Search

28 April 2016

इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !

ऐसे तो हम अपने पिछले पोस्टो में इंसास राइफल के लायिंग पोजीशन और निलिंग पोजीशन  से फायर करेने  और उसमे देखे वाली बातो के बारे में आलरेडी डिस्कस कर चुके है! इसलिए इस पोस्ट में हम केवल स्टैंडिंग पोजीशन और उसमे देखने वाली बातें के बारे में बात करेंगे .



स्टैंडिंग पोजीशन कब अख्तियार करते है
इंसास राइफल को हम स्टैंडिंग पोजीशन से फायर उस समय करते है जब की उस टारगेट को किसि और  पोजीशन  से  फायर डालना मुम्किन न हो  या हरकत के दौरान अचानक टारगेट सामने आ जाये ! तभी इस पोजीशन को इस्तेमाल करते है !
Firing in Standing Position
Firing in Standing Position
स्टैंडिंग पोजीशन  अख्तियार करने के तरीके :
  • टारगेट के तरफ फेस करे और  आधा दाहिने टर्न करे ! 
  • साथ ही राइफल को उछालते हुए बाएँ हाथ से ऐसे पकडे की मजल असमान की तरफ और बट छाती के सामने , 
  • पांव कद केमुताबिकखुला हुवा ,
  • बट को दाहिने कंधे के गद्दे में टीकाएँ. बाकि की पकड़ लायिंग पोजीशन की तरह ,
  • दाहिने कोहनी क ऊपर उठाएं ताकि कंधे में बट के लिए अच्छी जगह बने और 
  • राइफल को मजबूती से पकड़ा जाय  

इस प्रकार राइफल का ज्यादा से ज्यादा वज़न दाहिने हाथ पर होगा , बाएँ हाथ से राइफल को बाकि पोजीशन के तूलना आगे से पकडे ! ऐसा करने से राइफल को सहारा मिलेगा और राइफल ज्यादा नहीं हिलेगा !अपने पोजीशन को आखरी तक ठीक करने के लिए पांव को उस वक़्त तक हरकत दें जब तक की कुदरती तौर पर निशाना ना ले सके!
Firing in Standing Position from trench
Firing in Standing Position from trench
स्टैंडिंग पोजीशन मोर्चा या ट्रेंच में : मोर्चे में खड़े होकर अपनी हाइट के अनुसार मोर्चे को सेट करे !उसके बाद बदन के बाये हिस्से को मोर्चे की अगली दिवार से लगायें ! दाहिने पांव को थोडा पीछे लेते हुए बदन को आगे धकेले ! दोनों कोहनियों ट्रेंच से बहार या मोर्चे के ऊपर के दीवाल पे या बने हुवे होल अच्छे से जमाये ! और  चेस्ट के वज़न से कोहनियो को दबाकर रखे ! इस पोजीशन में हथियार की पकड़ और सपोर्ट लायिंग पोजीशन की तरह ही होगी !

इस तरह से हम इंसास राइफल के स्टैंडिंग  पोजीशन अपने है और इसके मजबूत पकड़ बनाने का तरीका उसी तरह है जैसे हम इंसास के लायिंग पोजीशन में डिस्कस किया गया है !

इन्हें भी  पढ़े: 
  1. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  2. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
  3. AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
  4. हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
  5. 2" मोर्टार का पार्ट्स और टेक्निकल डाटा
  6. AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?
  7. 5.56 mm INSAS राइफल के मग्जिन को भरना खाली करना और रेंज लगाना
  8. इंसास राइफल को भरना, खाली करना, रेडी और मेक सफे कैसे करते है
  9. INSAS राइफल के फायरिंग पोजीशन और मज़बूत पकड़ बनाने के तरीके -I
  10. इंसास राइफल में निलिंग पोजीशन के तरीके और इसमें देखनेवाली बाते !
  11. इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !

No comments:

Post a Comment

Add