Search

17 July 2016

X-95 रेफिले में लगने वाले साईट की जानकारी

पिछले पोस्ट में हमने X-95 असाल्ट राइफल के  खोलना जोड़ना के बारे में जानकारी हासिल किये इस पोस्ट में हम X-95 राइफल के साथ आने वाले साईट के बारे में जानकारी हासिल करेगे !

जरुर पढ़े :इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !

जैसे हम जानते है की किसी वेपन के एक्यूरेसी के लिए अच्छी फायरर  के साथ साथ अच्छा  उसके ऊपर लगा हुआ साईट भी होना चाहिए ! और अच्छी साईट के मामले में X-95 राइफल और सब राइफलो से काफी उमीद है !

 इसका मेप्रोलाइट (Meprlight) साईट जो की मल्टी परपज राइफल साईट(Multi purpose rifle sight) है ओ दो लेज़र पॉइंट के साथ खास और एक्यूरेट ऐम लेने के काम आता है ! इजराइल डिफेन्स फाॅर्स ने इसे डेवेलोप किआ है इसमें 30 mm डैमीटर वाला लेंस लम्बी दुरी को छोटा कर के दिखता है !






X-95 अस्ल्ट राइफल जो की अपने कम वजन , छोटा साइज़ , रैपिड फायर पॉवर , हेवी और एक्यूरेट फायर के कारन ही आज काल ये दुनिया के इलीट कमांडोज का एक पेरसोंनल और विश्वसनीय  वेपन बन गया है ! 
 एक्यूरेट फायर के लिए इसके साथ तीन मुख्य साईट आते है और ओ साईट इस प्रकार से है !


Reflex Sight
Reflex Sight
1.   रिफ्लेक्स साईट(Reflex sight for X-95 rifle) : X-95 राइफल से सिस्ट लेने के लिए बैरल के ऊपर रेफल्स साईट आत्ताच किआ गया है जो हमेश उच्च कोटि की एक्यूरेसी देता है ! जो रिफ्लेक्स साईट X-95 के साथ आता है उसका नाम है

जरुर पढ़े :7.62mm SLR का निरिक्षण के लिए जाँच शाश्त्र की करवाई और अहमियत


मोर रिफ्लेक्स साईट(MORE Reflex sight) : इस साईट की बहुत खुबिया हा इसमें कई प्रकार के लेज़र बीम किरण होती है जो       की जल्दी और सटीक फिरे करने में मदद करती है !

       रेल्फेक्स साईट के पार्ट्स का नाम :
       (1) लेंस 
       (2) बैटरी कवर  
       (3) ऑपरेशन स्विच 
       (4) एडजस्टिंग  स्क्रू 
       (5) ऑप्टिकल फाइबर  कवर 

रेल्फेक्स साईट के स्विच का डिटेल(Reflex sight switch details) : इस स्विच के ऊपर जो डिटेल दिए गए होते है उसका मतलब इस प्रकार से है :
  • ऑफ- स्विच ऑफ रखने से लेज़र विम , लीड एलिवेशन बंद हो जाता है 
  • 1,2,3 स्विच : इन नंबर पर लगाने से लेज़र डिजाइनिंग तीन प्रकार का निकलता है जब हम PTT कवर को दबाते है !
  • L- इस पोजीशन में जब हम PTT के ऊपर दबाव डालते है रिफ्लेक्स बिंदु लेज़र बीम से निकालता है जो की इल्लुमिनाटिंग होकर लाल लाइट में बदल जाता है !
  • IR- PTT को दबाने से IR लेज़र बीम निकलता है 


2. बैक साईट  (Back sight of X-95): बैक साईट का इस्तेमाल उस समय करते है जब रिफ्लेक्स साईट किसी दुसरे काम कर रहहो ! फ्रंट , रियर साईट बोल्ट और अप्प्रेचार की मदद से बुल के ऊपर निशाना लगा जाता है !


3. ऑप्टिकल साईट(Optical sight of x-95) : इसमें एक पावरफुल टेलीस्कोपिक व नाईट विज़न को  में ऑपरेशनल  एक्सेसरीज बेस के ऊपर लगाया जाता है !

इस प्रकार से हमने X-95 बुलउप अस्ल्ट राइफल(X-95 bullup assult rifle) के साईट के बारे में जानकारी शेयर किये ! उम्मीद है की पसंद आएगा अगर कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को  सब्सक्राइब करे ! 

इसे भी  पढ़े :

  1. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  2. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
  3. AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
  4. हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
  5. 2" मोर्टार का पार्ट्स और टेक्निकल डाटा
  6. AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?
  7. 5.56 mm INSAS राइफल के मग्जिन को भरना खाली करना और रेंज लगाना
  8. इंसास राइफल को भरना, खाली करना, रेडी और मेक सफे कैसे करते है
  9. INSAS राइफल के फायरिंग पोजीशन और मज़बूत पकड़ बनाने के तरीके -I
  10. इंसास राइफल में निलिंग पोजीशन के तरीके और इसमें देखनेवाली बाते !


No comments:

Post a Comment

Add