Search

14 August 2016

7.62 mm एलेमजी को खोलना जोड़ना और होलडोल के साथ आने वाले सामान

पिछले पोस्ट में हमने 7.62mm LMG के मागज़ीने  को भरना(7.62mm LMG ko bhrna aur khali karna) , 7.62mm LMG को भरना और खाली करना और इस पोस्ट में हम 7.62mm LMG को खोलना और जोड़ने(7.62mm LMG ko kholna jodanattha iske holdol me aane wale saman) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !


7.62mm LMG एक गैस से चलने वाला हथियार है जिसे काफी तादाद में ब्रस्ट और सिंगल राउंड फायर किया जा सकता है ! ये बनावट में काफी सिम्पल और मजबूत हथियार है ! इसके ऊपर सिखलाई पाना भी बहुत ही आसान  है ! इस से बायपोड से 500 गज(7.62mm LMG ke bypod se range) तक और ट्राईपोड पर माउंट करके 1000 गज(LMG ko tripod pe mount karne pe range) तक काफी कारगर फायर डाल सकते है ! इन में फीडिंग की करवाई मगज़ीन के द्वारा की जाती है , 7.62mm LMG के मागज़ीने में 28 राउंड(LMG ke magzine me kitne round bhare jate hai) भरे जाते है !
LMG KHOLNA AUR JODNA
7.62mm LMG को खोलना और जोड़ना(7.72mm LMG ko kholna aur jodna): 7.62mm LMG को जब तक खोला न जाये उस वक्त तक इस की सफाई नहीं की जा सकती है ! 7.62mm LMG को खोलने के लिए आम तौर पर यह तरतीब है जैसे हिस्से पुर्जे खोले जाये उन्हें साफ जगह पर रखा जाये ! इस बात का यकीं किया जाये की कोई पुर्जा गुम न हो या कोई नुकशान न पहुचे , आसानी से खोलने जोड़ने के लिए ये सिखलाई के समय बताया जाता है की पुरजो को उसी तरतीब में रखा जाय जिस तरतीब से उसे खोला गया है ताकि जोड़ते समय उसे उसी तार्तिब से जोड़ा जा सके ! 

जरुर पढ़े :AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?

7.62mm LMG पिस्टन ग्रुप को खोलना और जोड़ना (LMG ke piston group ko kholna aur jodna) .:
  • खोलने का तरीका(LMG  ke piston group ko Kholne ka tarika) :
  1. यकीन करे की चाल वाले पुर्जे आगे है (ओपनिंग कवर खोले के देखे )
  2. बॉडी लॉकिंग पिन को बाएँ से दाहिने को धकेले और दाहिने तरफ इतना खींचो  जहा तक जा सके !
  3. उसके बाद बट  को इतना पीछे खींचे की रिटर्निंग स्प्रिंग रोड , बॉडी से बहिर निकल जाये !
  4. रिटर्निंग स्प्रिंग रॉड को बाएँ तरफ रखते हुए कोक्किंग हैंडल को झटके से पीछे खींचे और आगे जाने दो !
  5. अगर इस तरह पिस्टन  पीछे नहीं आता है तो इजेक्शन स्लॉट में ऊँगली डाल कर पीछे निकाले !
  6. उसके  बाद पिस्टन और ब्रिज ब्लाक को बाहर निकले !
  7. ब्रिज ब्लाक को थोडा पीछे खींचो और पिस्टन को अलग कर दे !
  • जोड़ने का तरीका(LMG  ke piston group ko jodne ka tarika) 
  1. यकीन करो की ब्रिज ब्लाक और पिस्टन के रजिस्टर नंबर आपस में मिलते हो !
  2. ब्रिज ब्लाक को पिस्टन पर रखो !
  3. यकीन करो की बॉडी लॉकिंग पिन पूरा बाहर  हो !
  4. यकीन करो की पिस्टन ग्रुप पूरा बॉडी के अन्दर आ गया है ! अब इसको आगे धकेले और बॉडी लॉकिंग पिन लगा दे !
  5. 7.62mm LMG को कॉक करे ! चेंज लीवर को "A" या "R" पर करे , ट्रिगर को दबाये यकीन करो की पिस्टन ग्रुप ठीक से जुड़ गया है !
  6. ध्यान रखे ट्रिगर को दबाए हुए चेंज लीवर को "S" से "A" पर नही किया जाय ! ऐसा करने से 7.62mm LMG फायर नहीं करेगी ! यानि ऐसा कभी हो जाये तो करवाई इस प्रकार से करे :- ट्रिगर  पर से दबाव को हटाओ चेंज लीवर को "A" से "S"  पर करे और फिर "A" पे ले  जाए ! फिर ट्रिगर को दबाये  और चेक करे 7.62mm LMG ठीक फायर करेगी !
जरुर पढ़े : हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !

