Search

06 October 2018

SSG-69 राइफल के फायरिंग में हवा का असर और विन्डेज लगाने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने SSG-69 राइफल के रोके और उसे दूर करने के बारे में जानकारी प्राप्त की अब इस पोस्ट में हम जानेगें की SSG-69 राइफल के फायर के ऊपर हवा का क्या असर पड़ता है और विन्डेज को कैसे सेट करते है (SSG-69 rifle ke windage setting ka tarika).


जैसे की हम जानते है की अच्छी सूटिंग के लिए हवा का रफ़्तार  जानना बहुत जरुरी है  क्यों की गोली के ऊपर हवा का असर तीन बातो पर निर्भर करता है !
  • हवा की गति 
  • हवा की दिशा 
  • टारगेट की दुरी 
एक स्नाइपर टारगेट की दुरी पता लगाने के बाद ही हवा की  दिशा और रफ़्तार  का पता लगता है और ये बाते टारगेट इंडीकेट करते समय बताई जाती है !

जरुर पढ़े :7.62 Self Loading Rifle basic data-II?

इस पोस्ट के दौरान हम निम्न बातो के बारे में जानेगे :

1. हवा की रफ़्तार और रुख मालूम करने का तरीका (Hwa ki raftar aur rukh malum karne ka tarika)
2.फायरिंग के दौरान हवा के अनुसार ध्यान रखने वाली बाते(Firing ke dauran hwa ke anusar dhyan me rkhnewali bate) 
3. विन्डेज लगाने का तरीका (Windage lagane ka tarika )

1. हवा की रफ़्तार और रुख मालूम करने का तरीका (Hwa ki raftar aur rukh malum karne ka tarika)

हवा की गति और दिशा को मालूम करने के लिए बहुत ही अभ्यास की जरुरत  है ! शुरू शुरू में स्नाइपर  को इस काम में सिखलाई के लिए झंडो की मदद लेनी चाहिए , ताकि स्नाइपर झंडो को देखकर हवा की गति और दिशा मालूम कर सकेगे !

काफी अभ्यास के बाद स्नाइपर अपने चेहरे पर हवा के महसूस करके या पेड़ के पते , टहनिय के हिलने से हवा की रफ़्तार मालूम कर सकते है ! इसके अलावा सुखी मिटटी को उड़कर , सूखे घास के हिलने  या लड़ाई में धुएं को देख कर  भी हवा की दिशा और रफ़्तार मालूम कर सकते है !


(a) हवा की गति और पहचान 
अभी तक की सिखलाई में हम ये जानते है की हवा मोटे तौर पर तीन प्रकार की होती है !
  • धीमी हवा (5 माइल्स प्रति घंटा )
  • तेज हवा (10 माइल्स प्रति घंटा )
  • बहुत तेज हवा (15 माइल्स प्रति घंटा )
लेकिन अगर हम और बारीकी से जानकारी हासिल करे तो देखेंगे हवा 6 किस्म की होती है और उसकी पहचान निम्न तरीके से कर सकते है :
  • हवा की गति 1-2 माइल्स प्रति घंटा - धुवा लगभग सीधा ऊपर जायेगा 
  • हवा की गति 2-4 माइल्स प्रति घंटा - चेहरे पर महसूस होती है 
  • हवा की गति 4-6  माइल्स प्रति घंटा - पते घास हिलते है 
  • हवा की गति 6-8 माइल्स प्रति घंटा - छोटी छोटी टहनिया  हिलती है 
  • हवा की गति 8-10  माइल्स प्रति घंटा - बड़ी टहनिया (लेकिन ज्यादा मोटी नहीं) हिलती है 
  • हवा की गति 10-12 माइल्स प्रति घंटा - छोटे दरख्त , सख्त  टहनिया हिलेगी साथ साथ हवा में सन सन आवाज होगी !

(b) हवा की दिशा मालूम :

हवा की दिशा मालूम करने के लिए घडी का प्रयोग करना चाहिए जैसे की आप "इंडिकेशन ऑफ़ टारगेट " के लेक्चर में सिख चुके है ! बाए से दाए और दाये से बाए की दिशा में चलने वाली हवा गोली पर सबसे ज्यादा ज्सर डालती है ! लेकिन 1/4 बाये से 1/4 बाये से चलने वाली हवा  चाहे वह सामने से पीछे की तरफ या पीछे से सामने की तरफ चल रही हो , गोली पर तिरछी हवा आधा दबाव डालती है ! 12 से 6 बजे की हवा गोली के ऊपर कोई असर नहीं  डालती !

(c)ध्यान देने और बाते 

  • तिरछी हवा का फर्क रेंज के हिसाब से आधा होगा 
  • 10 मीटर प्रति सेकंड से ऊपर वाली हवा पर फायर करने से टारगेट मिस होने की अंदेशा रहता है !
  • इस टेबल को हमेश याद रखना मुस्किल है ! इसलिए स्नाइपर को एक एक मोटे कागज के ऊपर वायु तालिका लिख का पोलीथिन , टॉक शीट चढ़कर  अपने पास रखना चाहिए जिससे शूटिंग से अच्छा नतीजा हासिल हो !

3. विन्डेज लगाने का तरीका (Windage lagane ka tarika )

SSG-69 राइफल पर विन्डेज लगते समय निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए :
SSG rifle windege chart
SSG rifle windege chart
  • जब  हवा दाए से बाए चल रही हो तब विन्डेज व्हील को घडी के सुइयों के रुख में घुमाये !और इतना घुमावो जो उस रेंज से हवा की रफ़्तार के लिहाज से विंड टेबल की मदद से लगाना !
  • जब हवा बाए से दाये चल रही हो तब विन्डेज व्हील को घडी की सुइयों की उल्टा घुमाना चाहिए कितना घुमाया जाए यह उस रेंगे और हवा की रफ़्तार पर निर्भर करता है !

इस प्रकार से SSG-69 राइफल के फायरिंग में हवा के असर से सम्बंधित पोस्ट संपत हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इसे भी पढ़े :
  1. SSG-69 राइफल का इस्तेमाल और रख रखाव में ध्यान में ...
  2. SSG-69 राइफल की रख रखाव और सफाई का तरीका
  3. SSG-69 राइफल को भरना और खाली करने का तरीका
  4. SSG-69 राइफल को रेडी, मेक सेफ और खाली कर का तरीक...
  5. 7.62 mm MMG के माउंट ट्राई पोड की करवाई के समय ध्...
  6. 7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा के दौरा...
  7. 7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले र...
  8. 7.62 mm MMG को फायर के लिए तैयार करते समय ध्यान मे...
  9. 6 महत्वपूर्ण बाते 84 mm मोर्टार के बारे में



No comments:

Post a Comment

Add