Search

17 July 2016

एक मिनट ड्रिल : बिना आवाज किये दुश्मन को सरप्राइज करना

हमने पिछले पोस्ट में एक मिनट ड्रिल के एक हाथ से मगज़ीन को भरना का ड्रिल  को कंडक्ट करेने का बारे में जानकारी हासिल किये थे इस पोस्ट में हम एक मिनट ड्रिल बिना आवाज़(Stealth movement with weapon) या कम से कम आवाज़ किए दुश्मन  के नजदीक कैसे पहुच सकते है उस के बारे में जानकारी शेयर करेंगे



ऐसे की हम जानते है की आर्म्ड फोर्सेज के ड्यूटी में कभी हमले हमला करते साया ज्यादा चिल्लाना भी पड़ता है जब किसी के ऊपर धावा बोलना हो या भीड़ को डरना हो लेकिन बहुत बार हमें जब  दुश्मन के ऊपर रेड या अम्बुश की करवाई करते है तो उस समय हमे कम से कम आवाज़ किये हुए दुश्मन के नजदीक से नजदीक पहुचना होता है जिससे की हम या तो दुश्मन का मार  दे या जिन्दा पकड ले !

जरुर पढ़े : राइफल को तेजी के साथ सफाई करना

उद्देश्य (Uddeshy bina awaz kiye dushman ke najdik pahuchne ka) : इस एक मिनट ड्रिल का उद्देश्य है की ट्रेनीज के अन्दर बिना खुद आवाज़ किया या हथियार के आवाज़ किये बिना तरह  तरह के टेक्टिकल चाल को अपनाते हुए एक जगह से दुसरे जगह हरकत  करना !
Cheetah Chal
Cheetah Chal
ड्रिल कंडक्ट करने का तरीका(Ek minute drill karane ka tarika) : इस ड्रिल में बिना आवाज़ किये हथियार को कॉक करना उसके लिए कपडा को ऊँगली और ट्रिगर के बिच में लपेट कर दबाने से कम से कम आवाज़ निकलता है और ट्रेनीज को जमीनी बनावट के अनुसार अपना छुपाव बनाये रखते हुए अलग अलग चाल जैसे , मंकी चाल, क्रॉल , चीता चाल , लुढकन चाल और भुत चाल से एक जगह से दुसरे जगह जाने का  अभ्यास दे जिससे ट्रेनीज इन सब चाल चलने में माहिर हो जाये की जब जरुरत पड़े ओ बिना आवाज़ किया आसानी से चल सके !

जरुर पढ़े : वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास

इस एक मिनट ड्रिल को जंगल झड़ी और टूटी फूटी जमीन वलेअरेअ में प्रैक्टिस करना चाहिए !

ये रही जानकारी बिना आवाज़ किये हुए दुश्मन को सरप्राइज करने का एक मिनट का ड्रिल को कंडक्ट करने का तरीका !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा अगर कोई कमेंट हो तो निचे जरुर लिखे और ब्लॉग को सब्सक्राइब  करके हमे सपोर्ट करे !

इसे भी  पढ़े :
  1. एक मिनट ड्रिल क्या है? और  इसके फायदे 
  2. एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
  3. एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
  4. One Minute Drill training करने का तरीका 
  5. एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
  6.  ड्रेस बदलना थोड़े समय में 
  7. एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
  8. सुई धागे से एक बटन को लगाना 
  9. सही तरह से यूनिफार्म पहनना
  10. मार्च पास्ट में गलती ढूढना!




No comments:

Post a Comment

Add