बरेल ग्रुप को खोलना और जोड़नाLMG  ke barrel group ko kholna aur jodna) :
खोलना 

  1. 7.62mm LMG को दाहिने तरफ करे और कैरिंग  और कैरिंग हैंडल के ऊपर उठाओ !
  2. बैरल नट कैच को दबाये  और जितना ऊपर हो सके उतना ऊपर उठाओ !
  3. कैरिंग हैंडल की मदद से बैरल को बॉडी से बहार निकालो , ध्यान रहे की ये करवाई करते वक़्त बैरल के पिछले भाग को कोई नुकशान न पहुचे !
  4. गैस रेगुलेटर की चार पोजीशन होती है और हर एक के बाएँ तरफ एक निशान है ! सब से छोटा निशान सब से छोटे सुराख़  के साथ ही है जिस को नंबर -१ और सब से बड़े को नंबर 4 कहते है ! गैस ब्लाक के ऊपर भी एक जीरो मार्क है !गैस रेगुलेटर को उस सब से छोटे मार्क पर सेट करना चाहिए! 
  5. गैस रेगुलेटर रिटर्निंग  पिन को हाउसिंग की सिद्ध में रखते हुए रेगुलेटर को किसी राउंड की नोक से या किसी कॉम्बिनेशन टूल से बहिर की तरफ धकेले और निकले ! यकीं करो की निकलते वक़्त नचे न गीरे !
7.62mm LMG बरेल ग्रुप को जोड़ना (LMG  ke barrel group ko jodna)

जरुर पढ़े :AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
  1. गैस रेगुलेटर को खोलने के उलट जगह पर रखो 
  2. गैस रेगुलेटर को नंबर -2 पर सेट करो !
  3. यकीं करो मागज़ीने ओपनिंग कवर पूरा बंद है और बैरल नट कैच  पूरा ऊपर उठा हुआ है !
  4. बैरल को बॉडी के अन्दर बिना जोर लगाये हुए दाखिल करे !
  5. बैरल नट कैच  को लगा दो और यकीन करो की ठीक तरह से लॉक हो गया है !
  6. कैरिंग हैंडल को निचे बैठा दे !
7.62mm LMG के बट ग्रुप को खोलना जोड़ना (LMG  ke butt group ko kholna aur jodna)
  • खोलना : बॉडी को पकड़ो और बट को पीछे खिंच लो  बट खुल जाएगा !
  • जोड़ना : बॉडी को पकड़ो और दाहिने हाथ से पिस्टन ग्रुप को परते हुए गाइड रिब्स का अगला सिरे को बॉडी के रेसे में रखते हुए आगे दाखिल करो ! 
7.62mm LMG बॉडी और बायपोड  ग्रुप को खोलना और जोड़ना (LMG  ke body aur  bipode group ko kholna aur jodna)
  • खोलना : बायपोड  को पकड़ो और बॉडी को थोडा बाएँ तरफ टर्न करते हुए इसे बायपोड स्लीव्स से बहिर निकल लो !
  • जोड़ना : जोड़ने के लिए खोलने की उल्टा करवाई करे ! 
7.62mm LMG के मगज़ीन के खोलना(LMG ke magzine ko kholna aur jodna): इसको भी 7.62 mm एसएलआर की तरह ही खोला और जोड़ा जाता है !
7.62mm LMG बट ग्रुप(LMG ke Butt group): रिटर्निंग स्प्रिंग रॉड ,कॉम्बिनेशन टूल की मदद से , बट के बिच में लगा बड़ा स्क्रू को बहार निकले ! स्प्रिंग पर काबू रखते हुए कैप रिटर्निंग स्प्रिंग और स्प्रिंग रॉड को बहार निकालो ! इस को जोड़ने के लिए खोलने क उलटी करवाई करे !

