Search

29 March 2018

CI ऑपरेशन के दौरान की पेट्रोलिंग करते समय ध्यान में रखनेवाली कुछ मुख्य बाते

पिछले पोस्ट में हमने CI पेट्रोलिंग कितने प्रकार के होते है उसके  के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम जानेगे की  असरदार काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग के लिए कुछ ध्यान में रखनेवाली मुख्य बातें क्या है( Asrdar CI Patrolling ke bate) !


जैसे कहा जाता है की " गस्ती पार्टी कितनी भी सिखलाई क्यों न पाई हो एक न एक दिन उसे सरप्राइज होना पड़ता है "! इस लिए पेट्रोलिंग पार्टी में ऐसे जवानों को भेजते है जो अपने काम में माहिर हो और फिजिकली पूरी तरह से फिट हो की अगर सरप्राइज हो भी गए तो भी वह दुश्मन  को अपने एक्शन से मार गिराए !

जरुर पढ़े :फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन के मुख्या बाते क्या है ?
कन्वेंशनल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से खबरे हासिल करने तथा दुश्मन को अपनी खबर हासिल करने से रोकने के लिए किया जाता है जबकि एंटी इंसरजेंसी ऑपरेशन में पेट्रोलिंग आतंकवाद को रोकने का एक मुख्य तरीका है !


इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
CI Patrolling
CI Patrolling
1. CI पेट्रोलिंग की नफरी कितनी होनी चाहिए (CI Patrolling ke Nafari kitni honi chahie)!

2. असरदार CI पेट्रोलिंग के कुछ बाते (Asrdar CI Patrolling ke bate)


1. CI पेट्रोलिंग की नफरी कितनी होनी चाहिए (CI Patrolling ke Nafari kitni honi chahie)!:पट्रोल की नफरी उसके टास्क, तय की जानेवाली दुरी, इलाके की भौगोलिक बनावट तथा उस इलाके में आतंकवादियो के काम करने के तरीके पर निर्भर करती है !

अगर पट्रोल ज्यादा बड़ी भी ठीक नहीं होती है क्यों की उसका टारगेट बहुत  बड़ा बनता है और उसका मूवमेंट दूर से ही नजर आ जाता है !और यह जरुरी नहीं की बड़ा पट्रोल जमीन को वैसे हो डोमिनेंट करे जैसे की एक छोटी पट्रोल करती है !


इसलिए अगर कोई विशेष टास्क को अचीव ना करना होतो छोटी पट्रोल जिसकी  नफरी एक सेक्शन की हो उसी को भेजना चाहिए !अगर कोई इंटेलिजेंस मिला हो तब एक सेक्शन से बड़ा पट्रोल पार्टी भेजे नहीं तो कमांड और कण्ट्रोल तथा एरिया डोमिनेंट के हिसाब से एक सेक्शन की पट्रोल कभी कारगर तरीके से कम करती है !


2. असरदार CI पेट्रोलिंग के कुछ बाते (Asrdar CI Patrolling ke bate):CI ऑपरेशन की पट्रोल को असरदार बनाने के लिए तथा पेट्रोलिंग से अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए कुछ मुख्य बाते है जैसे :
  • पेट्रोलिंग के आने और जाने के रास्ते  अलग अलग होने चाहिए !
  • पेट्रोलिंग में सभी हरकते टैक्टिकली की जाये और स्काउट हमेशा आगे रहे !
  • हरकत के दौरान रस्ते में आने  वाले सभी साक़िया  जगह की तलाशी की जाय !जैसे  पुल, रोड ट्रैक जंक्शन , रेल क्रासिंग ,बस स्टेशन यदि !
  • असमय गाडियो के मूवमेंट को शकिये निगाह से देखा जाय 
  • क्रॉस कंट्री रास्तो का ही इस्तिमाल किया जाय और पैर सूखे रखने  की आदत से परहेज किया जाय 
  • रात के समय चांस एनकाउंटर होने पे ज्यादा से ज्यादा आटोमेटिक वेपन का इस्तेमाल किया जाय !
  • पेट्रोलिंग में जाने से पहले पट्रोल कमांडर द्वारा पट्रोल की तयारी को चेक किया जाय !
  • यह पट्रोल के सभी नफरी को जान लेना चाहिए की पट्रोल की छोटी सी भिलाप्र्वाही के कारन आतंकवादी पट्रोल को भरी नुकशान पंहुचा सकते है !
  • हरकत के दौरान खेती तथा फसलो को नुकशान से बचाए !
  • पट्रोल को हमेशा अलग अलग समय पे निकलना चाहिए!
  • खासी या दमा से ग्रसित जवान को पट्रोल की पार्टी नहीं  बनना चाहिए !
  • पट्रोल के स्काउट एक अच्छा  ऑब्जरबर के साथ साथ अच्छा सूटर भी हो !
आतंकवाद  इलाके में पट्रोल सुरक्षा बालो का मुख्य ऑपरेशन है इसी के द्वारा सुरक्षा बल अतंकवादियो को फ्री मूवमेंट करने में बाधक बन उन्हें उनके उद्देश्यों के पूर्ति करने से रोकता है ! इसलिए एक पट्रोल क आतंकवादियो के अम्बुश करने में अभ्यस्त होनी चाहिए !


इस तरह से CI ऑपरेशन के एरिया में असर डर पेट्रोलिंग के मुख्य बातो से सम्बंधित पोस्ट यहाँ समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए 
इन्हें भी पढ़े :
  1.  सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  2. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  3. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  4. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  5. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  6. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  7. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  8. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  9. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  10. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे

No comments:

Post a Comment

Add