Search

25 October 2017

9mm CZ-99 Pistol से परिचय

पिछले पोस्ट में हमने LMG के फिक्स्ड लाइन पर की दो हालातो में लगते है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम आर्म्ड फ़ोर्स के द्वारा इस्तेमाल होने वाले कुछ आधुनिक पिस्टल के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करेंगे !




जैसे की हम जानते है की आवश्कता अविष्कार की जननी है  उसी बाते को ध्यान में रख कर और फ़ौज की जरूरतों को ख्याल  करते हुए हथियारों का विकाश किया जाता है !

आधुनिक हथियारों का विकाश इस बात में ध्यान रख कर की जाती है की हथियार के घातकता , और एक जवान उसे आसानी से ऑपरेट कर सके और ऑपरेशन के दौरान टूट फुट तथा रोके कम से कम पड़े !तथा दिया गया टास्क एक जवान आसानी से हासिल कर सके इस सब बातो के ध्यान में रख कर हथियारों को आधुनिक बनाया जाता है !


जरुर पढ़े : 9 mm पिस्तौल की खुबिया और कमिया 


इन सब बातो के अलावा यह भी ध्यान में रखा जाता है एक हथियार के इस्तेमाल के दौरान ह्यूमन राईट के उलंधन को कम कैसे किया जाय और इसको कम करने के लिए हमने देखा की सेमी आटोमेटिक हथियारों में तीन राउंड ब्रस्ट फायर करने की क्षमता का विकाश किया गया जिससे की ह्यूमन  राईट के प्रोटेक्शन के साथ साथ अमुनिसन के बचत में भी काफी उपयोगी साबित हुवा !

इस पोस्ट में हम निम्न आधुनिक पिस्टल के बारे में सक्षिप्त जानकारी प्राप्त  करेंगे :

  1. 7.62 mm मचिन पिस्टल टाइप 80 (7.62 mm Machine Pisto type-80)
  2. 6.35 mm TPH पिस्टल(6.35 mm TPH pistol)
  3. 9 mm मॉडल M-88 पिस्तोलेंन (9 mm model M-88 pistolein)
  4. 9 mm UG पिस्टल ( 9 mm UG pistol)
  5. 9 mm CZ-99 पिस्टल ( 9mm CZ-99 Pistol)
जरुर पढ़े : 9 mm पिस्तौल का बेसिक टेक्निकल  डाटा 


1.7.62 mm मचिन पिस्टल टाइप 80 (7.62 mm Machine Pisto type-80): यह चाइना की बनी हिस पितोल है जिसमे सर्विस प्रेशर अमुनिसन का प्रयोग किया जाता है ! इस मो दो प्रकार की डिटैचअबल मग्चिन आती है ! इस मी मग्चिन कैपेसिटी 10 राउंड और 20 राउंड होता है ! यह एक लाइट वेट पिस्तोल है और इसका इफेक्टिव रेंज 100 मीटर है ! 

बेसिक डाटा ऑफ़ 7.62 mm मचिन पिस्टल टाइप 80 (7.62 mm Machine Pisto type-80)
  • खाली पिस्तोल का  वेट 1160ग्राम ,
  •  लम्बाई : 300 mm 
  •  बैरल की लम्बाई 140 mm है !
  • मगज़ीन कैपेसिटी : 10 या 20 राउंड
  • मागज़ीने टाइप : दो प्रकार की डिटैचअबल मग्चिन 10 या 20 राउंड कैपेसिटी 
  • रेट ऑफ़ फायर : 850 राउंड्स पैर मिनट 
  • मजल वेलोसिटी : 470 m/s
  • इफेक्टिव रेंज : 100 मीटर
  • मैक्सिमम रेंज : 1000 मीटर 
  • किस प्रिंसिपल पर काम करता है : शोर्ट रेकॉइल ओपेरातेड , लॉक्ड ब्रीच (Short recoil operated with locked breech)
  • राउंड्स : 7.62 mm x 25 mm 
  • कैलिबर : 7.62 mm 
जरुर पढ़े : 2" मोर्टर का टेक्नीकल  डाटा और पार्ट्स का नाम 

2.6.35 mm TPH पिस्टल(6.35 mm TPH pistol): यह जर्मनी का बनी हुई ब्लो बेक के सिद्धांत पर कार्य करने वाली पिस्टल है इसका इस्तेमाल असं और वज़न में हलकी है !


