10 सेकंड         -        4 पॉइंट

o   11 सेकंड के ऊपर        कोई पॉइंट नहीं

o   हर गलती पर एक पॉइंट कम करो

4. TsOET नंबर 4: फौरी  इलाज

करवाई :फायर का हुकुम दो एलएमजी ठीक फायर करता रुकता से लेकर फायर करने का समय लो!

प्वाइंट देने का तरीका

o   सेकंड           -        20 पॉइंट

o    सेकंड          -        16 पॉइंट

o   सेकंड           -        12 पॉइंट

o   10 सेकंड         -        पॉइंट

o   11 सेकंड के ऊपर कोई पॉइंट नहीं

o   हर गलती पर पॉइंट कम करो

5. TsOET नंबर 5: गैस की कमी की रोक

करवाई :फायर का हो हुक्म देने के बाद एलएमजी फायर करता रुकता का हुक्म दो। जब जवान फौरी इलाज   की कार्रवाई पूरी कर लेता है तो एलएम्जी एक-दो  राउंड के बाद रुकता का हुक्म दो। दोबारा फायर करने का समय लो!

 पॉइंट देने का तरीका :

o   18 सेकंड         -        20 पॉइंट

o   20 सेकंड         -        16 पॉइंट

o   22 सेकंड         -        12 पॉइंट

o   26 सेकंड         -        पॉइंट

o   26  सेकंड के ऊपर       कोई पॉइंट नहीं

o    हर गलती का पॉइंट कम करो

6. TsOET नंबर 6: एल एम् जी खोलना और जोड़ना

करवाई :टेस्ट शुरू होने से पहले एलएमजी जुड़ी हुई होनी चाहिए और तरकीब के मुताबिक खोलकर जोड़ना है !

पॉइंट देने का तरीका :दुरुस्त खोलना और जोड़ने के 10 पॉइंट  दो ! हर एक गलती के लिए 1 पॉइंट कम करो। अगर सुरक्षा के खिलाफ जवान कार्रवाई करता है तो कोई पॉइंट नहीं दिया जाएगा !

7. TsOET नंबर 7: नंबर दो का काम बैरल बंद करना है।

करवाई :एलएम्जी नंबर वन फायरिंग पोजीशन में हो! एलएमजी कॉक  और खाली मैगजीन चढ़ी हो। नंबर 2 एक  स्पेयर और भरी मैगजीन के साथ एलएम्जी के बाएं हो !

खाली कर का हुकुम दो! नंबर 1 एलएम्  कॉक करेगा। मैगजीन उतरेगा  और मगज़ीन ओपनिंग कावर बंद करेगा और पुकारेगा बैरल बदलो ! नंबर दो बैरल को बदली करेगा और भरी हुई मैगजीन चढ़ाएगा । बैरेल बदली  से लेकर भरी हुई मैगजीन एलएमजी  पर चढ़ाने का समय लो ।

पॉइंट देने का तरीका :

·        सेकंड -         10 पॉइंट

·        10 सेकंड -       पॉइंट

·        14 सेकंड -       6 पॉइंट

·        18 सेकंड         -        पॉइंट

·        18  सेकंड से ऊपर कोई पॉइंट नहीं

·        अगर नंबर -1 की ढिलाई से नंबर -2 फेल हो जाता है तो दोबारा टेस्ट ले  हो जाता है तो दोबारा

8. TsOET नंबर 8:  हैंडलिंग एलएमजी!

करवाई : भर से शुरू करो। हरकत के लिए तैयार। नंबर 1 को फिर आगे बढ़ का हुकुम दो तरतीब के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए।

पॉइंट देने का तरीका: दुरुस्त हैंडलिंग के लिए 10 पॉइंट दो !अगर ऐसी गलती करते हैं जिसे फायर दुरुस्त नहीं हो सकता एलएनजी खतरनाक हो सकती है ! उदहारण के तौर पे मेक सेफ गलत करता है 2 पॉइंट कम करो! दूसरी गलतियों के लिए 1 पॉइंट कम करो!

इस प्रकार से यहाँ LMG के TsOET से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की ए पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम

 


No comments:

Post a Comment

Add