Search

30 March 2022

सलामी सशत्र से उलटे सशत्र की जरुरत और ड्रिल करवाई

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने सलामी शास्त्र के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त किये और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम सलामी  शास्त्र से उल्टा शास्त्र  के बारे में जानेगे ! ए ड्रिल उस समय की जाती है जब डेड बॉडी को शमशान घाट ले जाते है उस समय इस ड्रिल को अख्तियार करते है !Salami Shastr se ulta shastr parade drill , last rites drill

इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :

Salami Sashtr se Ulte sashtr ki karwai
Salami Sashtr se Ulte sashtr

  • उल्टा शास्त्र की  उदेश्य (Ulta shastr ki uddeshy )
  • उल्टा शास्त्र की  जरुरत ((Ulta shastr ki jarurat)
  • उल्टा शास्त्र की  वर्ड ऑफ़ कमांड (Ulta shastr ki word of command)
  • उल्टा शास्त्र की  वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से नमूना   (Ulta shastr ki word of command ginti se)
  • उल्टा शास्त्र की   गिनती से कारवाही (Ulta shastr ki ginti se karwai)
1. उल्टा शास्त्र की  उदेश्य (Ulta shastr ki Uddeshy )

इस ब्लॉग पोस्ट का उद्देश है शोक परेड की एक करवाई शालामी शास्त्र से उल्टा शास्त्र के बारे में जानकारी प्राप्त करना !

2.उल्टा शास्त्र की  जरुरत ((Ulta shastr ki jarurat)

फायर पार्टी  डेड बॉडी के आगे धीरे चाल से उलटे शास्र में मार्च करती है 

3. उल्टा शास्त्र की  वर्ड ऑफ़ कमांड (Ulta shastr ki word of command)

वर्ड ऑफ़ कमांड शास्त्र क़वैद उलटे शस्त्र एक-दो-तीन, एक-दो-तीन-चार,दो-तीन-चार-एक -दो-तीन-एक ! जैसे थे 

4. उल्टा शास्त्र की  वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से नमूना   (Ulta shastr ki word of command ginti se)

वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से शास्त्र क़वैद उलटे शास्त्र एक -एक , स्क्वाड -डोडो- एक-दो-तीन-चार , स्क्वाड तीन -तीन , स्क्वाड चार-चार ! जैसे थे 

5.उल्टा शास्त्र की   गिनती से कारवाही (Ulta shastr ki ginti se karwai)

करवाई इस प्रकार से करे 

  1. सलामी शास्त्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से शास्त्र क़वैद उलटे शास्त्र एक तो वर्ड ऑफ़ कमांड पर दिहिने पांव को सावधान पोजीशन में लाये और दोनों बाजुओ को से साथ 90 डिग्री पर रखते हुए बदन के सामने सीधा करे , शोउटिंग करे एक !इस पोजीशन में देखने वाली बातें दोनों पांव सबधन पोजीशन में , राइफल बदन के सामने 90 डिग्री पर दो बाजु सीधा !
  2. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो एक से चार तक की स्लो गिनती करते हेदहिने हाथ से राइफल के बट की दाहिने कंधे की तरफ से निचे से ऊपर और बाए हाथ से फ़्लैश हाईडर को आगे निचे की तरफ घुमाये , साथ ही इसी जगह से हाथो की पोजीशन को बदली करते जाये ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते  दाहिना हाथ स्माल ऑफ़ द बट पर और बाए हाथ हैण्ड गार्ड पर , फ़्लैश हिधेर निचे और बट ऊपर की तरफ , मग्जिन सीलिंग अपनी , राइफल 90 डिग्री पर, बाकि पोजीशन सावधान !
  3. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड तीन तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दोनों हाथों की पोजीशन बदली करे और शोउटिंग करें तीन ! इस पोजीशन में देखने की बाते , दाहिना हाथ हैण्ड गार्ड पर और बाए हाथ स्माल ऑफ़ द बट पर !
  4. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है चार तो दाहिने हाथ से राइफल को बाए बगल की तरफ धकेले और दाहिने हाथ को छोड़कर पीठ के पीछे से राइफल के हैण्ड गार्ड को पकड़े , बाए हाथ से राइफल को बाए बगल में जमाये और शोउटिंग करे चार ! इस पोजीशन में देखनेवाली बाते राइफल बाए बगल में 45 डिग्री के एंगल पर बट आगे फ़्लैश हाईडर पीछे, मगज़ीन बगल के निचे , बाए हाथ स्माल ऑफ़ द बट पर अंगुली  निचे से अंगूठा ऊपर से , कोहनी राइफल के साथ जमी हुई , दाहिना हाथ फोरहैंड गार्ड पर अंगुलिया निचे से अंगूठा ऊपर से पकड़ा हुवा और दाहिना कोहनी पीठ के साथ लगी हुई , बाकि की पोजीशन सावधान !
   इस प्रकार से यहाँ उलटे सशत्र ड्रिल  की करवाई पूरी हुई !

इस प्रकार सलामी सशत्र से उल्टा सशत्र की  ड्रिल कवायद की जनकारी   से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

No comments:

Post a Comment

Add