Search

16 January 2017

फायरिंग रेंज के ऊपर डिसिप्लिन

हमने फायरिंग कब और कैसे करना चाहिए उसके ऊपर बहुत से पोस्ट लिख चुके है इस पोस्ट में हम एक बहुत ही अहम् विषय फायरिंग से सम्बंधित है उसके बारे में जानकारी शेयर करेगे और वह विषय है फायरिंग रेंज के ऊपर कायम रखने वाली अनुशासन (Firing range ke upar ki discipline)!




सुरख्सा के दृष्टि से बहुत ही अहम् चीज है की फायरिंग रेंज पे सभी फायरर एक अवल दर्जे का अनुशासन बनाये रखे ताकि किसी होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके और किसी भी प्रकार के जान मॉल की नुकशान किये बिना  ही फायरिंग को सुचारू रूप के कंडक्ट किया जा सके !

जरुर पढ़े :अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 

सुरक्षा के दृष्टि से कुछ अनुशासनिक कार्य है जिसे हर हाल में फायरिंग रेंज पे अपनाना चाहिए जैसे :

फायरिंग रेंज के ऊपर सुरक्षा की करवाई (Firing range ke upar ki discipline)
  • उस्तादों के द्वारा दिए जाने वाले आदेशो का मतलब समझे तथा उसे पालन  करे 
  • हथियार का किसी को देने या लेने से पहले निश्चित करे की हथियार भरा हुवा न हो !
  • रेंज के ऊपर जितने भी हथियार फायर करने के लिए गए हो सभी बिना मागज़ीन लगे हुए हो 
  • रेंज के ऊपर हथियार के हैंडलिंग से पहले निश्चित करे की ओ खली हो !
  • रेंज के ऊपर हथियार की हैंडलिंग करते समय हमेश उसका बर्रे सुरक्षित दिशा में रखे या टारगेट के ऊपर रखे !
  • रेंज पे हथियार का भरना तथा फायर हमेश उस्ताद के आदेश पे ही करे बिना आदेश लोड और फायर की करवाई न करे !
  • रेंज पे कभी भी हल्ला न मचाये !
  • फायरिंग रेंज पे हमेशा सही ड्रेस कोड में ही फायर के लिए जाये !
  •  फायरिंग रेंज पे फायर शुरू करने से पहले उस फायरिंग रेंज के SOP को पढ़े तथा उसके अनुसार सुरक्षा की करवाई करे !
  • फायर सुरु करने से पहले सभी आने जाने वाले रास्तो पे संतरी की ड्यूटी लगाये !
  • फायरिंग रेंज पे जो लोग ओ चाहे टारगेट के ऊपर रिपेयरिंग के लिए रखे गए है या आने जाने वाले रास्तो के संतरी सभी लाल कुर्ती पहने हुए हो !
  • फायरिंग रेंज के ऊपर लेगए गए हथियारों को हमेश क्लोज वाच में रखे !
  • फायर में सामिल करने से पहले हथियारों को सुखी चिंदी से सफाई करा ले !
  • फायरिंग के लिए हमेश अमुनेशन को अच्छी तरह से गिनती करके ही दे और खली केस को भी गिनती कर के ही ले !
  • हथियार के साथ न खेले !
  • फायरिंग रेंज को हमेशा आल ओके रिपोर्ट मिलने के बाद ही छोड़े  !
  • एक डिटेल की फायरिंग होने के बाद खली कर तथा निरिक्षण की करवाई  जरुर करवाए !
  • स्टॉप फायर के आदेश पे तवरित फायर को रोके और एम डाउन करले 
  • फर्स्ट ऐड बॉक्स जरुर रखे (Keep First Aid box)
जरुर पढ़े :फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 

रेंज के ऊपर कुछ कार्य वर्जित है(Prohibited act on Firing range) 
  • फायरिंग रेंज के ऊपर सभी हथियारों को भरा हुवा समझे ,कभी भी हथियार को किसी जीवित चीज के ऊपर पॉइंट न करे 
  • कभी भी हथियारों के साथ छेड़ छाड़ न करे 
  • कभी भी फायरिंग पॉइंट/फायरिंग पोजीशन  को बिना उस्ताद के अनुमति के बिना  न छोड़े 
  • कभी भी लोडेड हथियार को एकांत में न छोड़े !
  • हथियार को कभी भी लोडेड किसी  को न दे !
  • कभी भी फायरिंग के आदेश के बिना फायर न करे 

ये रही संक्षिप्त फायरिंग रेंज के ऊपर कायम करने वाली अनुशासन सम्बंधित करवाई /ड्रिल इसको अगर हम फॉलो करे तो दुर्घटना होने की सम्भावनाये काफी कम हो जाती है !उम्मीद है की यह पोस्ट आपको असंद आएगी ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और फेसबुक पे शेयर  कर हमलोगों का प्रोतोसाहित करे !

इसे भी पढ़े :
  1. टियर स्मोक ग्रेनेड के भूषण तथा सिंगल वे टियर स्मोक ग्रेनेड के चाल और पार्ट्स का नाम
  2. 10 पॉइंट राइफल को ट्यूनिंग उप और स्टॉकिंग के करवाई के बारे में
  3. 30 mm AGL का अमुनिसन और फायरिंग ड्रिल
  4. 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
  5. 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
  6. 7.62 mm एसएलआर के ज़ेरोइंग करना और ज़ेरोइंग से होने वाले फायदे ?
  7. 7.62 mm एसएलआर राइफल को ज़ेरोइंग करते समय ध्यान में रखने वाली विशेष बाते
  8. 7.62 mm एसएलआर राइफल को ज़ेरोइंग कैसे और कब किया जाता है?
  9. राइफल को फायर करने पे सभी गोलिया एक ही सुराख़ से क्यों नहीं निकलती है ?
  10. .303" LMG का जिरोइंग कब की जाती है और जिरोइंग से होने वाले फायदे क्या है ?



No comments:

Post a Comment

Add