Search

29 August 2016

स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा

पिछले पोस्ट में हमने 51mm मोर्टार के  हाई एक्सप्लोसिव बम  के चाल के बारे में जानकारी प्राप्त किये इस पोस्ट में हम 51 mm मोर्टार  में इस्तेमाल होने वाले स्मोक तथा इल्लुमिनेसन बम के चाल(smoke bomb aur ILL bomb ki chal) तथा बेसिक डाटा का बारे में जानकारी शेयर करेंगे !

जैसे की हम जानते है की 51mm मोर्टार  में पांच तरह के बम फायर किये जाते है उन्ही पांच में से आज हम स्मोक बम और इल्लू बम के बारे में  बात करेंगे और पहले स्मोक बम !
Smoke and ILL Bomb
Smoke and ILL Bomb


स्मोक बम का इस्तेमाल(Smoke bomb ka use) : इस बम का इस्तेमाल अपनी टुकड़ी की किसी ऑपरेशन के दौरान करने वाले   हरकत को छुपाने की लिए इस्तेमाल करते है की दुश्मन हमारी  नफरी के ऊपर निशाना लगाकर फायर न कर सके ! इस को फायर करने से एक धुआ  का पर्दा बन जाता है जिससे दुश्मन की नजरो से अपनी नफरी को छुपाव मिल जाता है और ओ अपना मूवमेंट आसानी से कर लेते है !


स्मोक बम का पहचान(Smoke bomb ka pahchan) :  ऊपर से फ्यूज नहीं होता है , इसका बॉडी का रंग हरा होता है और बम के बॉडी में स्मोक लिखा रहता है !जिससे हम पहचानते है की ये स्मोक बम है !
  स्मोक बम का टेक्निकल डाटा(Smoke bomb ka technical data) :
  • वजन( smoke bomb ka weight) : 980 gm
  • लम्बाई(smoke bomb ka lambai) : 283 mm
  • मिनिमम रेंज(smoke bomb ka minimum range)(: 180 मीटर 
  • मैक्सिमम रेंज(smoke bomb ka maximum range) : 850 मीटर 
  • धुआ  देने का समय(smoke bomb ka smoke dene ka samay) : 2 मिनट 
  • रेट ऑफ़ फायर(smoke bomb ka rate of fire): नार्मल :8 बम/मिनट  इनटेन्स : 12 बम /मिनट 
  • मैक्सिमम डिया9smoke bomb ka maximum daimeter): 50.8 mm
  • फिलिंग वजन(smoke bomb ka filling weight) : 450 gm
  • मजल वेलोसिटी(smoke bomb ka muzzle velocity) : 110 मीटर/सेकंड 
स्मोक बम का हिस्से पुर्जे(smoke bomb ka parts ka name) :
  • नोज कैप (Nose cap)
  • डिले पल्लेट(Delay pallet)
  • प्रिम्मिंग कम्पोजीशन(Primming composition)
  • क्लोजिंग डिस्क(Closing disk) 
  • टेल यूनिट (Tail unit)
  • गन पाउडर (Gun Powder) 

स्मोक बम का चाल(smoke bomb ka chaal) : फायर होने से चिंगारी पैदा होता है ! चिंगारी क्लोजिंग डिस्क से गन पाउडर में आग लगा देता है ! आग फिर गन पाउडर में जाती है और  इसे जला देती है , जिससे डिले पल्लेट जल जाता है ! डिले पल्लेट के जलने से प्रिमिंग कम्पोजीशन और स्मोक कम्पोजीशन में आग पकड़ लेता है और बम धुआ देना  सुरु कर देता है !यह क्लोजिंग डिस्क  के द्वारा निकलता है ! 

नोट(note) :बम को आग लगाने वाले पुर्जे बम के बेस में होते है और कार्ट्रिज बम को धकेलने के अलावा आग लगाने का काम भी करते है ! डिले पलेट की  की वजह से धुआ 6 सेकंड तक बहार नहीं निकलता है !

इल्लुमिनेसन बम की इस्तेमाल(ILL bomb ka use) : जैसे की स्मोक बम से अपनी हरकत छुपाने के लिए करते है ताकि हमारा दुश्मन हम पे निशाना लगा के फायर न कर सके! उसी तरह से इस बम का इस्तेमाल कम रौशनी के समय छुपे हुए दुशमन को निशाना ले कर बर्बाद करने के लिए किया जाता है ! यह बम रात के समय में रौशनी देने के काम आता है ! 


इल्लुमिनेसन बम  का पहचान(ILL bomb ka pahchan) : यह बम सफ़ेद रंग का होता है और इसके बॉडी के ऊपर ILL लिखा रहता है जिससे इसकी पहचान होती है ! ILL - Illumination का शोर्ट फॉर्म है जिसका अर्थ होता है रौशनी से किसी चीज़ को चमका  देना !

इल्लुमिनेसन बम का टेक्निकल डाटा(ILL bomb ka technical data) :
  • वजन(ILL bomb ka wight) : 925 gm
  • रौशनी देने का समय(ILL bomb ka light dee ka samay) : 35 सेकंड 
  • मीन लुमिनोसिटी(रौशनी की चमक)(ILL bom ka light ka takat) : 2.5 लाख कांडला 
  • रेट ऑफ़ डिसेंट9ILL bomb ka rate of desent) : 3 मीटर /सेकंड 
  • पॉइंट ऑफ़ ब्रुस्त ज़मीं कूपर(ILL bomb ka point of brust jamin ke upar) : 150 +- 30 मीटर 
  • रेंज(ILL bomb ka range) : 900 मीटर 
  • इल्लुमिनेसन एरिया(ILL bomb ka ka light dene ka area) :400 मीटर डिया

इल्लुमिनेसन बम  का चाल(ILL bomb ka ka chal) : फायर होने से कार्ट्रिज से चिंगारी पैदा होती है जो की क्लोजिंग डिस्क से गुजरकर डिले चार्ज से होती हुई गन पाउडर के ब्रुस्टिंग चार्ज(Gun powder brusting charge) को आग लगा देती है ! इससे फ्लायेर(flare) पैदा होता है और फ्लायेर एक छोटा पैराशूट के साथ  लगा होता है ! फ्लायेर और पैराशूट जब बम से बहार निकलते है टी पैराशूट जल्दी ही खुल जाता और फ्लायेर उसके निचे हवा में लटकाने लता है ! साथ ही रौशनी देने लगता है ! रौशनी तक़रीबन 35 सेकंड तक रहती है  जो की बहुत ही चमकीली होता है उसके अन्दर सभी चीज़े साफ साफ दिखाई देने लगती है 


इस प्रकार से यहाँ स्मोक बम तथा इल्लुमिनेसन बम के बारे में बेसिक जानकारी ख़त्म हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर की कमेंट होतो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे 
इसे भी जरुर पढ़े :
  1. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  2. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  3. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  4. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  5. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  6. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
  7. AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
  8. हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
  9. 2" मोर्टार का पार्ट्स और टेक्निकल डाटा
  10. AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?


No comments:

Post a Comment

Add