Search

03 October 2018

SSG-69 राइफल की रोके और उसे दूर करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने SSG-69 स्नाइपर राइफल के चाल के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमे हमने जाना था की स्नाइपर राइफल के चाल कितने हिस्से  में पूरा होता है और अब  इस पोस्ट में हम जानेगे की SSG-69 स्नाइपर राइफल के कौन कौन से रोके पड़ते है तथा उसे दूर कैसे किया जाता है !


जैसे की हम जानते है की एक जवान को अपने हथियारों में पड़ने वाले रोके तथा उसे दूर करने का तरीका मालूम होना चाहिए ताकि वह ऑपरेशन के दौरान अगर रोके पड़  जाए तो उसे वह आसानी से दूर कर सके और दिए गए टारगेट को बर्बाद कर सके !


इस ब्लॉग पोस्ट में हम SSG-69 राइफल के निम्न विषयों पे जानकारी शेयर करेंगे !
SSG-69 rifle trigger mechanism parts ka name
SSG-69 rifle trigger mechanism parts ka name
1. SSG-69 राइफल के सेफ्टी कैच का काम क्या होता है ?(SSG-69 rifle ke safety catch ka kaam)
2. SSG-69 राइफल के रोके तथा उसे दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke roke ttha use dur karne ka tarika)

1. SSG-69 राइफल के सेफ्टी कैच का काम क्या होता है ?(SSG-69 rifle ke safety catch ka kaam)

SSG-69 राइफल निम्न कुछ मुख्य पार्ट्स है जिसे स्नाइपर काफी इस्तेमाल करते है उनके कार्य इस प्रकार से है;

सेफ्टी कैच का काम (SSG-69 Safety catch ka kam)

मुख्यतः सेफ्टी कैच का दो काम है ;

  • बोल्ट को अनलॉक होने से बचाना 
  • ट्रिगर को दबने से रोकना 

सेफ्टी कैच जब सेफ पे होता है तब ;

  • जब सेफ्टी कैच पीछे होता है यानि सफ़ेद निशान दिखाई देता है तब सेफ्टी कैच का नुकीला हिस्सा बोल्ट हैंडल के ऊपर बनी हुई जगह में फंस जाता है और बोल्ट को ऊपर उठने नहीं देता है !
  • जब सेफ्टी कैच पीछे होता है तब सेफ्टी कैच प्लेट अपने स्प्रिंग पोजीशन के दुसरे खाने में जाता है जिससे ट्रिगर नहीं दबता है (इसे पिक्चर में देख कर समझे )

सेफ्टी कैच जब फायर पर होता है तब :

  • जब सेफ्टी कैच आगे होता है यानि लाल निशान दिखाई देता है तब सेफ्टी कैच का नुकीला हिस्सा बोल्ट हैंडल के झिरी से बहार आ जाता है और इस समय बोल्ट को ऊपर उठाया जा सकता है !
  • सेफ्टी कैच आगे होने से सेफ्टी कैच प्लेट अपने स्प्रिंग पोजीशन से बहार आ जाता है और ट्रिगर दबाने से फायर  हो जाता है !

बोल्ट कैच का काम(Bolt Catch ka kam) :

बोल्ट कैच का काम बोल्ट को अचानक गिरने से रोकना है ! राइफल को ले जाते समय अगर बोल्ट अनलॉक हो जाए तो बोल्ट कैच के कारण , बोल्ट राइफल की बॉडी से बहार नहीं निकलेगा , जब तक ट्रिगर पर दबाव ना पड़े !
बोल्ट को निकलने के लिए ट्रिगर को दबाना पड़ता है ! दबाने से ट्रिगर स्लाक्नेस स्क्रू लीवर के उपर दबाव डालता है , जिससे लीवर बोल्ट कैच को निचे दबाता है और बोल्ट बहार आ जाता है ! फायरिंग के दौरान ट्रिगर दबाने से बोल्ट कैच के ऊपर कोई असर नहीं पड़ता है क्यों की लीवर बोल्ट कैच नट तक पहुचने से पहले ही फायर हो जाता है !

2. SSG-69 राइफल के रोके तथा उसे दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke roke ttha use dur karne ka tarika)

SSG-69 स्निपिंग राइफल बोल्ट एक्शन होने की वजह से बहुत कम  रोके पड़ती है लेकिन अगर कोई रोक पड़ भी जाये तो स्नाइपर को उस रोक का कारण और उसको दूर करने का तरीका मालूम होना चाहिए !