बेसिक डाटा ऑफ़ 6.35 mm TPH पिस्टल(6.35 mm TPH pistol)


  • खाली पिस्तोल का  वेट : 325 ग्राम ,
  •  लम्बाई : 135 mm (5.3 इंच)
  •  बैरल की लम्बाई :71 mm(2.8 इंच) !
  • मगज़ीन कैपेसिटी : 6 राउंड
  • मागज़ीने टाइप :  डिटैचअबल मग्चिन 6  राउंड कैपेसिटी 
  • मजल वेलोसिटी : 1080 ft/s
  • इफेक्टिव रेंज : 45 मीटर
  • किस प्रिंसिपल पर काम करता है : स्ट्रेट ब्लोव्बैक  (Blowback)
  • राउंड्स : .22 LR & .25 ACP
जरुर पढ़े :Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
3. 9 mm मॉडल M-88 पिस्तोलेंन (9 mm model M-88 pistolein): यह पिस्टल भी युगोस्ल्वाकिया(सर्बिआ) की बनी हुई है इसमें सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किये गए है !  इसकी मागज़ीने में 15 राउंड आते है और यह डबल एक्शन पे कार्य करता है !

बेसिक डाटा ऑफ़  9 mm मॉडल M-88 पिस्तोलेंन(9 mm model M-88 pistolein)
  • मैन्युफैक्चरिंग इयर  : 1987
  • मैन्युफैक्चरर : ज़स्तावा आर्म्स 
  • वैरिएंट : M88A
  • वजन : 750 ग्राम
  • लम्बाई : 175 mm 
  • बैरल की लम्बाई : 96 mm 
  • हाइट : 130 mm 
  • कार्ट्रिज : 9 mm पराबल्लम ,
  • मागज़ीने कैपेसिटी : 8 राउंड 
  • प्रिंसिपल ऑन व्हिच वर्क :शोर्ट रेकॉइल  एकचुयेटेड लॉक्ड ब्रीच सिंगल एक्शन 
  • साईट : आयरन साईट 
जरुर पढ़े :AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम


4.  9 mm UG पिस्टल ( 9 mm UG pistol):यह इस्राइल का बना हुवा पिस्टल UG सब मशीन गन का छोटा रूप है ! यह सेमी आटोमेटिक है ! इसकी मागज़ीने कैपेसिटी 20 राउंड है तथा दोनों हाथो की मजबूत ग्रिप से कुशलता से फायर किया जा सकता है !

5. 9 mm CZ-99 पिस्टल ( 9mm CZ-99 Pistol): यह पिस्टल युगोस्ल्वाकिया की बनी हुई है ! इसमें
कोई सेफ्टी कैच  नहीं है ! इसमें फायरिंग पिन को ऐसा डिजाईन किया गया है की ऑटोमैटिक की वह खुद सेफ्टी सिस्टम से जुड़ा हुवा है और वह तभी बहार आता है जब  ट्रिगर को अंतिम दबाओ पड़ता है ! यह पिस्टल आसानी से दोनों हाथो से फायर किया जा सकता है !यह पिस्टल 1989 में डेवलप्ड किया गया M57 पिस्टल को रेप्लास करने के लिए !

बेसिक डाटा ऑफ़ 9 mm CZ-99 पिस्टल ( 9mm CZ-99 Pistol)
  • मैन्युफैक्चरिंग इयर  : 1989
  • मैन्युफैक्चरर : ज़स्तावा आर्म्स 
  • वैरिएंट : CZ-99
  • वजन : 970 ग्राम
  • लम्बाई : 190 mm 
  • बैरल की लम्बाई : 108 mm 
  • हाइट : 140 mm 
  • कार्ट्रिज : 9 mm पराबल्लम ,
  • मागज़ीने कैपेसिटी : 15 राउंड 
  • प्रिंसिपल ऑन व्हिच वर्क :रेकॉइल ओपेरतेड
  • साईट : ओपन स्टील 
  • इफेक्टिव रेंज : 50 मीटर 

इस प्रकार से यहाँ आधुनिक पिस्टल से सम्बंधित  पोस्ट समाप्त हुआ !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइबऔर फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित  करे  !
इसे भी पढ़े  :

  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल

1 comment:

Add