Search

30 April 2022

अंतेष्टि ड्रिल की कितनी पार्टिया होती है तथा उनका कार्य क्या || Last rites || Shok Parade

अंतेष्टि ड्रिल उन पुलिस बल के जवानों के सम्मान केलिए दिया जाता  है जो अपने प्राण अपने कर्तव्य  निर्वाहन करते हुए देदेते है !  ऐसी ड्रिल उन जवानों के मरने पे भी दिया  जा सकता है जहा  पुलिस बल के मुखिया को लगता है की ऐसा करना चाहिए ! जैसे की हमने अपने पिछले शिरिज में अंतिम संस्कार ड्रिल के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे जिसमे लास्ट ड्रिल था सलामी शास्त्र  से शोक शास्त्र और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम अंतेष्टि ड्रिल (Funeral Drill) की कितनी पार्टिया होती है तथा उनका कार्य क्या होता है उसके बारे में जानेगे !

इस पाठ के अच्छी तरह से समझने के लिए हने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है
:
Funeral Drill
Funeral Drill


  • फायरिंग पार्टी तथा इसका कार्य (The Firing Party aur kary)
  • मृत शारीर वाहक और कार्य  (The Bearer Party aur kary)
  • मृत शारीर पहुचने पर  कर्म बद्ध करवाई  (Order of Forming Up)





1. फायरिंग पार्टी तथा इसका कार्य (The Firing Party aur kary)
फायरिंग पार्टी में एक हेड कांस्टेबल , एक नायक, एक लॉस नायक तथा 12 कांस्टेबल होते है जो की अंतेष्टि के समय ब्लैक फायर करते है !शमशान भूमि को जाते समय उलटी शास्त्र में धीरे मार्च करते हुए आगे बढ़ेंगे और अगर शमसान भूमि दूर होतो बगल सज्ज करके तेज चल भी किया जा सकता है और फिर शमसान भूमि 300 मीटर रहे तो उलटे सज्ज करके धीरे मार्च करते हुए शमसान भूमि तक जाया जा सकता है !   
2.मृत शारीर वाहक और कार्य  (The Pall Bearer Party aur kary)
इस पार्टी में एक ऑफिसर , एक हेड कांस्टेबल और 8 वाहक होते है जिनका रैंक मृतक के रैंक के ऊपर निर्भर करता है !वाहक मृतक के धार्मिक रीती रिवाज के ऊपर भी निर्भर करता है ! पार्टी कमांडर यह सुनिश्चित करेंगे की फ्लैग , हेडरेस तथा फुल जो मृत शारीर पर चढ़ाई गई है वह अच्छी तरह से रखी हुई हो तथा लेजाते समय गिरे न !

3. पक्तिबद्ध खड़ा होना (Order of Forming Up)
फायरिंग पार्टी दो लाइन में कंधे शास्त्र के पोजीशन एक स्टेप के फासले  में बॉडी जहा राखी हुई है उसके तरफ फेस करके खड़ा होगी !नायक अगली लाइन के एक नंबर के जगह पे रहेगा ! हेड कांस्टेबल पूरा कमांड देगा और उसका पोजीशन पिछले लाइन में मध्य में होगा !

जैसे ही मृत शारीर को लाया जायेगा फायरिंग पार्टी का हेड कांस्टेबल कमांड देगा सलामी शास्त्र  और जब कॉफिन या वाहक को किसी गाड़ी के ऊपर रख दी जाएगी तो कमांड देगा उल्टा शास्त्र , दाहिने बाएं मुड . नायक दोनों लाइन के बीच दो कदम आगे जगह लेगा उसके बाद हेड कांस्टेबल कमांड देगा धीरे चल !

और जितने भी पुलिस बल के वर्दी धारी सदस्य  और ड्रमर होंगे ओ सभी दो लाइन अन्दर की ओर मुड कर के खड़े हो जायेंगे जिसमे एक लाइन से दूसरी लाइन के बीच की दुरी आठ कदम तथा एक जवान से दुसरे की दुरी तो कदम होगा ! इन दोनों लाइन के बीच से फायरिंग पार्टी और बाकि सभी पार्टिया गुजरेगी और उन गुजरने वाली पार्टीज का क्रम इसप्रकार से होगा ! सबसे आगे 
  1. एक्स्कोर्ट 
  2.  फायरिंग पार्टी, 
  3. बैंड और ड्रम , 
  4. डेड बॉडी गन  कैरिज, पाल बेयरर, 
  5. मृत जवान के घर वाले , 
  6. राष्ट्रपति का प्रतिनिधि अगर होतो , 
  7. पुलिस बल के सदस्य वर्दी में अपने सेनिओरिटी के अनुसार 
  8. पुलिस बल के ओ सदस्य जो बिना वर्दी के है !
  9. रियर डीतैच्मेंट 
  10. माउंटेड यूनिट फोर्मिंग पार्ट ऑफ़ द एस्कॉर्ट 
  11. बाकि की सभी गाड़िया अगर कोई दूसरा रूट न बताया गया होतो !
इस प्रकार से यहाँ अंतेष्टि ड्रिल की पार्टी तथा कारवाही से सम्बंधित पोस्ट है !

 इस प्रकार अंतेष्टि ड्रिल से सम्बन्धी यह सीरिज समाप्त हुई जिसमे की हमने इस  ब्लॉग पोस्ट में अंतेष्टि ड्रिल की पार्टीज और उनका कार्य के  सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

No comments:

Post a Comment

Add