Search

13 July 2018

4 शुरु कि बाते नाईट मार्च के बारे मे

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने कंपास की गलतिया या त्रुटिया क्या होती है उसके बारे में जानकारी प्राप्त किये ! इस ब्लॉग पोस्ट में हम रात के समय मार्च (Night march ke uddeshy ke bare me jankari) करने के उद्देश्य और नाईट मार्च का परिभाषा क्या होता है उसके बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे !

किसी ऑपरेशन के दौरान शत्रु पर अचानक हमला करने और सरप्राइज हासिल करने के लिए हमे शत्रु के इलाके में नजदीक से नजदीक जाने  की जरुरत पड़ती है !

जरुर पढ़े :अपना खुद का लोकेशन मैप पे जानना और नार्थ पता करने के तरीके

शत्रु के नजर से बचने के लिए हमें रात में मार्च करना ठीक होता है ! ऐसे हमे यह जान  लेना चाहिए की शत्रु के इलाके में दिन के समय मार्च करना तो मुश्किल है ही लेकिन रात के समय भी मार्च करना उतना आसन नहीं है !और इसके दो मुख्य कारण है !


  • शत्रु के इलाके की पूरी जानकारी न होने और आम मदद के निशानों की कमी होने से रात के समय अनजान रास्तो में चलना बहुत कठिन होता है !
  • रात के समय थोड़ी सी असावधानी से की गई मामूली सी अवाजा भी काफी दूर तक सुनाई देती क्यों की बातावरण शांत रहता है ! इस प्रकार से शत्रु को हमारे बारे में पता चल जाता है !
इस पोस्ट में हम निम्न टॉपिक्स के बारे में जानेगे :
Night March
Night March
1. नाईट मार्च का अर्थ क्या होता है ?(Night march ka meaning)
2. नाईट मार्च की परिभाषा क्या होता है ?(Night march ka paribhasha kya hota hai)
3. नाईट मार्च का उद्देश्य (Night march ka uddeshy)
4. नाईट मार्च की जरुरत क्या होती है ?(Night march ki jarurat)

जरुर पढ़े :कम्पास के प्रकार और आर्म्ड फोर्स के लिए इसका अहमियत

1. नाईट मार्च का अर्थ क्या होता है ?(Night march ka meaning): वैसे तो नाईट मार्च का सीधा अर्थ होता है रात को चलना  ! लेकिंग मैप रीडिंग की सिखलाई में नाईट मार्च का अर्थ होता है 

"रात के अँधेरे में गुप्त रूप से शत्रु  के अथवा  अन्य किसी इलाके में घुसना और वहा से आवश्यक सूचनाये प्राप्त करके बिना पकडे गए वापस लौटना"

यह टास्क किसी खास टीम को दि  जाती है जिसे नेविगेशन पार्टी(Navigation Party) कहते है !

2. नाईट मार्च की परिभाषा क्या होता है ?(Night march ka paribhasha kya hota hai):जब कोई नेविगेशन पार्टी कंपास(Navigation Party) और नाईट मार्च चार्ट(Night March chart) की मदद से किसी खास उद्देश्य को पूरा करने के लिए रात के समय आने जाने का करवाई या तो खुद करती है दूसरी पार्टी को लेकर चलती है तो इस करवाई को नाईट मार्च कहते है !
3. नाईट मार्च का उद्देश्य (Night march ka uddeshy):जरुरत के उनुसार नाईट मार्च करने के निम्नलिखित तीन उद्देश्य हो सकते है :
  • शत्रु की पोजीशन उनकी गतिबिधिया , उसके हथियार का पता लगाना, उसकी मोर्चाबंदी और उसके बारे में अन्य आवश्यक गुप्त सूचनाये  हासिल करना !
  •  अपने जवानों को इस काबिल बनाना की वे दुश्मन के इलाके में घुस कर अपने कमांडर द्वारा दिए गए किसी भी टास्क को सफलता पूर्वक कर सके !
  • शत्रु पर अपना प्रभाव ज़माने के लिए एवं हावी होने का आत्मविश्वास पैदा करने के लिए , जवानों के मन में रात को सफलतापूर्वक एवं बिना पकडे जाने के भय दूर करके हरकत करने का अतम विश्वास पैदा करना !

4. नाईट मार्च की जरुरत क्या होती है ?(Night march ki jarurat): नाईट मार्च की जरुरत निम्न कारणों से होती है :
  • रात के समय शत्रु की नजर हवाई रैकी और हवाई हमले का दर नहीं रहता है !
  • रात के समय शत्रु की निशान शुदा गोली बारी से बचा जा सकता है !
  • रात के समय शत्रु के बहुत पास तक जाया जा सकता है ! जिससे उसकी पोजीशन और तैयारियों का पता आसानी से लगा सकता है !
  • रात के समय शत्रु के ठिकानो को आसानी से बर्बाद किया जा सकता है !
  • यदि शत्रु के इलाके में अपना कोई टोली फंसी होतो उसे रात के समय आसानी से निकला जा सकता है !
  • शत्रु पर हमला करने से पहले उसके बारे में जरुरी खबरे हासिल करना बहुत जरुरी होता है ! ये खबरे हमे रात के समय आसानी से मिल सकती है !

इस प्रकार से 4 मुख्य बाते नाईट मार्च के उद्देश्य से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त  हुई !!उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे  और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज  लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें  भी  पढ़े :  
  1. 36 धरातलीय आकृतिया और उनके परिभाषा
  2. मैप रीडिंग की अवाश्काताये तथा मैप का परिभाषा
  3. 15 जरुरी पॉइंट्स मैप को सही पढने के लिए
  4. मैप कितने प्रकार के होते है ?
  5. कंपास को सेट करना तथा इस्तेमाल करने का तरीका
  6. कंटूर रेखाए क्या है ? एक मैप की विश्वसनीयता और कमिया किन किन बाते पे निर्भर करती है ?
  7. मैप रीडिंग में दिशाओ के प्रकार और उत्तर दिशा का महत्व
  8. दिन के समय उत्तर दिशा मालूम करने का तरीका
  9. कन्वेंशनल सिग्न ,कन्वेंशनल सिग्न के प्रकार , कन्वेंशनल सिग्न बनाने का तरीका
  10. रात के समय उत्तर मालूम करने का तरीका

No comments:

Post a Comment

Add