Search

29 August 2021

आग से ससंबंधित टेक्निकल टर्म्स और उसके परिभाषा

 मै  बहुत से पाठक के अनुरोध पर आज से  फायर फाइटिंग (Blog post on firefighting)यानि अग्निशमन के ऊपर ब्लॉग पोस्ट का एक  श्रृखला शुरू करना जा रहा हु. इस संदर्भ में मै यह बतादेना भी जरुरी समझ रहा हु की मेरे पास एविएशन फायर फाइटिंग(Aviation Firefighting) की करीब 9 साल का एक्सपीरियंस है और इससे सम्बंधित जो ट्रेनिंग है ओ मैं भारत के एक काफी नामी आर्गेनाईजेशन से लिया हु इसी लिए जब पाठको का अनुरोध आया तो मै  समझा की मै इस विषय के ऊपर लिख सकता हु  और मैंने अपने पुराने नोट्स को ढूढा , कुछ  रिसर्च करने के बाद इस श्रृखला को सुरु किया हु!

तो अब मै  पोस्ट को आगे बढ़ाते और इस ब्लॉग पोस्ट में हम फायर फाइटिंग से सम्बंधित कुछ टेक्निकल टर्म्स(Technical terms used in firefighting study) है उनके मतलब जानेगे जैसे :

1. बोइलिंग पॉइंट(Boiling Point) :बोइलिंग पॉइंट हम उस निम्नतम तापमान को कहते है जिसके ऊपर किसी दर्व्य(liquid) पदार्थ गैस में तब्दील होने लगता है !(The lowest temperature at which the vapor pressure of a liquid overcomes the atmospheric pressure and changes its state from liquid to gas.)

2. दहन (Combustion):दहन एक रासायनिक, भौतिकरासंयानिक प्रतिक्रिया या एक प्रतिक्रियाओ का श्रृखला है जो की ताप, प्रकाश और कभी कभी धुवा आक्सीकरण या , जलना और ज्वलनशील पदार्थ के विघटन  से पैदा होता है (A chemical or physicochemical reaction or a series of such reactions , accompanied by the evolution of heat/light and sometimes smoke resulting in oxidation or burning and disintegration of the burning material.)

3.परिशमन (Extinguishment):यह वह निषेधात्मक करवाई है जिसमे आग दमंके फ्लेम के ऊपर ऐसे दमनकारी एक्शन लेते है जिसमे आग या इधन के आगा से अलग करते है जिससे दहन की करवाई रुक जाती है (The result of applying inhibitive suppresive or other counter active measure to flame porpogation, including actual removal of fuel , heat or oxugen to a point where combustion process is stopped.)

4. झाग ( Foam): यह बुलबुले का संग्रह होते है जो झाग पैदा करने वाले द्रव्य के साथ  हवा तथा कार्बन डाइऑक्साइड के बने होते है जो की सतह के ऊपर होरिजेंटल/वर्टिकली कवर करते है और उस पदार्थ के ग्रेविटी को पानी तथा हाइड्रोकार्बन से निचे ला देते है !(It is the collection of bubbles made out of foam solution and filed with air/Carbondioxide, possesing tencious qualities for covering vertical/horizental surface, lower specific gravity than water and  hydrocarbon.)

5. इधन (Fuel): कोई भी पदार्थ जिसका दहन होने पे ताप पैदा होता हो ! (Any material used to produce heat by combustion) 

6. हेलोजेनेटेड  हाइड्रोकार्बन (Halogenated Hydrocarbon): यह नाम उस समूह के अग्निशमन पदार्थ/रशायानिक  पदार्थ  को कहते है जिसके कार्बन और हाइड्रोजन के  मिश्रित  गुण जैसे फ्लौरिन ,क्लोरीन  और ब्रोमिन यदि (The family name applied to a series of extingushing agents and chemical compounds containing varying quantities of carbon and hydrogen combination with flourine, chlorine or bromine.)

