Search

17 July 2016

X-95 राइफल से फायर करने का तरिका

हमने पिछले पोस्ट में X-95 राइफल में लगने वाले साइट्स के बारे में जानकर शेयर किये इस पोस्ट में हम X-95 बुलअप अस्ल्ट राइफल के भर तथा फायर (X-95 bullup assault rifle ka bhar ttha fire karna )करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे !

जरुर पढ़े :7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I

जैसे की हम जाते है है की यह  एक 5.56 mm बुलअप अस्ल्ट  राइफल  है जो की गैस ऑपरेटेड रोटेटिंग बोल्ट के एक्शन पे काम करता है लेकिन  एक सिंपल कन्वर्शन किट के मदद से इस राइफल को 9mm सबमशीन गन  में भी कन्वर्ट कर सकते है  जो की ब्लो बेक के सिद्धांत पे काम करेगा !और उसको हम 20, 25, और 32 राउंड के मगज़ीन के साथ फिरे कर सकते है !



फायर करने का तरीका(X-95 Assault rilfe se fire karne ka tarika) : इस राइफल को फिरे करना बहुत ही असान है ! इसमें पीछे का झटका बहुत ही मामूली लगता है जिसके कारन से एक्यूरेसी के मेंटेन करना बहुत आसन होता है ! फायर का तरीका इस प्रकार से है :

जरुर पढ़े :7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  • राइफल को उठाए और 60 डिग्री के एंगल पे पकडे !
  • मग्जिन कैच को दबाते हुए मग्जिन को उतारे  और एक भरी हुई मगज़ीन को मगज़ीन वे में दाखिल करे 
  • राइफल को कॉक करे  और सेफ्टी लीवर को फायर पे करे 
  • और साईट के थ्रू एम लेकर ट्रिगर दबाए
X-95 राइफल के फायरिंग पोजीशन(X-95 rifle ke firing position) : इस राइफल को हम चार फायरिंग पोजीशन से  फायर कर सकते है सिंगल शॉट और ब्रुस्त फायर कर सकते है  :

जरुर पढ़े :7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  • निलिंग  पोजीशन
  • स्काउटिंग पोजीशन 
  • सिटींग पोजीशन 
  • स्टैंडिंग पोजीशन 
सिंगल शॉट फायर(X-95 rifle se single shot): जब फायर सिलेक्टर लीवर का पोजीशन "R" पर कर के कॉक कर ट्रिगर को दताते है तो सिंगल शॉट फायर करते है तो एक या राउंड गोली फिरे होती है !

ब्रस्ट शॉट फायर(X-95 rifle se brust fire): जब फायर सिलेक्टर लीवर का पोजीशन "A" पर कर के कॉक कर , ट्रिगर को दताते है तो एक साथ कई राउंड का ब्रस्ट फायर निकलता है  ! जब फायर सिलेक्टर लीवर का पोजीशन "S" पर रखने से राइफल सेफ्टी पोजीशन  में रखता है

जरुर पढ़े :फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 

राइफल  को खाली करना(X-95 Rifle ko khaali karne ka tarika): राइफल की खली कर क करवाई इस प्रकार से की जाती है :
  • पिस्तौल ग्रिप को पकड़कर राइफल को उठाए 
  • राइफल को 60 डिग्री में घुमाए 
  • अंगूठे की मदद से सेफ्टी लीवर को "S" पर करे 
  • मगज़ीन रिलीज़ को दबाकर मगज़ीन को उतारे और पाउच में रखे 
  • राइफल को चेक करे 
  • राइफल को 60 डिग्री में ले जाके तीन बार कॉक करे !
  • तीन बार कॉक करने के बाद कोक्किंग हैंडल को पीछे रहने दे 
  • राइफल को 45 डिग्री में ले जाकर बाएँ टर्न करे और  इजेक्शन पोर्ट कवर से देखे की चैम्बर खाली है 
  • कोक्किंग हैंडल को आगे जाने दे  
  • ट्रिगर को दबाये 
  • सेफ्टी लीवर को "S" पर करे और मगज़ीन लगाये 

इस प्राकर से X-95 राइफल को भर खली कर तथा फायर करने का तरीका केबरे में जानकारी शेयर किये ! उमीद है पोस्ट पसंद आएगा अगर कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिख और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे !

इन्हें भी  पढ़े :
  1. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  2. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  3. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  4. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
  5. 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
  6. 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  7. 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
  8. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  9. .303 LE राइफल का इतिहास
  10. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा

1 comment:

  1. X95 rifle me जो लेजर किरण निकलती है टारगेट तक उसे क्या कहते हैं

    ReplyDelete

Add