Search

10 September 2022

9 mm कार्मबाइन मशीन के टेक्निकल के IWT सरल भाषा

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 5.56 mm  इंसास एल एम् जी चालऔर रोके  आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 9 mm  कार्मबाइन  मशीन के टेक्निकल   के IWT सरल भाषा में जानेगे (9mm Carbine Machine ke basic data ka  IWT Saral Sabdo ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे!

1. परिचय :-9 एम.एम. कारबाईन मशीन मुठभेड़ की लड़ाई में इस्तेमाल होनेवाला खास हथियार है। छोटे कुतर के हथियारों में लम्बाई कम मैगजीन क्षमता ज्यादा, वजन कम, छुपाव आसान और सिंगल शॉट के साथ-साथ भारी तादाद में बर्ट फायर डालने की काबिलियत रखता है। इस हथियार में पुर्जे बहुत कम हैं. लॉक-अनलॉक की कार्रवाई नहीं होती है। फिर भी हथियार को इस्तेमाल करने में बहुत आसानी है। छोटा बैरल और लो पावर एम्यूनिशन फायर होने के कारण रेज कम मिलता है। सुरक्षा का खास ध्यान रखना पड़ता है। मुठभेड़ में कम रेंज, गली-कूची में हथियार का इस्तेमाल कारगर साबित होता है।
सी.एम.जी. का टेक्निकल डाटा:
9 mm कार्बाइन मशीन गन
9 mm कार्बाइन मशीन गन
  • (i) बिना मैजगीन सी.एम.जी. का वजन-2.85 kg 
  • (ii) खाली मैगजीन का वजन- 283 gs 
  • (iii) भरी मैगजीन का वजन - 680 gms 
  • (iv) भरी मैगजीन के साथ वजन-3.53 kg 
  • (v) खुले बट के साथ लम्बाई-27 inch-85.1 mm 
  • (vi) बट फोल्डेड लम्बाई-19 inch-482.6mm
  •  (vii) बैनेट के साथ लम्बाई-35 inch-889 mm 
  • (viii) बैरल की लम्बाई-7.8 inch-199.139mm
  •  (ix) साइड रेडियस-16.1 inch-408.94mm
  • (x) गुब्ज घुमाव-6.दाहिने से 
  • (xi) मजल वेलोसिटी-380 mt./Sec.-1300 फीट/से. 
  • (xii) कारगर रेंज-30 गज)बैटल रेंज
  • (xiii)100 गज इफेक्टिव रेंज 
  • (xiv) मैगजीन क्षमता 34 राउण्ड, 32 भरे जाते हैं 
  • (xiv) साइक्लिक रेट ऑफ फायर-500 से 550 राउण्ड/भि० 
  • (xv) मैगजीन का प्रकार-50 राउण्ड/मि0 (Box Type)

इसके साथ ही 9 mm  कार्मबाइन  मशीन के टेक्निकल डाटा से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!  

इसे भी पढ़े  :


  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल


No comments:

Post a Comment

Add