7.62mm LMG की बॉडी ग्रुप : 
  • मगज़ीन कैच  और एजेक्टोर असेंबली : 
  1. मैगज़ीन कैच  और एजेक्टोर को खोलने के लिए , रिटेनिंग पिन को बाएँ से दाहिने को दबाओऔर फिर जितना हो सके पिन को दाहिने की तरफ निकालो ! फिर मगज़ीन कैच  एजेक्टोर को आगे दबाते हुए ऊपर निकल ले !
  2. जोड़ने के लिए खोलने के उल्टा करवाई करे !
  •  मगज़ीन ओपनिंग कवर 
  1. खोलने के लिए मगज़ीन ओपनिंग कवर को  पूरा पीछे खींचो और बहार निकालो 
  2. जड़ने के लिए मगज़ीन ओपनिंग कवर को इस की रेसस में दाखिल करो और यकीन करो की इस का बड़ा भाग आगे है !
  • बैरल नट कैच  :बैरल नट रिटेनर प्लंजर को पूरा निचे दबाओ और बैरल नट कैच ऊपर उठाते हुए बहार निकल लो ! इस को जोड़ने के लिए , प्लंजर को पूरा निचे दबाओ और बैरल नट की इस की सॉकेट में रख दो और फिर प्लंजर के ऊपर से दबाओ  और जोड़ दो ! यकीं करो की ठीक से जुड़ गया है !
जरुर पढ़े :7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल

7.62mm LMG के होलडोल में आने वाले सामान(LMG ke holldol me aane wale saman) : हर एक 7.62mm LMG के साथ होलडोल होता है और इसमें यह सब सामान होता है !
  1. अन्दर : स्पेयर बैरल और सिलिंडर क्लीनिंग रॉड
  2. बहार  ऊपर और बाएँ: स्पेयर ब्रीच ब्लाक , अगर इशू किआ गया हो ! 
  3. बहार और बिच में : मोप(Mop) , वायर ब्रश(Wire brush) , डबल पुलथ्रू(doble pullthrough)  और टूल रेमोविंग (Tool removing key) के लिए !
  4. ऊपर और दाहिने : आयल बोतल(Rifle cleaning oil) या ग्रेफाइट ग्रीज़ ट्यूब(Graphite grease tube) 
  5. बिच में पूरा स्पेयर पार्ट वॉलेट !
  6. निचे तेल के लिए आयल कैन लो टेस्ट आयल का कैन 
  7. वॉलेट के उंदर का सामान
  • ऊपर में कोमिनतिओन टूल(Combnation tools) होता है ,
  •  बिच में "A" आयल अ भरा हुआ कैन
  •  ऊपर और दाहिने सिंगल पुल थ्रू और चिंदी 
  • निचे स्पेयर पार्ट बॉक्स , जिस में क्लीयरिंग प्लग(Cleaning plug), एक्सट्रैक्टर(Extractor) एक्सट्रैक्टर स्टे(Extractor stay) और स्प्रिंग(spring) और स्प्रिंग पिन(spring pin) और वायर गेज(Wire gauge) होता है ! 

इस प्रकार से यहाँ 7.62mm LMG को खोलना जोड़ना तथा इसक होलडोल में आने वाले सामान के बारे में जानकारी रही ! उम्मीद है पोस्ट पसंद आएगा अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट  बॉक्स में जरुर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे हमलोगों को सपोर्ट करे !

इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है ! और इस पोस्ट के डॉक्यूमेंट वर्शन और पीडीऍफ़ वर्शन डाउनलोड  करने  के लिए ब्लॉग सबस्क्राइब  करे  

इसे भी जरुर पढ़े :
  1. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  2. .303 LE राइफल का इतिहास
  3. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  4. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  6. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  7. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  8. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  9. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  10. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.

No comments:

Post a Comment

Add