.303 LMG लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
.303 LMG लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

18 दिसंबर 2016

.303" LMG के ज़ेरोइंग के सिद्धांत और ज़ेरोइंग करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने .303" एल.एम्.जी  का जीरोइंग कब की जाती है और जिरोइंग के फायदे(.303" LMG ko kab zeroing kiya jata hai aur zeroing ke fayde) के बारे में जानकारी शेयर की इस पोस्ट में हम .303" एल.एम्.जी के जिरोइंग के सिद्धांत तथा जिरोइंग करने के तरीका(.303" LMG ko zeroing karne ka siddhant aur zeroing karne ka tarika) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !



303" एल.एम. जी. जिरोइंग के सिद्धांत(.303" LMG ke zeroing ka siddhant ):जैसे की राइफल के जिरोइंग वाले पोस्ट में बताया गया है की गोली के उड़न पे दो चीजे काफी असर डालती है  ओ चीजे है हवा और जमीं की कशिस  इस लिए इन दोनों को बे असर करने के लिए बैरल को थोडा बहुत एलिवेशन  दिया जाता है यह एलिवेशन बैक साईट को रेंज के मुताबिक एडजस्ट करने से मिलता है ! 
.303" LMG ka zeroing table
.303" LMG ka zeroing table

एक एल.एम्.जी को जिरोइंग करने के लिए उस पर 200 गज का साईट फिट करके 100 गज से 5 गोलियों का ग्रुपिंग फायर किया जाता है और इस तरह से हुई 5 गोलिओ के ग्रुप का एम्.पी.आई. दुरुस्त है तो बाकि रंजो पर भी नतीजा दुरुस्त मिलेगा !

जरुर पढ़े : 7.62 mm एसएलआर के ज़ेरोइंग करना और ज़ेरोइंग से होने वाले फायदे ? एम्.पी.आई की दुरुस्ती(.303" LMG ke Mean Point of Impact ki durusti) : अगर ऊपर बताये गए तरीके से फायर  ग्रुप की एम्.पी.आई  को दुरुस्त एम्.पी.आई से चेक करना चाहिए ! एल.एम्.जी का दुरुस्त एम्.पी.आई 5" ऊपर तथा 1" दाए होता है !

अगर एम्.पी.आई(MPI) की दुरुस्ती में गलती पाई जाए तो गलती को इस प्रकार से दूर किया जाता है :
  • आगर एलिवेशन में गलती हो तो बड़ी या छोटी फोर साईट को फिट करके गलती को दूर करे !
  • अगर डिफ्लेकसन में गलती है तो फोर साईट को दाए या बाए को हरकत दे ! हमेश याद रखे की फोर साईट को गलती की तरफ हरकत देना चाहिए !
  • दुरुस्त फायर करने के बाद ग्रुपिंग फिरे करके गलती को चेक करना चाहिए जहा तक हो सके निचे की गलती को नहीं छोड़ना चाहिए !
जरुर पढ़े :10 पॉइंट राइफल को ट्यूनिंग उप और स्टॉकिंग के करवाई के बारे में

.303" एल.एम्.जी को जिरोइंग करने का तरीका(.303" LMG ko zeroing karne ka tarika) :
  • फायरर की फायरिंग : जहा तक हो सके सेक्शन का अच्छा फायरर या एल.एम्.जी नम्बर -1 ही एल.एम्.जी को जीरो करे ! एल.एम्.जी को अगर आर्डिनेंस ट्राईपोड मिला हो तो उस पर माउंट करके जीरो करे बरना इम्प्रोवाइज्ड ट्राईपोड पर भी जीरो किया जा सकता है ! हर गोली को फिरेर करने के बाद शिस्त को चेक करे !
  • अगर हो सके तो 100 गज के रेंज से जीरो करे ! अगर 100 गज का रेंज न मिले तो 25 गज से भी किया जा सकता है !
.303" एल.एम्.जी को जिरोइंग करने के लिए साईट(.030 LMG  ko zeroing karne ke site range): 200 गज पे हो 

.303" एल.एम्.जी को जिरोइंग के लिए टारगेट (.030 LMG  ko zeroing karne ke target): 100 गज पे 4' x 4' क्लासिफिकेशन टारगेट जिस पर 4.5" x 3" सफ़ेद ऐमिंग मार्क लगा हो ! अगर जिरोइंग 25 गज पर कीया  जा रहा है  तो 1' x 1'  रिप्रेजेन्टेटिव टारगेट  या सफ़ेद स्क्रीन जिस पर 1" काला ऐमिंग मार्क लगा हो का इस्तेमाल किया जाय!

.303" एल.एम्.जी को जिरोइंगके वक्त ग्रुपिंग का साइज़(.030 LMG  ko zeroing karne ke grouping ka size) : 100 गज के रेंज से 4" का ग्रुप होना चाहिए  अगर 25 घ के रेंज से किया जा रहा हो तो ग्रुप 1" का होना चाहिए !