7.प्रतिक्रिया समय ( Response time): रिस्टापांस टाइम उस दरमियानी समय को कहते जो प्रारंभिक कॉल रेस्क्यू और अग्निशमन दल को मिलने तथा समय जिसपे रेस्पोंस व्हीकल साईट पर पहुच कर कम से कम  50% की रफ़्तार फोम जो उस फायर डाल की कैपेसिटी के अनुसार इस्तेमाल करने लगी हो !(Response time is considered to be the time between the initial call to the rescue and the fire fighting services and  the time when the first responding vehicles are in a position to apply foam at a rate of at least 50% of the discharge rate specified for the particular airport or fire station.)

8.आग (Fire):आग लगतार दहन का वह प्रतिक्रिया जिसमे इधन का पूरी या आंशिक जलन ताप और हवा के उपस्थिति में होता है जिससे तताप, प्रकाश, धुवा और राख उत्पन्न होता है ! ( It is an exothermic continuous combustion reaction in which fuel is fully/partially consumed in the present heat and oxygen(air) to produce some or all of the following products of combustion: heat, light, smoke, ashes.)

9. आग से जोखिम (Fire Hazard ):वह संभावित जिससे आग लगने या फैलने का जिससे जान माल की क्षति हो ! (It is a probability of initiation and spread of fire potentially endangering the property loss accompanied by danger to live and safety of occupants(any living being))

10.आग से बचाव (Fire Prevention):यह आग से बचने की वह सुरक्षात्मक करवाई है जिसमे आग लगने से रोकने की कारवाही की जाती है जिसमे सामिल है वह सभी कारवाही जो किसी भी जीज को बनाते समय उसमे इस्तेमाल होने वाले अग्निरोधी बस्तु का इस्तेमाल करना,लोगो को आग से बचने के लिए जानकारी देना, घर को आग लगने से बचने का तरतीब इस्तेमाल करना , सही तरीके से इलेक्ट्रिक सिस्टम या कानून बना कर आग को रोकने की ब्वास्था करना ! (It is a practice of precautionary majors carried out to prevent the outbreak of fire. The activities may include use of proper fire resisting materials for any type of construction regular inspection, public awareness, proper housekeeping, proper use electrical systems, law enforcement etc.)

11.फायर सुरक्षा(Fire Protection) : वह सुरक्षात्मक करवाई की आग को पता लगाने तथा उसे बुझाने के लिए की जाती है जिससे की जान माल की क्षति को बचाया कम  किया जा सके !(It is measure taken for detection and fire extingushment to prevent or reduce the life and property loss.

12.तत्क्षण दहन  (Spontaneous Combustion):यह इधन का वह दहन है जिसके लिए कोई बाहरी ताप की जरुरत नहीं  बल्कि वह अपने आप ही टाक को आसपास के बस्तुओ से किस बिंदु  ग्रहणतक और अपने आप दहन शुरू हो जाता है !  (It is the combustion of a fuel for which there is no requirement of external heat supply and the fuel itself accumulate head from surroundings up to a certain temperature(Spontaneous ignition temperature) at which spontaneous combustion takes place)

13. विस्फोटक (Explosion):कुछ यौगिक या मिश्रण ऐसे होते हैं जिनमें आग लगाने पर या अघात करने पर बड़े धमाके के साथ वे विस्फुटित होते हैं। धमाके का कारण बड़े अल्प काल में बहुत बड़ी मात्रा में गैसों का बनना होता है। ऐसे पदार्थों को "विस्फोटक" कहते हैं(It is an almost instantaneous release of energy by extrmely rapid burning, resulting in intence heat, concussion or explosive wave and noise)

इससे आगे के आग से सम्बंधित टेक्निकल टर्म्स का डेफिनिशन अगले ब्लॉग पोसते में जानेगे !  उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

No comments:

Post a Comment

Add