SSG-69 के रोको का कारण और उनको दूर करने का तरीके :

(i). फीड न होना (Feed n hona)
बोल्ट को आगे धकेलते समय अगर चैम्बर में राउंड न जाए तो इसके चंद  एक कारण हो सकते है :
  • अनफिट  मगज़ीन : मैगजीने को निकले और दोबारे ठीक ढंग से चढ़ाये !
  • मगज़ीन का गन्दा होना : मगज़ीन को साफ करके चढ़ाये !
  • ख़राब मागज़ीन: मगज़ीन का बदली करे 

(ii) बोल्ट का लॉक न होना (Bolt ka Lock n hona): बोल्ट को लॉक न होने का निम्न कारण हो सकते है :
  • चैम्बर का बोल्ट का गन्दा होना , चैम्बर और बोल्ट की सफाई करे 
  • मोटा राउंड : राउंड का बदली करे !
(iii) फायर न होना(Fire n hona) :
अगर ट्रिगर दबाने के बाद भी फायर नहीं होता है तो इसके चाँद एक कारण हो सकते है :
  • ख़राब अम्मुनिसन : ऐसी हालत में इसी पोजीशन में एक मिनट इन्तेजार करे और बाद में रिलोअद की करवाई करे ! अमुनिसन का मुलाहिजा करे !
  • फायरिंग पिन का छोटा होना या स्प्रिंग का कमजोर होना : फायरिंग पिन छोटा हो जाने से या स्प्रिंग कमजोर होने से फायरिंग पीन पूरी ताकत के साथ चोट नहीं मरता है जिससे मिस फायर हो जाता है ! ऐसी सूरत में पहले की तरह एक मिनट इतेजर करे और बाद में राइफल प्रोटकोर्त्रिद्गे चेक करे ! अगर राउंड के पेंदे पर फायरिंग पिन की चोट नहीं है तो अर्मेरर से राइफल ठीक कराये !
  • खराब ट्रिगर : ट्रिगर सेट में खराबी होने की वजह से कभी कभी फिरेर नहीं होता ऐसी हालत में अर्मेरर से ट्रिगर सेट की खराबी को ठीक कराये !

(iv) हिस्से पुर्जे में खराबी(Parts ki kharabi) :
कभी कभी एक्सट्रैक्टर या एजेक्टोर में खराबी की वजह से खाली  केस सही तरीके से एक्सट्रेक्ट या इजेक्ट नहीं होता है ! ऐसी हालत में पहले एक्सट्रैक्टर और एजेक्टोर की सफाई कर लेनी चाहिए ! फिर भी अगर पुर्जे काम न करे तो अर्मेरर से उनकी बदली करवा ली जाय !

राइफल की रख रखाव और देख भाल पे हमेशा ध्यान रखना चाहिए क्योंकी ये हथियार किसी बहुत ही अहम् काम के लिए इस्तेमाल किया जात है ! अगर ये समय पे सही काम न करे तो दिया हुवा टारगेट को पूरा करना बहुत ही मुस्कील हो जायेगा !

इस प्रकार यहाँ SSG-69 राइफल की रोके और उसे दूर करने के तरीके से सम्बंधित पोस्ट संपत हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े :
  1. SSG-69 राइफल का इस्तेमाल और रख रखाव में ध्यान में ...
  2. SSG-69 राइफल की रख रखाव और सफाई का तरीका
  3. SSG-69 राइफल को भरना और खाली करने का तरीका
  4. SSG-69 राइफल को रेडी, मेक सेफ और खाली कर का तरीक...
  5. 7.62 mm MMG के माउंट ट्राई पोड की करवाई के समय ध्...
  6. 7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा के दौरा...
  7. 7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले र...
  8. 7.62 mm MMG को फायर के लिए तैयार करते समय ध्यान मे...
  9. 6 महत्वपूर्ण बाते 84 mm मोर्टार के बारे में

2 comments:

  1. Hi colleagues, how is all, and what you would like to say regarding this article, in my view its in fact amazing in favor of me.

    ReplyDelete
  2. Hi there, all is going sound here and ofcourse every one is sharing data, that's really excellent,
    keep up writing.

    ReplyDelete

Add