Search

01 August 2022

7.62 mm LMG मैगज़ीन को भरना , एल एम् जी को भरना और साईट लगाना के IWT सरल भाषा में

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 7.62 mm लाइट मशीन गन खोलना जोड़ना और सफाई करना   आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 7.62 mm एल एम् जी को मैगज़ीन को भरना , एल एम् जी को भरना और साईट लगाना   के IWT सरल भाषा में जानेगे(7.62 mm LMG ke magzine ko bharna, LMG ko bharna ttha sight lagana IWT saral bhasha me  ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे !


1. शुरू-शुरू का काम -

  • (क) क्लास की गिनती और युपों में बाँट
  • (ख) हथियार और सामान का निरीक्षण
  • (ग) बंदोबस्ती की कार्रवाई 
2 दोहराई - दोहराई पिछले पाठ से (एलएम.जी के खोलने-जोड़ने से लिया जाय) । 

3. पहुँच -एलएमजी के अच्छे हैंडलिंग के लिए जरूरी है कि हर जवान एलएमजी. का भरना, साइट

लगाना, खाली करना और मेकसेफ की कार्रवाई जानता हो ।

4. उद्देश्य :- मैगजीन का भरना, एल.एम.जी का भरना, साइट लगाना और मेकसेफ की कार्रवाई सिखाना

5. सामान - एल.एमजी. मैगजीन होल्डल, स्पेयर पार्ट बैटेल. युटिलिटी पाउच, ड्रील कार्टिज, टारगेट

और ग्राउण्डशीट।

6. भागों में बाँट -

  • भाग 1- मैगजीन को भरना और खाली करना ।
  • भाग 2- एल.एम.जी. को भरना और खाली करना ।
  • भाग 3- साइट लगाना और मेकसेफ ।

भाग 1

मैगजीन को भरना और खाली करना

मैगजीन को भरना और खाली करना - एल.एम.जी. की मैगजीन का निरीक्षण करें, एम्यूनिशन की सफाई करें | इसमे 30 राउण्ड आते हैं. मगर एल.एम.जी. के मैगजीन सिंग को बरकरार रखने के लिए इसमें 28 राउण्ड ही भरे जाते हैं । भरने का तरीका राइफल मैगजीन की तरह है। ध्यान रहे कि मैगजीन में चिन्दी न लगाया जाय क्योंकि अचानक फायर करने में रोके पड़ सकती है।

मैगजीन को खाली करना:- मैगजीन को खाली करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि राउण्ड का गिराव साफ जगह पर हो, और कार्रवाई राइफल की तरह ।

भाग 2

एल.एम.जी. का भरना और खाली करना


भरने का पोजीशन-यदि आदेश मिले 'भर' तो कार्रवाई इस प्रकार करें-

  • बायें पैर को चलती हालत में आगे लें.
  • दोनों हाथों को बट के बायें और दायें रखते हुए एल.एम.जी. के पीछे लेट जाएँ।
इस पोजीशन में देखनेवाली बात-

  • टारगेट, गन्, फायर का दाहिना कंधा और दाहिना पैर एक सीध मे हो।
  • बाये हाथ की पकड़ स्मॉल ऑफ द बट पर चारो अँगुलियों ऊपर से. अंगूठा नीचे की ओर से तथा बायें हाथ की छोटी अंगुली बफर के साथ लगी होनी चाहिए. दाहिने हाथ से पिस्टन ग्रिप को पकड़ें, चार अंगुलियों बाहर से, अंगूठा अदर से, कलमे वाली अंगुली ट्रगर गार्ड के आर-पार और भगाह सामना

भरना:-हुक्म मिलेभर' तो कार्रवाई इस प्रकार करें-

  • बायें हाथ से चेंज लीवर का पोजीशन एस पर करें,
  • दाहिने हाथ से मैगजीन ओपनिंग कवर को खोलें।
  • पाउच का बटन खोलें और भरी हुई मैगजीन को निकालें और मैगजीन वे में दाखिल करें और यकीन करें कि मैगजीन ठीक से बैठ गया है।
  • बायें हाथ की पकड़ स्मॉल ऑफ द बट पर दायें हाथ की पकड़ पिस्टन ग्रिप पर लायें।

खाली करना:- यदिहुक्म मिले खाली कर तो कार्रवाई इस प्रकार करें-

  • एलएमजी. को खाली करने के लिए बट और कंधे का मिलाप करें.
  • दायें हाथ की हथेली से मैगजीन कैच दबाते हुए मैगजीन को बाहर निकालें और पाउच में रखें। एलएमजी. को कॉक करें और कॉकिंग हैंडल को आगे बैठा दें ।
  • बैरल को सुरक्षित दिशा में रखते हुए चेन्ज लीवर का पोजीशन आर या ए' पर करें और ट्रिगर दबाएँ। इस प्रकार दो बार कार्रवाई करें।
  • बट को नीचे लाएँ. बायें हाथ से मैगजीन ओपनिंग कवर और दायें हाथ से एजेक्शन ओपनिंग कवर को बंद करें ।
  • मैगजीन को पाउच में रखे और खड़े होकर रिपोर्ट दें।

भाग 3

साइट लगाना और मेकसेफ

साइट लगाना और मेकसेफ -

  • साइट लगाना- साइट का नमूना देते समय क्लास को नजदीक निलिंग पोजीशन में बैठाएँ औरसाइट के हिस्से-पुर्जे के बारे में बताएँ ।
    • बैक साइट बेड पर 2 से 20 तक अंक खुदा हुआ है और निशान बने हुए हैं ।
    • यह 200 गज से लेकर 2000 गज तक रेंज को जाहिर करता है ।
    • इसमें सम अंक बायीं तरफ और विसम अंक दायीं तरफ हैं ।
    • रेंज लगाने के लिए एडजस्टिंग स्कू को घुमाएँ और स्लाइड के ऊपरवाले किनारे को उस लाइन से मिलायें, जिस रेंज पर साइट लगाना हो।
    • 200 और 300 गज रेंज के लिए स्लाइड के ऊपरवाले किनारे को रेंज के ऊपरवाले किनारे पर भिलये और ज्यादा रेंज के लिए नीचेवाले लाइन से मिलायें ।
  • मेकसेफ:- जब भरी एल.एम.जी. को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने की जरूरत हो तो मेकसेफ की कार्रवाई की जाती है, ताकि हादसों से बचाव मिल सके । मेकसेफ की कार्रवाई इस प्रकार की जाती है - एल.एम.जी. को खाली करने की कार्रवाई कर लेने के बाद मैगजीन ओपनिंग कवर को बंद नहीं करें । चेंज लीवर के पोजीशन को एस' पर करें और पाउच से भरा हुआ मैगजीन निकाल कर एल.एमजी. पर चढ़ा दें तथा यकीन करें की मैगजीन बैठ गया है।
संक्षेप-पूरे सबक को सवाल और जवाब से ।

इसके साथ ही 7.62 mm एल एम् जी की मैगज़ीन , एल एम् जी को भरना औत साईट लगाना से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है!
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते  
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट 
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते ! 
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवा


No comments:

Post a Comment

Add