इस प्रकार से या .303" एल.एम्.जी का जेरोइंग के सिद्धांत और जिरोइंग करने से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुवा और उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा !अगर इस पोस्ट तथा इस ब्लॉग के बारे में कोई कमेंट या सुझाव हो तो निचे लिखे कमेन्ट बॉक्स में जरूर  दे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे !
इसे भी पढ़े :
  1. .303 LE राइफल का इतिहास
  2. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  3. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  4. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  5. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  6. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  7. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  8. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  9. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  10. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा

.303" LMG का जिरोइंग कब की जाती है और जिरोइंग से होने वाले फायदे क्या है ?

पिछले पोस्ट में हमने बुलेट फायर करने पर  एक ही सुराख़ से क्यों नहीं पास होता है(Rifle se bullet fire karne pe ek hi surakh se kyo nahi pass hota hai ) इसके बारे में जानकारी हासिल की , इस पोस्ट में हम .303 एलएमजी  के ज़ेरोइंग के बारे में कुछ मुख्य जानकारी(.303"  LMG ke zeroing ke bare me mukhy jankariya) शेयर करेंगे !



किसी भी हथियार को annualआनुअल फायर करने से पहले हथियारों को  जीरो  किया जाता है ताकि इस बात का यकीं हो जाये की दिफ्लेकसन(Deflection) और एलिवेशन(Elevation) दोनों के लिए हथियारों के सीते को दुरुस्त किया जा सके !

एलेमजी को किसके द्वारा ज़ेरोइंग करना चाहिए(.303" LMG ko kiske dwara zeroing karana chahiye) :एलेमजी और राइफल के ज़ेरोइंग में कोई खास फर्क नहीं है सिवाए इसका की राइफल एक जवान का जातीय हथियार होता है इस लिए ये जरुरी होता है की सभी जवान अपना राइफल का ज़ेरोइंग स्वमं फायर करके करे जब की एलेमजी एक सेक्शन का वेपन होता है इसलिए  जवानों को अपनी मर्जी के अनुसार जिरोइंग नहीं किया जाता है है बल्कि एक सेक्शन के औसत जवानों के लिए ही जीरो  किया जाता है ! 

जरुर  पढ़े :राइफल का ग्रुपिंग क्या होता है और उसका सिधांत

इसलिए एलेमजी को अमूमन एलेमजी नम्बर 1  के द्वारा ही कराइ जाती है और यदि सेक्शन में कोई और जवान जो एलेमजी नम्बर 1 से अच्छा फायर करता है तो उसके द्वारा कराइ जाती है !

एलेमजी को कब कब जीरो किया जाता है(.303" LMG ko kab kab zero kiya jata hai) :
  • नई गन मिलने पर या कोई नया पार्ट्स बदलने पर 
  •  रेंज क्लासिफिकेशन फायर से पहले !
  • गन की दुरुस्ती चेक करने के लिए विशेषकर वैसे वेपन का जिससे लम्बे समय से फायर नहीं किया गया हो !
  • गन की दुरुस्ती पर शक होने पर !
  • किसी बड़ी ऑपरेशन  में जाने से पहले 
  • किसी फायरिंग प्रतियोगिता में जाने से पहले !

जिरोइंग से सम्बंधित कुछ अहम् बाते(.303" LMG ke zeroing se smabandhit kuchh vishesh bate) :
  • दोनों बैरल को जीरो करके दोनों का नतीजा एक सा होना चाहिए !
  • एलमजी की साईट लाइन ऑफ़ फायर से 1" बाये होने की वजह से इसका एम्.पि. आई. 1" दाये बनता है ! यह फर्क हर रेंजो पर एक सा होता है इस लिए इसका एम्.पी.आई को कभी भी सेण्टर में लेन की कोशिश नहीं करना चाहिए !
  • एल.एम्.जी. जीरो करने के बाद सेक्शन के बाकि जवानों से ग्रुपिंग फायर करवाकर मास्टर ग्रुप चेक कर लेना चाहिए ! ऐसा करने से  सेक्शन के बाकि जवानों को एलिवेशन और डिफ्लेकसन का फर्क मालूम पद जायेगा !
  • हर एक जिरोइंग के बाद इसका रिकॉर्ड रखना चाहिए !
  • जिरोइंग  से पहले एल.एम्.जी का मुलेहजा  कर लेना चाहिए ! 
  • जहा तक संभव हो जिरोइंग साफ दिन और सुबह के वक्त ही करना चाहिए ऐसा करने से जिरोइंग का नतीजा अच्छा मिलता है !
  • यकीं करना चाहिए की जिरोइंग से पहले बैरल खुश्क और अच्छी हालात में हो !
  • ग्रुपिंग फायर करने से पहले  बैरल 10 गोलिओ का ब्रस्ट फायर करके गर्म कर लेना चाहिए !
इस प्रकार से .303"एल.एम्.जी के जिरोइंग कब की जाती है , से सम्बंधित  एक संक्षिप पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट  पसंद आएगा !अगर इस पोस्ट तथा इस ब्लॉग के बारे में कोई कमेंट या सुझाव हो तो निचे लिखे कमेन्ट बॉक्स में जरूर  दे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे !
इसे भी पढ़े :
  1. .303 LE राइफल का इतिहास
  2. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  3. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  4. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  5. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  6. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  7. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  8. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  9. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  10. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा

Add