Search

18 January 2017

AK-47 राइफल को खोलना , जोड़ना और सफाई करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने फायरिंग रेंज डिसिप्लिन के बारे में जानकारी शेयर किये इस पोस्ट में हम AK-47 राइफल को खोलने , जोड़ने और सफाई (AK-47 rifle ko kholna joda aur safai ka tarika) करने  के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !

जैसे की हम जानते है की किसी भी हथियार को खोलने और जोड़ने से पहले उसके बारे में सुरक्षा सम्बंधित जानकारी हमारी पास होने चाहिए और क्या करे क्या न करे(Do & Don't do) की जानकारी भी होनी चाहिए ! अगर ये जानकारी नहीं होगी तो अगर हमने बेतरतीब कुछ खोल या जोड़ दिया तो हो सकता है की हथियार के अंदर कुछ टूट फुट पड़ जाये या कोई सामान गूम  हो जाये !


AK-47 राइफल को खोलते समय ध्यान में रखने वाली बाते (AK-47 Rifle ko kholte samay dhyan me rakhne wali bate )
  • सबसे पहले याकिन करे की राइफल खली है !
  • राइफल को तरतीब में खोला जाय 
  • छोटे हिस्से पुरजो को अंत में खोला जाय 
  • राइफल को किसी साफ जगह पे खोला जाय !
AK-47 राइफल को खोलने का तरीका(AK-47 Rifle ko khlne ka tarika) :
AK-47 kholna
AK-47 kholna 

  • सबसे पहले मग्जिन कैच को दबाते हुए मग्जिन को उत्तरे 
  • उसके बाद बेनट स्टड को दबाते हुए बेनट को अलग करे !
  • सकार्ब्र्ड से बेनट को अलग करे 
  • स्लिंग को खोले और राइफल से अलग करे 
  • पहले राइफल का चेंज लीवर को "R" पर करे 
  • राइफल को कॉक करे 
  • रिटेनर कैच को दबाते हुए बॉडी कवर को निकले 
  • रिटेनर कैच को  दबाते हुए पुश करें और रिटर्निंग स्प्रिंग को बहार निकले 
  • कोक्किंग हैंडल से दबाते हुए पिस्टन एक्सटेंशन को पीछे खिचे और बहार निकले 
  • पिस्टन एक्सटेंशन से रोटेटिंग बोल्ट को अलग करे 
  • एक्सिस पिन को बहार निकलते हुए एक्सट्रैक्टर को खोले और फायरिंग पिन बहार निकले 
इस प्रकार से AK-47 राइफल खुल जायेगा 

AK-47 राइफल को जोड़ने  का तरीका(AK-47 Rifle ko jodne ka tarika)

राइफल को जोड़ते समय ध्यान में रखने वाली बाते(AK-47 rifle jodte samay dhyan e rakhne wali bate) 
  1. अगर एके से ज्यादा राइफल खुली हो तो जोड़ने से पहले उनका patt.no मिला लेना चाहिए 
  2. यदि छोटे छोटे हिस्से पुर्जे  खोले गए हो तो सबसे पहले उन्हें जोड़ लेना चाहिए 
  3. जो पुर्जा सबसे अंत में खुला हो उसे सबसे पहले जोड़ना चाहिए 
राइफल को जोड़ना (AK-47 rifle ko jodna)
  • सबसे पहले रोटेटिंग बोल्ट और बोल्ट काररीएर को जोड़े !
  • उसके बाद सिलिंडर ट्यूब को जोड़े 
  • लॉकिंग कैच को निचे बैठते हुए पिस्टन एक्सटेंशन को जोड़े 
  • उसके बाद पिस्टन हेड को सिलिंडर तुबे में दाखिल करते हुए पिस्टन को निचे दबाएँ और आगे धकेले !
  • बॉडी कवर को आगे की तरफ मिलते हुए निचे बैठाएं जिस से रिटेनर कैच पीछे की तरफ निकल जाए !
  • स्लिंग को लगाये 
  • बेनट को स्कार्बर्ड में लगाने के बाद 
  • बेनट को बेनट स्टड पे दबाते हुए बैठाएं!
  • राइफल को कॉक करे और ट्रिगर दबाये !
  • अनत में राइफल पे मगज़ीन को चढ़ाये !
इस प्रकार से राइफल जुड़ गया !

AK-47 राइफल का सफाई  का तरीका(AK-47 Rifle ko safai karne ka tarika):  राइफल की बैरल को साफ करने के लिए पुल्थ्रू की जरुरत पड़ती है ! राइफल में 10  x 7.5 cm(AK-47 safai karne ka chindi ka size 10 x 7.5 cm)  साइज़ का पुल्थ्रू दल कर सफाई की जाती है ! इस की सफाई तब तक की जाए जब तक की राइफल अच्छी तरह से साफ न हो जाये !

सिलिंडर को साफ करने के लिए रॉड में ब्रश और चिंदी लगाकर साफ किया जाय !साफ हो जाने के बाद तेल  लगा देना चाहिए ! छोटे हिस्से पुरजो की सफाई बाकी हथियारों की तरह ही करे !

AK-47 के गैस सिलिंडर खोलने के तरीके इस प्रकार से है(AK-47 rifle ke gas cylinder kholne ka tarika) - गैस सिलिंडर को खोलने के लिए सिलिंडर लॉकिंग कैच को 90 डिग्री में खड़ा करें  और सिलिंडर ट्यूब को पीछे से ऊपर उठाते हुए बहार निकले !


AK-47 के फायरिंग पिन को निकलने  के तरीके इस प्रकार से है(AK-47 ke firing pin nikalne ka tarika)-फायरिंग पिन को खोलने के लिए एक्सिस पिन को बहार निकलते हुए फायरिंग पिन को बहार निकले ! फायरिंग पिन खोलने के बाद एक्सट्रैक्टर लॉकिंग पिन को खोलें !
सफाई होने के बाद तेल लगादे ! बैरल में तेल लगाने के लिए चिंदी का साइज़ 10 x 5 cm(AK-47 safai ke bad tel lagne wala  chindi ka size 10 x 5 cm)  का इस्तेमाल करे !


इस प्रकार से AK-47  राइफल को खोलने जोड़ने तथा सफाई करने से सम्बंधित एक संक्षिप्त ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की ये पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा ! अगर इस ब्लॉग से सम्बंधित कोई भी सलाह हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और फेसबुक पे शेयर  कर हमलोगों का प्रोतोसाहित करे !
 इसे भी पढ़े :
  1. ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !
  2. ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए
  3. राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल
  4. X-95 राइफल का परिचय और बेसिक स्पेसिफिकेशन डाटा
  5. X-95 राइफल को खोलना जोड़ना तथा हिस्से पुरजो का नाम और साफ सफाई करने का तरीका
  6. X-95 रेफिले में लगने वाले साईट की जानकारी
  7. X-95 राइफल से फायर करने का तरिका
  8. 7.62 mm LMG की खुबिया ,कमिया और डिप्लॉयमेंट के उसूल
  9. 84 mm राकेट लांचर 2"और 51 mm मोर्टार के खुबिया , खामिया और डिप्लॉय करने का उसुल
  10. 7.62mm एलेमजी का बेसिक डाटा और एलेमजी कि निरिक्षण करने का तरीका

No comments:

Post a Comment

Add