Search

24 April 2017

आतंकवाद, आतंकवाद के कारन और उसका लक्ष्य

पिछले पोस्ट में हमने 84 mm राकेट लांचर के विशेषताए के बारे में जानकारी हासिल किये लेकिंग इस पोस्ट से मै एक नया टॉपिक शुरू कर रहा है "आतंकवाद , आतंकवाद का परिभाषा(Definition of terrorism) , आतंकवाद का कारन(Cause of terrorism) और आतंकवाद का लक्ष्य(Target of terrorism)"


आतंकवाद एक ऐसा कैंसर है जिसका की समय रहते इलाज नहीं किया जाये यानि समय रहते दबाया नहीं जाय तो ओ धीरे धीरे सम्पूर्ण देश को अपने गिरफ्त में ले लेता है ! आज भारत के कई राज्यों में आतंकवाद अपनी पव पसार चूका है !

आतंकवाद को दबाने केलिए , सुरक्षा बालो को आतंकवादियो के काम करने के तौर तरीको के बारे में ध्यान रख कर खास प्रकार के अभियान चलाने होगे जो की परम्परिक करवाई से अलग होंगे !

इस लिए ये जरुरी होता है की आतंकवाद के ऑपरेशन में सामिल होने वाले सुरक्षा बालो को विशेष ट्रेनिंग दी जाय जिससे की ओ आतंकवाद का परिभाषा, आतंकवाद  के कारन  और आतंकवाद के लक्ष्य के बारे में जाने  यदि जो की उसे आतंकवाद की लड़ाई लड़ने में सहायक हो !

जरुर पढ़े :हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !

इस पोस्ट में हम निम्न विषयों के बारे में जानेगे :
  1. आतंकवाद का परिभाषा(Terrorism ka paribhasha ) 
  2. आतंकवाद के कारण(Terrorism ka karan)
  3. आतंकवाद का लक्ष्य(Terrorism ka target) 
1.आतंकवाद का परिभाषा(Terrorism ka paribhasha ) : जब देश के कुछ गुमराह लोग दुसरे देश की मदद लेकर अपने तथा दुसरे देशो के नापाक इरादों को पूरा करने के लिए हिंसात्मक कार्वाहिया जैसे की तोड़ फोड़ , लूट पात विशिष्ट व्यक्तिओ का अपहरण अथवा जान से मार कर जनता में भयष में अराजकता तथा अशांति का माहौल पैदा करते है तो उसे आतंकवाद  कहते है ! अथवा दुसरे शब्दों में कहे तो 

"आतंकवाद किसी देश के हाथ में एक ऐसा हथियार है जो दुसरे देशो में बगैर लड़ाई छेड़े उसको आर्थिक तथा सैनिक रूप  से कमजोर बना सकता है "

जरुर पढ़े :AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?

2.आतंकवाद के कारण(Terrorism ka karan): आतंकवाद का पहले एक लिखित कारन के द्वारा विवरण किया जा सकता तथा लेकिंग आजकल छोटे छोटे उद्देश्यों के लिए या आर्थिक उगाही के लिए भी आतंकवाद को एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ! लेकिंग फिर भी उसके लिए कुछ एक कारन होते है जो की निम्न है 
  • किसी वर्ग में अन्याय होने की भवन पैदा होना तथा उन्हें उनके हक़ से बंचित रखने की भावना पैदा होना 
  • राजनैतिक, आर्थिक एवं अर्थ व्यवस्था से जुड़े कारन 
  • जातीय कुंठाए 
  • घरेलु तानाशाही/दमनात्मक शासन 
  • अप्रभावी लोकतान्त्रिक सरकार का तख्ता पलटने के लिए आदि 

3.आतंकवाद का लक्ष्य(Terrorism ka target) : जैसे की परिभाषा से ही ज्ञात होता है की यह एक  गुमराह लोगो का हुजूम है और हुजूम का कोई नियत उदेश्य नहीं होता है और उनके उदेश्य बहुत बार बदलते रहते है ! लेकिन कुछ निम्न उदेश्य होते है जिसके लिए आतंवादी अपनी कार्वाहिया करते है :
  • अपने समूह एवं अपनी  मांगो को पूरा करवाना और उसका प्रचार करना !
  • जनता में सरकार के विरुद्ध अविश्वास पैदा करना !
  • पुरे विश्व का ध्यान आकर्षित करना और अपने उदेश्य का प्रचार करना तथा उस उदेश्य की पूर्ति के लिए जनता का सहानुभूति प्राप्त करना !
  • अपने आतंकवादी साथियो को छुड़वाना !
  • जनता के दिल में डर पैदा करना 
  • जनता के दिलो में धर्म, जाती आदि के नाम पर आपस में घृणा पैदा करना और आक्रोश फैलाना 
  • अपने संगठन को चलने के लिए एवं हथियार आदि  खरीदने के लिए पैसा छिनना !
  • सरकार की आर्थिक एवं सैन्य  शक्ति को कमजोर करने की कोशिश करना 
  • आतंकवाद विरुद्ध उठाये गए कदमो की खिलाफ करवाई करना 
  • सुरक्षा बालो को नुकशान पहुचना 
  • सुरक्षा बालो को मदद करने वालो को मरना था आतंकवाद के दुश्मनों को मरना !

इस प्रकार से आतंकवाद के कारन और लक्ष्य से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसन् आएगा अगर कोई  निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब  और फेसबुक पे लाइक कर के हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !

इसे भी पढ़े :
  1. इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !
  2. 7.62mm SLR का निरिक्षण के लिए जाँच शाश्त्र की करवाई और अहमियत
  3. 7.62 mm एसएलआर को खोलना , जोड़ना और मग्जिन को खोलना जोड़ना !
  4. 7.62mm SLR सफाई करने का सामान और सफाई करने का तरीके
  5. 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
  6. 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
  7. 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना , 
  8. कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
  9. 5.56 mm INSAS Rifle के सिंगल शॉट ट्रिगर मेचानिज्म और पार्ट्स के नाम
  10. इंसास राइफल से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और शिस्त लेते समय होने वाले कुछ कॉमन गलतिया

4 comments:

  1. आतंकवाद की विशेषता की पीडीएफ फ़ाइल सेन्ड}करो सर्

    ReplyDelete
  2. आतंकवाद का कारण पीडीएफ फ़ाइल सेन्ड करो सर्

    ReplyDelete
    Replies
    1. Download section me hai waha se download kar sakte hai

      Delete
  3. please provide types of terrorism and problems

    ReplyDelete

Add